सिगरेट, पान मसाला और गाड़ी भी ले गए चोर, 40 लाख से अधिक के माल पर हाथ किया साफ
मंदसौर :सितम्बर 29,2023
शहर के नया लक्कड़पीठा क्षेत्र में स्थित एक सिगरेट व पान मसाला की एजेंसी पर सनसनीखेज चोरी हो गई। यहां से चोर सिगरेट पान मसाला के कार्टून और पिकअप भी ले गए। पुलिस जांच में जुटी हैं पर शाम तक एजेंसी संचालक ने अपने यहां से चोरी हुए सामान की संख्या और उनके बिल पुलिस को प्रस्तुत नहीं किए थे।
सबसे ताज्जुब की बात यह है कि दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। एक अनुमान यह लगाया जा रहा है कि लगभग 40 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है अभी अधिकृत सूची व संख्या आना बाकी हैं। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों में गाड़ी ले जाते हुए चोर तो दिख रहे हैं पर उनकी संख्या कितनी है यह नहीं पता चला है।
पुलिस के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे नया लक्कड़पीठा क्षेत्र में स्थित अग्रवाल एजेंसीज पर चोरों ने काफी बड़ा हाथ मार दिया। बदमाश खुद भी चार पहिया गाड़ी से आए थे। ताला तोड़कर गोडाउन में दाखिल हुए। चोरों गोडाउन से महंगी सिगरेट व पान मसाले के कई कार्टून गायब कर दिए। गोडाउन में खड़ी व्यवसायी की पिकअप में ही चोरी का सामान भरकर ले गए।
वाड़ी प्रतिभागियों का तकनीकी प्रषिक्षण के साथ हेण्ड टूल्स का किया वितरण
मंदसौर :दिसम्बर 23, 2022
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाईवलीहुड्स के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सीतामऊ एवं गरोठ विकास खण्ड में क्रियान्वित की जा रही वाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम हतई के वाड़ी प्रतिभागियों का तकनीकी प्रशिक्षण दिया। जिसमें पौधों में आ रहे रोगों एवं उनका उपचार, समय पर निराई गुडाई के साथ पौषक तत्व देना, अनवांछित टहनियों को हटाना आदि । साथ ही सभी को एक-एक सिकेटियर तथा तार पंजा उपलब्ध कराये गये।
सरकार ने सड़कों का जाल बिछाकर, चहुमुखी विकास किया : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
वित्त मंत्री श्री देवड़ा एवं सांसद श्री गुप्ता ने 864.46 लाख की चार सड़क मार्ग का किया भूमिपूजन
मंदसौर : नवम्बर 11, 2022
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कन्या पूजन कर बालागुड़ा में बरखेड़ा जयसिंह से बालागुड़ा सड़क मार्ग लागत 248.43 एवं उमरिया से राजस्थान सीमा तक मार्ग लागत 85.90 का भूमिपूजन किया । ग्राम सोकड़ी से खेड़ाखदान सड़क मार्ग लागत 250.0 लाख का भूमिपूजन ग्राम सोकड़ी में किया । ग्राम नैरोरा में पिपलिया मंडी से कनघट्टी मार्ग फंटा का चौड़ीकीरण लागत 280.13 लाख भूमिपूजन किया । चार सड़को की लागत 864.46 लाख की चार सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 12 अक्टूबर को
मंदसौर : अक्टूबर 8, 2022
शासकीय आईटीआई प्राचार्य मंदसौर ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंदसौर मे एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 12 अक्टूबर 2022, प्रातः 10:00 बजे से किया जायेगा। क्विज कार्प.लि. अहमदाबाद (150) एवं जे.बी.एम. ऑटो लिं. इंदौर (100) पदों पर भर्ती की जायेगी। 10वीं व आई.टी.आई. उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। आयु 18 से 26 वर्ष हो। स्टाइपेण्ड रु.10,000/- से 14,000/- प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
कुमारी काव्या को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का आश्वासन प्रमाण पत्र
मंदसौर : सितम्बर 23, 2022
कुमारी काव्या पिता गोपाल सुथार निवासी रंग महल गली मंदसौर की है। कुमारी काव्या का जन्म 28 सितंबर 2021 को हुआ था। कुमारी काव्या को लाड़ली लक्ष्मी योजना नियम 6(3) के अधीन लाड़ली लक्ष्मी योजना का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कुमारी काव्या को 21 वर्ष की आयु होने पर 1,18, 000 रूपये की राशि दी जाएगी। जिसमें कुमारी काव्या को कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 2 हजार रूपये, कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर 4 हजार रूपये, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपये एवं कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
पीडब्ल्यूडी विभाग दशोरा समाज की कुलदेवी के मंदिर का निर्माण शिवना किनारे करें
शिवना शुद्धिकरण सिटीजन के साथ बैठक संपन्न
मंदसौर : सितम्बर 9, 2022
शिवना शुद्धिकरण के संबंध में सुशासन भवन के सभा कक्ष में सिटीजन के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, मंदसौर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, शिवना शुद्धिकरण समिति के सदस्य, अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि शिवना शुद्धिकरण का कार्य 28.91 करोड़ की लागत से 18 माह में पूर्ण होगा। इसके लिए एनआईटी तथा टीएस प्रोसेस में है। अक्टूबर में इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा तथा दिसंबर 2024 में पूर्ण होगा। कार्य के दौरान इसमें ओपन ड्रेन बनाया जाएगा। जिसका मुंह खुला होगा। ओपन ड्रेन सिस्टम बनने से जाम होने की समस्या नहीं रहेगी। यह ड्रेन 880 मीटर का बनेगा, जो रामघाट से छोटी पुलिया तक जाएगा। इसमें गंदा पानी जाएगा। मुक्तिधाम के आगे फिल्ट्रेशन प्लांट बनाया जाएगा। जहां से पानी को साफ करके आगे छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही नए घाट बनाए जाएंगे शिवना शुद्धिकरण से मनोरंजन का स्थान भी मिलेगा। जिससे अधिक से अधिक पर्यटको की संख्या बढ़ेगी।
मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए नवोदय विद्यालय लदुना में सेमिनार
मंदसौर : अगस्त 26, 2022
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.एल. राठौर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य के तहत नागरिकों, छात्र-छात्राओं में मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए नवोदय विद्यालय लदुना में सेमिनार का आयोजन किया गया l सेमिनार में बताया कि यदि किसी व्यक्ति में तनाव , उदासी , घबराहट , चिंता , मायूसी , क्रोध , चिड़चिड़ाहट , दौरे , मिर्गी , उन्माद, बहकी बहकी बातें करना , अकेले में आवाज सुनना , नकारात्मक व आत्महत्या के विचार , हीन भावना , याददाश्त व एकाग्रता में कमी , शराब , सिगरेट , तंबाकू , गुटखा , अफीम व अन्य नशा, विवाह उपरांत संबंधों में परेशानी, योन रोग , अनिद्रा , अति निद्रा एवं भूख में परिवर्तन , सिर दर्द , माइग्रेशन , बच्चों ,किशोरों , बुजुर्गों की भावनात्मक परेशानियां, रात्रि में बिस्तर गिला करना , डरावने सपने , मानसिक रूप से कमजोर , अशांत , मंदबुद्धि , सीमा से अधिक उत्तेजना , चंचलता , अपने आप में खोए रहना , पढ़ने लिखने या सीखने में कमजोरी है तो जिला चिकित्सालय मंदसौर की ओपीडी में प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक मन कक्ष में डॉ पहलाद पाटीदार मानसिक रोग चिकित्सक से परामर्श एवं उपचार लेवे ।
जिले में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत चौपाल पर लोगों को जागरूक किया जा रहा
धनेरियाकलां शासकीय स्कूल में किया गया पौधारोपण रखरखाव का भी लिया संकल्प
नीमच 12 अगस्त 2022, शासकीय स्कूल धनेरिया कला के मैदान में पौधारोपण किया गया और वायुदूत एप्लीकेशन पर फोटो अपलोड भी किए गए। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती कान्ता हरीश अहीर, सचिव प्रेमसिंह चुंडावत व स्कूल प्रिंसिपल सुश्री नीलम शर्मा व शिक्षक शिक्षिकाओं छात्रों द्वारा 80 पौधे लगाए गए। जिसमें पीपल, इमली, अमरूद व आम के पौधे रोपे गऐ और उनकी रक्षा का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर तिरंगा भी बालिकाओं को वितरित किए गए। बालिकाओं को पौधारोपण का महत्व भी बताया गया।
गरोठ एवं मुल्तानपुरा औद्योगिक क्षेत्र के भूखंडो के आवंटन हेतु 8 अगस्त से करें आवेदन
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द मंदसौर मे सम्पर्क करें
मंदसौर : अगस्त 6, 2022
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, म.प्र. शासन द्वारा मन्दसौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र गरोठ एवं मुल्तानपुरा में आवंटन हेतु उपलब्ध औद्योगिक भू-खंडो को विभागीय पोर्टल से ऑनलाईन के माध्यम से आवंटित किया जाना है जिसकी प्रक्रिया 8 अगस्त 2022 को समय प्रात: 10:00 बजे से https://www.mpmsme.gov.in/ पोर्टल पर प्रारम्भ होगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द मंदसौर मे सम्पर्क किया जा सकता है। भूखंड हेतु ऑन लाईन आवंटन हेतु भू-खण्डो का आवंटन ‘’मध्यप्रदेश एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021’’ के तहत किया जायेगा। प्रत्येक भू- खण्ड हेतु आवेदन शुल्क एवं जीएसटी राशि पृथक से देय होगी। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाईन जमा करानी होगी जो आवंटन के समय समायोजन योग्य होगी।
मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं में दिखा मतदान करने में उत्साह
महिला मतदाताओं की लगी लंबी-लंबी कतारें
मंदसौर : जुलाई 2, 2022
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत सदस्य , जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम पंचायत पंच के लिए द्वितीय चरण के लिए आज प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है। इसके लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान करने में महिलाओं में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहे हैं एवं लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है । इसके साथ ही पुरुष मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। मतदान के प्रति जो उत्साह है वह उनकी हंसी से झलक रहा है। इसके साथ ही मतदाता अपने आस पड़ोसी, घर वालों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा मतदान केंद्र पर भी लेकर आ रहे हैं। मतदान अधिकारियों का भी मतदान में सहयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। शांति व्यवस्था बनाने में मतदाता भी पूरा – पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
पोषण आहार पैकेट पर मतदाता जागरूकता के नारे लिखकर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा
मंदसौर : जून 17, 2022
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। आंगनवाडी में पोषण आहार पैकेट पर मतदाता जागरूकता के नारे लिखकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता संदेश लोगों को प्रदान किए जा रहे हैं। जिससे मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा।
दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला सम्पन्न
स्वास्थ्य मेले में 968 रोगियों द्वारा पंजीयन कराया गया
मंदसौर :जून 3, 2022
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिला चिकित्सालय मंदसौर में किया गया l स्वास्थ्य मेले का अवलोकन संभागीय संयुक्त संचालक डॉ आर सी पुनिका द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाएं देखी गई एवं विशेषज्ञों से चर्चा की गई। डॉ के एल राठौर सीएमएचओ द्वारा स्वास्थ्य मेले की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेले में आज रोगियों का पंजीयन 968 , हेल्थ आईडी बनाए गए 484, आयुष्मान कार्ड 89, ईसीजी 20, सिटी स्कैन 15, बीपी एवं शुगर मरीजों की जांच 234, हृदय रोग 20, आंखों की जांच 116, पैथोलॉजिकल जांचे 576 , गायनिक जांचें 112 तथा जन्मजात मोतियाबिंद के 11 बच्चे चिन्हित किए गए। जिन का नि:शुल्क इलाज अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर एवं चोइथराम नेत्रालय में कराया जाएगा। नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर से न्यूरोलॉजी डॉ निशांत अग्रवाल, यूरोलॉजी (सर्जरी) डॉ निखिल कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सोम्य, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ममलेश्वरी पाटिल एवं डॉ ईशिता, स्त्री रोग एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ नीता नाथू एवं डॉ सिद्धार्थ मेहता, चौईथराम नेत्रालय इंदौर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शम्स तबजेर एवं डॉ पीयूष शर्मा थे।
नागरिकों के हितों के प्रति संवेदनशील केंद सरकार
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करना बड़ी राहत – वित्त मंत्री श्री देवड़ा
मंदसौर : मई 23, 2022,
वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय को व्यापक लोकहितकारी बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार आम नागरिकों के हितों के प्रति संवेदनशील है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं को पेट्रोल 9 रूपए 50 पैसे और डीजल 7 रूपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। वित्त मंत्री ने प्रदेश के नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।
24 अप्रैल को ग्राम सभा में वंचित किसानों को केसीसी कार्ड प्रदान करें : कलेक्टर
प्राथमिकता हमारा अभियान 24 अप्रैल से 1 मई तक चलेगा सभी बैंकर्स के साथ कलेक्टर ने ली डीएलसीसी की बैठक
मंदसौर : शुक्रवार, अप्रैल 23, 2022,
जिले के सभी बैंकर्स के साथ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने डीएलसीसी की बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्राथमिकता हमारा अभियान 24 अप्रैल से 1 मई तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत सभी प्रकार की केसीसी योजनाओं जिसमें फसल की खेती, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के लिए किसान पंजीयन करवा सकता है। इस कार्य में सभी बैंकों को भी अधिक से अधिक रुचि लेना है तथा अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करवाना है।
24 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर वंचित किसानों को केसीसी कार्ड का लाभ प्रदान करें। इससे किसानों को सामरिक सुरक्षा प्राप्त होगी। ग्राम पंचायत, कृषि, बैंक की पहली प्राथमिकता है कि केसीसी से वंचित किसानों को इसका लाभ जरूर दें। केसीसी कार्ड से वंचित किसानों की सूची एसएलआर एवं कृषि विभाग लीड बैंक मैनेजर को प्रदान करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। ग्रामसभा भी किसानों को केसीसी कार्ड के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही सभी बैंक मैनेजर नए वित्तीय वर्ष के लिए जिन विभागों को जितने भी लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा करने में पूरा सहयोग प्रदान करें। 181 के प्रकरणों के निराकरण में भी सभी बैंक सहयोग करें।
गरोठ में पुलिस व राजस्व विभाग ने संयूक्त कार्यवाही कर एक करोड़ रुपए कीमत की शासकीय भुमि को अतिक्रमण मुक्त किया
मंदसौर : 1 April , 2022
थाना गरोठ द्वारा जानकारी प्रदान की गई की पुलिस व राजस्व विभाग ने संयूक्त कार्यवाही कर एक करोड़ रुपए कीमत की शासकीय भुमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। 6000 स्कवेयर फीट की शासकीय भुमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिस पर बने मकान को तोडकर किया ध्वस्त किया गया।
पूरे प्रदेश में गुण्डों एवं माफियाओं, चिट फंड फॉड्स, भू – माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया एवं सूद माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन ” माफिया ” संचालित हैं। उक्त तारतम्य में जिला मन्दसौर में भी उक्त अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही जारी हैं। कलेक्टर था पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम द्वारा थाना गरोठ के ग्राम खडावदा में थाना गरोठ के सूचीबद्ध गूंडा इंदर सिंह पिता गोरीलाल बंजारा निवासी खडावदा द्वारा शासकीय भुमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखा था। जिसे प्रशासन द्वारा तोडकर ध्वस्त किया गया। इंदर सिंह के विरूद्ध विभिन्न थानो में अलग – अलग धाराओं में कुल 12 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। जिनमें मारपीट, चोरी, मछली तस्करी, बलवा ,अपहरण, लुट, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने आदि अपराध दर्ज है। वर्ष 2022 में इंदर सिंह द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ग्राम उचेड थाना मनासा जिला नीमच से गोरीलाल पिता इंदर पिता मांगीलाल का अपहरण कर लाया गया जिस कारण इंदर सिँह व इसके साथियो के विरूद्ध थाना मनासा जिला नीमच पर अपराध क्र. 151/21.03.22 धारा 365,323,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था व उक्त आरोपीयो को पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा लेने पर इंदरसिंह द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर पुलिस वाहन पर पथराव किया व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। जिस कारण से थाना गरोठ पर अपराध क्र. 133/21.03.22 धारा 147,149,353,332,427,294,506 भादवि व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। इंदर सिँह व उसके सह आरोपीयो को पकडने हेतु लगातार उसके निवास व आस पास क्षेत्र मे दबिश दी जा रही थी। जो आरोपी घटना दिंनाक से फरार चल रहै थे। इंदर सिँह अवैध मछली तस्करी का कार्य करता है व इसके विरूद्ध पुर्व मे भी मछली चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध है। शासन द्वारा चलाए जा रहे शासकीय भुमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मुहिम में राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा टीम गठित कर थाना गरोठ के इंदर सिंह पिता गोरीलाल बंजारा निवासी खडावदा की अवैध चल – अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त की गई जो कुल 6000 स्कवेयर फीट कीमती करीबन एक करोड की शासकीय भुमि पर अवैध कब्जा होना पाया गया। आज पुलिस व राजस्व विभाग की संयूक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर इंदर सिंह द्वारा शासकीय भुमि पर किये गए अवैध मकान निर्माण को तोडकर ध्वस्त किया गया। कार्यवाही में एसडीएम श्री रविन्द परमार व तहसीलदार श्री नारायण नांदेडा व निरीक्षक बी.एस. गोरे थाना प्रभारी गरोठ एवं अन्य थाने के पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।
ऑनलाइन भुगतान करें, 20 रूपये तक की छूट पाए
मंदसौर : शुक्रवार, मार्च 11, 2022,
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निम्नदाब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम एक हजार रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि यदि कोई उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम 5 रूपये होगी। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ता यदि ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उनके द्वारा कुल जमा किए गए बिजली बिल पर आधा प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम एक हजार तक हो सकती है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निम्न दाब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन, एटीपी मशीन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप, गूगल पे, फोन पे, अमेजॉन पे, उपाय मोबाइल एप एवं कम्पनी की वेबसाइट portal.mpcz.in के माध्यम से उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड या 50 से अधिक बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी ने लागू किया पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम
पेंशनरों को कंपनी के पोर्टल पर मिलेगी संपूर्ण जानकारी
मंदसौर : मंगलवार, फरवरी 15, 2022
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को अब पेंशन प्रकरणों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। कंपनी द्वारा पेंशन निर्धारण की प्रक्रिया को सरल , पारदर्शी और आटोमेटिक बनाया गया है। पेंशन से संबंधित सभी जानकारी सर्व संबंधितों को एक ही पटल पर उपलब्ध कराने एवं उसकी समीक्षा की व्यवस्था के उद्देश्य से पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है।
कंपनी से सेवा निवृत्त होने जा रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों के आवेदन प्रस्तुत करने से लेकर पेंशन आदेश (पीओ), पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी होने तक की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इस प्रणाली में प्रस्तुत किए गए आवेदन के अनुमोदन एवं आदेश जारी होने की सूचना संबंधित पेंशनर को एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी। पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम के लिए अलग से पोर्टल pms.mpez.co.in बनाया गया है। इस पर लॉगिन कर पेंशन प्रकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी
प्रदेशवासियों ने फिर दिखाया वैक्सीनेशन के प्रति अपार उत्साह-मुख्यमंत्री श्री चौहान |
मध्यप्रदेश में 24 नवम्बर को देश में सर्वाधिक कोविड टीके लगाये गये, टीकाकरण महाअभियान-6 में जो जहाँ मिला, उसका वहीं हुआ वैक्सीनेशन |
मन्दसौर | 26-नवम्बर-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेशवासियों में सजगता के साथ वैक्सीन के प्रति विश्वास जागा है। आज हुए टीकाकरण महाअभियान-6 में फिर एक बड़ी सफलता मिली है। एक दिन में साढ़े 18 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाकर मध्यप्रदेश फिर देश में अग्रणी रहा है। इस सफलता के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों और टीकाकरण महाअभियान में सहभागी बने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि आगामी दिसम्बर माह अंत तक प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर प्रदेश को शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड कर लिया जायेगा। इस महती कार्य में प्रदेश की जनता सक्रिय भागीदारी कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुन: रिकॉर्ड बनाने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीन महाअभियान के अंतर्गत एक बार फिर देश में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रदेश की जागरूक जनता, स्वास्थ्य विभाग की टीम, क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों, सामाजिक संस्थाओं,कोरोना वॉलेंटियर्स, धर्म-गुरुओं, जन-प्रतिनिधियों एवं सामाजसेवियों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना रोधी टीकाकरण में मध्यप्रदेश लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। वैक्सीनेशन महाअभियान में आज शाम तक मध्यप्रदेश में लगभग 18 लाख से ज्यादा पात्र नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई, जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे ही प्रदेश में जन-भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करना है और प्रदेश के हर पात्र नागरिका को कोरोना रोधी टीके के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्मरण रहे कि दिसंबर माह अंत तक हमें प्रदेश में टीकाकरण का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है, जो आप सबके सहयोग से ही संभव है। टीकाकरण महाअभियान-6 में बुधवार 24 नवम्बर को रात्रि 8 बजे तक साढ़े 18 लाख से अधिक कोविड टीके लगाकर मध्यप्रदेश देश में नम्बर-1 रहा है। महाअभियान में बुधवार को 12 हजार 412 टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह से ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये लोगों का आना-जाना लगा रहा। रात्रि 8 बजे तक 18 लाख 56 हजार से अधिक नागरिकों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी थी। प्रदेश में अब तक 8 करोड़ 31 लाख 79 हजार 755 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इनमें से 5 करोड़ 8 लाख 44 हजार 816 को वैक्सीन की पहली डोज और 3 करोड़ 23 लाख 34 हजार 937 व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
जो जहाँ मिला, उसको वहाँ लगाये टीके
प्रदेश में 12 हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्रों के अतिरिक्त मोबाइल यूनिट्स द्वारा खेत, निर्माण कार्य स्थल और जंगल में जो जहाँ मिला, वहाँ पहुँचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाने का सराहनीय कार्य किया। टीकाकरण केन्द्रों के अलावा मोबाइल टीमों ने खेतों पर काम करने वाले किसानों, निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों और सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले मुसाफिरों को भी कोविड वैक्सीन के टीके लगाये।
|
स्कूलों की पाठ्य पुस्तक वितरण व्यवस्था हुई ऑनलाइन |
जियो टैग तकनीक आधारित होगा पुस्तकों का ट्रैकिंग ऐप, वर्तमान सत्र में लगभग 3 करोड़ 55 लाख पुस्तकें होगी वितरित |
मन्दसौर | 27-अगस्त-2021
|
राज्य शिक्षा केंद्र ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्कूली छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के लिए एन आई सी के सहयोग से ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम से पाठ्य पुस्तक निगम से प्रिंटिंग के बाद स्कूल स्तर पर बच्चों को वितरण तक पुस्तकों की ट्रैकिंग ऑनलाइन ऐप पर की जा सकेगी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तकों की जियो फेन्स तकनीक के साथ पूर्णतः पारदर्शी और ऑनलाइन व्यवस्था करने वाला संभवत पहला राज्य है।
श्री धनराजू ने बताया कि इस पारदर्शी और पेपर लेस व्यवस्था में विभिन्न स्तरों पर जियो टैगिंग और पैकिंग की व्यवस्था रखी गई है। पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से विकासखण्ड के लिए पुस्तक वितरण चालान बनते ही विकासखण्ड अधिकारी को मोबाइल एप पर परिवहन वाहन के नंबर वाला अलर्ट प्राप्त हो जायेगा। पुस्तकें प्राप्त होने के बाद विकासखण्ड अधिकारी चालान की पावती मोबाइल एप के माध्यम से ही पाठ्य पुस्तक निगम को प्रेषित करेंगे। विकासखण्ड या स्कूल के लिए पुस्तकों की ऑर्डर संख्या के साथ विषयवार प्राप्त पुस्तकों और शेष पुस्तकों की जानकारी मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी। विकासखंड स्तर पर प्राप्त पुस्तकों को विकासखंड समन्वयक अपने विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में दर्ज नामांकन के अनुसार स्कूल वार ऑनलाइन डिस्पैच आर्डर बनाएगा। डिस्पैच ऑर्डर बनाने के लिए विकासखंड समन्वयक को कोई भी डाटा एंट्री नहीं करनी पड़ेगी। विकासखंड स्कूल की लोकेशन के अनुसार रूट चार्ट तैयार करके ट्रांसपोर्ट आर्डर बनाए जायेगे। प्रधानाध्यापक को स्कूल के डिस्पैच आर्डर का अलर्ट उनके मोबाइल पर प्राप्त होगा, जिसमें वाहन क्रमांक, चालक का नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी होगी। प्रधानाध्यापक स्वयं भी चालक से दूरभाष पर संपर्क कर पाठ्य पुस्तकों की शाला में डिलीवरी के लिए समन्वय कर सकते हैं। शाला स्तर पर प्राप्त पुस्तकों में कुछ पुस्तकों की कमी या क्षतिग्रस्त प्राप्त होने पर, उसकी रिपोर्टिंग की सुविधा भी मोबाइल एप पर दी गई है। प्रधानाध्यापक के शाला परिसर में उपस्थित होने पर ही पुस्तकों की डिलीवरी दी जायेगी, इसे जिओ टैगिंग से ट्रैक किया जायेगा।
प्रधानाध्यापक अपने स्कूल में एप के माध्यम से ही कक्षावार दर्ज बच्चों के नाम से पुस्तकों का वितरण करेंगे। यदि शाला में पुस्तक वितरण के उपरांत कोई नवीन नामांकन होता है तो मोबाइल ऐप अलर्ट देगा कि नवीन दर्ज बच्चे को पुस्तक वितरण किया जाना अभी पेंडिंग है। इसी तरह यदि किसी कक्षा में इनरोलमेंट कम हुआ है तो प्राप्त अतिरिक्त पुस्तकों को मोबाइल ऐप के माध्यम से ही वापस भेजने की रिक्वेस्ट भी प्रधानाध्यापक द्वारा की जा सकेगी।
श्री धनराजू ने बताया कि वर्तमान सत्र में लगभग 3 करोड़ 55 लाख से अधिक पाठ्य पुस्तकों का वितरण इस ऐप के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। लगभग तीन करोड़ 27 लाख से अधिक पाठ्यपुस्तक के विकासखंड कार्यालय से प्राप्त की जाकर कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित लगभग 94 हजार से अधिक शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा रही है।
|
पर्यावरण मंत्री श्री डंग द्वारा नि:शुल्क मिट्टी गणेश प्रतिमा प्रशिक्षण के निर्देश |
– |
मन्दसौर | 13-अगस्त-2021
|
पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) को आगामी गणेश चतुर्थी के लिये लोगों को सितंबर के प्रथम सप्ताह में मिट्टी से गणेश मूर्ति का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये हैं। श्री डंग ने कहा कि पीओपी से बनी और रासायनिक रंगों से रंगी मूर्तियों के विसर्जन से नदी-तालाबों का जल विषाक्त होता है। हमारी संस्कृति में माटी गणेश पूजन की परंपरा है, जो तत्काल पानी में घुल जाती है और पर्यावरण को तनिक भी नुकसान नहीं पहुँचता है।
श्री डंग ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मिट्टी, गोबर, सुपारी आदि से गणेश का प्रतीक बनाकर पूजने की परंपरा रही है। मंगल कलश में बनने वाले स्वास्तिक को भी गणेश ही माना जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को मिट्टी की प्रतिमा बनाना सिखाने के साथ पीओपी के दुष्परिणामों से भी अवगत करायें। इससे भविष्य में पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता का वातावरण रहेगा।
श्री डंग ने कहा कि पीओपी मूर्तियों का विसर्जन तालाबों और कुंडों की जलभराव क्षमता को भी कम करता है। रासायनिक रंगों का दुष्प्रभाव मनुष्यों और पशुओं में अनेक रोगों को जन्म देता है। पीओपी की मूर्तियाँ लम्बे समय तक जल में नहीं घुलतीं, इससे देवी-देवताओं की अवमानना भी होती है। उन्होंने कहा कि एप्को में प्रशिक्षण के दौरान बनायी गयी मूर्ति लोग अपने घर नि:शुल्क ले जा सकेंगे। पूजन के उपरांत मूर्ति का विसर्जन घर पर ही किया जा सकेगा।
|
जिला जेल मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बंदियों ने किया योग |
– |
मन्दसौर | 22-जून-2021
|
जिला जेल मंदसौर में 21 जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग पीठ मंदसौर के श्री महेश कुमावत योग प्रशिक्षक एवं श्री दिपक शार्मा द्वारा जेल में योग अभ्यास जेल में परिरूद्व बंदियों को कराया गया। तथा बंदियो से योग और आसनों के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए कोरोना महामरी को योग आसनों एवं प्रणायाम से कैसे खत्म किया जाए और साथ ही आज कल बड़ती हुई बीमारीयों जैसे सुगर, ब्लड प्रेसर, अस्थमा आदि बीमारीयों के बचाव हेतु योग आसनों व प्रणायाम के बारे में बताया गया। जेल में परिरूद्व बंदियों में लगभग 250 बंदियों ने योग अभ्यास किया।
|
सीएम राइज स्कूल योजना शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने की पहल : राज्य मंत्री श्री परमार |
– |
मन्दसौर | 16-जून-2021
|
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में, सीएम राइज स्कूल योजना शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने की पहल है। मंत्री श्री परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश” की कार्ययोजना को लेकर हुए मंथन में स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई। सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत आगामी वर्ष में प्रदेश में विश्वस्तरीय और सर्वसुविधायुक्त स्कूल शुरू करने जा रहे हैं। मंत्री श्री परमार ने बताया कि प्रथम वर्ष में 350 स्कूलों का चयन किया जा रहा है, जिसमें ट्राइबल और दूरस्थ क्षेत्रों समेत सभी क्षेत्र के विद्यालयों को सम्मलित किया है। ऐसे क्षेत्रों को भी शामिल किया है जहाँ वर्तमान में विद्यालय नहीं हैं। जिला और ब्लाक स्तरों पर स्कूलों का चयन किया जाएगा। इन स्कूलों में परिवहन की सुविधा विशेष रूप से विद्यार्थियों के आवागमन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह बड़ी पहल मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।
|
अपर कलेक्टर श्री राजावत के सेवानिवृत के बाद चार्ज सीईओ श्री गुप्ता को मिला |
– |
मन्दसौर | 02-जून-2021
|
अपर कलेक्टर श्री राजावत के सेवानिवृत के बाद चार्ज सीईओ जिला पंचायत श्री ऋसव गुप्ता को दिया गया है।
|
सांसद श्री गुप्ता ने सांसद निधि से ग्राम साबाखेडा को दिये टीवी और स्पीकर – खुशियों की दास्तां
मन्दसौर | 16-अप्रैल-2021
|
 महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमति ज्योति नवहाल ने सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा सांसद निधि से ग्राम साबाखेडा की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को टीवी एवं स्पीकर दिये गये।
ग्राम साबाखेड़ा में कार्यक्रम में पधारे सांसद श्री सुधीर गुप्ता शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन को देखने आये थे। उन्हें साबाखेड़ा की जानकारी देते हुवे बताया कि उनके मुलतानपुरा क्षेत्र में 31 केंद्र है और इस बार गर्भपात ओर मृत शिशु जन्म तथा कम वजन के बच्चो के जन्म की संख्या बढ़ रही है जो हमारे लिए चिता का विषय है। मृत्यु दर से अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम साबाखेडा सहित पूरे सेक्टर में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा कुपोषण कम करने में सफल हुए हैं लेकिन इन समस्याओं पर जनजागृति के लिए आंगनबाड़ी को टीवी की आवश्यकता है ताकि उस पर विभाग से प्राप्त इन विषयों के वीडियो, आडियो जनजागृति के लिए किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को दिखा सके जिससे बढ़ते गर्भपात शिशु मृत्यु पर रोक ने के कार्यक्रम दिखाए जा सकें। इस अवसर पर पर परियोजना अधिकारी श्री मनोज दुबे, पर्यवेक्षक श्रीमति ज्योति नवहाल, कार्यकर्ता श्रीमति कल्पना टेलर, श्रीमति भावना सोनार्थी एवं श्रीमति ललिता निनामा आगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
|
23 क्लस्टर के बाद अब 8494 करोड़ के 30 क्लस्टर को मंजूरी शीघ्र : केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी |
गरीब कामगारों के क्लस्टर को प्राथमिकता दी जाएगी, मंत्री श्री सखलेचा ने रखा मध्यप्रदेश का शानदार पक्ष |
मन्दसौर | 09-अप्रैल-2021
|
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में चंदेरी और माहेश्वरी हैंडलूम के जैसे ही गरीब कारीगरों को रोजगार देने वाले पारम्परिक उत्पादों के क्लस्टर बनाकर उन्हें हर सम्भव मदद दी जाएगी। श्री गडकरी रविवार की रात स्टेट हेंगर पर राजधानी भोपाल के उद्यमियों की संक्षिप्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा और लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव भी इस अवसर पर मौजूद थे।
श्री गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी क्षमता का प्रयोग करें और सभी तरह से व्यावहारिक एमएसएमई क्लस्टर के प्रस्ताव भेजे। केंद्र सरकार एक माह की समय-सीमा में मंजूरी देगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के 23 क्लस्टर को हाल ही में मंजूरी दी गई है। मंत्री श्री सखलेचा ने अनुरोध किया कि केन्द्र के स्तर पर प्रदेश के 30 और क्लस्टर प्रस्तावों को मंजूरी दी जाए। श्री गडकरी ने कहा कि इसी माह इन प्रस्तावों को स्वीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र इन क्लस्टर के विकास के लिए 8494 करोड़ रुपये मंजूर करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में जितनी क्षमता हो उतने प्रस्ताव भेजे, केन्द्र प्रत्येक व्यावहारिक प्रस्ताव को मंजूरी देगी। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मध्यप्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा की तारीफ करते हुए कहा कि उद्योगों में तकनीकी और विज्ञान को लेकर श्री सखलेचा की सोच से अब माहौल बदला है। उन्होंने कहा कि तकनीकी सेंटर के विकास के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है। इस बीच श्री सखलेचा ने बताया कि इंदौर में हाल ही में 700 एकड़ जमीन पर फर्नीचर क्लस्टर प्रारंभ किया गया है, जिसमें 12 हजार लोगों को सीधे रोजगार मिल रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र ही देश में सर्वाधिक रोजगार देने वाला है, जिससे देश आत्म निर्भर बनेगा।
|
जन्म-दिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगायें : मुख्यमंत्री श्री चौहान |
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेशवासियों से की अपील |
मन्दसौर | 05-मार्च-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेश के सभी नागरिक भाईयों, बहनों और प्रिय भांजे-भांजियों को जारी संदेश में पौधा लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 5 मार्च को मेरा जन्म-दिन है। हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के माध्यम से हम सार्थक काम कर ही रहे हैं, लेकिन मन में यह भाव भी आया कि जन्म-दिन के अवसर को भी उद्देश्यपूर्ण बनाया जाये। धरती हमारी माँ है। माँ हमें सब कुछ देती है, लेकिन हमें भी माँ को कुछ देना है। इसी उद्देश्य से मैंने एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण बिगड़ रहा है। धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है और ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक ये 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ जायेगा। तब स्थितियाँ भविष्य के लिए ऐसी बनेंगी कि धरती पर मानव और जीव-जंतुओं का अस्तित्व ही एक समय संकट में पड़ जायेगा। हम आने वाले इस संकट को पहचानते हुए आज से ही पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास करें। पेड़ों से धरती माँ का श्रृंगार करना पर्यावरण बचाने का प्रभावी माध्यम है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है। वन क्षेत्र को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। हम पेड़ लगाएंगे तो अपने लिए ही नहीं, बल्कि प्रदेश, देश और दुनिया के लिए भी लगाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि मेरे इस जन्म-दिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएँ, इसके बजाय एक पेड़ लगाएँ। ज़रूरी नहीं है कि मेरे जन्म-दिन पर ही लगाएँ। आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। पेड़ है तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जीवन है। इसलिए वृक्ष भी जीवन है। मैं अपना जन्म-दिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा।
|
श्री संदीप शिवा को बनाया सीतामऊ एसडीएम |
– |
मन्दसौर | 23-फरवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के आदेश से श्री संदीप शिवा को सीतामऊ विकासखंड का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है। साथ ही श्री वीर प्रताप सिंह को संयुक्त कलेक्टर मंदसौर बनाया गया।
|
महाविद्यालयों में 26 फरवरी तक जमा होंगे दस्तावेज |
– |
मन्दसौर | 16-फरवरी-2021
|
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 में सीएलसी छठवें चरण की प्रक्रिया अन्तर्गत दस्तावेज जमा करने के लिये अंतिम अवसर प्रदान करते हुए तिथि में वृद्धि की गई है। विद्यार्थियों द्वारा अब 26 फरवरी 2021 तक टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज सत्यापन उपरांत जमा कराये जा सकते हैं।
|
भू-माफिया, चिटफंड कंपनी और अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्रवाही करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान |
प्रतिमाह एक लाख लोगों को रोजगार मिले, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वितीय सत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश |
मन्दसौर | 10-फरवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में प्रति माह एक लाख लोगों को रोजगार मिले ऐसी व्यवस्था करना आवश्यक है। इसके लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करना जरूरी है, जिससे यहाँ के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हो सके। रोजगार, आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का प्रमुख स्तम्भ है। प्रत्येक जिला अपने परिवेश के अनुसार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्य-योजना बनायें और उसे समय-सीमा में क्रियान्वित करें। प्रत्येक जिले में रोजगार मेलों का आयोजन हो और इसका विस्तार विकासखंड स्तर तक करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय से सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आई.जी. तथा एसपी स्तर के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वितीय सत्र को संबोधित कर रहे थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस तथा पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. जौहरी उपस्थित थे। द्वितीय सत्र में स्वच्छता संर्वेक्षण-2021, गो-सेवा योजना, रोजगार मेलों के आयोजन, मनरेगा योजना, यूरिया व खाद की उपलब्धता, मिलावट से मुक्ति अभियान, वनाधिकार पट्टों के वितरण, गेहूँ उपार्जन, नवीन गौण खनिज नियमों के क्रियान्वयन, जल-जीवन मिशन, अटल भू-जल योजना, चिट फंड कंपनियों, अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई और बालिकाओं तथा महिलाओं के विरूद्ध अपराध संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की गई।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान में किसी भी स्थिति में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि सभी जिले स्वच्छता के लिये अपना प्रर्दशन सुधारने के लिए स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, समाजिक संगठनों तथा नागरिकों के सहयोग से प्रयास करें। स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाना आवश्यक है। समीक्षा में छतरपुर में चले 168 घंटे के सफाई अभियान और इंदौर में सीवेज सुधार की दिशा में हुये कार्य पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेय-जल और सीवेज पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी के समन्वित प्रयास से ही प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर आयेगा।
गो-सेवा योजना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छोटी गो-शालाओं को मिलाकर बड़ी गो-शाला का निर्माण किया जाये। प्रत्येक जिले में एक आदर्श गो-शाला विकसित हों और सभी गो-शालाओं में पशुधन के लिए चारे व पानी की निरंतर व्यवस्था बनाये रखें। गो-मूत्र एवं गोबर का उचित उपयोग कर विभिन्न उत्पाद निर्मित किये जाये। समीक्षा में जानकारी दी गई की 22 जिलों में 86 बड़ी गौशालाएँ चयनित हैं। मुख्यमंत्री गो-सेवा योजना के अंतर्गत 570 गो-शालाओं का संचालन स्व-सहायता समूहों तथा 627 गो-शालाओं का संचालन स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है।
रोजगार मेले
समीक्षा में जानकारी दी गई की गत वर्ष 197 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। इनमें 53 हजार 329 आवेदकों को रोजगार प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों के साथ-साथ अन्य इच्छुक व्यक्तियों के पंजीयन की व्यवस्था की जाये।
|
गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम के पश्चात सभी को काडा वितरित किया गया |
आयुष राज्य मंत्री श्री कांवरे ने किया 100 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ |
मन्दसौर | 02-फरवरी-2021
|
आयुष (स्वंतत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने सोमवार को मंत्रालय से प्रदेश के 100 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन शुभांरभ किया। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष हेल्थ सेंटर के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख सचिव श्री करलिन खोंगवार देशमुख भी उपस्थित थी।
भारत सरकार से प्रदेश के लिये 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसमें से प्रथम चरण में आज 100 सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर में आयुष चिकित्सा के साथ योग, पंचकर्म एवं पैथोलॉजी की सुविधाएँ भी उपलब्ध होगी। आमजन को उनकी दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं प्रकृति परीक्षण कर उनकों रोगों बचाव तथा रोग होने पर आहार-विहार की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। सेंटर में औषधीय पौधों के हर्बल गार्डन बनाएँ गये है। औषधीय पौधों के उपयोग से रोगों की रोकथाम की जानकारी तथा उन्हें घर में लगाने एवं उनकी खेती के लिये प्रेरित किया जाएगा।
राज्य मंत्री श्री कांवरे ने कहा कि सेंटर पर योग समय पर हो डॉक्टर निर्धारित समय पर उपलब्ध रहें। साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स आदि लोगों से शिष्टाचार से व्यवहार कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें। श्री कांवरे ने संबंधितों को गाँवों में भ्रमण कर जन-प्रतिनिधियों को भी सेंटर के बारे में अवगत करवाने को कहा। सेंटर से आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को भी जोड़ने को कहा। उन्होंने जिला अधिकारियों को 16 प्रकार की औषधियों को अपने घर में लगाने को कहा।
श्री कांवरे ने निर्देश दिये कि जहाँ हर्बल गार्डन उपलब्ध नहीं है, वहाँ सरपंच से बात कर जगह चिन्हित करें। हर्बल गार्डन में कम से कम 100 प्रकार की औषधीय पौधे लगायें। सेंटर में पंचकर्म और हर्बल गार्डन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आयुष ग्राम की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। साथ ही योग सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा लोग आयें, इसका प्रयास करें।
आज से बालाघाट जिले में 6, बैतूल में 5, भिण्ड, अशोकनगर और दमोह में 4-4, ग्वालियर, सागर, सतना, सीधी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, इंदौर और खरगौन में 3-3, शिवपुरी, गुना, टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, उमरिया, सिवनी, सीहोर, देवास, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी और झाबुआ में 2-2 तथा श्योपुर, मरैना, शहडोल, अनूपपुर, जबलपुर, डिण्डोरी, भोपाल, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच और अलीराजपुर जिले में 1-1 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शुरू किये गये है।
|
विकास योजना के प्रारूप पर आपत्ति या सुझाव 30 दिन के भीतर प्रस्तुत करे |
– |
मन्दसौर | 15-दिसम्बर-2020 |
 उप संचालक नगर एवं ग्राम निवेश द्वारा बताया गया कि मंदसौर निवेश क्षेत्र के लिए विकास योजना का प्रारूप म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 की उपधारा(1) के उपबंधो के अनुसार प्रकाशित किया गया है। विकास योजना मंदसौर प्रारूप 2035 का प्रकाशन 11 दिसम्बर 2020 को किया गया है। जिसकी प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 113 एवं नगर पालिका कार्यालय टाउन हॉल प्रथम तल गांधी चौराहा मंदसौर पर जनसामान्य के लिए निरीक्षण एंव परीक्षण हेतु लगाई गई है। जिसमें आम नागरिक अपने दावे आपत्ति एवं अमूल्य सुचाव उपरोक्ते ई-मेल आईडी obj-sugg-devplan@mp.gov.in पर मेल कर सकते है। या हार्ड कॉपी अर्थात बीवन पीटू एवं खसरा ट्रेस के साथ आवेदन कार्यालय उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश नीमच में 30 दिन के भीतर प्रस्तुत कर सकते है।
|
महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसम्बर को |
– |
मन्दसौर | 09-दिसम्बर-2020
|
प्रदेश के नगरपालिक निगमों, नगरपालिकाओं और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिये महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे से रवीन्द्र भवन, भोपाल के सभागृह में की जायेगी।
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया गुरु नानक देव जी को नमन |
– |
मन्दसौर | 01-दिसंबर-2020
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गुरु नानक देव जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरु नानक देव जी की तस्वीर के समक्ष माथा टेका और नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्तिक पूर्णिमा एवं प्रकाश पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई भी दी।
|
गाय बनेगी आर्थिक स्वावलंबन का आधार – मुख्यमंत्री श्री चौहान |
गौ-धन संरक्षण और संवर्धन के लिए मंत्रिपरिषद समिति की प्रथम बैठक |
मन्दसौर | 24-नवम्बर-2020
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गौ-धन संरक्षण और संवर्धन के लिए गठित मंत्रिपरिषद समिति की वर्चुअल बैठक में कहा कि गौ-वंश के प्रति हमारी आस्था और श्रद्धा है। प्राचीनकाल में गाय और बैल ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधार थे। वर्तमान में भी गौ-संरक्षण और संवर्धन के कार्य आर्थिक स्वावलम्बन का आधार बन सकते हैं।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। इस दिशा में गौ-माता अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। गाय का दूध अमृत है। कुपोषण को दूर करने में गाय के दूध का भरपूर उपयोग हो सकता है। गाय का गोबर कृषि के लिये संजीवनी है। इसका उपयोग खाद बनाने में कर रासायनिक खाद के उपयोग को कम किया जा सकता है। गोबर से बड़े स्तर पर गौ-काष्ठ का निर्माण और उपयोग कर लकड़ी के प्रयोग को कम किया जा सकता है। जंगलों को बचाया जा सकता है। गौ-मूत्र से कीटनाशक और औषधियों बनती है।
गौ-मूत्र, गोबर, दूध का पूर्ण उपयोग
राज्य सरकार गौ-संरक्षण और संवर्धन के साथ दूध, गोबर और गौ-मूत्र का उपयोग पूरी गम्भीरता के साथ मानव कल्याण के लिए करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गौ-संरक्षण, संवर्धन के लिए पशुपालन विभाग, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, गृह, वन और राजस्व विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा गौ-संरक्षण एवं संवर्धन में मध्यप्रदेश देश में मिसाल कायम करे ऐसे प्रयास होंगे। गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के लिये गठित मंत्रिपरिषद समिति की बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिये गये हैं।
गौ-शालाओं का बेहतर संचालन
मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना अंतर्गत स्वीकृत गौ-शालाओं का संचालन शासन द्वारा सक्षम और इच्छुक समाजसेवी संस्थाओं तथा स्व-सहायता समूह के सहयोग से किया जाएगा। गौ-शालाओं के संचालन में जनसहयोग लिया जाएगा। गौ-शालाओं के संचालन और गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के लिये आवश्यक होने पर वित्तीय संसाधन जुटाने के लिये उपकर लगाया जा सकता है। इस उपकर को लगाने में यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा कि आमजन पर आर्थिक भार नहीं बढ़े। गोबर गैस प्लान्ट स्थापित करने की भारत सरकार की योजना के अंतर्गत ग्रामों में गोबर गैस प्लान्ट स्थापित किये जा सकेंगे। ग्रामीण परिवारों को गोबर गैस प्लान्ट से कनेक्शन दिये जा सकेंगे। आगर-मालवा जिला स्थित गौ-अभ्यारण्य सालरिया में कृषि विज्ञान केन्द्र की तर्ज पर पशु चिकित्सा एवं पशु पालन विज्ञान केन्द्र की स्थापना नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के माध्यम से की जाएगी।
प्रदेश की गौ-नस्लों के संरक्षण की कार्ययोजना
मध्यप्रदेश में चार वर्णित गौवंश नस्ले – मालवी, निमाड़ी, केनकथा और गओलों है। इनके संरक्षण-संवर्धन की कार्ययोजना बनायी जायेगी। इनके द्वारा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये भी योजना बनेगी। नगरीय क्षेत्रों में निराश्रित गौवंश के आश्रय और भरण-पोषण का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व नगरीय निकायों को उनके वित्तीय संसाधनों को ध्यान में रखते हुये सौंपा जाएगा। इससे सड़कों पर विचरण करने वाली निराश्रित गौवंश को आश्रय मिलेगा और मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाएं भी रूकेगी। वन विभाग के अंतर्गत आने वाले बिगड़े वनों में चारागाह का विकास किया जाएगा। चारे का उत्पादन बढ़ाकर चारा गौ-शालाओं में भेजा जाएगा।
|
जिले में एग्रो प्रोसेसिंग का वातावरण तैयार कर रोजगार की संभावनों को बढ़ाये – कलेक्टर श्री पुष्प |
निर्यात संवर्धन सहायता समिति की बैठक सुशासन भवन में संपन्न |
मन्दसौर | 18-नवम्बर-2020 |
 कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह में निर्यातक इकाईयों व निर्यात संवर्धन सहायता समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा कहा गया कि मंदसौर में एग्रो प्रोसेसिंग हेतु वातावरण तैयार कर रोजगार संबंधी संभावनों को तैयार किया जाए। उत्पादन निर्यात कर अधिकतम मूल्य अथवा लाभ प्राप्त करने हेतु उद्योगीक प्रक्रियाओं से जुड़े अनुभवीजन मार्गदर्शन कर प्रक्रिया को अधिक सरल बनाया जाए। ऑनलाईन अथवा डिजिटल तरीके से कार्य कर 10 के स्थान पर 1 व्यक्ति के द्वारा भी कार्य किया जा सके। एक फार्मल एजेंडा तैयार किया जावे। जिसमें सभी अपने अनुभव साझा कर सके ताकि निर्यात में आनेवाली कठिनाईयों अथवा समस्याओं का समाधान किया जा सके। बैठक में मूल्य निर्धारण में प्रमाणन एवं उससे संबंधी आवश्यकताओं एवं कठिनायों पर भी चर्चा की गई। स्टार्च संबंधी उत्पादक इकाई द्वारा भी एक्सपोर्टेशन संबंधी समस्या एवं अनुभवों को साझा किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर पुष्प द्वारा कहा गया कि मक्का उत्पादन के लिए जिले में एक रणनीति तैयार की जाए। मक्का उत्पादन पर किसानों का ध्यान केन्द्रित करे। जिससे किसानों को भी नाभान्वित किया जा सकें। बैठक में निर्यातक इकाईयों को निर्यात हेतु किन-किन ऐजेंसियों से डील करना होता है। इसके साथ ही मसाला पाउडर, चीनी पाउडर, मंगों पाउडर, टरमरीक पाउडर इत्यादि पर भी चर्चा की गई।
फार्मट्रेक द्वारा औद्योगिक समस्याओं का किया जाएगा निराकरण
फार्मट्रेक द्वारा मंदसौर में औद्योगिक समस्याओं के निराकरण किया जावेगा उक्त वक्तव्य कलेक्टर के द्वारा बैठक में कहे गए। गार्लिकों बेसेस उत्पादक इकाईयों द्वारा भी संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कच्चे माल की समस्या, लॉकडाउन के कारण माल की पूर्ति अपेक्षा के अनुकूल नहीं होकर कम होना, किसान से सीधे लेने पर गुणवत्ता एवं मात्रा संबंधी समस्या इत्यादि पर चर्चा की गई। अनुभवी लोगों को नवीन उत्पादकों को मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिये गए।
जिले में स्टेण्डर्ड रणनीति बनाई जायगी
बैठक के दौरान कहा गया कि जिले में स्टेण्डर्ड रणनीति बनाई जायगी। जिसके अंतर्गत लॉकडाउन में सामाजिक दूरी के पालन के साथ व्यक्ति, वाहन, बायर्स, कर्मचारी में संतुलन स्थापित कर निश्चित स्थान का चयन किया जाएगा। मसाला बोर्ड अंतर्गत रतलाम में कंटेनर डिपों बंद होने से उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए विकल्प के रूप में शामगढ में स्थापित करने पर चर्चा की गई। इस सम्बंध में पर्याप्त एवं अनुकूल स्थान निन्हित कर इण्डियन कंटेनर डिपों शामगढ में स्थापित करने के प्रयास करेंगे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा उत्पाद ग्रेडिंग, पेकेजिंग, स्टोरेज एवं हेण्डलिंग की प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। ऑरेंज फसल उत्पादकों ने भी उत्पादन एवं माल खपत संबंधी समस्याओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने उद्योगपतियों से कहा कि आपकी प्रत्येक समस्या में सपोर्ट हेतु हम सदैव तत्पर है। इस हेतु हमे लिखित में समस्या से अवगत करावे एवं संबंधित विभाग को भी बताए, ताकि समाधान किया जा सके। प्रायवेट सेक्टर के लोगों को प्रोसेसिंग में सम्मिलित करेंगे एवं बड़े स्तर के उद्योगपतियों की जानकारी से भी शासन को अवगत करवाया जाएगा।
|
मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री देवड़ा 10 जुलाई को मंदसौर |
– |
मन्दसौर | 10-जुलाई-2020
|
मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 10 जुलाई को प्रातः 6 बजे भोपाल से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा उसके पश्चात स्थानी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
|
प्रदेश की 15 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार |
पंचायतों को मिली सराहना |
मन्दसौर | 19-जून-2020
|
भारत सरकार द्वारा पंचायतों के राष्ट्रीय अवार्ड घोषित किए गए हैं। मध्यप्रदेश की 15 पंचायतों को यह अवार्ड मिला है। दो जिला पंचायत नीमच, मंदसौर और दो जनपद पंचायत आलोट एवं होशंगाबाद सहित प्रदेश की 11 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिला है। पंचायतों द्वारा सेवाओं के बेहतर प्रदाय पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार दिया गया है। पंचायत राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुरस्कारों में जिला पंचायत को प्रमाण-पत्र सहित 50 लाख रूपये, जनपद पंचायत को प्रमाण-पत्र सहित 25 लाख रूपये और ग्राम पंचायतों को उनकी जनसंख्या के अनुसार प्रमाण-पत्र के साथ पाँच लाख से 15 लाख तक के पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। प्रदेश की 11 ग्राम पंचायतों को राजस्व आय में बढोत्तरी, प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और सामाजिक विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिये पुरस्कृत किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रौशन करने वाली ग्राम पंचायतों में नीमच जिले की ग्राम पंचायत भरवड़िया, सागर जिले की दो ग्राम पंचायत मरामाधौ एवं तुमरी, इंदौर जिले की ग्राम पंचायत पोटलोद, होशंगाबाद जिले की ग्राम पंचायत बाबईखुर्द, धार जिले की ग्राम पंचायत सुंदरेल, सीधी जिले की ग्राम पंचायत पनवार चौहानन, मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत पाड़लिया मारू, रतलाम जिले की ग्राम पंचायत कंसर, सीहोर जिले की ग्राम पंचायत मूगली और रतलाम जिले की ग्राम पंचायत बरखेड़ी शामिल हैं। मध्यप्रदेश की पंचायतों को मिले ये पुरस्कार पंचायतों के बेहतर कामकाज के परिणाम हैं।
|
सिद्धहस्थ शिल्पियों को मिलेंगे राज्य-स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार |
30 अप्रैल तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित |
मन्दसौर | 11-फरवरी-2020 |
राज्य शासन ने सिद्धहस्थ शिल्पियों को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है। राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम ने सिद्धहस्थ शिल्पियों से पुरस्कार के लिये कलाकृतियों सहित 30 अप्रैल तक जिला स्तर पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की हैं। हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के कार्यालय अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत में आवेदन जमा किये जा सकते हैं। राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार में एक लाख, द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार, और तृतीय पुरस्कार में 25 हजार रूपये प्रदान किये जाएंगे। तीन शिल्पियों को 15-15 हजार रूपये प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये जाएंगे। पुरस्कार की पात्रता के लिए शिल्पी को मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना आवश्यक है। शिल्पी का पंजीयन एवं निवास अनुशंसा करने वाले जिले में होना चाहिए। शिल्पी का संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अथवा कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प कार्यालय) में पंजीकृत होना भी आवश्यक है। जिलों में प्राप्त आवेदन पत्र जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के बाद वर्षांत तक चयनित शिल्पी पुरस्कृत किए जाएंगे।
|
आवश्यक रखरखाव के कारण 29 जनवरी को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा |
– |
मन्दसौर | 28-जनवरी-2020 |
कार्यपालन यंत्री एस. के. सूर्यवंशी ने बताया कि 11 केव्ही फीडर सर्किट विद्युत संबधी आवश्यक कार्य के कारण गुजरबर्डिया वितरण केन्द्र 11 केव्ही चिपलाना डीएल फीडर प्रात: 2 बजे से 4 बजे कुल 2 घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके अंतर्गत लुहारीशेख, बर्डियाखेडी गाव प्रभावित रहेगे।
|
जिला स्वास्थ्य समिति एवं महिला एवं बाल विकास की संयुक्त बैठक 22 जनवरी को |
– |
मन्दसौर | 21-जनवरी-2020
|
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि जिला स्वास्थय समिति एवं महिला एवं बाल विकास की संयुक्त बैठक 22 जनवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।
|
जेलों में सुधार, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की शुरूआत |
– |
मन्दसौर | 14-जनवरी-2020
|
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में जेलों की क्षमता से अधिक कैदियों की मौजूदगी समस्या बन गई है। मध्यप्रदेश ने जेलों की इस समस्या का निदान कर लिया है। नई राज्य सरकार ने प्रारम्भ में 10 नई जेल बनाने का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक केन्द्रीय जेल इंदौर और सब जेल गाडरवारा, कुक्षी तथा मैहर एवं खुली जेल रीवा सहित जिला जेल बैतूल, रतलाम, राजगढ़, मुरैना और मन्दसौर में नई जेल बनाई जा रही हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से कैदियों की पेशी
राज्य सरकार ने जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण लगवाये हैं। अब जेल से ही कैदी कोर्ट रूम में हाजरी लगाकर अपना पक्ष रख सकेंगे। इस व्यवस्था से कैदियों को कोर्ट ले जाने-लाने का खर्चा बचेगा और उनकी सुरक्षा की चिन्ता से भी मुक्ति मिलेगी।
जेलों का आधुनिकीकरण
राज्य सरकार ने छिन्दवाड़ा में नये जेल कॉम्पलेक्स (संकुल) के निर्माण के लिए करीब 225 करोड़ की मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में पहली बार एक ही संकुल में केन्द्रीय जेल, जिला जेल तथा खुली कॉलोनी स्थित होगी। इंदौर में नयी केन्द्रीय जेल के निर्माण की भी सैद्धांतिक सहमति हो गई है। शिवपुरी जेल शुरू हो गयी है और भिंड जेल का कार्य प्रगति पर है। केन्द्रीय जेल भोपाल में मार्च-2019 को खुली जेल शुरू की गई। केन्द्रीय जेल, नरसिंहपुर परिसर में 20 बंदियों के लिये खुली जेल के निर्माण के लिए सवा 2 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
|
कलेक्टर ने पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण |
सभी को जुडो ओर योग का अभ्यास करवाये |
मन्दसौर | 07-जनवरी-2020
|
कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की समस्याओं, दिक्कतों के बारे में बच्चों से चर्चा की। उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत उनका मेडिकल चेकअप हुआ या नहीं इसके बारे में भी पूछा। इस दौरान छात्रावास की छात्राओ द्वारा बताया गया कि छात्रावास के पास स्थित कैफे अड्डा ध्वनि प्रदूषण होता है। इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर कलेक्टर के द्वारा जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।
अपने आप कमजोर ना आंके
कलेक्टर द्वारा सभी को प्रोत्साहित करते हुवे बताया गया कि अपने आप को कमजोर ना आके, आपके अंदर वह प्रतिभाएं हैं। जिसके माध्यम से आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। इसलिए जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचें। पीछे हटने के लिए नहीं। उड़ान अभियान के अंतर्गत जिले में 25 कन्या छात्रावासों में निवासरत 1250 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उड़ान एक अभिनव पहल है। किशोरी स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण अभियान जिला स्तर पर तैयार किया गया एक अभिनव प्रयास हैं। जिले में आवासी कन्या छात्रावासों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए बहुत ही सार्थक हैं। इस अभियान में समस्त छात्राओं को सम्मिलित करते हुए उनके स्वास्थ्य, शारीरिक विकास शिक्षा, मनोवैज्ञानिक पक्ष मजबूत करना एवं स्वयं की देखभाल कैसे करें इत्यादि गतिविधियां सम्मिलित हैं।
|
प्रदेश में पहली बार सरकारी अस्पताल में हुआ लकवे का सफल ऑपरेशन |
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने डॉक्टर्स को दी बधाई |
मन्दसौर | 28-दिसम्बर-2019
|
प्रदेश में पहली बार सरकारी अस्पताल में लकवाग्रस्त मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया है। यह अस्पताल है जबलपुर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल। पैतालीस वर्षीय मरीज अशोक पुरी गोस्वामी को दाहिनी तरफ लकवा और बोलने में तकलीफ के कारण जबलपुर के नेताजी सुभाष मेडीकल कॉलेज के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। एक घंटे में ही मरीज बेहोश होने के साथ बोलने में भी असमर्थ हो गया था। डॉ. निष्ठा यादव, डॉ. अम्बुज कुमार और डॉ. केतन की टीम ने सिटी स्केन द्वारा बीमारी की पहचान कर तुरंत आधी रात में ही मरीज का उपचार शुरू किया और उसकी जान बच गई। ऑपरेशन के बाद मरीज तुरंत होश में आ गया और बात करने लगा। प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने ऑपरेशन में शामिल डॉक्टरों की टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है। डीन डॉ. कसार ने बताया कि मरीज की खून की नली (बाईं इन्टरनल कैरोटिड ऑर्टरी) में खून का थक्का जमा था। इसी वजह से न वह बोल पा रहा था और दाहिनी ओर लकवा लग गया था। उसकी जाँघ पर एक छोटा-सा चीरा लगाकर खून की नस का थक्का एक कैथेटर द्वारा निकाला गया। मेडीसिन और एनेस्थीसिया के डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. रजत देव, डॉ. कमल राज, डॉ. अनिवेष जैन और डॉ. प्रशांत पाइकरा ने भी ऑपरेशन के दौराना भरपूर मदद की। डीन डॉ. कसार ने लोगों से अपील की है कि लकवे के बाद मरीज को जितना जल्दी हो सके, अस्पताल में दिखायें। उन्होंने कहा कि लकवा अटेक के 24 घंटे के भीतर यदि ऑपरेशन होता है, तो मरीज के बचने औार ठीक होने की अधिक संभावना रहती है।
|
उच्च शिक्षा का स्वर्णिम वर्ष : उम्मीदें रंग लाईं, तरक्की मुस्कुराई |