मीडियाकर्मी हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 17 दिसम्बर को स्थान-जिला चिकित्सालय प्रातः 11 बजे से
बुरहानपुर : दिसम्बर 16, 2022
-बुरहानपुर जिले के मीडियाकर्मियों हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 17 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 11 बजे से जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में किया जायेगा। जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के बेहतर संचालन हेतु चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ईच्छुक मीडियाकर्मी आयोजित स्वास्थ्य श्वििर का लाभ ले सकते है
दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर : अक्टूबर 21, 2022
दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित सांसद, कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न बुरहानपुर/20 अक्टूबर, 2022/-बुरहानपुर जिले में एलम्किो ईकाई उज्जैन एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा माह अप्रैल में शाहपुर एवं खकनार में दिव्यांगो को उनकी आवश्यकता अनुसार निःशुल्क उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन शिविर आयोजित किये गये थे।
निःशुल्क दीनदयाल कोचिंग क्लासेस का विधिवत शुभारंभ
बुरहानपुर : अक्टूबर 8, 2022
निःशुल्क दीनदयाल कोचिंग क्लासेस का विधिवत शुभारंभ बुरहानपुर/6 अक्टूबर, 2022/- जिले में शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क दीनदयाल कोचिंग क्लासेस प्रारंभ की जा रही है। जिसका आज विधिवत शुभारंभ इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में किया गया। शुभारंभ अवसर पर खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, महापौर श्रीमति माध्ुारी पटेल सहित अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण व शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने संबोधित करते हुए कहा कि निःशुल्क दीनदयाल कोचिंग से विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल रहेगा तथा वे जीवन में आगे बढ़ते हुए अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। यह विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण
बुरहानपुर : सितम्बर 23, 2022
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा नवांकुर योजना अंतर्गत 22 व 23 सितम्बर, 2022 का नवांकुर संस्थाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर चयनित स्वयंसेवी संस्था/ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री संदीप शर्मा द्वारा सामुदायिक सहभागिता, लोक सेवा प्रबंधन तथा कौशल विकास विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण अंतर्गत विकासखण्ड बुरहानपुर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ईच्छापुर, महाजनापेठ, चांदगढ, तेजश्री महिला एवं सामाजिक विकास समिति तथा विकासखण्ड खकनार से ग्राम विकास प्रस्फुटन समीतियाँ हिवरा, सांईखेड़ाखुर्द, सोनूद, महलगुलारा एवं स्वयंसेवी संस्था सप्तमित्र वेल्फेयर सोसायटी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक श्री मनीष कुवादे, विकासखण्ड समन्वयक खकनार श्री अमजद खान, विकासखण्ड समन्वयक श्री अशोक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
केला अनुसंधान केन्द्र जलगांव के वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियांे ने सीएमवी वायरस के रोकथाम हेतु भ्रमण कर दिये सुझाव
बुरहानपुर : सितम्बर 9, 2022
केला अनुसंधान केन्द्र जलगांव के वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियांे ने सीएमवी वायरस के रोकथाम हेतु भ्रमण कर दिये सुझाव बुरहानपुर/8 सितम्बर, 2022/- आज बुरहानपुर जिले के ग्राम फोफनार, रायगांव, शाहपुर एवं अन्य ग्रामों में केला अनुसंधान केन्द्र जलगांव के वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा कृषकों के प्रक्षेत्र में लगी केला फसल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिले में वर्तमान में केले की फसल में सीएमवी वायरस का संक्रमण देखा गया। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये कृषकगणों को निम्नलिखित सुझाव दिये गये है। कृषकगणों को बताया गया कि खेत के आसपास एवं अंदर सफाई करना, माह जुलाई-अगस्त में केले की रोपाई करने से बचे एवं उसके स्थान पर सनई, ढेचा की बुआई कर 40 से 45 दिन बाद इसको खेत में हरी खाद के रूप में मिलाऐ। तत्पश्चात केले के पौधे रोपित किये जाये। बरसात के दिनों में ड्रिप या रिंग विधि के माध्याम से केला फसल में उर्वरक की निर्धारित मात्रा दी जावें।
पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन का किया गया आयोजन
बुरहानपुर : अगस्त 26, 2022
-पुष्य नक्षत्र के अवसर पर पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय मोहम्मदपुरा, बुरहानपुर में स्वर्ण प्राशन का आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉ.रश्मिरेखा मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मदपुरा चिकित्सालय में कुल 28 बच्चों को तथा शिकारपुरा चिकित्सालय में कुल 123 बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया। इस अवसर पर व्याख्याता डॉ. अभिषेक तिवारी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बुरहानपुर ने मोहम्मदपुरा चिकित्सालय में तथा व्याख्याता, बालरोग, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय डॉ. महेन्द्र गौतम ने शिकारपुरा में 16 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया एवं उन्होंने स्वर्ण प्राशन से होने वाले शारीरीक एवं बौध्दिक विकास के बारे में जानकारी देते हुए पालकों को अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं हेतु आयुर्वेद को अपनाने की सलाह भी दी।
आईयें आजादी का अमृत महोत्सव मनायें, हर-घर तिरंगा लहरायें -कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह कलेक्टर ने जिलेवासियों को दिया संदेश
बुरहानपुर : अगस्त 13, 2022,
आईयें आजादी का अमृत महोत्सव मनायें, हर-घर तिरंगा लहरायें -कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह कलेक्टर ने जिलेवासियों को दिया संदेश बुरहानपुर/12 अगस्त, 2022/- विदित है कि भारत वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसके तहत ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ 13 से 15 अगस्त, 2022 तक मनाया जा रहा है। ‘‘मेरी शान तिरंगा, मेरा अभिमान तिरंगा‘‘ इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से यह अपील की है कि ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ में हिस्सा ले। दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक झण्डा संहिता का पालन करते हुए तिरंगे को अपने घर पर लहरायें। मुझे आशा है कि जिले के हर घर पर तिरंगा लहरायेंगा। हर नागरिक उत्साह से इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग देगा।
नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत अध्यक्ष (स्पीकर) के निर्वाचन 8 अगस्त को स्थानः-परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे प्रवेश के समय होगी 2 स्तरीय चैकिंग
बुरहानपुर : अगस्त 6, 2022
रक्तदान महादान‘‘ इस ध्येय वाक्य को अपनाते हुए आज जिला चिकित्सालय में शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने जरूरतमंदों के लिए अपना ब्लड डोनेट किया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आज जिला चिकित्सालय में शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। जहाँ ईच्छुक अधिकारियों व कर्मचारियों ने आगे आकर रक्तदान करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने भी रक्तदान किया, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री दीपक चौहान, तहसीलदार श्री रामलाल पगारे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमान सिंह चौहान, सहायक जिला योजना अधिकारी श्रीमति लूसिया रावत सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने अंकुर अभियान अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों को पौधे वितरित किये तथा पौधों को रोपित भी किया गया।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर अभियान अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों ने रौपे पौधें
बुरहानपुर : जुलाई 29, 2022
हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर अभियान अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों ने रौपे पौधें बुरहानपुर/28 जुलाई, 2022/- जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एवं कुशल मार्गदर्शन में अंकुर अभियान संचालित है। अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चिन्हित स्थलों पर पौधारोपण करते हुए वायुदूत एप पर फोटो अपलोड किये जा रहे है। प्राप्त निर्देशों के परिपालन में आज विकासखंड खकनार के डाबियाखेड़ा में हरियाली अमावस के अवसर पर जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों द्वारा लगभग 750 पौधे रोपित किये गये तथा रोपित पौधों को वायुदूत ऐप पर अपलोड भी किया गया। प्रभारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने जानकारी देते हुए बताया कि ताप्ती नदी के निकट स्थल पर भी पौधे रोपित किये गये। उन्होंने जानकारी दी कि इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, श्री निलेश महाजन, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसी प्रकार नेपानगर एवं खकनार आईटीआई कॉलेज में भी पौधें रोपित किये गये।29
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 प्रेक्षक श्री व्यास ने दूरस्थ मतदान केन्द्रों का किया नरीक्षण
बुरहानपुर : जुलाई 2, 2022
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 प्रेक्षक श्री व्यास ने दूरस्थ मतदान केन्द्रों का किया नरीक्षण बुरहानपुर/1 जुलाई, 2022/- आज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण अंतर्गत खकनार जनपद पंचायत में संचालित हो रहे मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बुरहानपुर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री अशोक कुमार व्यास ने दूरस्थ स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होंने खकनार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बड़ाटांडा, सारोला, सांडसकलाँ, महलगुराड़ा, सिंधखेड़ा कलाँ, गुलई, सीतापुर, चाकबारा, धावटी सहित 19 अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षक श्री व्यास ने मतदाताओं से चर्चा की तथा पुलिस अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश
बुरहानपुर :जून 17, 2022
नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश बुरहानुपर 15 जून,2022– नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में संलग्न जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फ्रंट लाईन वर्कर की श्रेणी अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण (प्रथम/द्वितीय एवं प्रिकॉशन) अनिवार्य रूप से कराये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया हैं । मतदान दल में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु चुनाव प्रशिक्षण के दौरान विशेष सत्र आयोजित किया जाकर उनका टीकाकरण किया जाना हैं । इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों/प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल पर कोविड-19 के टीकाकरण का प्रमाण पत्र, द्वितीय डोज में प्रयुक्त किया गया परिचय पत्र एवं ओटीपी हेतु प्रयुक्त किया गया मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित होवें ।
कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना 3 जून, 2022 जारी
बुरहानपुर :जून 3, 2022
कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना 3 जून, 2022 जारी बुरहानपुर/2 जून, 2022/-स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना जारी की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकगणों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जारी कार्ययोजना अनुसार पुराना टी.बी.हॉस्पिटल, शा.उ.मा.विद्यालय लालबाग, शा.कन्या शाला नगर परिषद शाहपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धुलकोट टीकाकरण केन्द सहित अन्य टीकाकरण केन्द्रों में ऑनसाईट टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।
जिला चिकित्सालय में लक्ष्य नेशनल असेसमेंट कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर : ,मई 23, 2022
जिला चिकित्सालय में लक्ष्य नेशनल असेसमेंट कार्यक्रम आयोजित बुरहानपुर/-जिला चिकित्सालय में आज मेटेरनिटी ओटी लक्ष्य कार्यक्रम नेशनल असेसमेंट डॉ राजेश्वर एवं डाँ ऋषिकेश द्वारा किया गया। असेसमेंट प्रातः 9 बजे ओपनिंग मीटिंग के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमे नेशनल असेसर का स्वागत, सम्मान, स्टाफ का परिचय, लक्ष्य कार्यक्रम की तैयारी उपलब्धि आदि की जानकारी प्रदान की गई। बैठक उपरांत संस्था का भ्रमण एवं मेटेरनिटी ओटी का असेसमेंट किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ बसंत सारास्वत, आरएमओ डॉ मुमताज अंसारी, डीपीएम श्री प्रवीण भार्गव, नोडल लक्ष्य डाँ अंशिका श्रीवास्तव, एम.एच.कॉर्डिनेटर कविता पंवार आदि उपस्थित रहे।
जल संकट से बचना है, तो जल का संचय करना है
बुरहानपुर : अप्रैल 22, 2022,
जल संकट से बचना है, तो जल का संचय करना है बुरहानपुर/16 अप्रैल-2022/-आवश्यकता और उपयोगिता के आधार पर सरकार अपने संचित धन का व्यय सुनिश्चित करती है। घर-घर नल से जल की आपूर्ति के लिए 129 करोड़ रुपए खर्च करते हुए जिला बुरहानपुर के 167 ग्राम पंचायतों के 254 ग्रामों में एक लाख, परिवारों की 5 लाख, जनसंख्या को इस कार्यक्रम से लाभांवित कराया गया है। ऐसा हो जाने पर 30 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कर-कमलों से जल जीवन मिशन का लोकार्पण कराने वाला हमारा बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश का पहला जिला बन गया है। लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय ने यह विचार रखा था, कि हमें प्रत्येक जिला इकाई में 75 पोखर तालाब नए बनवाने हैं, पौधे भी लगाने हैं। पौधे लगाने में जिला पंचायत बुरहानपुर द्वारा संचालित योजना ‘‘अंकुर अभियान‘‘ के तहत किया गया कार्य भी स्तरीय है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा 105 नये तालाब बनवाए जाने के लिए कार्य योजना जारी की है, इसमें बुरहानपुर के 36 तथा खकनार के 69 अमृत सरोवर निर्माण कार्य शामिल हैं। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-3 अंतर्गत ग्राम पंचायत विरोदा में दो पातोंडा में एक अमृत सरोवर जल संरचना की स्वीकृति दी गई है। जिला पंचायत सदस्य माननीय अर्चना योगेश महाजन के क्षेत्र में पातोंडा में तालाब की खुदाई का काम आरंभ किया जा चुका है ट्रेंच खुदाई की जाकर काली मिट्टी से भरने का काम किया जा रहा है। श्री योगेश महाजन, रुपेश लिहन्कर, दीपक महाजन, विजय इंगले, उपयंत्री सुरेश ठाकरे की देखरेख और सचिव सरपंच पातोंडा द्वारा कार्य-आदेश उल्लेख सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति को ध्यान में रख निर्माण निर्माण कार्य प्रगति पर है।
परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को जल के सदपुयोग करने तथा व्यर्थ न होने के लिए प्रेरित करें-कलेक्टर श्री सिंह
कलेक्टर ने जल अभिषेक अभियान-2022-23 के शुभारंभ अवसर पर दिलाई शपथ
बुरहानपुर : गुरूवार, अप्रैल 8, 2022,
आज इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में जल अभिषेक अभियान वर्ष 2022-23 का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कैच द रेन अभियान की उपस्थितजनों को शपथ दिलाई।
उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘कैच द रेन‘‘ अभियान को मैं बढ़ावा दूंँगा। पानी को एक अनमोल संपदा मानूँगा और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूँगा। यह ध्येय हमारा है, यह बुरहानपुर हमारा है। हम ही इसे बचा सकतें है, और अपना, और आने वाली पीढ़ियों का, जो कि बुरहानपुर की धरोहर है, इसको हम सुरक्षित कर सकतें है। कार्यक्रम अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, मण्डी बोर्ड राज्यमंत्री दर्जा सुश्री मंजू दादू, पूर्व महापौर श्री अनिल भोंसले, श्री राजाराम पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों ‘‘कैच द रैन‘‘ अंतर्गत जिला पंचायत के वार्ड क्र-3 में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था। ऐसे जल क्षेत्र जिन्हें कम खर्चे में उपयोगी बनाया जाकर पानी को रोका जा सकता है। जिला पंचायत के सभी वार्डो में सर्वे का काम पूरा करा लिया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर आयोजित
बुरहानपुर : मार्च 26, 2022
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर आयोजित बुरहानपुर/24 मार्च, 2022/-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा स्ट्रार स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र बुरहानपुर में शिविर का आयोजन किया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएॅं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु प्रयास किये जाने चाहिए। उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकार, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता, पास्को एक्ट, घरेलू हिंसा, एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान दी गई। साथ पुलिस सहायता हेतु डायल 100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहायता हेतु 15100 नं0 की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। कार्यशाला में स्ट्रार स्वरोजगार से श्रीमति क्षमादास संकाय, श्री भारत मोर्य, प्रशिक्षक श्रीमति ज्योति उपस्थित रहीं।
यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग सुधार के निर्देश कलेक्टर एवं एसपी ने शहर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश नगर निगम तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने हेतु चलाये मुहिम-कलेक्टर श्री सिंह
बुरहानपुर : गुरूवार, मार्च 4, 2022
यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग सुधार के निर्देश कलेक्टर एवं एसपी ने शहर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश नगर निगम तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने हेतु चलाये मुहिम-कलेक्टर श्री सिंह
बुरहानपुर/3 मार्च, 2022/- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार जिले यातायात व्यवस्थाओं तथा चिन्हित स्थलों का कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने आज मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान यातायात सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार ने यातायात संबंधी समस्याओं से कलेक्टर एवं एसपी को अवगत कराया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री एस.के.सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री भूरिया, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उइके सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरस्त करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह दिये निर्देश 1. लोक निर्माण विभाग को कलेक्टेªट कार्यालय से मोहम्मदपुरा जाने वाले मार्ग के मोड पर ब्लिंकर लगाने के निर्देश दिये। 2. पीडब्ल्यूडी विभाग, यातायात सूबेदार तथा टेक्समो पाईप फैक्ट्री संचालक के सामंजस्य से संयुक्त जिला कार्यालय तिराहे निर्माण कार्य हेतु कार्ययोजना तैयार करने। 3. शहर में नगर निगम को ऑटो पार्किंग स्थल चयनित करने। 4. पुराने बोरले हॉस्पिटल के सामने डिवाईडर को कट लगाने। 5. ईदगाह के सामने डिवाईडर को चौराहे तक जोड़ने। 6. सिंधी बस्ती चौराहे तथा लालबाग से गणपति नाके जाने वाले मार्ग तथा चौराहे के आसपास अतिक्रमण मुक्त करने। 7. नगर निगम को भैरव मंदिर तथा सेवासदन कॉलेज के सामने डिवाईडर को छोटा करने। 8. शनवारा मंडी गेट के सामने ब्लैक स्पॉट पर एनएचएआई की सहायता से रोड को चौडीकरण करने तथा बीच में अवरोध को हटाने व बलैक स्पॉट को प्रदर्शित करने। 9. गुरूद्वारा चौराहा ब्लैक स्पॉट पर एनएचएआई की सहायता से सुधार कार्य करने। 10. नगर निगम को शहर में पार्किंग, रोड चौड़ीकरण तथा शनवारा से मंडी चौक रोड मार्किंग कर पार्किंग प्लॉन तैयार करने। 11. नगर निगम तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु मुहिम चलाने तथा टेम्पो स्टैण्ड गुलमोहर मार्केट हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये।
जिले में आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित सीईओ ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बुरहानपुर : फरवरी 23, 2022
जिले में आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित सीईओ ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश बुरहानपुर/22 फरवरी, 2022/-जिले में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिसोनिया ने नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की विस्तृत रूप से समीक्षा की तथा आवश्यक जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों को 31 मार्च, 2022 के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा निर्माण के लिए अप्रारंभ आंगनवाड़ी केन्द्रों को आगामी सप्ताह तक प्रारंभ करवाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जनपद पंचायत बुरहानपुर मुख्य कार्यनपालन अधिकारी सुश्री नीलम रायकवार, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, जनपद पंचायत खकनार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेमने खकनार सीडीपीओ, आरईएस व नगर निगम के इंजीनियर उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत 12 मार्च को, प्रीसिटिंग बैठकों का आयोजन
बुरहानपुर : गुरूवार, फरवरी 11, 2022,
नेशनल लोक अदालत 12 मार्च को, प्रीसिटिंग बैठकों का आयोजन
बुरहानपुर/10 फरवरी, 2022/-मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 12 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अतुल्य सराफ के मार्गदर्शन में प्रीसिटिंग बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री तपेश कुमार दुबे एवं द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार पाटीदार द्वारा बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ गाईड लाईन का पालन करते हुए नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों के निराकरण करने हेतु प्रीसिटिंग बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में क्लेम प्रकरणों में राजीनामा योग्य प्रकरणों पर चर्चा की गई। बैठक में इंश्योरेंस कपंनी के अधिवक्तागण श्री नितिन झंवर, श्रीमति आभा सोनी, श्री एस.मेहमुद, श्री प्रमोद एम.पाटील, श्री ए.व्ही.खान, श्री सुदीप सेनगुप्ता, श्री शुभम सोनी, श्री हनीफ शेख सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिये पीपीपी मोड पर स्थापित किये जाये नये गोदाम – प्रमुख सचिव श्री किदवई |
लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, धान मिलिंग एवं खरीफ उपार्जन की संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न |
बुरहानपुर | 19-नवम्बर-2021
|
प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री फ़ैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में आज रेसीडेंसी कोठी में इंदौर संभाग के सभी जिलों के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मिलिंग एवं खरीफ उपार्जन की समीक्षा की गई। बैठक में संभागायुक्त इंदौर डॉ. पवन कुमार शर्मा, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री तरुण पिथोड़े, संचालक खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री दीपक सक्सेना, इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, आलीराजपुर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प तथा अन्य जिला कलेक्टरों के प्रतिनिधि, संभाग के सभी जिलों में पदस्थ कृषि, भारतीय खाद्य निगम, खाद्य, सहकारिता, नापतोल, मार्कफेड, एमपीएससीएससी, एमपीडब्ल्यूएलसी के नोडल अधिकारी, सीडब्ल्यूसी एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में खरीफ 2021-22 उपार्जन, धान मिलिंग तथा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जिलेवार विस्तृत समीक्षा कर संबंधित कलेक्टर्स एवं अधिकारियों को प्रमुख सचिव श्री किदवई द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
चावल की भूसी से बनने वाले तेल के उत्पादन को दिया जायेगा बढ़ावा
प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री फ़ैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे आगामी रबी फसल के स्टोरेज के लिये अभी से ही तैयारियां शूरू कर दे। उन्होंने पीपीपी मोड पर गोदाम तैयार करने के निर्देश देते हुये कहा कि धार, झाबुआ एवं आलीराजपुर जहां कम संख्या में गोदाम है वे आगामी रबी फसल हेतु अभी से ही निजी ऐजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर गोदाम बनवाना शुरू दे। उन्होंने किसानों के पंजीयन में आधार सीडिंग को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आधार आधारित एमएसपी के भुगतान के लिये किसानों के खातों से आधार नंबर लिंक कराया जाना अनिवार्य है। यदि किसी किसान का मोबाइल नंबर बदल गया है तो किसान के नये मोबाइल नंबर को भी अपडेट कराने के सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रमुख सचिव श्री किदवई ने कहा कि संभाग में केवल चार मिलर्स है। जिनमे से तीन इंदौर तथा एक खण्डवा में है। उन्होंने कहा कि इंदौर संभाग में मिलिंग के कार्य को बढ़ावा देने के लिये सभी कलेक्टर्स को निवेशको की सहायता से उनके जिलों में मिलों की स्थापना के लिये प्रयास करना चाहिए। इससे उनके जिलों में कृषि उद्योग, फसल खरीदी एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि चावल की भूसी से तैयार किये जाने वाले तेल का उत्पादन भी संभाग में बढ़ाया जा सकता है। इससे भी किसानों को आय के नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे तथा नए उद्योगो को स्थापित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही शासन द्वारा मिल स्थापना तथा अपग्रेडेशन के लिये नई निति जारी की जायेगी। जिससे नई मिलों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
|
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के प्रथम बलिदानी राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह |
– |
बुरहानपुर | 17-सितम्बर-2021
|
भारत के हृदय स्थल में स्थित त्रिपुरी (जबलपुर) के महान कलचुरी वंश का तेरहवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में अवसान हो गया था। फलस्वरूप सीमावर्ती शक्तियाँ इस क्षेत्र को अपने अधीन करने के लिए लालायित हो रही थी। अंतत: इस संक्रांति काल में एक वीर योद्धा जादों राय (यदु राय) ने गढ़ा- कटंगा क्षेत्र जबलपुर में गोंड वंश की नींव रखी। कालांतर में यह साम्राज्य गोंडवाना साम्राज्य के नाम से जाना गया।
गोंडवाना साम्राज्य का स्वर्ण युग रानी दुर्गावती का समय था। एक समय अंतराल के बाद उत्तर भारत में राजनीतिक परिवर्तन हुए। मुगलों ने अकबर के नेतृत्व में मुगल साम्राज्य की उत्तर भारत में पुनर्स्थापना की। गोंडवाना साम्राज्य का वैभव और संपन्नता को देखकर अकबर ने गोंडवाना साम्राज्य को मुगल साम्राज्य में मिलाने के लिए सेनापति आसफ खान को भेजा। सेनापति आसफ खान के साथ रानी दुर्गावती के 6 युद्ध हुए जिनमें 5 युद्धों में रानी दुर्गावती विजयी रही। छठें युद्ध में आसफ खान के पास तोपखाना आ जाने और रानी दुर्गावती के एक सामंत बदन सिंह के विश्वासघात के कारण युद्ध के परिणाम विपरीत होने लगे तब रानी दुर्गावती ने 24 जून 1564 को अपने महावत के हाथों से कटार लेकर अपना प्राणोत्सर्ग किया। इसके बाद दलपति शाह के छोटे भाई राजा चंद्र शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा बने और यह साम्राज्य मुगलों के अधीन आ गया। राजा चंद्र शाह की 11 वीं पीढ़ी में राजा शंकर शाह का जन्म मंडला के किले में हुआ। इनके पिता का नाम सुमेर शाह और दादा का नाम निजाम शाह था।
18वीं शताब्दी के प्रारंभिक दशकों में भारत की राजनीतिक परिस्थितियों में आमूलचूल परिवर्तन आया और मराठों ने पेशवा के नेतृत्व में मुगलों से गोंडवाना साम्राज्य हस्तगत कर लिया। इसके साथ ही सुमेर शाह को मराठों के प्रतिनिधि के रूप में मंडला में राज्य संभालने थे। सन् 1804 में सुमेर शाह की मृत्यु हो गई।
सन् 1818 में गोंडवाना साम्राज्य मराठाओं के हाथ से निकल गया, अंग्रेजों ने मंडला को अपने अधीन कर लिया और मध्य प्रांत में मिला लिया। इसके बाद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को जबलपुर में गढ़ा पुरवा के पास के 3 गाँव की जागीर देकर पेंशन दे दी गई। राजा शंकर शाह अंग्रेजों के इस दुर्व्यवहार के विरुद्ध थे और अंग्रेजों से स्वतंत्रता चाहते थे। आगे चलकर महारथी शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तोप के मुंह से उड़कर (Blowing from a gun) संपूर्ण भारत में किसी भी रजवाड़े परिवार की ओर से प्रथम बलिदान दिया। 19वीं शताब्दी मध्यान्ह तक अंग्रेजों के अत्याचार और अनाचार चरम सीमा पार कर गए थे। डलहौजी की हड़प नीति के बाद भारत में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि तैयार हो रही थी जिसकी जानकारी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को भी लग गई थी। जबलपुर स्थित गढ़ा पुरवा में मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह सहित मध्य प्रांत के के लगभग सभी रजवाड़े परिवार, जमींदार, मालगुजार के साथ 52 गढ़ों से सेनानी भी मिलने आने लगे थे।
|
रोजगार मेला में 241 युवक/युवतियों का चयन |
– |
बुरहानपुर | 27-अगस्त-2021
|
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में आज आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश निर्माण के अंतर्गत शासकीय सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर में जिला रोजगार कार्यालय बुरहानुपर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.एल.पुवारे ने दी।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला हेतु कुल 549 युवकों ने ऑनलाईन एवं ऑलाईन पंजीयन कराया। मेले में 12 कंपनियों ने सहभागिता की। मेले में उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 241 युवक/युवतियों का प्राथमिक स्तर पर चयन कर 120 युवक/युवतियों को ऑफर लेटर देकर अंतिम रूप से चयन किया।
|
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला म.प्र. पहला राज्य : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव |
प्रदेश में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में उल्लेखनीय वृद्धि, इस वर्ष उठाए जाएंगे कई कदम |
बुरहानपुर | 13-अगस्त-2021
|
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी। अभी स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के लिये नीति के प्रावधानों को लागू किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विभाग द्वारा बनाई टास्क फोर्स ने अन्य राज्यों की उच्च शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कार्य योजना बनाई।
डॉ. यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा को अधिक जॉब ओरिएंटेड बनाने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इस वर्ष महाविद्यालयों में 177 डिप्लोमा एवं 282 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। 79 विषयों के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम तैयार किये गए हैं, जिसमें विद्यार्थियों को वैकल्पिक विषय चुनने का अवसर दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप एक साल में सर्टिफिकेट, दो साल में डिप्लोमा एवं तीन साल में डिग्री सहित श्मल्टीपल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट सिस्टम और चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) भी लागू किया जा रहा है। इस वर्ष आधार पाठयक्रम में योग एवं ध्यान के पाठ्यक्रम भी जोड़े गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव पत्रकारों से आज प्रदेश में सकल नामांकन अनुपात एवं विभागीय गतिविधियों के संबंध में संवाद कर रहे थे।
जीईआर में लगातार उल्लेखनीय वृद्धि
मध्यप्रदेश में पिछले 5 वर्षों में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में लगातार उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। आल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में जीईआर में साढ़े चार प्रतिशत से अधिक वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। वर्ष 2015-16 में जीईआर 19.6 था, जो 2019-20 में 24.2 पर पहुँच गया है। वर्ष 2019-20 में 5.36 लाख विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोतर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया था। इसके बाद पिछले वर्ष 20-21 में 5.64 लाख विद्यार्थियों ने इन कक्षाओं में प्रवेश लिया। इस वर्ष उम्मीद है कि यह रिकॉर्ड भी नया बनेगा।
डॉ. यादव ने कहा कि म.प्र. अभी भी राष्ट्रीय औसत जीईआर (27.1) से थोड़ा पीछे है. लेकिन इस वर्ष आशा है कि हम इस अंतर को समाप्त करने में सफल होंगे। उच्च शिक्षा में आगामी सत्र से जीईआर बढ़ाने को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। वर्ष 2020-21 में 12वीं कक्षा में म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल, ओपन बोर्ड और सीबीएसई से लगभग प्रदेश में 8.23 लाख विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस संख्या को दृष्टिगत रखते हुए विभाग ने निजी और शासकीय महाविद्यालयों की सीटों में 25 प्रतिशत वृद्धि की है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्ष 2035 तक देश में जीईआर 50 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। मध्यप्रदेश में इस लक्ष्य को पाने के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है।
|
वैक्सीनेशन महाअभियान में नारी शक्ति ने बढ़-चढ़कर की सहभागिता – खुशियों की दास्ताँ |
उत्प्रेरक बन नागरिकों को किया प्रेरित |
बुरहानपुर | 22-जून-2021
|
वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत महिलाओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए लघु उद्योग भारती राजस्थानी भवन में पिंक टीकाकरण स्थल बनाया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर, आगे आकर सहभागिता की।
वैक्सीनेशन महाअभियान में नारी शक्ति ने आगे आकर स्वप्रेरणा से सुरक्षा का टीका लगवाया तथा उत्प्रेरक बनकर नागरिकों को संबोधित कर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सुश्री शोभा ने बताया कि वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत आज मैंने सुरक्षा का टीका लगवाया है। मै यह संदेश देना चाहती हूँ, कि आप सभी टीका लगवायें और अपने जिले को सुरक्षा के घेरे में लाये, कोरोना की नजर से बचायें।
वहीं श्रीमति कामिनी जोशी ने कहा कि ’वैक्सीनेशन महाअभियान में उत्साह के साथ महिलाएं आगे आकर सुरक्षा का टीका लगवा रही हैं एवं उत्प्रेरक का कार्य कर रही है। उन्होंने संदेश के माध्यम से कहा कि संकल्प लें एवं टीका अवश्य लगवायें।
वैक्सीनेशन शुभारंभ अवसर पर श्रीमती काजोल राठौर ने कहा कि वैक्सीन लगवाना एक पवित्र कार्य हैं, मैंने तो लगवा लिया है। आप भी आगे आयें और वैक्सीन लगवायें। आइयें हम इस पवित्र कार्य में जुटे। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांजनों की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखते हुए संपूर्ण व्यवस्था के साथ उनका टीकाकरण कार्य किया गया।
|
कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना |
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकजनों के लिए |
बुरहानपुर | 16-जून-2021
|
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16 जून, 2021 को कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों हेतु टीकाकरण कार्ययोजना तैयार की गयी है।
कार्ययोजना अनुसार आज टीकाकरण स्थल शा.उ.मा.विद्यालय लालबाग, सावित्रीबाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर, मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल, सुभाष स्कूल बुरहानपुर, पुराना टी.बी.अस्पताल, शासकीय उर्दू स्कूल दुर्गा मैदान, गुजराती मोढ वाडी शनवारा, लघु उद्योग भारती राजस्थानी भवन, परमानंद गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम, शा.उ.मा.वि.शाहपुर, पंचायत भवन दर्यापुर, पंचायत भवन लोनी, पंचायत भवन बंभाड़ा, पंचायत भवन पांतोडा, पंचायत भवन बोरसल, पंचायत भवन आसीर, पंचायत भवन चापोरा, पंचायत भवन फतेहपुर, पंचायत भवन फोफनार, पंचायत भवन संग्रामपुर, पंचायत भवन बोदरली, पंचायत भवन निम्बोला, पंचायत भवन जैनाबाद, पंचायत भवन मोहद, पंचायत भवन उमरदा, कन्या आश्रम खकनार, नेपा लिमिटेड क्लब हॉल नेपानगर, पंचायत भवन सिरपुर, पंचायत भवन सारोला, पंचायत भवन डोईफोडिया, पंचायत भवन तुकईथड, पंचायत भवन सांडसकला, पंचायत भवन सीतापुर, पंचायत भवन नायर, पंचायत भवन सिवल, पंचायत भवन नावरा, पंचायत भवन चांदनी में टीकाकरण कार्य किया जायेगा।
|
जिले में बारिश होने की संभावना |
– |
बुरहानपुर | 11-जून-2021
|
प्राप्त जानकारी अनुसार बुरहानपुर जिले सहित रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिण्डोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, हरदा, खण्डवा जिलो में कही-कही स्थानों पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारे होने की संभावना बतायी गयी है।
|
सुपोषित मध्यप्रदेश के लिए पोषण नीति-2020 का अनुमोदन |
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक |
बुरहानपुर | 02-जून-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के सभी समुदायों को पोषण एवं स्वास्थ्य की व्यापक सुरक्षा प्रदाय करने तथा उन्हें सक्षम बनाने, समुदाय विशेषकर बच्चों, किशोरों और महिलाओं को उपयुक्त पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के स्तर को प्राप्त कर ‘‘सुपोषित मध्यप्रदेश‘‘ की संकल्पना को साकार करने के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य की पोषण नीति-2020 अनुमोदित की गई ।
औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के विकास के लिए सहायक और सक्रिय पारिस्थिति का तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश एमएसएमई विकास नीति 2019 जारी की गई है। मंत्रि-परिषद ने इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण की भूमि आवंटन के लिए नये नियम अनुमोदित किए।
यह नियम मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 कहलाएंगे। नियमों में मुख्यतः प्रावधान किए गए हैं कि नियम लागू होने से पहले के विकसित औद्योगिक क्षेत्रों के लिये विकास शुल्क 150 रूपये प्रति वर्गमीटर तथा नियम लागू होने के बाद विकसित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र के लिये विकास शुल्क उस औद्योगिक क्षेत्र के समेकित विकास में हुए कुल व्यय पर समानुपातिक रूप से लिये जाने का प्रावधान किया गया है। औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि/भूखण्डों का आवंटन आनलाईन नीलामी प्रक्रिया से किये जाने का प्रावधान किया गया है। आवंटन प्रक्रिया तथा अपील प्रक्रिया में समय-सीमा लगभग आधी की गई है। विभागीय शेडों को किराये पर दिये जाने का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना
मंत्रि-परिषद की बैठक में कोविड-19 महामारी की रोकथाम में योद्धाओं की तरह सेवाएँ दे रहे कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना दो माह एक अप्रैल से 31 मई 2021 की अवधि में लागू करने की मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना
मंत्रि-परिषद ने कोविड-19 बाल कल्याण योजना के विभिन्न बिंदुओं पर अनुमोदन दिया। यह योजना ऐसे बच्चों के लिये बनाई गई है, जिनके माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु कोरोना से एक मार्च से 30 जून 2021 तक की अवधि में हुई हो, जिससे उनकी आर्थिक समस्या के अतिरिक्त उनकी शिक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। इसके लिए इस योजना के माध्यम से शासन द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता, नि:शुल्क राशन तथा निरूशुल्क शिक्षा दी जायेगी।
योजना में प्रत्येक बाल हितग्राही को 5 हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता, संरक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निरूशुल्क मासिक राशन तथा शिक्षा सहायता के रूप में पहली से लेकर स्नातक तक की निरूशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय शामिल है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आयुष शिक्षा, विधि शिक्षा इत्यादि सभी विषयों की भी निरूशुल्क शिक्षा का प्रावधान योजना में रखा गया है।
मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना
मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना का अनुसमर्थन किया। योजना से संबंधित अन्य अनुगामी कार्यवाही के लिए वित्त विभाग को अधिकृत करने की मंजूरी दी।
विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना
|
वन मंत्री श्री शाह ने ब्लड कलेक्शन एण्ड ट्रांसपोर्टेशन वेन का किया शुभारंभ
बुरहानपुर | 16-अप्रैल-2021
|
 वन मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. कुँवर विजय शाह आज जिले के प्रवास पर रहें। इसी श्रृंखला में उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचकर ब्लड कलेक्शन एण्ड ट्रांसपोर्टेशन वेन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात् उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई सेंटर, ए.एन.एम.डी.सी.सेंटर तथा आर्ब्जवेशन रूम का अवलोकन किया।
जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहें नागरिकजनों से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं आवश्यक सुविधाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं जनप्रतिनिधिगण सहित शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
|
आदेश का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज |
ग्राम तुकईथड़, सिरपुर व देड़तलाई में कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार संपूर्ण बुरहानपुर जिले में सभी हाट-बाजार पूर्णतः प्रतिबंधित किये गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खकनार/बुरहानपुर से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार चिन्हित ग्राम पंचायत में कोविड-19 की निर्धारित शर्ताे का पालन करने की शर्त पर हॉट-बाजार खुलने हेतु छूट/अनुमति दिनांक 01/04/2021 तक दी गई है।
उक्त आदेश के परिपालन में मुनादी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार कर चिन्हित स्थानों पर हॉट बाजार लगाने हेतु कहा गया। परन्तु उक्त आदेश का उल्लघंन करने पर जिले के तीन ग्रामों जिसमें तुकईथड़, सिरपुर तथा देड़तलाई में चिन्हित स्थानों पर हॉट बाजार ना लगाकर अन्य स्थानों पर हाट बाजार लगाये जाने पर दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
इन पर हुई एफआईआर दर्ज:-
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम तुकईथड़ में नितिन सोनी खण्डवा, राजेश सोनी खण्डवा, कैलाश कांतीलाल खण्डवा, प्रहलाद वर्मा खण्डवा, राम सोनी खण्डवा, अनिल पिता विजय खण्डवा, लोकेश पिता आनंदलाल कलमखार, वीरेन्द्र पिता पन्नालाल कलमखार, नवीन पिता लालचंद बुरहानपुर, सलीम अब्दुल बुरहानपुर, जाकिर इब्राहिम डोईफोड़िया, साकिर भाई डोईफोड़िया, जाकिर शेख वजीर बुरहानपुर, विनोद महाजन बुरहानपुर, दाऊइ भाई डोईफोड़िया, असलम आकोट, शेख इकबाल धारणी, सुनील कुमार धारणी के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ग्राम सिरपुर में संदिप पिता विजय उमरदा, विकास पाटिल उमरदा, रामदास राठौर आंजनबलड़ी, योगेश भोई फोपनार, प्रदिप पिता प्रकाश सिरपुर, वामन पिता रूपचंद बुरहानपुर, जितेन्द्र पिता संजु बंभाड़ा, विमलबाई ढाबा खकनार, राजु पिता रामदास बलवाडा, किशोर पिता धनसिंह बलवाडा, शेख जमिर बुरहानपुर, आदिल अहमद सारोला, शेख इब्राहिम डोईफोड़िया, भगवान पिता राजाराम शाहपुर, आनंद पिता सुभाष बहादरपुर के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ग्राम देड़तलाई में आसु पिता मेमन धारणी, नविन पिता शंकपाल बुरहानपुर, विश्वनाथ राठोर कारखेड़ा, किशोर राठोर कारखेड़ा, राजु राठोर देड़तलाई, मनोज मालवी देड़तलाई, रूपेश पिता अशोक देड़तलाई, गोटु देशमुख देड़तलाई, अनिल घाटे देड़तलाई, राकेश घाटे निवासी देड़तलाई के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। |
मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क- जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है जागरुकता अभियानरू मुख्यमंत्री श्री चौहान |
अभियान को सभी मिलकर सफल बनाएँ मुख्यमंत्री ने की जिलों से बातचीत |
बुरहानपुर | 09-अप्रैल-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को हर स्थिति में फिर से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाना है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान जरूरी है। श्श्मेरी सुरक्षा-मेरा मास्कश्श् पर पालन करते हुए हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करना है। प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरु किया जा रहा है। अधिकारी हों या जन-प्रतिनिधि या फिर आम नागरिक, सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएँ। कोरोना का कहर गहरा हो इसके पहले हमें अपने सुरक्षात्मक प्रयास तेज करने होंगे। महाराष्ट्र से लगे हुए जिलों में सावधानी बढ़ानी होगी। रविवार को कुछ नगरों में लाक डाउन और कुछ जिलों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने के निर्णय के बाद अब जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में मंगलवार 23 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजने पर सभी लोग दो मिनिट कार्य रोक कर मास्क पहनें, अन्य लोगों को भी मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बीस व्यक्तियों से अधिक की भागीदारी होने पर उस कार्यक्रम या बैठक की अनुमति जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही मेलों और अन्य उत्सवों के संबंध में भी जिले के परिस्थिति अनुसार स्थानीय स्तर पर आवश्यक निर्णय लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों में फेस मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जहाँ जरूरी हो पर्याप्त संख्या में मास्क आपूर्ति के लिए जिला स्तर पर स्व-सहायता समूहों से मास्क बनवाएँ और उनका उपयोग सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें लगभग आधे प्रकरण दो बड़े नगरों इंदौर और भोपाल के हैं। इंदौर और भोपाल नगरों का प्रतिशत प्रदेश के कुल प्रकरणों का क्रमशः 27 और 25 है। वीडियो कॉन्फ्रेस में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। तीन माह में टारगेट ग्रुप का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा।
|
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन |
– |
बुरहानपुर | 17-मार्च-2021
|
 खेल एवं युवा कल्याण विभाग बुरहानपुर द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत आज कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें 318 पुरुष व महिला खिलाडियों ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में जिले से 26 टीमों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बद्रीप्रसाद वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर, श्री हर्षित ठाकुर, विशेष अतिथि श्रीमती प्रगति चापोरकर, श्री सुभाष जाधव वरिष्ट खेल प्रभारी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आर. जी. बांगरिया जिला खेल अधिकारी द्वारा किया गया।
|
द्वितीय चरण का कोविड- 19 टीकाकरण शुरु |
– |
बुरहानपुर | 02-मार्च-2021
|
 धर्म गुरूओ ने की दुसरे चरण की अगुवाई, बोले सकारात्मक कदम कोविड-19 वैक्सीनेशन के दुसरे चरण की शुरूआत आज धर्मगुरूओ से हुई।जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर से प्रातः 10 बजे से की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने बताया दुसरे चरण के वैक्सीनेशन मे पहले दिन जिला चिकित्सालय, ऑल इज वेल अस्पताल एवं एप्पल अस्पताल ऐसे 3 स्थानो पर टीकाकरण सेंटर बनाये गये थे। जिसमे 45 से 59 वर्ष के 18 लोगो का एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 228 लोगो का प्रथम डोज लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. गर्ग ने बताया कि द्वितीय चरण के कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले के 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हितग्राही एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के को-र्मोबिड हितग्राही पात्र हितग्राही कोविड 19 का टीका शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ मे निःशुल्क लगवा सकेंगे। जिले के तीन निजी अस्पताल में भी टीकाकरण बुधवार से होगा, जिसमे प्रति डोज रू 250 प्रति हितग्राही देय होगा।
|
ग्राम पंचायतों के सचिवों के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित |
– |
बुरहानपुर | 23-फरवरी-2021
|
 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जिला पंचायत बुरहानपुर में जनपद बुरहानपुर ग्राम पंचायतों के सचिवों के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र पटेल सचिव/अपर जिला न्यायाधीश द्वारा ग्रामों के विकास में सचिव की भूमिका धुरी के समान है। ग्राम पंचायतों के सचिवों को लोकोपयोगी लोक अदालत, स्थाई निरंतर लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, फॅ्रट ऑफिस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने ग्रामों में ऑनलाईन/ऑफलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा संचालित क्लिनिक के माध्मय आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह/सहायता प्रदान की जा रही हैः- वनस्टाप सेंटर, जनसुनवाई, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, जनपद पंचायत, नगर परिषद शाहपुर, नगर परिषद नेपानगर, तहसील कार्यालय नेपानगर, धुलकोट टप्पा, तहसील खकनार अनुविभाग अधिकारी बुरहानपुर में पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी एवं निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। जनकल्याणकारी कार्यों को करने एवं ग्रामों में नशामुक्ति अभियान तथा स्वच्छता अभियान चलाये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री चन्द्रेश मण्डलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों के मध्य निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु पात्रता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मोबाईल लोक अदालत व लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए राजीनामा के माध्यम से विवाद का निपटारा किया जा सकता है। विवाद विहीन ग्राम योजना के बारे में जानकारी देते हुए श्री मण्डलोई ने बताया कि आप अपने ग्राम को विवाद विहीन बना सकते हो विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के माध्यम से किसी भी प्रकार के विवाद को आसानी से निपटाया जा सकता है। साथ ही साथ ग्राम पंचायतों से पधारे सचिवों को अपराधों के प्रति जागरूक रहने की जानकारी प्रदान की।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत बुरहानपुर के सीईओ श्री के.के.खेडे़, श्री विजय पचौरी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर, श्री प्रवीण पटेल सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के कर्मचारी श्री लोकेश स्वामी, नंदकिशोर मरावी एवं ग्राम पंचायतों से आये सचिव उपस्थित रहें।
|
परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र मुद्रण, ब्लूप्रिंट और मूल्यांकन पद्धति में नही होगा कोई परिवर्तन |
– |
बुरहानपुर | 16-फरवरी-2021
|
माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा वर्ष २०२०-२१ के लिये पूर्व वर्षों के अनुसार ही प्रश्न-पत्र मुद्रण, ब्लूप्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति को यथावत रखते हुए परीक्षाएँ आयोजित करेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से इस सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था विपरीत रूप से प्रभावित हुई है। नियमित कक्षाओं में पूर्ण उपस्थिति न होने के कारण सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष २०२१ की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों में ऑनलाइन/सॉफ्ट कॉपी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट और मूल्यांकन पद्धति को पिछले वर्ष की भांति ही रखने का निर्णय लिया है।
|
166 लोगों की निःशुल्क हेपेटाइटिस बी एवं सी की जाँच कर परामर्श दिया |
– |
बुरहानपुर | 10-फरवरी-2021
|
 राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज नया मोहल्ला स्थित मूलभूत सेवा केंद्र पर जिला स्वास्थ्य विभाग, श्री गुरुदत्तात्रय सेवा ट्रस्ट सूरत जिला इकाई बुरहानपुर, जायंट्स ग्रुप ऑफ़, जनजाग्रति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 166 लोगों की निःशुल्क हेपेटाइटिस बी एवं सी की जाँच कर परामर्श दिया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.गर्ग, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. वाय.बी.शास्त्री, जिला एपिड़ोमोलोजिस्ट रविन्द्र राजपूत दत्तात्रय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
शिविर को डॉ. गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा की अगर माता हेपेटाइटिस बी से संक्रमित है तो उससे जन्मे बच्चे को हेपेटाइटिस बी होना एक प्रमुख कारण है इसलिए समय पर प्रत्येक गर्भवती माता को हेपेटाइटिस बी की जांच अवश्य करवाना चाहिए। अगर कोई माता संक्रमित पाई जाती है तो उसका प्रसव किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ही कराना चाहिए क्योकि इसका उपचार पूर्णतः निःशुल्क है। जन्मे बच्चे को 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी का टीका जरुर लगाए। यह एक ऐसी बीमारी है जो बहुत गंभीर, खर्चीली, अत्यंत पीड़ा दायक होने के साथ साथ बहुत सी तकलीफों को जन्म देती है।
|
ई-इपिक डाउनलोड करने की सुविधा |
– |
बुरहानपुर | 02-फरवरी-2021
|
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड का कार्य किया जा रहा है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश वानखेडे़ ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर एवं नेपानगर को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार 1 फरवरी, 2021 से समस्त मतदाताओं को ई-इपिक उपलब्ध कराये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वानखेडे़ ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर एवं नेपानगर को निर्देशित किया है कि इस संबंध में प्रचार-प्रसार करवायें तथा समय सीमा में आयोग द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप नवीन मतदाताओं को ई-इपिक डाउनलोड कराये जाने की कार्यवाही पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
|
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आवेदिका के जीवन में लौटी खुशियाँ “खुशियों की दास्तां” |
– |
बुरहानपुर | 15-दिसम्बर-2020
|
 राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जिले में कई टूटते परिवार एक हुए। इस अवसर का लाभ व्यक्ति द्वारा स्वयं लिया गया। जहां आवेदिका ने स्वयं और बच्चों के लिए अनावेदक के विरूद्ध आवेदन पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
लोक अदालत के माध्यम से उभयपक्षों को उनके मध्य उत्पन्न हुए विवादों के बिन्दुओं को सुना गया। उन्हें सुखद दांपत्य जीवन व्यतीत किये जाने के बारे में समझाया गया। जिस पर उभयपक्षों के द्वारा सभी विवादों को समाप्त कर सुखद दांपत्य जीवन प्रकट किये जाने की ईच्छा व्यक्त की गई। राजीनामा के आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे स्वीकार कर उनके भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। उनका जीवन वृक्ष की भांति हरा-भरा रहें इस हेतु उन्हें वृक्ष प्रदान किया गया। इस प्रकार लोक अदालत के माध्यम से जिले के कई परिवारों में खुषियां लौटी है।
|
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला जिले में |
– |
बुरहानपुर | 09-दिसम्बर-2020 |
 मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला (खाद्य) बुरहानपुर जिले में दिनांक 8 एवं 9 दिसम्बर, 2020 अर्थात दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डाबर ने दी। उन्होंने बताया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर खाद्य पदार्थो की प्रारंभिक मिलावटी जांच की जा रही है तथा लोगों को मिलावट के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आज चलित प्रयोगशाला द्वारा तेल, मिर्च, मसाले, दूध, दूध से बने खाद्य पदार्थो के कुल 60 नमूने लिये गये एवं उनकी मौके पर जांच की गई। जिसमें सभी नमूने सही पाये गये। होटलों में बार-बार उपयोग किये गये तेल को नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
|
323 और लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई निगेटिव |
– |
बड़वानी | 01-दिसंबर-2020 |
जिले से भेजे गये सेम्पल में से 323 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 45499 लोगो के सेम्पल जॉच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 41088 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 2365 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, वही 1913 लोगो की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।
ज्ञातव्य है कि जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 2365 लोगो में से 2250 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है। जबकि वर्तमान में 94 कोरोना वायरस पॉजिटिव का बड़वानी एवं इन्दौर में चल रहा है, वही 21 लोगो की मृत्यु हुई है।
|
ग्रामीण नल-जल प्रदाय के लिये इंदौर संभाग में 580 योजनायें मंजूर |
नल कनेक्शन से जल प्रदाय के लिए खर्च होंगे करीब 591 करोड़ |
बुरहानपुर | 24-नवम्बर-202 |
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इंदौर संभाग के इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा तथा बुरहानपुर जिले में 580 ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजनाओ के लिये 590 करोड़ 84 लाख 97 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। विभाग के मैदानी अमले द्वारा जल-जीवन मिशन के मापदण्डों के अनुसार प्रकिया प्रारम्भ भी की जा रही है।
प्रदेश की ग्रामीण आबादी शुद्ध पेयजल के लिए परेशान न हो इसके लिए सरकारी प्रयास तेजी से जारी हैं। जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ जलस्त्रोत नहीं हैं वहाँ यह निर्मित किए जायेंगे। कोई भी ग्रामीण रहवासी पेयजल के लिए परेशान नहीं हो यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से अगले तीन साल (2023 तक) में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
राष्ट्रीय जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत समग्र ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें इंदौर जिले की 156, धार जिले की 180, झाबुआ जिले की 34, बड़वानी जिले की 80, अलीराजपुर जिले की 15, खरगोन जिले की 24, खण्डवा जिले की 82 तथा बुरहानपुर जिले की 09 जलसंरचनायें शामिल हैं। इन जिलों के लिए नवीन योजनाओं के साथ ही विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है।
|
समग्र आईडी से अपनी पात्रता जान सकते हैं खाद्यान्न उपभोक्ता |
– |
बुरहानपुर | 18-नवम्बर-2020 |
खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर एम-राशन मित्र एप के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर से इस एप को स्टाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप में परिवार की समग्र आईडी से लागिन करने पर खाद्यान्न की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार के सदस्यों की जानकारी तथा परिवार प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से आसपास की उचित मूल्य दुकान पीओएस मशीन की स्थिति, दुकान को खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में दी जाने वाली सूचनाओं और सुविधाओं के लिए भी एम-राशन मित्र एप बहुत उपयोगी है।
|
बिना अनुमति के जलगांव, अमरावती, बुलढाणा व औरंगाबाद जिले में आवागमन नहीं कर सकेंगे |
– |
बुरहानपुर | 10-जुलाई-2020
|
वर्तमान समय में जलगांव, अमरावती, बुलढाणा व औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में कोरोना संक्रमण के अत्यधिक प्रकरण चिन्हिंत हो रहे है। चूंकि यह जिले बुरहानपुर जिले के निकटतम जिले होने से प्रतिदिन काफी अधिक संख्या में आमजनों का आवागमन हो रहा है। जिस कारण कोरोना वायरस संक्रमण बुरहानपुर जिले को भी प्रभावित कर रहा है। कोरोना वायरस बीमारी के संक्रमण से बचाने के लिए जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बुरहानपुर जिले में आगामी आदेश तक यह प्रतिबंधित आदेश जारी किया है कि-
1. प्रतिबंधित अवधि में बुरहानपुर जिले से कोई भी व्यक्ति जिला जलगांव, अमरावती, बुलढाणा व औरंगाबाद (महाराष्ट्र) बिना अनुमति नहीं जायेगा तथा जिला जलगांव, अमरावती, बुलढाणा व औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से कोई भी व्यक्ति बुरहानपुर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेंगा।
2. यदि कोई व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी या अन्य कोई अतिआवश्यक कार्य से बुरहानपुर जिले से जलगांव, अमरावती, बुलढाणा व औरंगाबाद जाता है या जलगांव, अमरावती, बुलढाणा व औरंगाबाद से बुरहानपुर जिले में आता है तो उसे अनुमति लेना आवश्यक है। इस हेतु श्री राजेश कुमार जैन अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुमति के लिए ईमेल epassburhanpur@gmail.com एवं व्हाटसअप नंबर 93011-36197 या 91659-62086 पर आवेदन कर सकते है। यह आदेश आगामी 7 दिवस तक प्रभावशील रहेंगा।
|
जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को किया जायेगा चिन्हांकित |
निगरानी हेतु दल गठित |
बुरहानपुर | 18-जून-2020
|
कोरोना कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु बाहर से आये व्यक्तियों की जानकारी संकलन के लिए जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने निगरानी दल का गठन किया है। यह निगरानी दल बाहर से आये हुए व्यक्तियों को चिन्हिंत कर उन्हें 14 दिवस तक होम क्वारेंटाईन हेतु निर्देशित करेंगे एवं ऐसे व्यक्तियों को निगरानी हेतु प्रतिदिवस उनके स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ हेतु गृहभेंट करेंगे।
निगरानी दल यह भी सुनिश्चित करेंगा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति 14 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे। यदि घूमते हुए पाये जाते है तो कार्यालय जनपद पंचायत एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर/नेपानगर को सूचित करेंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव निगरानी दल के प्रभारी रहेंगे। दल समन्वयक के कार्य के रूप में संबंधित ए.एन.एम., कार्य करेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका अपने-अपने आंगनवाड़ी केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत निगरानी का कार्य करते हुए प्रतिदिवस प्रतिवेदन दल प्रभारी को देंगे। कोरोना संबंधी लक्षण होने पर संबंधित की सूचना दल प्रभारी द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत एवं ए.एन.एम.द्वारा बीएमओ को तत्काल दी जायेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना गूगल सीट में अपडेट की जायेंगी।
|
मास्क/फेसकवर ना करने पर 22 व्यक्तियों पर 2200/- रूपये की वसूली कार्यवाही |
– |
बुरहानपुर | 04-जून-2020
|
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में आज जिले में बिना मास्क/बिना फेसकवर किये घूमते हुए व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही नियुक्त सक्षम अधिकारियों द्वारा की गई।
मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 22 व्यक्तियों पर 2200/-रूपये का अर्थदण्ड लगाकर आवश्यक कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन द्वारा यह कदम कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव व बचाव के लिए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले एवं आवश्यक काम से बाहर निकलते समय मास्क/फेसकवर पहनकर ही निकले। घर में रहे, सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे।
|
बोरीबंधान कार्य अपने अंतिम चरण में |
– |
बुरहानपुर | 18-फरवरी-2020 |
 बुरहानपुर जिले के ताप्ती नदी के राजघाट पर बोरीबंधान कार्य पिछले माह जनवरी से निरंतर जारी है। यह कार्य बुरहानपुर जिले को गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से कुछ हद तक निजाद दिलाने का एक सराहनीय प्रयास है। जिससे शहर के नागरिकों को जलापूर्ति हो सकेगी तथा भूमिगत जल स्तर भी बढे़गा।
लगातार बोरीबंधान कार्य होने पर आज बोरीबंधान लगभग अपने अंतिम पायदान पर पहुंचने के लिए तैयार है। जिसमें शहर के प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह सरकारी अधिकारी-कर्मचारी हो या कोई संस्था, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि तथा स्वयं की प्रेरणा से व्यक्ति द्वारा श्रमदान किया गया है। यह जलबचाव कार्य बुरहानपुर जिले के लिए एक अनुठी पहल है जिसका अनुसरण व्यक्तिगत स्तर पर भी किया जा सकता है।
|
जिला बदर की कार्यवाही |
– |
बुरहानपुर | 11-फरवरी-2020 |
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर की ओर से प्राप्त प्रकरण में अनावेदक अफजल उर्फ मुकादम पिता प्यारे साहब निवासी बैरी मैदान जिला बुरहानपुर को लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण प्रकरण पंजीबंद्व किया गया।
शहर बुरहानपुर साम्प्रदायिक रूप से अति संवेदनशील हैं जिसकी शांति व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये अनावेदक अफजल उर्फ मुकादम पिता प्यारे साहब को 3 माह कि काल अवधि के लिये जिला बुरहानुपर की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया जाता हैं।
|
कलेक्टर के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान |
– |
बुरहानपुर | 28-जनवरी-2020
|
 बुरहानपुर जिले में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की पहल पर बोरी बंधान कार्य में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी सहभागिता कर श्रमदान कर रहे है। इसी कड़ी में आज ताप्ती नदी स्थित राजघाट पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के साथ बोरी बंधान कार्य में श्रमदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पानी बचाने के इस पुनित कार्य में प्रतिदिन स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण तथा शासकीय अधिकारी-कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
|
राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन 31 जनवरी तक |
– |
बुरहानपुर | 21-जनवरी-2020
|
महिला-बाल विकास विभाग द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2018 में महिला अभिरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाएंगे। विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति/संस्था से 31 जनवरी, 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। पुरस्कार संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर देखी जा सकती है।
महिला (वीरता के लिये) रानी अवंती बाई वीरता पुरस्कार, महिला (समाज सेवा) के लिये राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार, समाज सेवा (संस्था/व्यक्ति) के लिये विष्णु कुमार समाज सेवा पुरस्कार, नारी सम्मान की रक्षा के लिये (पुरूष/महिला) मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार, साहसिक कार्य के लिये (पुरूष/महिला) अरूणा शानबाग साहस पुरस्कार तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु साहसिक कार्य के लिये (पुरूष/महिला) राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार दिया जायेगा।
राज्य स्तर पर उपरोक्त प्रत्येक पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र सहित एक लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे। मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार के अलावा जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र सहित 50 हजार रूपये पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
प्रविष्टि भेजने के लिये आवेदक व्यक्ति/संस्था अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला-बाल विकास से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदक अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में जिले के कलेक्टर अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी को नियत दिनांक तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
|
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज बिजली बंद रहेगी |
– |
बुरहानपुर | 14-जनवरी-2020 |
शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर संभाग म.प्र.प्र.क्षे.वि.वि.कं.ल. बुरहानपुर के अंतर्गत आने वाले 33/11 के.व्ही. उद्योग नगर उपकेन्द्र पर एस.टी.सी. विभाग द्वारा पेनल की वायरिंग का कार्य करने के कारण 11 के.व्ही. मोमीनपुरा एवं उद्योग नगर ग्रामीण फीडर दिनांक 14.01.2020 को समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगे। यह होगे प्रभावित क्षेत्र जिनमें रोशन साइजिंग, गणपतिनाका थाना, मोमिनपुरा क्षेत्र, टेढी इमली क्षेत्र, स्व. ठा.शिवकुमारसिंह का निवास क्षेत्र, हनुमान साइजिंग तथां लोधीपुरा एवं पास का क्षेत्र इत्यादि क्षेत्र।
|
नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित |
|
बुरहानपुर | 07-जनवरी-2020
|
जिले बुरहानपुर में नवोदय विद्यालय में निर्देशानुसार कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु दिनांक 11 जनवरी, 2020 दिन शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त चयन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें शासकीय कन्या हॉयर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ पलकेश परमार नायाब तहसीलदार, सेवासदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में जिला परियोजना समन्वयक के साथ मंजु डाबर नायाब तहसीलदार, शा.हॉयर सेकेण्डरी स्कूल धुलकोट में उपसंचालक कृषि के साथ परवीन अंसारी नायाब तहसीलदार, शा.हॉ.से.स्कूल शाहपुर में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के साथ श्री गोविंदसिंह रावत नायाब तहसीलदार, शा.हॉ.से.स्कूल खकनार में मृदुल मालवीय महिला बाल विकास के साथ सकाराम गोलकर नायाब तहसीलदार, शा.कन्या हॉयर सेकेण्डरी स्कूल नेपानगर में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन के साथ लोकेश चौहान नायाब तहसीलदार तथा शा.हॉ.से.स्कूल देड़तलाई में सहायक संचालक उद्यानीकि के साथ दिनकर चौधरी नायाब तहसीलदार का संयुक्त दल बनाकर निरीक्षण हेतु दल गठित किया गया है।
|
प्रश्न-पत्र में गलत जानकारी पर होगी सख्त कार्यवाही : मंत्री श्री पटवारी |
– |
बुरहानपुर | 28-दिसम्बर-2019
|
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में प्रश्न-पत्रों में क्रांतिकारियों को आतंकवादी लिखे जाने पर जांच के आदेश दिए हैं। श्री पटवारी ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को तीन दिन में समिति द्वारा जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एम.ए. तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में पूछे गऐ एक प्रश्न में क्रांतिकारियों को आतंकवादी लिखा गया जिसके विरोध में छात्र संगठन ने ज्ञापन सौंपा है।
|
विजय दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई रोशनी |