Spread the love

जिले में जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये 5 जून से 16 जून तक संचालित है विशेष अभियान

ग्राम पंचायतों में निकाली गई कलश यात्रा, किया श्रमदान

बुरहानपुर : जून 7, 2024,

शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये 5 जून से 16 जून, 2024 की अवधि में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। ’’जल गंगा संवर्धन अभियान’’ अंतर्गत जिले में प्रति दिवस विभिन्न गतिविधियां आयोजित रहेंगी। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में कार्य-योजना के तहत जल संरक्षण, संवर्धन, स्वच्छता, जीर्णाेद्धार कार्य, जल सम्मेलन, कलश यात्रा सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेगी। 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाही किले परिसर सहित अन्य स्थानों पर पौधें रोपित किये गये। वहीं अभियान के शुभारंभ अवसर पर समस्त ग्राम पंचायतों में आज बड़े पैमाने पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित रहा। जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंधखेड़ाकलां, चिढ़ियामाल, लोखंडिया वहीं जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर, बोरसल, तुरकगुराड़ा, असीरगढ़, जलान्द्रा, बख्खारी, जसौंदी, दर्यापुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कलश यात्रा निकाली गई। गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत ग्राम खामनी में जल संवर्धन पौंड़ का कार्य किया गया। निर्देशों के परिपालन में ग्रामीण निकायों की समस्त ग्राम पंचायतों के लिये कार्य-योजना निर्धारित की गई है, जिसके तहत 6 जून को कलश यात्रा एवं श्रमदान, 7 जून को जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्य, नवीन एवं जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ, 8 जून से 10 जून तक जल संरचनाओं जैसे- तालाब, चेकडैम, स्टॉपडैम के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं साफ-सफाई का कार्य जन सहयोग एवं श्रमदान भी किया जायेगा। 11 जून को ग्राम पंचायत स्तर पर जल सम्मेलन, 12 जून एवं 13 जून को पौधारोपण कार्यक्रम, 14 एवं 15 जून को दस्तावेजीकरण तथा 16 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नगर पालिका निगम बुरहानपुर अंतर्गत अभियान के दौरान नदी के घाटों एवं सार्वजनिक मंदिरों की साफ-सफाई का कार्य जन सहभागिता एवं संबंधित विभागों के माध्यम से कराये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 6 जून को गोविन्दजीवाला ऑडिटोरियम में विशेष जल सम्मेेलन कार्यक्रम आयोजित रहा। 8 जून को ताप्ती राजघाट, रेणुका झील, गुलाबगंज कुएं की साफ-सफाई सहित गोविन्दजीवाला ऑडिटोरियम में विशेष जल सम्मेलन, 9 जून को शाम 6 बजे नवदुर्गा चौक से राजघाट तक कलश यात्रा वहीं प्रातः 11 बजे से शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित रहेगी। इसी कड़ी में 10 जून से 16 जून तक कुओं की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य तथा अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


उच्च शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग को रोकने के संबंध में बैठक का आयोजन

 मई 22, 2024

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग को रोकने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पैरेंट्स की जिम्मेदारी, राघवन समिति के रैगिंग रोकने के लिए सुझाव, सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश, रैगिंग होने पर छात्र क्या करें, कॉलेज प्रबंधन के दायित्व सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में यह भी बताया गया कि, रैगिंग की शिकायत शैक्षणिक संस्था के प्रमुख, शैक्षणिक संस्था की एंटी रैगिंग कमेटी, ईमेल आईडी-helpline@antiragging.in, हेल्पलाईन नंबर- 1800-180-5522, पुलिस कन्ट्रोल रूम नंबर-100, मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग पर्यावास भवन अरेरा हिल्स जेल रोड भोपाल पिन कोड नंबर-462011, फोन नंबर 0755-2572034, फैक्स नंबर-0755-2574028 तथा ईमेल आईडी mphumanright@yahoo.co.in पर की जा सकती है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश सहित जिले की समस्त शासकीय व निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित रहे।

 मई 10, 2024

 मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ

बुरहानपुर जिले को मतदान में अग्रणी बनाने के लिए नियमित रूप से कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में बडे़ उत्साह से सहभागिता कर रही है। इन गतिविधियों के माध्यम से महिलाएं स्वयं और क्षेत्र के सभी लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश प्रभावी रूप से देने का प्रयास कर रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत बुधवार को नगर परिषद शाहपुर में मतदाता जागरूकता वाहन रैली मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। वाहन रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक संदेश दिया गया। वहीं मतदाताओं द्वारा मतदान की शपथ भी ली गई।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.