शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किया जा रहा है समस्याओं का त्वरित निराकरण
दतिया | 18-अक्तूबर-2019
लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने तथा पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिले के नगरों में शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत शासकीय अमले द्वारा वार्ड वार घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं, शिकायतें सुनी जा रही है तथा उनका निराकरण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा नगरों में शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत नगरों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा शिकायती आवेदन भी लिए जा रहे।
आतिशबाजी लायसेंस हेतु 10 अक्टूबर से लिए जाएंगे आवेदन
दतिया | 11-अक्तूबर-2019
दीपावली त्यौहार के अवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस एवं दुकानें लगाए जाने के लिए यहां नवीन कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 22 में 14 अक्टूबर 2019 से 24 अक्टूबर 2019 तक आवेदन लिए जाएंगे।
आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, पुलिस सत्यापन का इस आशय का कि आवेदक के ऊपर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज तो नहीं, शपथ पत्र इस आशय का कि आवेदक के ऊपर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है और ना ही कोई प्रकरण प्रचलित है और ना ही आवेदक को किसी प्रकरण में सजा हुई है एवं आवेदक द्वारा विष्फोटक अधिनियम के निर्धारित मानदंडों का पालन किया जावेगा, आवेदक के दो फोटो, लायसेंस हेतु 500 रूपये एवं दुकान हेतु 350 रूपये के चालान अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ संलग्न करना होंगे।
राशन उपभोक्ताओं को उपलब्ध हुई अंतर्राज्यीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा
दतिया | 05-अक्तूबर-2019
आधार आधारित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ऑनलाइन दुकानों में उपभोक्ताओं को अंतर्राज्यीय पोर्टेविलिटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस व्यवस्था के तहत उपभोक्ता किसी भी उचित मूल्य की दुकान में जाकर आधार कार्ड उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को दिखाकर अपनी पात्रतानुसार राशन सामग्री प्राप्त कर सकता है।
किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक आयुक्त सहकारिता, तहसीलदार, सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को अवगत कराकर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।
मोबाइल एप से भी हो रहा है वोटर वेरीफिकेशन
दतिया | 27-सितम्बर-2019
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के अंतर्गत 01 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोग्राम (ईव्हीपी) का कार्य प्रचलित है। मतदाता अपना एवं अपने परिवार का सत्यापन संबंधित बीएलओ से मोबाइल एप के माध्यम से या एनव्हीएसपी पोर्टल (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल), सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से वे स्वयं सत्यापन कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं के सत्यापन कार्य हेतु घर-घर जाकर कार्य संपादित किया जा रहा है। इस संबंध में जिले के सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान क्षेत्र के मतदाताओं को उनकी जानकारी जैसे मतदाता का नाम, रिश्तेदार का नाम, लिंग, आयु आदि विवरणों का सत्यापन बीएलओ एप्प के माध्यम से किया जा रहा है।
रतनगढ़ माता मंदिर पर लगने वाले मेलों में खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश
दतिया | 20-सितम्बर-2019
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री बी.एस जामोद ने रतनगढ़ माता मंदिर पर 29 सितम्बर 2019 से 8 अक्टूबर 2019 तक शारदीय नवरात्रि एवं दीपावली दौज पर लगने वाले मेलों में खाद्य पदार्थो, प्रसाद, पेय पदार्थो आदि की गुणवत्ता की जांच करने के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दतिया को निर्देश दिए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 15 तक
दतिया | 14-सितम्बर-2019
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश चयन परीक्षा 11 जनवरी 2020 को सभी विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी। ऑनलाईन आवेदन www.navodaya.gov.in, www.nvsadmissionclasssi.in माध्यम से भरा जा सकता है।
प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को जिले के शासकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए तथा अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01 मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के मध्य होना चाहिए।
56 स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू-चिकनगुनिया की जाँच के इंतजाम
दतिया | 31-अगस्त-2019
डेंगू और चिकनगुनिया की जाँच के लिये प्रदेश की 56 स्वास्थ्य संस्थाओं की लैब तैयार की गई हैं। इन संस्थाओं की लैब में जाँच-किट्स आदि उपलब्ध करा दिये गये हैं। स्वास्थ्य आयुक्त श्री नितेश व्यास ने भोपाल में बताया कि जाँच के लिये 56 स्वास्थ्य संस्थाओं को डेंगू की सेंटीनल साईट के रूप में चिन्हित किया गया है। इनमें जांच किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। डेंगू-चिकुनगुनिया से गंभीर स्थिति न बने, इसके लिये मैदानी अमले को बचाव और नियंत्रण के कारगर उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं।
ग्राम स्तर पर आशा को डेंगू-चिकुनगुनिया के लक्षणों की जानकारी के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया है। ग्रामों में इस प्रकार के प्रकरण पाये जाने पर तत्काल उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सूचना भेजने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
जनपद पंचायत के वार्डो के परिसीमन के दावे-आपत्ति 31 अगस्त तक आमंत्रित
दतिया | 27-अगस्त-2019
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत का परिसीमन सामान्य निर्वाचन वर्ष 2019-20 के क्रम में 22 अगस्त 2019 को जिला व जनपद पंचायत के वार्डो के परिसीमन का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। इसके संबध में दावे-आपत्ति 31 अगस्त 2019 तक संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है।
विधि एवं विधायी तथा जनसंपर्क मंत्री 16 अगस्त को दतिया आवेंगे
दतिया | 16-अगस्त-2019
विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा 15 अगस्त 2019 को रात्रि 9 बजे भोपाल से भोपाल एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान कर 16 अगस्त 2019 को रात्रि 1.35 बजे झांसी आवेंगे अहां से सड़क मार्ग द्वारा 16 अगस्त 2019 को रात्रि 2 बजे दतिया पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम दतिया सर्किट हाउस में करेंगे।
श्री शर्मा 16 अगस्त 2019 को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 9.30 बजे तक मां पीताम्बरा पीठ में (माताजी के दर्शन करेंगे) और प्रातः 9.30 बजे से 11 बजे तक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा सर्किट हाउस में प्रातः 11.15 बजे पत्रकारवार्ता लेंगे। आप प्रातः 11.30 बजे वृंदावन धाम धर्मशाला में आयोजित ब्राहम्ण समाज कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा होटल ब्लू स्टार में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित क्षत्रिय समाज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आप दोपहर 1.45 बजे जिला न्यायालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे दतिया से कार द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे झांसी पहुँचेंगे, जहां से 3.40 बजे मंगला एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हो जाएगे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त को
दतिया | 06-अगस्त-2019
भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत एक से 19 वर्ष आयु के समस्त बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी। जिले में 8 अगस्त को नेशनल डिवर्मिग डे एवं 13 अगस्त को मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत समस्त शासकीय शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, अशासकीय, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकाय की शालाओं तथा आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से एक वर्ष से 19 वर्ष के समस्त बच्चों का कृमिनाशन किया जायेगा।
स्वच्छ भारत मिशन कार्यों का सर्वेक्षण करेंगे स्वच्छाग्राही- मंत्री श्री पटेल
गांधी जयंती तक रिपोर्ट देंगे 26 हजार स्वच्छाग्राही
दतिया | 26-जुलाई-2019
मंत्री श्री पटेल ने भोपाल में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण अंचल को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वच्छाग्राहियों से छूटे घरों का चिन्हांकन कराया जा रहा है। अभियान में बनाये गये 90 लाख शौचालयों का भौतिक सत्यापन तथा टूटे-फूटे शौचालयों का चिन्हांकन कराया जाएगा। निगरानी समितियों का सशक्तिकरण और समुदाय के साथ लगातार संवाद स्थापित कर शौचालयों के उपयोग के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जायेगा।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वच्छाग्राही मोबाइल एप से अपनी रिपोर्ट स्वच्छ एम.पी. पोर्टल पर प्रदर्शित करेंगे। शौचालयों के निर्माण से छूटे घरों में निर्माण और अनुपयोगी हो चुके शौचालयों को उपयोगी बनाने का कार्य किया जायेगा।
कैरोसिन समय पर राशन दुकानों में पहुंचाने के कलेक्टर द्वारा निर्देश
नगर की सड़कों को दुरूस्त करने के भी कलेक्टर ने दिए निर्देश
दतिया | 23-जुलाई-2019
कलेक्टर श्री बीएस जामोद ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर कैरोसिन समय पर पहुंचाने के जिला आपूर्ति अधिकारी को कड़े निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि कैरोसिन समय पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर पहुंचना चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं में समय पर कैरोसिन का वितरण सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश आज यहां समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री भगवान सिंह जाटव, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने नगर में सड़कों की मरम्मत पर जोर देते हुए सड़कों की दुरूस्ती का कार्य तत्परता से कराने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के गढ्ड़े तत्परता से भरवाये जाए व सड़कों को दुरूस्त कराया जाये। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार कार्य नहीं करवा रहा है तो उसका ठेका निरस्त किया जाये, किन्तु सड़कों का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि मध्यान्ह भोजन स्कूलों में ही बनवाया जाए और मध्यान्ह भोजन स्वसहायता समूह के घर अथवा गांव में किसी स्थान पर न बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जब भी स्कूल के भ्रमण पर जाए तो वहां मध्यान्ह भोजन को टेस्ट अवश्य करें और उसकी क्वालिटी की भली-भांति पड़ताल करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि डॉक्टर स्कूलों में जाएं और स्कूलों में आयरन टेबलेटों का वितरण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत् उत्पीडि़त व्यक्तियों के राहत प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को निर्देश दिए कि यदि कहीं राहत के प्रकरण जाति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित हैं तो वे ऐसे प्रकरणों की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ऐसे प्रकरणों में तत्परता से जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए।