Sunday, December 10News That Matters

दतिया

BLO का चार्ज लेने से इनकार करना पड़ा भारी, शिक्षक निलंबित

दतिया :नवंबर  14, 2023

सेवढ़ा के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा बीएलओ का चार्ज न लेने एवं न्यायालय की अवमानना के मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दियाहै।

माध्यमिक विधालय क्रमांक दो सेवढ़ा के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को भाग संख्या 29 पर नवीन बीएलओ (बूथ लेविल अधिकारी) नियुक्त किया गया था। लेकिन गुप्ता द्वारा बीमारी का कारण बताते हुए बीएलओ का प्रभार लेने में असमर्थता व्यक्त की गई। इस संबंध में जिला बोर्ड का मेडिकल प्रमाण-पत्र मांगा गया, जो इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।

गुड गर्वनेंस अभियान के तहत् अधिकारी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की सुन रहे है समस्यायें

जिला प्रशासन से शुरू की ”आओ अब हम चले स्कूल” की अभिनव पहल

कलेक्टर ने 60 अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी