स्टेशन में मालगाड़ी का डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ा, रेलवे बिजली लाइन टूटी
बैतूल : नवम्बर 15, 2023
मध्यप्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन में सोमवार देर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। इस हादसे की वजह से रेलवे की बिजली लाइन टूट गई है। वहीं, मालगाड़ी के डिब्बों ने गुड्स सेट के डेड एंड को भी तोड़ दिया। इस घटना की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही में असर पड़ा है और रेल यातायात बाधित हो गया है। बैतूल रेलवे स्टेशन में हर दिन की तरह मालगाड़ी आ रही थी। लेकिन आज यह गाड़ी अपनी रफ्तार पर लगाम नहीं लगा सकी और बेपटरी होकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस घटना से रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, गनीमत की बात यह रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। इस हादसे की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दे दी गई है।
कलेक्टर ने सिप्लई में जनसंवाद कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
ग्रामीणों को दी पेसा एक्ट की जानकारी, रातामाटी में पीएम आवास का निरीक्षण किया, खेड़ीसांवलीगढ़ में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने गुरूवार को विकासखंड बैतूल के खेड़ीसांवलीगढ़, भीमपुर के रातामाटी एवं चूनालोहमा तथा चिचोली के सिप्लई एवं देवपुर कोटमी का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया। चिचोली के सिप्लई में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पेसा एक्ट की जानकारी दी एवं ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को समय-सीमा में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी चिचोली श्रीमती रीता डेहरिया, प्रभारी तहसीलदार चिचोली श्री रोहित विश्वकर्मा, प्रभारी तहसीलदार भीमपुर श्री कार्तिक मौर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पेसा एक्ट के माध्यम से जनजातीय वर्ग का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने वाली पहली प्रदेश सरकार- सांसद श्री डीडी उइके
पेसा एक्ट पर जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित
बैतूल : नवम्बर 25, 2022
सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर जनजातीय वर्ग का अधिकार है। प्रदेश सरकार उनके हक को दिला रही है। प्रदेश में जनजातीय वर्ग को सशक्त और अधिकार संपन्न बनाने के लिए पेसा एक्ट प्रभावी किया गया है, जिससे जनजातीय वर्ग के जीवन में खुशहाली आएगी। गांव का पैसा गांव के विकास में ही उपयोग होगा। सांसद श्री उइके गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनप्रतिनिधियों की पेसा एक्ट पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
युवाओं में कुछ बेहतर करने का जुनून होना चाहिए, सरकार उनके साथ है- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार
एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित
बैतूल : नवम्बर 5, 2022
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने कहा कि युवाओं में कुछ बेहतर करने का जुनून होना चाहिए। स्वयं में कुछ हासिल करने जुनून पैदा करके ही वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं अथवा बेहतर रोजगार हासिल कर सकते हैं। सरकार उनके साथ है। स्वरोजगार अथवा स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। श्री पंवार शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जन उत्सव सप्ताह अंतर्गत आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रोहित डावर सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही मौजूद थे।
कलेक्टर ने चिखली आमढाना एवं सूखाढाना में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविरों का किया निरीक्षण
हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ वितरित, कर्तव्यों के प्रति लापरवाह तीन शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश, सूखाढाना में मध्यान्ह भोजन पकाने वाले स्व सहायता समूह की होगी जांच
बैतूल : अक्टूबर 14, 2022
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने गुरूवार को घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम चिखली आमढाना एवं सूखाढाना का भ्रमण कर यहां मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत द्वितीय चरण के आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर में कलेक्टर की मौजूदगी में हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को संबंधित योजनाओं का लाभ देने के अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण में मिली कमियों को दूर करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना : बडोरा की त्रिवेणी शुरू करेंगी अपना टेलरिंग कार्य (खुशियों की दास्तां)
बैतूल : सितम्बर 30, 2022
सितंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत बडोरा ग्राम की श्रीमती त्रिवेणी मालवीय को 10 हजार रुपए की ऋण राशि का चेक मिला। त्रिवेणी बताती हैं कि इस राशि से वे गांव में अपना टेलरिंग कार्य शुरू करेंगी। मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत मिली इस सहायता के लिए त्रिवेणी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करती हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री हंसलाल धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्री जगन उइके द्वारा श्रीमती त्रिवेणी मालवीय को सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
ग्राम संवाद कार्यक्रम- ग्रामीणों की समस्याएं सुनने छोटी नदी पार कर पैदल पहुंचे कलेक्टर
बैतूल : सितम्बर 16, 2022
जनपद पंचायत मुलताई के अंदरूनी ग्राम उमनबेहरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस लगभग एक किलोमीटर कच्ची सडक़ पर पैदल चलकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां एक छोटी नदी पैदल चलकर पार की।
ग्राम में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां जर्जर स्कूल भवन के स्थान पर नया भवन बनवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को भी पढ़ाया।
आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर के दिए जाएंगे अवसर
अशासकीय संस्थानों से कैरियर काउंसिलिंग करवाई जाएगी, इग्नू के माध्यम से भी कैरियर संवारने का मिलेगा मौका, जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित
बैतूल : 02 september , 2022
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि जिले में पॉलिटेक्निक, आईटीआई जैसी तकनीकी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर के अवसर दिए जाने के लिए अशासकीय संस्थानों से कैरियर काउंसिलिंग करवाई जाए। साथ ही सारनी स्थित थर्मल पावर प्लांट जैसे संस्थानों से भी अप्रेंटिस प्रशिक्षण दिलाने की कार्य योजना तैयार की जाए।
बैठक में आईटीआई के माध्यम से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों का भी जिले के युवाओं को लाभ दिलाने की कार्य योजना तैयार करने पर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि इग्नू के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग, जैविक खेती, ग्रामीण विकास, सोलर इंस्ट्रूमेंट मरम्मत जैसे पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिलवाया जाए। इसके साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित नल-जल योजनाओं की मरम्मत के लिए प्लंबर का प्रशिक्षण भी इच्छुक युवाओं/स्व सहायता समूहों को करवाया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जो महिलाएं कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक हैं उनको भी इग्नू के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाए। बैठक में आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक से अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए स्थानीय औद्योगिक संस्थानों से समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा गया। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि संबंधित फैकल्टी विद्यार्थियों को इन संस्थानों में ले जाकर अप्रेंटिस प्रशिक्षण करवाएं।
नदी में मिली महिला की लाश:5 दिन पुराने शव की शिनाख्त नहीं, पुलिस जांच में जुटी
बारिश के चलते नदियों में बढ़े जलस्तर और बाढ़ के हालातों में भी नदियां पार करने और फिर हादसे का शिकार होने की दर्जन भर से ज्यादा घटनाएं बैतूल जिले में हुई हैं। बीजादेही थाना इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया। यहां परसदा गांव के पास मोरंड नदी में अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका है की बाढ़ में बहने की वजह से उसकी मौत हुई है। बीजादेही पुलिस ने पंचनामा कर शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शव को भिजवाया है।
बीजादेही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोरंड नदी में सोमवार से महिला का शव दिखाई पड़ रहा था। जिसे नदी से निकालने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन ज्यादा बारिश होने के कारण शव बाहर नहीं निकाला जा सका था। लेकिन आज पुलिस ने गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। परसदा गांव स्थित मोरड नदी में मिली अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया है कि महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष है । जिसके दोनों पैर में टैटू बने हुए हैं। वह पीला ब्लाउज, लाल साड़ी पहने हुए है। शव लगभग 5 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
आसपास के थानों और क्षेत्रों में इसकी सूचना भेजी गई है।जिसमे गुमशुदा या किसी हादसे या अपराध का शिकार महिला की तस्दीक कराई जा रही है। फिलहाल शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकलवाकर शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहां उसका पीएम करवाया जायेगा। पीएम के बाद ही साफ हो सकेगा की महिला किसी अपराध का शिकार हुई है या फिर हादसे की वजह से वह नदी में डूब या बह गई है।
आमला-मलकापुर मार्ग पर आवागमन रोका:29 जून को हुई तेज बारिश से रास्ता में कटाव से दुर्घटना की स्थिती बनी
बैतूल : 02-07- 2022
बैतूल से बरसाली होकर आमला जाने वाले रास्ते पर लोगो और गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। दरअसल 29 जून को माचना नदी (ग्राम भीलवाड़ी) में भारी बारिश हुई थी। जिसकी वजह से हमलापुर-मलकापुर-बरसाली मार्ग पर लगभग 11 किलोमीटर तक सड़क में ज्यादा कटाव हो गया है। जिससे लोगों को इन जगहों पर आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके चलते कलेक्टर इस रास्ते पर किसी भी तरह के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण आयोजित
बैतूल : जून 24, 2022
प्रदेश में बाल स्वास्थ्य एवं पोषण वृद्धि हेतु दस्तक अभियान की महत्वपूर्ण गतिविधि संचालित हैं। अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष उम्र तक के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं प्रबंधन किया जाता है, ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। वर्ष 2022-23 में दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से 18 जुलाई से 31 अगस्त तक किया जाना है। अभियान के सफल संचालन हेतु 20 जून से 6 जुलाई तक जीएनएमटीसी टिकारी बैतूल में विभिन्न विकासखंडों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा 5 वर्ष तक उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर-घर जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर बीमारियों की पहचान एवं उचित उपचार व प्रबंधन सुनिश्चित करना है। दस्तक अभियान के साथ-साथ आईडीसीएफ (गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा) की संस्था तथा समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
प्रेक्षक ने घोड़ाडोंगरी में चुनाव सामग्री वितरण स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
बैतूल : जून 10, 2022
त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा बैतूल जिले में निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त प्रेक्षक रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) श्री राजेन्द्र कुमार राय द्वारा बुधवार 08 जून को सर्किट हाउस में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आम नागरिकों से चर्चा की गई। प्रेक्षक श्री राय कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए।
प्रेक्षक श्री राय ने घोड़ाडोंगरी के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चुनाव सामग्री वितरण स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री अशोक डेहरिया एवं सीईओ जनपद घोड़ाडोंगरी श्री प्रवीण युवने मौजूद रहे।
प्रेक्षक श्री राय 10 जून तक जिले में भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान सर्किट हाउस बैतूल के कक्ष क्रमांक-1 में निवासरत रहेंगे। निर्वाचन से संबंधित चर्चा हेतु आम व्यक्ति प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक प्रेक्षक से संपर्क कर सकते हैं। प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 9425466385 है।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट की यूनिट-11 ने बनाया 200 दिनों का सतत बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड
बैतूल : मई 23, 2022
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट-11 ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच अब 200 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान बनाया। यह यूनिट 30 अक्टूबर 2021 से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट का प्लांट अवेलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ) 100.71 प्रतिशत, प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 91.9 प्रतिशत, ऑक्जिलरी कंजम्पशन 7.9 प्रतिशत, विशिष्ट कोल खपत 0.63 किलोग्राम प्रति यूनिट और विशिष्ट तेल खपत 0.02 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यह यूनिट 16 मार्च 2014 को क्रियाशील हुई थी।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट-11 द्वारा 200 दिनों के सतत विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के समस्त अभियंताओं एवं कार्मिकों को उनके सामूहिक प्रयास, लगन और समर्पण के लिए बधाई दी है।
जिला चिकित्सालय में विश्व पृथ्वी दिवस आयोजित
बैतूल : अप्रैल 23, 2022,
जिला चिकित्सालय में 22 अप्रैल शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रंगोली प्रदर्शन एवं इंडोर प्लान्टेशन द्वारा पृथ्वी को साफ-स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदाय की गई।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, कायाकल्प नोडल अधिकारी डॉ. मिलन सोनी सहित अन्य नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।
जीडीएम दिवस पर कार्यशाला एवं रैली आयोजित
बैतूल : मार्च 11, 2022
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जिले में जीडीएम दिवस जपाइगो एवं वर्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से मनाया गया। इस अवसर पर जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। गतिविधियों में रैली, मीटिंग, शपथ एवं कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर यह आयोजन जिला प्रशिक्षण केन्द्र में किया गया। जीडीएम जागरूकता संबंधित कार्यशाला में जीडीएम (जेस्टेशनल डायबिटीज मेलाइटस) की जानकारी देते हुए बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज होने का खतरा रहता है, इसलिये सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक रूप से जीडीएम की जांच की जानी है एवं इस बारे में महिलाओं में जागरूकता बढ़ानी चाहिये। जीडीएम 100 में से 10 गर्भवती महिलाओं को हो सकता है। इसकी पहचान गर्भावस्था के दौरान होने वाली जांचों के साथ आसानी से की जा सकती है। यह जांच जिला चिकित्सालय एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स में नि:शुल्क उपलब्ध है। जिन महिलाओं को गर्भावस्था के समय डायबिटीज होता है उनमें से 50 प्रतिशत को अगले 5 वर्षो में डायबिटीज हो सकता है। इन महिलाओं के शिशुओं में आगे चलकर डायबिटीज होने का खतरा सामान्य शिशु की तुलना में 8 गुना ज्यादा होता है।
जीडीएम दिवस पर आयुष चिकित्सकों एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स द्वारा रैली भी निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा झडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, डीपीएम डॉ. विनोद शाक्य, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
दिन रात कड़ी मेहनत और फसल नुकसानी की हुई भरपाई (खुशियों की दास्तां)
कृषक श्री भैयालाल जैतपूरे ने मुख्यमंत्री का माना आभार
बैतूल : फरवरी 15, 2022,
यह कहानी है बैतूल जिले के ब्लॉक आठनेर के कृषक श्री भैयालाल जैतपूरे की, जिन्हें 12 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम की 3 लाख 40 हजार 164 रुपए की राशि उनके खाते में अंतरित की गई।
श्री जैतपुरे बताते हैं कि उन्होंने पिछले खरीफ सीजन में अपने 50 एकड़ रकबे में सोयाबीन की फसल ली थी। फसल कीट प्रकोप के कारण उनकी 60 प्रतिशत फसल को नुकसान हुआ, जिसके चलते वे काफी परेशान रहे। वे बताते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी 17.30 हैक्टेयर भूमि का फसल बीमा करवाया हुआ था, जो उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ। इसी के चलते ही उन्हें आज अपनी दिन रात की कड़ी मेहनत और फसल नुकसानी की भरपाई हो पाई है।
श्री जैतपुरे फसल बीमा की राशि मिलने से बहुत खुश हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
अवकाश पर प्रतिबंध |
– |
बैतूल | 07-दिसम्बर-2021
|
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की घोषणा करने के फलस्वरूप सभी शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उक्त अवधि में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी पूर्व स्वीकृति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे।
कलेक्टर श्री बैंस ने अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा को अधिकृत किया है तथा उनकी सहायता के लिए जिला पंचायत के सहायक ग्रेड-2 श्री जेके यादव को आदेशित किया है। श्री यादव अवकाश स्वीकृति संबंधी नस्ती का प्राधिकृत अधिकारी को प्रस्तुति एवं संधारण का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
|
कमिश्नर ने जनजातीय बहुल दूरस्थ विकासखंड भीमपुर का भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी |
लापरवाह कर्मचारियों से जवाब-तलब करने के निर्देश, एक माह में पूर्ण हो निर्माणाधीन कार्य |
बैतूल | 26-नवम्बर-2021
|
 नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री मालसिंह भयडिया ने गुरुवार को जिले के जनजातीय बहुल दूरस्थ विकासखंड भीमपुर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर यहां शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर सीधे वार्तालाप भी किया एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर मैदानी कर्मचारियों की लापरवाही देखने में आई, उनसे जवाब-तलब करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को विकासखंड के अंतर्गत संचालित निर्माणाधीन कार्य एक माह में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कर सीईओ जनपद को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने भ्रमण में आयुक्त भीमपुर विकासखंड के ग्राम गदाखार, नांदा, बटकी एवं दामजीपुरा पहुंचे। ग्राम गदाखार में उन्होंने ग्रामीणों से कोविड टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही शत प्रतिशत ग्रामीणों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। यहां उन्होंने एनआरएलएम अंतर्गत संचालित गतिविधियों की भी जानकारी ली। साथ ही सामाजिक सहायता पेंशन वितरण एवं राशन की उपलब्धता के संबंध में भी ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्राम के सियारढाना में ऊंचाई होने के कारण नल-जल योजना के तहत पानी चढ़ने में आ रही दिक्कत को मोटर पंप लगाकर एक महीने के अंदर निराकृत करने के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। ग्रामीणों को उन्होंने स्वामित्व योजना के संबंध में भी जानकारी दी।
ग्राम नांदा के हाई स्कूल के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम में खाद्य रजिस्टर अद्यतन नहीं पाए जाने पर अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
ग्राम बटकी में सामाजिक सहायता पेंशन के हितग्राहियों से चर्चा की गई। ग्रामीणों से राशन की उपलब्धता एवं सहकारी समिति से खाद-बीज मिलने की स्थिति पर भी उन्होंने चर्चा की। साथ ही मोटा अनाज उपार्जन की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि दामजीपुरा में सोसायटी से बाहर ज्यादा दामों में यूरिया मिल रहा है, जिस पर कमिश्नर ने उप संचालक कृषि को जांच के आदेश दिए। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मेन्यू अनुसार भोजन पकाया नहीं पाए जाने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा शासकीय कस्तूरबा गांधी छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया। जहां अधीक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने ग्राम चिल्लौर की बाजार व्यवस्था की साफ-सफाई एवं बाजार वसूली सुनिश्चित करने हेतु भी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिए।
|
ओपन ऑडिटोरियम में खुलेगा जैविक हाट बाजार |
23 अगस्त को होगा शुभारंभ |
बैतूल | 20-अगस्त-2021
|
जिले में जैविक खेती एवं जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमाणीकृत कृषकों के जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में जैविक हाट बाजार प्रारंभ किया जा रहा है। इस हाट बाजार के माध्यम से जैविक कृषि उत्पाद जैसे हरी सब्जियां, जैविक अनाज, जैविक गुड़ एवं अन्य जैविक उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। हाट बाजार का शुभारंभ 23 अगस्त को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इस हाट बाजार के माध्यम से जैविक उत्पादनकर्ता कृषकों को अपने उत्पाद के सही दाम मिल सकेंगे, वहीं उपभोक्ताओं को भी स्वास्थ्यवर्धक जैविक उत्पाद सुलभता से उचित दाम पर उपलब्ध हो सकेंगे।
|
उर्वरक, बीज का अवैध भंडारण कर विक्रय करने पर एफआईआर दर्ज |
– |
बैतूल | 18-जून-2021
|
विकासखंड आठनेर के ग्राम हिड़ली में जिला स्तरीय कृषि आदान निरीक्षण दल एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा कृषि सामग्री विक्रय प्रतिष्ठान की जांच के दौरान अवैध रूप से उर्वरक एवं बीज का भंडारण कर विक्रय करना पाया जाने पर कृषि सामग्री जब्त कर संबंधित के विरूद्ध थाना आठनेर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया कि 09 जून को ग्राम हिड़ली के शिव कृषि केन्द्र की जांच की गई। जांच के दौरान 20 बोरी डीएपी उर्वरक, 110 बोरी ऑर्गेनिक मेन्योर उर्वरक, 70 बोरी ऑर्गेनिक मेन्योर (दानेदार), तीन बोरी सिंगल सुपर फास्फेट तथा 13 बोरी पोटाश उर्वरक एवं मक्का बायो सीड्स, बजाज सीड्स, सीजेन्टा, एडवान्टा, प्रीति सीड्स, डेकालब कंपनियों के 2404 किलो मक्का बीज एवं श्रीराम सीड्स का ज्वार बीज 330 किलो एवं धान बीज मधुमति 10 किलो भंडारित पाया गया। पूछताछ करने पर शिव कृषि केन्द्र के संचालक श्री संतोष जीतपूरे द्वारा आवश्यक वैध दस्तावेज (बीज उर्वरक विक्रय अनुज्ञप्ति क्रय पत्रक स्त्रोत प्रमाण पत्र, भंडारण अनुमति) निरीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने में असमर्थता व्यक्त की गई।
उपरोक्तानुसार उर्वरक एवं बीज का पंचनामा बनाकर मौके पर उपस्थित पंचों के समक्ष सामग्री जब्त कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित हिड़ली के नामे सुपुर्दगी में दिया गया।
आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 की धारा 3 के अंतर्गत बनाये गये उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 तथा बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 का उल्लंघन करने पर संबंधित कृत्यकर्ता श्री संतोष जीतपूरे के विरूद्ध थाना आठनेर में 16 जून 2021 को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई है।
|
शिक्षा विभाग का वेबीनार आयोजित |
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने विद्यार्थियों को दिया कैरियर मार्गदर्शन |
बैतूल | 08-जून-2021
|
शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को सिस्को वेब एक्स के माध्यम से वेबीनार आयोजित किया गया। इस वेबीनार में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं से अध्ययन संबंधी चर्चा की एवं बेहतर पढाई करने के टिप्स दिये। साथ ही उनकी कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया। वेबीनार में सहायक कलेक्टर श्री अंशुमन राज ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस वेबीनार में 268 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं यूट्यूब पर 528 लोगों द्वारा इसका अवलोकन किया गया।
इस वेबीनार का यूट्यूब पर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर अवलोकन किया जा सकता है- (https://youtu.be/FjXAYy0_6ak).
|
दिव्यांग-जनों को कोरोना से बचाने आयुक्त निशक्तजन ने लिखा कलेक्टरों को पत्र
बैतूल | 20-अप्रैल-2021
|
नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त श्री संदीप रजक ने प्रदेश के जिला कलेक्टरों को दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य सुरक्षा और संरक्षण के लिए केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2020 में जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये पत्र लिखा है। श्री रजक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिव्यांगजनों को आवश्यक भोजन, पानी, दवा एवं चिकित्सा सुविधा निरंतर मिलती रहे।
श्री रजक ने कहा गैर सरकारी संगठन और दिव्यांगजनों से संबंधित अन्य संस्थाएँ भी दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन को आसानी से जीने और अत्यावश्यक वस्तुएँ मुहैया कराने में सहयोग करें। दिव्यांगजनों को सहयोगी सेवाओं का प्रबंधन सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए गैर सरकारी संगठनों, दिव्यांगजन, संघों, देखभालकर्ताओं, संगठनों के साथ समन्वय करें। कोविड-19 के कारण दिव्यांगों से जुड़े संगठनों एवं देखभालकर्ताओं के लिए आवश्यकतानुसार आने-जाने की सुविधा के लिए उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया, जिससे दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायता प्राप्त करने में देरी न हो। साथ ही इस कार्य से जुड़े संबंधित समस्त अधिकारियों को भी इस संबंध में निदेर्शित करें।
आयुक्त श्री रजक ने कहा कि कोविड-19 दिव्यांगजन रोगियों को अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभालकर्ताओं को संस्थानों में आवश्यक समुचित सुविधाएँ प्राप्त हो। कोविड-19 पूरी तरह जन-जीवन को प्रभावित कर रहा है। लेकिन शारीरिक संवेदी और ज्ञान संबंधी सीमाओं के कारण दिव्यांगजनों का इस बीमारी की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है। अत: शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा दिव्यांगजनों की स्थिति से आयुक्त नि:शक्तजन कार्यालय को समय-समय पर अवगत करायें।
|
अनुकम्पा नियुक्ति |
– |
बैतूल | 13-अप्रैल-2021
|
सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी द्वारा शासकीय सेवा में रहते हुए आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर दो कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत जुवाड़ी के सचिव श्री रामलाल मवासे की शासकीय सेवा में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रित श्री मयंक मवासे को मासिक मानदेय पर ग्राम पंचायत सचिव पांढरा में अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है।
इसी तरह जनपद पंचायत चिचोली की ग्राम पंचायत बल्लौर के सचिव श्री गोलमन उइके की शासकीय सेवा में रहते हुए आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित श्री अश्विनी उइके को भी मासिक मानदेय पर जनपद पंचायत चिचोली की ग्राम पंचायत कामठामाल में सचिव के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। उक्त अनुकम्पा नियुक्ति में नियमानुसार शर्तें लागू रहेंगी। शुक्रवार को सीईओ जिला पंचायत श्री त्यागी द्वारा संबंधित को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
|
कोविड वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, किसी प्रकार की भ्रांति मन में न पालें- सीएमएचओ डॉ. नागले |
– |
बैतूल | 05-मार्च-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डब्ल्यूए नागले ने आमजन से अपील की है कि कोविड वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है। इसके संबंध में किसी तरह की भ्रांति मन में न पालें। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा कोविड पॉजिटिव आए हैं। उनको 16 जनवरी एवं 22 फरवरी को कोरोना वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा था। कोविड वैक्सीन के 14 दिन बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पूर्ण रूप से विकसित होती है, उनको यह संक्रमण 10 दिन बाद ही हुआ है, इसलिए कोविड वैक्सीन से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। साठ वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के सभी को-मॉर्बिड हितग्राहियों से अपील है कि वे निर्धारित स्थल पर आकर अपना कोविड वैक्सीनेशन कराएं।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सिविल सर्जन के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी के साथ जिला अस्पताल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखीं, साथ ही वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कोविड से बचाव के प्रति सजग रहने की भी समझाइश दी।
|
10 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को ईमेल, व्हाट्सएप एवं एसएमएस से मिलेंगे बिजली बिल |
– |
बैतूल | 26-फरवरी-2021
|
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने हाई वैल्यू कंज्यूमर को एक अप्रैल से एचटी उपभोक्ताओं की भांति व्हाट्सएप, ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से बिजली बिल भेजेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं के मोबाईल नंबर, व्हाट्सएप नंबर एवं ईमेल आईडी प्राप्त करने के लिए अभियान चालाया जाए। यह निर्देश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने गोविन्दपुरा स्थित कंपनी मुख्यालय में आयोजित समन्वय बैठक में दिए।
प्रबंध संचालक ने कहा कि कंपनी के 10 किलोवाट भार तक के हाई वैल्यू कंज्यूमर वितरण कंपनी के मासिक राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इन उपभोक्ताओं को विशेष सुविधाएँ दी जाएंगी। इसी तारतम्य में बिजली बिल इलेक्ट्रानिक जरिये के अलावा यदि हाई वेल्यू कंज्यूमर चाहेंगे तो उन्हें बिजली बिल की हार्ड कॉपी भी भेजी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा अथवा उन्हें कॉल सेन्टर (1912) या व्हाट्सएप चेटबोट (0755-2551222) के माध्यम से अपना नंबर दर्ज कराना होगा।
प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि मीटर वाचन में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी अथवा कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीटर रीडरों का क्षेत्र परिवर्तन किया जा रहा है, जिससे कि मीटर वाचन शुद्धता से हो सके। राजस्व वसूली को लेकर प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि बड़े बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाए। यदि बकायादार नहीं मिलते हैं तो बैंकों से संपर्क कर उनके बैंक खाते सीज किए जाएँ।
प्रबंध संचालक ने खरीफ सीजन में कृषि क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति के लिए कंपनी को तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि वितरण ट्रांसफार्मर रिपेयर करने के लिए एजेंसियों को इम्पेनल करने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही की जाए। खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मरों की माँग के अनुरूप क्षमतावृद्धि की जाए और गर्मी के सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाए। सोलर रूफटॉप के आवेदनों की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। जूम डेव्हलपर से वसूली के लिए कलेक्टर इंदौर के सहयोग से कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही की जाए। प्रबंध संचालक ने दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर एवं ग्वालियर शहर के मानव संसाधन संबंधी प्रस्तावों का शीघ्र परीक्षण कर मंजूर किये जाने के लिए मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
|
कोरोना योद्धा : चार मरीजों को किया डिस्चार्ज |
– |
बैतूल | 19-फरवरी-2021 |
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 18 फरवरी 2021 को गेंदा चौक बैतूल निवासी 56 वर्षीय पुरूष एवं 50 वर्षीय महिला, कामथ मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरूष एवं गंज बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवक को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
|
कोरोना योद्धा : 6 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज |
– |
बैतूल | 13-फरवरी-2021
|
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 12 फरवरी 2021 को वार्ड नंबर 15 चिचोली निवासी 58 वर्षीय पुरुष, देशबंधु वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 62 वर्षीय पुरुष, राजेंद्र वार्ड बैतूल निवासी 62 वर्षीय पुरुष, तालाब मोहल्ला चिचोली निवासी 70 वर्षीय महिला, घोड़ाडोंगरी निवासी 58 वर्षीय महिला एवं विकास नगर चिचोली निवासी 55 वर्षीय महिला को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
|
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में एमडी के लिए चयन |
– |
बैतूल | 05-फरवरी-2021
|
 आयुष विभाग के चिकित्सक दंपत्ति डॉ. योगेश चौकीकर एवं डॉ. रीना चौकीकर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी का चयन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में एमडी के लिए हुआ है। वर्तमान में ये दोनों चिकित्सक शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय टिकारी में पदस्थ हैं। डॉ. योगेश चौकीकर का चयन बाल रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. रीना चौकीकर का चयन ईएनटी विशेषज्ञ के लिए हुआ है।
|
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित |
– |
बैतूल | 04-दिसम्बर-2020
|
 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने गुरूवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, 15वां वित्त आयोग की जनपद एवं ग्राम पंचायत की कार्य योजना एवं जीपीडीपी की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में सहायक कलेक्टर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैतूल/मुलताई, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी एवं समस्त जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री उपस्थित रहे।
|
झल्लार में बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित |
नाबार्ड द्वारा हितग्राहियों को 69 लाख का ऋण वितरित |
बैतूल | 28-नवम्बर-2020 |
 जिले के भैंसदेही विकासखण्ड के झल्लार क्षेत्र के ग्राम सायगोहान में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित जलग्रहण का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 294 परिवार अलग-अलग गतिविधियों जैसे मेढ़ बंधान, पत्थर बंधान, पेंच खुदाई, खेत-तालाब, चेकडेम आदि से लाभान्वित हुए हैं एवं अन्य क्षेत्रों के लिए पलायन कम हुआ है। इसके अलावा जलग्रहण योजना से मिट्टी के कटाव एवं भूजल स्तर में भी सुधार हुआ है।
 यहां के किसानों को बैंकिंग एवं वित्तीय योजनाओं से जागरूक एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी विशेष रूप से शामिल हुए। बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार होने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने यहां जलग्रहण क्षेत्र के विकास के लिए बैंकिंग प्लान बनाया है। कार्यक्रम में इस बैंकिंग प्लान योजना की पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती टीएस राजीगैन एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड महाप्रबंधक श्री एसडी महरपाणिग्रही द्वारा पात्र हितग्राहियों को अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए केसीसी, पशुपालन केसीसी, बकरीपालन एवं स्व सहायता समूहों से संबंधित 69 लाख का ऋण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री खालिद अंसारी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सौम्य नवीत सहित पातरा जलग्रहण समिति एवं नमन जलग्रहण समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
|
आर्बिटेशन केन्द्र के माध्यम से कराएं प्रकरणों का निराकरण |
– |
बैतूल | 20-नवम्बर-2020 |
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा घरेलू अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटेशन (माध्यस्थम्) केन्द्र उच्च न्यायालय परिसर जबलपुर में प्रारंभ किया गया है। इस केन्द्र के संरक्षक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति होते हैं तथा केन्द्र का संचालन उच्च न्यायालय के पांच वरिष्ठतम् न्यायाधिपतियों के बोर्ड ऑफ गवर्नर के माध्यम से किया जा रहा है। पांच लाख रूपए तक की क्लेम राशि के लिए नि:शुल्क ऑर्बिटेटर की व्यवस्था केन्द्र में की गई है।
आर्बिटेशन (माध्यस्थम्) केन्द्र समस्त आधुनिक सुविधाओं जैसे पुस्तकालय, रिकार्ड रूम, कैफेटेरिया से युक्त है तथा इस केन्द्र में विद्वान न्यायिक अधिकारियों, कैशियर, टेक्नीकल सपोर्ट आदि की सुविधाएं प्राप्त होगी। आर्बिटेशन केन्द्र द्वारा एक वर्ष के अंदर आपसी समझौते से विवादों को सुलझाया जाएगा तथा पक्षकारगण फास्ट ट्रेक प्रक्रिया को अपनाकर छ: महीने में भी अपने विवादों को निराकृत करा सकते हैं। इस केन्द्र के माध्यम से प्रकरण को मीडिएशन अथवा सुलह प्रक्रिया हेतु भी रेफर किया जा सकता है। आर्बिटेशन केन्द्र का उद्घाटन 4 जुलाई को किया गया था तथा इस केन्द्र की कार्यप्रणाली एवं नियमावली 6 सितंबर 2019 को नोटिफाइड की गई है। हितबद्ध पक्षकार उच्च न्यायालय परिसर जबलपुर स्थित आर्बिटेशन (माध्यस्थम्) केन्द्र के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।
|
नियोक्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को काम हेतु दिया प्रस्ताव |
– |
बैतूल | 19-जून-2020
|
लॉकडाउन के दौरान जिले में विभिन्न राज्यों से वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न नियोक्ताओं ने विभिन्न तरह के 61 पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। प्रवासी मजदूर उक्त नियोक्ताओं के पते अथवा दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कोसमी स्थित मेसर्स रबर इंडस्ट्री (प्रो. अंबेस बलवापुर मो.नं.-8989799977) में ऑपरेटर हेतु दो पद, मेसर्स टर्बो टायर में ऑपरेटर हेतु दो पद, मेसर्स पीओपी में कुशल मजदूर हेतु 08 पद एवं मजदूर हेतु 15 पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है।
इसी तरह मेसर्स ताप्ती हर्बल (प्रो. पीयूष तिवारी मो. नं.- 9425002045) में ऑपरेटर हेतु एक पद, मेसर्स मीनल में कारपेंटर हेतु 02 पद एवं मजदूर हेतु दो पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है।
श्रीजी इंडस्ट्री (श्री ब्रज आशीष पाण्डे, मो.नं.-9425002145) में ऑपरेटर हेतु 09 पद, फिटर के 01 पद, इलेक्ट्रीशियन के 01 पद एवं मजदूर के चार पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है।
मेसर्स एचआई इंडस्ट्री (प्रो. इकबाल पटेल, मो.नं. 9425002861) द्वारा मजदूर हेतु 08 पद एवं ऑपरेटर हेतु एक पद पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। उपरोक्त सभी नियोक्ताओं के प्रतिष्ठान बैतूल के औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में स्थित हैं।
इसके अलावा मेसर्स पटेल फर्नीचर अद्र्ध शहरीय औद्योगिक संस्थान भग्गूढाना बैतूल (प्रो. इकबाल पटेल मो.नं.-9425002861) द्वारा सेल्समेन के 03 पद एवं ऑपरेटर हेतु दो पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। इच्छुक श्रमिक उपरोक्त नियोक्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं।
|
प्रायवेट स्कूलों को मान्यता के लिये आवेदन की तारीख में वृद्धि |
– |
बैतूल | 11-फरवरी-2020 |
प्रदेश में संचालित प्रायवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाइल एप से आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 फरवरी से बढ़ाकर 17 फरवरी कर दिया गया है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती आइरीन सिंथिया जेपी ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की संशोधित समय सारणी के अनुसार प्रायवेट स्कूल, नवीन मान्यता अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाइल एप से 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों द्वारा 03 मार्च तक स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का 30 मार्च तक निराकरण किया जायेगा।
अशासकीय विद्यालयों की मान्यता के लिये मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है। एप के माध्यम से आवेदन करने के लिये प्रायवेट स्कूल मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें किसी भी कार्यालय अथवा कियोस्क पर नहीं जाना पड़ेगा।
|
विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘परीक्षा की तैयारी’ का 28 जनवरी को प्रसारण |
– |
बैतूल | 28-जनवरी-2020 |
प्रदेश में पाँचवी और आठवीं कक्षा की आगामी वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘परीक्षा की तैयारी’ का 28 जनवरी को प्रसारण किया जायेगा। यह प्रसारण मध्यप्रदेश स्थित आकाशवाणी के सभी प्राथमिक एवं विविध भारती प्रसारण केन्द्रों से पूर्वान्ह 11:30 से अपरान्ह 12:00 बजे तक प्रसारित किया जायेगा।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द, श्रीमती आईरीन सिंथिया जे.पी. ने सभी विभागीय मैदानी अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से कार्यक्रम सुनने तथा वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में विशेष अध्ययन-अध्यापन कराने का आग्रह भी किया है। कार्यक्रम में राज्य शिक्षा केन्द्र के पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. अशोक पारिक और परीक्षा नियंत्रक श्री के.पी.एस. तोमर, वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा करेंगे। साथ ही अन्य शंकाओं का समाधान भी करेंगे।
प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून में किये गए संशोधन बाद इस वर्ष से कक्षा 5वीं और 8वीं में पुन: वार्षिक परीक्षा आयोजित की जायेगी। इन परीक्षाओं में असफल रहने वाले विद्यार्थियों को उसी कक्षा में दूसरी बार पढऩा होगा। इन परीक्षाओं के संबंध में विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के मन में अनेक शंकाएँ एवं दुविधाएँ हैं, जिनका समाधान भी इस विशेष रेडियो कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम में बेहतर रिजल्ट के लिये परीक्षाओं की तैयारी, मॉडल पेपर्स का उपयोग, परीक्षा में आने वाला पाठ्यक्रम, लिखित एवं मौखिक परीक्षाओं के स्वरुप एवं परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं आदि बिंदुओं पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
|
ऊर्जा संरक्षण से पर्यावरण सुरक्षा के साथ ही स्वयं का धन भी बचा सकते हैं |