Post Views:
0
जिला अस्पताल में शार्ट सर्किट से लगी आग
फायर सेफ्टी की मदद से आग पर काबू, पुलिस भी मौका स्थल पर पहुंची
शाजापुर : दिसम्बर 06, 2023
शाजापुर जिला चिकित्सालय में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब वहां अचानक शार्ट सर्किट से एक वार्ड में आग लग गई। बताया जा रहा है कि धुंआ जैसे ही रूम से बाहर आया, तब कुछ लोगों ने इसकी जानकारी सिक्योरिटी को दी। इसके बाद पूरा अस्पताल प्रशासन उस आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़ा। इसके बाद कहीं जाकर अस्पताल प्रबंधन और मरीजों के सांस में सांस आई। अगर समय पर इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हो सकता था कि पास में लगे हुए सभी वार्ड में इसकी आग फैल जाती। इधर, मामले की जानकारी लगते ही सीएमएचओ के साथ-साथ पुलिस भी मौका स्थल पर पहुंची और मामले को देखा।
शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय (सी.एम. राईज) में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
शाजापुर : नवम्बर 11, 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर श्री मोहम्मद अजहर के मार्गदर्शन में तथा सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र देवड़ा के नेतृत्व में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी द्वारा शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय (सी.एम. राईस) ग्राम सुन्दरसी में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
महांकाल लोक परियोजना के लोकार्पण पर जिले के मंदिरो में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे
कलेक्टर ने मंदिर के पुजारियों एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की
शाजापुर : अक्टूबर 8, 2022,
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महांकाल परिसर उज्जैन में 11 अक्टूबर 2022 को महांकाल लोक परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का जिले के 22 मंदिरों में सीधा प्रसारण होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज मंदिरों के पुजारियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी से अनुरोध किया कि महांकाल लोक परियोजना के लोकार्पण के शुभ अवसर पर मंदिरों में भी साज-सज्जा कराएं, उत्सव का माहौल बनाएं। स्थानीय स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम जैसे कि सुंदर कांड या भजन का भी आयोजन रखें। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय नागरिकों तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करें। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन यादगार होना चाहिये, जिसे लोग बाद में भी याद करें। स्थानीय कार्यक्रम 11 अक्टूबर को शाम 4.00 से 5.00 बजे तक संपन्न करा लें। इसके बाद शाम 5.30 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक महांकाल लोक परियोजना के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण होगा।
सेवा पखवाड़ा में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मेलन का आयोजन
शाजापुर : सितम्बर 23, 2022
सेवा पखवाड़ा के तहत जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को सपरिवार आमंत्रित कर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय भी उपस्थित थे।
विधिक साक्षरता शिविरों में ट्रांसजेंडरों के अधिकारों की लोगों को दी जानकारी
शाजापुर : सितम्बर 9, 2022
सदस्य सचिव म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान ऑन शिविर 2022-23 के पालन में 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2022 तक विशेष पहचान सप्ताह के अंतर्गत ट्रांसजेंडर समुदाय की समाज में स्वीकार्यता बढ़ाने तथा विधिक अधिकारों एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में विशेष जागरुकता पहचान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में गत दिवस 07 सितम्बर 2022 को ग्रामीण स्वरोजकर प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र (आरसीटी) हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, शाजापुर में विशेष जागरुकता पहचान अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं श्री प्रवीण शिवहरे लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के पीठासीन अधिकारी, श्री फारूक अहमद सिददीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी के विशेष आतिथ्य में किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह अंतर्गत यातायात नियमो के पालन करने की समझ दी गई
शाजापुर : अगस्त 26, 2022
प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलो में 22 अगस्त 2022 से 28 अगस्त 2022 तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह” के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन मानस को रोड सेफ्टी के बारे में अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया, जिससे जिलो में हो रही सड़क दुर्घटना में प्रभावी कमी लाई जा सके।
स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए
क्रेडिट कैम्प में 103 समूहों को 134 लाख रूपये का ऋण वितरण
शाजापुर : अगस्त 13, 2022
मध्यप्रदेश में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्व-सहायता समूह संवाद सह समूहों को ऋण वितरण के लिए प्रदेश स्तरीय क्रेडिट कैंप आयोजित किया गया।
जिला स्तर पर आयोजित क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह, म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका जिला परियोजना प्रबंधक मिशन श्रीमती प्रतिभा जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया श्री ललीत कुमार आचार्य, डायरेक्टर आर.सेटी. एवं बैंक शाखा प्रबंधकों की गरीमामय उपस्थिति में किया गया। जिला स्तर कार्यक्रम में 40 महिलाओ की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर 300 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की सदस्य दीदीयों से उनकी आर्थिक परिस्थिति में आये बदलाव की कहानियां सुनी एवं उनसे चर्चा की। साथ ही प्रदेश भर में विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम को देख रही सभी दीदीयों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शाजापुर जिले में 103 समूहों को 134.00 लाख रूपये की नकद साख सीमा के माध्यम से विभिन्न बैंको द्वारा ऋण वितरण किया गया। साथ ही एचडीएफसी बैंक शाजापुर, एचडीएफसी बैंक शुजालपुर, एमपीजीबी पनवाड़ी, बैंक ऑफ इंडिया नंदनी एवं कालापीपल समस्त 05 शाखा प्रबंधकों को लक्ष्य के विरुद्ध अधिक ऋण उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु हर संभव सम्पूर्ण सहयोग देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही हर ‘’घर तिरंगा अभियान‘’ के तहत सभी स्व-सहायता समूह की सदस्यों से अपने घर एवं ग्राम के प्रत्येक घर पे तिरंगा लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इकाई से जिला परियोजना प्रबंधक श्री बलवंत शितोले प्रभारी, सहायक जिला प्रबंधक वित्त श्री राजेश पाण्डेय, जिला प्रबंधक कृषि श्रीमती सुषमा परमार, युवा सलाहकार आईबीसीबी मो. आले नवी, जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन श्री मनोज जोशी एवं श्री होकम सिंह गुर्जर प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक विकासखण्ड शाजापुर एवं समस्त जिला इकाई अमला उपस्थित था।
जनजाति संवर्धन सप्ताह अंतर्गत शिविर का आयोजन
शाजापुर : अगस्त 6, 2022
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान ऑन शिविर 2022-23 के पालन में माह अगस्त 2022 में 03 अगस्त से 09 अगस्त 2022 तक “जनजाति संवर्धन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री राजेन्द्र देवडा के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती हर्षिता गुप्ता प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड शाजापुर के विशेष आतिथ्य में 03 अगस्त को पाटीदार छात्रावास / माँ उमिया ज्ञानपीठ हायर सेकण्डरी स्कूल शाजापुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
डेंगू, चिकनगुनिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शाजापुर : जुलाई 2, 2022
जिला मलेरिया कार्यालय शाजापुर में डेंगू निरोधक माह-2022 के अंतर्गत डेंगू, चिकनगुनिया, जिका के संबंध में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित मलेरिया निरीक्षकों से डेंगू निरोधक माह में की जाने वाली संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी श्री आरएस जाटव द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी श्री आरएस जाटव द्वारा डेंगू, चिकनगुनिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो डेंगू चिकनगुनिया के प्रति जनजागरूकता फैलायेगा। इसके साथ ही रथ डेंगू प्रभावित क्षेत्रों तथा ग्रामों में भ्रमण करेगा। यह रथ माईकिंग के द्वारा जनजागरूकता के साथ पेम्पलेट्स वितरण से प्रचार-प्रसार करेगा।
बिना अनुमति विज्ञापन चलाने पर जब्त होंगे केबल नेटवर्क उपकरण
शाजापुर : जून 17, 2022
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी केबल टीवी नेटवर्क द्वारा कोई भी राजनैतिक विज्ञापन बिना पूर्व प्रमाणीकरण के प्रसारित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई केबल टीवी नेटवर्क बिना प्री-सर्टिफिकेशन के कोई राजनैतिक विज्ञापन जारी करता है तो नियमानुसार उसके नेटवर्क के उपकरणों को जब्त कर लिया जाएगा एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि केबल टेलीविजन नेटवर्क के अधिनियम 1995 तथा उनके उपबन्धों के अनुसार केबल टेलीविजन नेटवर्क प्रचार के विनियम की धारा 6 में कोई भी व्यक्ति केबल सेवा के माध्यम से अपना प्रसारण नहीं करेगा जब तक कि वह निर्धारित विज्ञापन संहिता के अनुरूप न हो। इसका उल्लंघन करने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण जब्त किए जा सकेंगे। राजनैतिक विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर एमसीएमसी का गठन किया गया है। इन कमेटियों के अनुमोदन उपरांत ही कोई राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है।
केसीसी कैंप का आयोजनशाजापुर : मई 23, 2022
पशु चिकित्सालय शाजापुर में आज पशुपालन डेरी एवं मत्स्यपालन के लिए ज़िला स्तरीय केसीसी कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में अग्रणी ज़िला प्रबंधक श्री ललित कुमार आचार्य, पशुपालन विभाग नोडल अधिकारी डॉ. रितिका, नोडल अधिकारी मत्स्यपालन एवं डेयरी तथा बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिविर में 319 आवेदन पशुपालन- डेरी एवं 22 आवेदन मत्स्यपालन केसीसी के लिए प्राप्त हुए, जिन्हें बैंकों द्वारा अभिस्वीकृति प्रदान की गई।
नशे से संबंधित दुष्परिणाम विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शाजापुर : अप्रैल 23, 2022,
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा प्रेषित वार्षिक कार्य-योजना वर्ष 2022-23 के पालन में श्रीमान राजेन्द्र कुमार देवड़ा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज भीमावद कोंचिग सेंटर शाजापुर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा नशा पीड़ितो को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन योजना 2015 एवं नशे से संबंधित दुष्परिणाम विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी द्वारा कहा कि नालसा (नशा पीड़ितो को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें) योजना 2015 के अंतर्गत नवयुवकों, किशोरों, बालकों एवं छात्र-छात्राओं में ड्रग तस्करी एवं दुरूपयोग की असाधारण वृद्धि की रोकथाम के संबंध में तथा अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जानी लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। हमारे देश का युवा वर्ग को जिन्दगी के हर पहलू को जीने की इच्छा होती हैं युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। वे किशोर अवस्था से ही नशे की शुरूआत करते है और धीरे-धीरे अपना जीवन और भविष्य बरबाद कर लेते है। नशा पीड़ितो को नशामुक्ति हेतु प्रेरित करना चाहिए। साथ ही उन्हें मानसिक रूप से सबल बनाने के लिए समाज को भी अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, लोक अदालत, मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की जानकारी भी दी गई।
शिविर में चाईल्ड लाईन सदस्य श्रीमती सीमा शर्मा, कोंचिग संचालक श्री राहुल भीमावद व अन्य शिक्षक उपस्थित रहें एवं आभार प्रदर्शन श्री देवेन्द्र गोठी समन्वयक चाईल्ड लाईन द्वारा किया गया।
टीकाकरण कार्य का निरीक्षण
शाजापुर : 1 April 2022,
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज मक्सी एवं झोंकर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम मक्सी के श्री हिंगलाज बाल विहार हाईस्कूल में चल रहे टीकाकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि वे सभी बच्चों को टीकाकरण के लिए बुलाएं। साथ ही आसपास के बच्चों का भी टीकाकरण करें। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी से कहा कि पहले से तय करें कि किस विद्यालय में टीकाकरण किया जाना है। इसके उपरांत ही टीकाकरण साईट के निर्धारण के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। टीकाकरण के लिए रेण्डमली साईट नहीं बनाएं। कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे टीकाकरण के लिए बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। टीका पूर्णत: सुरक्षित है। इसे कड़े वैज्ञानिक परीक्षणों के उपरांत बच्चों को लगाया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर ने यहां उपस्थित बच्चों से भी चर्चा की और उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसी तरह झोंकर के एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे टीकाकरण कार्य का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चो के अभिभावक बच्चों को टीका लगवाने के लिए नहीं भेज रहे हैं। कलेक्टर ने चिकित्सक डॉ. गजेन्द्र सिंह राठौर तथा विद्यालय की प्राचार्य को निर्देश दिये कि क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ ऐसे बच्चों के मोहल्ले में जाएं और अभिभावकों को जागरूक करें। इस दौरान जिला शिक्षा केंद्र एपीसी श्री संतोष राठौर सहित स्थानीय विद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद थे।
23 मार्च शहीद दिवस पर शा. बीकेएसएन कॉलेज में रक्तदान शिविर हेतु विद्यार्थियों को किया जागरूक, बताए रक्तदान के फायदे
शाजापुर : मार्च 11, 2022,
23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिले में 20 केन्द्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर में आयोजित होने वाले शिविर के संबंध में जागरूकता एवं ज्यादा से ज्यादा युवाओं की रक्तदान शिविर में सहभागिता के उद्देश्य से बुधवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज शाजापुर में शिविर दल के सदस्यों द्वारा सम्पर्क किया गया।
इस अवसर पर बीकेएसएन महाविद्यालय रक्तदान शिविर के प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता श्री विपुल कसेरा ने प्रशासन द्वारा आयोजित शिविर के उद्देश्य एवं रक्तदाताओं के ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक से लेब टेक्नीशियन श्रीमती सपना जैन, अरविंद बंसोड़ द्वारा रक्तदान के फायदे एवं उपयोगिता की जानकारी दी गई। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज शाजापुर के श्री मोहित सिंघल, व्याख्याता एवं एचओडी मैकेनिकल एवं शा. पॉलीटेक्निक कॉलेज रक्तदान प्रभारी डॉ. रितेश शर्मा, व्याख्याता रसायन ने भी विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्सहित किया। इस अवसर पर श्री योगेश मानेकर, व्याख्याता इलेक्ट्रिकल श्री अंकुर साहू, व्याख्याता मैकेनिकल एवं अन्य अधिकारीगण एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।
रक्तदान कौन कर सकता है
16 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाने हेतु बैठक सम्पन्न
शाजापुर : फरवरी 15, 2022
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती 16 फरवरी को धूमधाम से मनाने हेतु बैठक लेकर मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उक्त बैठक में शाजापुर से भी प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्रवंशी, श्री विजय बैस, श्री राजेश तोमर, श्री अमित सोनी, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
नेशनल लोक अदालत की पूर्व तैयारी के संबंध में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न |
– |
शाजापुर | 26-नवम्बर-2021
|
 मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर की ओर से जिले एवं तहसील के सभी न्यायिक न्यायालयों में एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। उक्त लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 की गाईडलाईन को दृष्टिगत रखते किया जाएगा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर 2021 को किया जाएगा। इसी क्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला प्राधिकरण के सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा की अध्यक्षता में आज 25 नवम्बर 2021 ए.डी.आर. सेन्टर भवन शाजापुर के मीटिंग हॉल में विद्युत विभाग, बीमा कंपनी, बीएसएनएल, समस्त बैंक के प्रबंधक, नगरपालिका श्रम विभाग के अधिकारीगण अभिभाषकगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में बिजली कंपनी और बीमा कंपनियों, बैंक, नगरपालिका, भारत संचार निगम लि. के मुकदमापूर्व प्रकरण तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरण का निराकरण किए जाने पक्षकारों को समझाइश दी जाकर प्रकरण तैयार किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया।
|
22 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त |
– |
शाजापुर | 27-अगस्त-2021
|
जिले में अवैध मदिरा के निर्माण विक्रय परिवहन संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित के आदेशानुसार आज 25 अगस्त को दौराने गश्त मिली सटीक सूचना के आधार पर सुंदरसी क्षेत्र में दो जगह दबिश कर कुल 22 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत दो प्रकरण पंजीबद्व किए गए। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया द्वारा की गई। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री दिनेश कौशिक, श्री बाबूलाल गुर्जर, श्री अमित शर्मा भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाहीयां निरंतर जारी रहेगी।
|
आर्थिक सहायता स्वीकृत |
– |
शाजापुर | 13-अगस्त-2021
|
सुरेन्द्र पिता दीवानसिंह निवासी बज्जाहेड़ा तहसील शाजापुर की 16 अक्टूबर 2020 को गाड़ी से गिर जाने के कारण सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उसके लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने 7 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
|
ग्राम पंचायत कमरदीपुर शतप्रतिशत टीकाकरण वाली पंचायत बनी |
– |
शाजापुर | 22-जून-2021
|
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे वेक्सीनेशन में जनपद पंचायत मोमन बड़ोदिया की ग्राम पंचायत कमरदीपुर शतप्रतिशत टीकाकरण वाली पंचायत बनी। कलेक्टर श्री दिनेश जैन तथा जिला पंचायत सीईओं श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में उक्त ग्राम पंचायत को शतप्रतिशत टीकाकरण वाली ग्राम पंचायतों में शामिल होने का अवसर मिला है।
मोमन बड़ोदिया जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में 1107 मतदाता दर्ज है जिनका वैक्सिनेशन हुआ है। ग्राम पंचायत में शेष 169 व्यक्तियों में गर्भवती महिलाए, कोरोना संक्रमण से हाल ही में ठीक हुए एवं ग्राम से बाहर निवासरत लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। टीकाकरण में सरपंच श्री मोहन सिंह जादौन, श्री देवनारायण उमठ, श्री जगदीश जादौन एवं श्री बलराम जादौन, ग्राम पंचायत सचिव श्री रामगोपाल वर्मा, ग्राम रोजगार सहायक श्री महेश मालवीय, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा। लोगों को वैक्सिनेशन के लिए घर-घर जाकर प्रेरित करने में ग्राम की संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सहयोग दिया।
|
अस्थाई पात्रता पर्ची के आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ाई गयी |
31 मई के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा |
शाजापुर | 02-जून-2021
|
प्रमुख सचिव खाय एवं नागरिक आपूर्ति श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि अस्थाई पात्रता पर्ची के लिए 31 मई 2021 तक प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ा दी गई है। इस अवधि में नए आवेदन प्राप्त नहीं किए जाएंगे। निर्धारित अवधि 31 मई तक प्राप्त आवेदनों में से एक लाख 17 हजार 418 परिवारों से प्राप्त आवेदनों को ही पोर्टल पर चढ़ाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 18 हजार 829 आवेदन ग्वालियर के हैं, जबकि दतिया, बुरहानपुर एवं आगर-मालवा में कोई आवेदन पेंडिंग की श्रेणी में नहीं है।
प्रमुख सचिव श्री किदवई ने बताया कि इस संबंध में शासन द्वारा कार्यादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान गरीबों को माह का निःशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। इनमें ऐसे हितग्राही जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं होने के कारण वे निःशुल्क राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे थे, उन्हें अस्थाई पात्रता पर्ची के माध्यम से 5 माह का राशन वितरित किया जाना है। अस्थाई पात्रता पर्ची प्राप्त करने वालों को आवेदन पत्र के साथ इस आशय का घोषणा पत्र भी देना होता है कि उनके पास अस्थाई पात्रता पर्ची के लिए वांछित प्रपत्र उपलब्ध नहीं है। उसके पश्चात उन्हें स्थाई पर्ची जारी की जा सकेगी। इन शेष हितग्राहियों के आवेदन पोर्टल पर नहीं चढ़ाए जाने के कारण उन्हें निःशुल्क राशन प्रदान नहीं किया जा सका था। इन शेष आवेदनों पर कार्रवाई के लिए अंतिम तिथि 5 जून तक बढ़ाई गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अप्रैल मई-जून 3 माह का राशन प्रत्येक हितग्राही को निःशुल्क दिया जाता है एवं केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 2 माह का राशन 5 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह की दर से निःशुल्क दिया जाएगा। इस प्रकार कुल 5 माह का राशन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
|
प्रभारी मंत्री श्री डंग ने खरगोन एवं झाबुआ में की कोरोना व्यवस्थाओं की समीक्षा
शाजापुर | 16-अप्रैल-2021
|
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने गुरूवार को झाबुआ में अधिकारियों के साथ कोरोना व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मरीजों की संख्या एवं कोविड 19 के उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर एवं होम आइसोलेशन की नियमित समीक्षा कर उन्हें रिपार्ट दें।
श्री डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हम इस आपदा से उत्पन्न स्थिति का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। मेरा आमजन से भी आग्रह है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीकाकरण अवश्य करवाएं। मास्क को अनिवार्य आवश्यकता बना लें। सरकार संसाधनों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देगी। मध्यप्रदेश शासन इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
बैठक में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
|
अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी MPTAAS पोर्टल पर 31 मार्च तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे |
– |
शाजापुर | 09-अप्रैल-2021
|
शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिन्होनें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में किन्हीं कारणों से MPTAAS पर आवेदन नहीं कर सके, उनके लिए 19 मार्च से 31 मार्च तक पोर्टल पुनः खोला जा रहा है।
जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के समस्त पात्र विद्यार्थी जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लिए आवेदन नहीं कर सके है, उन विद्यार्थियों के आवेदन 31 मार्च 2021 तक एपलाई करवाने हेतु समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं। उक्त तिथि के पश्चात् MPTAAS पर विगत शैक्षणिक सत्र के लिए कोई भी आवेदन नहीं हो सकेगा।
|
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया नरेला के वार्ड 69 में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ |
– |
शाजापुर | 05-मार्च-2021 |
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरूवार को वार्ड 69 के परिहार चौराहे अशोका गार्डन से स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर नागरिकों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इस अभियान में नगर निगम अमला, नागरिकगण और कार्यकर्ता एक साथ आज चार वार्डों को पूरी तरह से स्वच्छ करेंगे। यह अभियान आज दिन भर चलेगा।
|
स्टेट बैंक आफ इंडिया की मगरिया ब्रांच जिला प्रशासन ने की सील |
– |
शाजापुर | 23-फरवरी-2021 |
 अपने निर्धारित स्थल पर बैंक संचालित नहीं करने, आवासीय परिसर में बैंक की व्यवसायिक शाखा संचालित करने तथा शासन की महत्वाकांक्षी स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत बैंक में शिविर लगाने के उपरांत भी हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध नहीं कराने के कारण जिला प्रशासन द्वारा स्टेट बैंक आफ इंडिया की जिले की मगरिया ब्रांच को आज दोपहर पश्चात सील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक आफ इंडिया मगरिया शाखा आवासीय परिसर में व्यवसायिक शाखा संचालित हो रही थी। यह शाखा मगरिया क्षेत्र के लिए स्वीकृत होने के बाद भी नगर के पानी की टंकी चौराहे पर संचालित हो रही थी। इसके अलावा महत्वपूर्ण यह है कि इस बैंक शाखा द्वारा जनता के हितों की अनदेखी कर शासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत बैंक में शिविर लगाने के बाद भी हितग्राहियों को ऋण प्रदान नहीं किया गया था। समय-समय पर होने वाली डीएलसीसी की बैठकों में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओं तथा अपर कलेक्टर द्वारा शासन की योजनओं के तहत बैंकों में प्रस्तुत प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश देने के बावजूद भी बैंक द्वारा कार्यवाही नही की गई। इस बैंक द्वारा हितग्राहियों को अपात्र बनाकर उनसे दुर्व्यवहार भी किया गया था, जिसकी हितग्राहियों द्वारा जिला प्रशासन को शिकायतें भी की गई थी।
नगर पालिका शाजापुर सीएमओं द्वारा भवन मालिक तथा ब्रांच मेनेजर को आवासीय परिसर में बैंक संचालित करने के लिए नोटिस दिया गया है। सिलिंग की कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार डॉ मुन्ना अड़ सहित राजस्व एवं पुलिस अमला उपस्थित था।
|
जिले के अधिकारी कर्मचारियों को प्रोफाईल अपडेट हेतु प्रशिक्षण |
– |
शाजापुर | 16-फरवरी-2021
|
समयावधि पत्रों की बैठक के दौरान जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों को आयएफएमआईएस साफ्टवेर के एम्पलॉय सेल्फ सर्विस माड्यूल का विस्तृत ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थित समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सर्वप्रथम समस्त जिलाधिकारी अपनी प्राफाईल अपडेट कराये, तत्पश्चात सभी स्थापना प्रभारी एवं लेखापाल भी अपनी प्रोफाईल अपडेट करें। आगामी दो वर्षो में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की प्रोफाईल को भी प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में अपडेट करायें, ताकि किसी भी सेवानिवृत कर्मचारी को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पडें। कार्यालय प्रमुख उक्त कार्य को गंभीरता से लेते हुए 31 मार्च 2021 तक अपने अधिनस्थ समस्त कर्मचारियों की प्रोफाईल अपडेट का कार्य पूर्ण करे।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जी.एल.गुवाटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन की मंषा है कि सेवानिवृति के उपरांत कोई भी कर्मचारी अनावश्यक परेशान न हो उसके विभिन्न क्लेमों का निराकरण सेवानिवृति के तत्काल बाद हो सके इस हेतु प्रोफाईल अपडेट होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोषालय द्वारा जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियो को 16 फरवरी 2021 एवं विभिन्न विभाग के स्थापना प्रभारी/लेखापालों को 17 फरवरी 2021 को ई-दक्ष केन्द्र शाजापुर में सायं 4 बजे से 6 बजे तक प्रोफाईल अपडेट का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार शुजालपुर उपकोषालय के अंतर्गत आने वाले आहरण संवितरण अधिकारियों एवं उनके स्थापना प्रभारियों को 18 फरवरी 2021 को जे.एन.एस. कॉलेज शुजालपुर में प्रातः 11 बजे से प्रोफाईल अपडेट का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जी.एल.गुवाटिया एवं सिस्टम मैंनेजर श्री मुकाम सिंह टेगौर द्वारा दिया गया। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी श्री आर.बी. धाकड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
|
जनसुनवाई में आए वृद्ध का आधार के लिए तत्काल हुआ नामांकन “खुशियों की दास्ताँ” |
– |
शाजापुर | 10-फरवरी-2021
|
 मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री दिनेश जैन के समक्ष ग्राम बेरछादातार के वृद्ध 62 वर्षीय श्री चन्दुलाल पिता कंजीलाल को ग्राम के निवासी श्री राहुल दरबार लेकर आए थे। राहुल ने बताया कि वृद्ध चन्दुलाल ग्राम में असहाय है और उनका पालनहार कोई भी नहीं है। साथ ही चन्दुलाल के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें सस्ती दरों वाला खाद्यान्न एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है। श्री राहुल ने बताया कि ग्राम में उनकी दशा देखकर उन्होंने सहायता दिलाने के उद्देश्य से अपने खर्च से चन्दुलाल को यहां लाए हैं।
इसे देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल ई-गर्वर्नेंस मैनेजर श्री बीरमसिंह को जनसुनवाई में बुलवाया तथा तत्काल आधार बनाने के लिए कहा। ई-गर्वर्नेन्स मैनेजर द्वारा चंदुलाल का तत्काल आधार पंजीयन करा दिया गया। आधार पंजीयन के उपरांत शासन की अन्य योजनाओं का लाभ चन्दुलाल को देने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। इस प्रकार जनसुनवाई में तत्काल कार्रवाई संपन्न हुई और चन्दुलाल का आधार पंजीयन हुआ।
|
परिवीक्षा अवधि के प्रकरण एक माह में निराकृत करें |
आयुष राज्य मंत्री श्री कांवरे ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा |
शाजापुर | 02-फरवरी-2021 |
आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने मंत्रालय में आज विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्री कांवरे ने कहा कि समय-समय पर आयोजित बैठक का कार्यवाही विवरण तीन दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति और समयमान वेतनमान के प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करने को कहा। उन्होंने परीवीक्षा अवधि के प्रकरण एक माह में निराकृत करने के निर्देश दिये। श्री कांवरे ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया जाये। बैठक में न्यायालयीन प्रकरण, टेली मेडिसिन, आयुष चिकित्सा पद्धति सहित हर्बल खेती पर भी चर्चा की गयी। बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
|
किसानों के बकाया भुगतान के लिये एसडीएम कोर्ट लांजी में प्रकरण हुआ दर्ज |
कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अधिनियम-2020 में होगी कार्यवाही |
शाजापुर | 15-दिसम्बर-2020 |
बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के 8 किसानों ने राइस मिल संचालक अतुल आसटकर के विरुद्ध 4 लाख 22 हजार का बकाया भुगतान नहीं करने की शिकायत एसडीएम लांजी से की है। एसडीएम लांजी की कोर्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। शीघ्र ही भुगतान की कार्यवाही होगी।
एसडीएम लांजी ने बताया है कि क्षेत्र के 8 कृषकों द्वारा राइस मिलर आसटकर से 4 लाख से अधिक रुपये के बकाया भुगतान के लिये आवेदन-पत्र कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्ग और सरलीकरण) अधिनियम-2020 की धारा-8 के तहत प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि राइस मिलर को मंगलवार 15 दिसम्बर को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिये आदेशित किया गया है। एसडीएम लांजी ने बताया है कि राइस मिलर अतुल आसटकर की अनुपस्थिति अथवा जवाब प्रस्तुत नहीं होने की दशा में किसानों के हित में एक पक्षीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के ग्राम पौसेरा के कृष्णा पांचे, श्री सुरेश बाहे, लवकुश यादव, ग्राम नेवरवाही के कोमेश्वर बाहे, भरत बाहे, ग्राम धोटी के युवराज दादरे, जितेन्द्र दादरे और ग्राम कर्ता के धनराज मात्रे ने एसडीएम को नवीन कृषि विधेयक की धारा-8 के अंतर्गत राइस मिलर से धान विक्रय की बकाया राशि 4 लाख 22 हजार 803 रुपये का भुगतान कराये जाने का अनुरोध किया है।
|
महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसम्बर को |
– |
शाजापुर | 09-दिसम्बर-2020
|
प्रदेश के नगरपालिक निगमों, नगरपालिकाओं और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिये महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे से रवीन्द्र भवन, भोपाल के सभागृह में की जायेगी।
|
शाजापुर जिले में आज 02 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले |
– |
शाजापुर | 01-दिसंबर-2020
|
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 30 नवंबर 2020 की स्थिति में जिले में कुल 1537 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिले में अब तक 38438 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 37983 सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए, आज 110 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी तरह कुल पॉजिटिव मरीजों में से आज तक 1407 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही जिले में अब कुल 108 मरीज उपचाररत है, जिनमें से 94 जिले में तथा 14 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे है। जिले में अब तक कुल 22 मरीजों की मृत्यु हुई है।
|
शाजापुर जिले में अब तक 1472 कोरोना पाजीटिव मरीज |
– |
शाजापुर | 24-नवम्बर-2020
|
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 23 नवंबर 2020 की स्थिति में जिले में कुल 1472 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिले में अब तक 36406 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 35973 सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए। आज 217 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे 12 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी तरह कुल पॉजिटिव मरीजों में से आज तक 1340 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही जिले में अब कुल 110 मरीज उपचाररत है, जिनमें से 99 जिले में तथा 11 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे है। जिले में अब तक कुल 22 मरीजों की मृत्यु हुई है।
|
जिले में आज 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे “खुशियों की दास्ताँ” |
जिले में अब तक कुल 1287 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे |
शाजापुर | 18-नवम्बर-2020
|
जिले में आज 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौटे। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया ने बताया कि जिले के 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर पंहुचे। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी। डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई तथा उन्हें होम कोरेनटाइन में रहने की सलाह दी गई है। इस प्रकार 17 नवंबर 2020 तक जिले में कुल 1287 पॉजिटिव मरीज कोरोना मुक्त हुये।
|
राज्यमंत्री श्री परमार का दौरा कार्यक्रम |
– |
शाजापुर | 10-जुलाई-2020
|
राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार 11 जुलाई को शुजालपुर में ब्लड बैंक एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री परमार 11 जुलाई को प्रात: 10.00 बजे सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर सिटी में ब्लड बैंक एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
|
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही करें योग |
– |
शाजापुर | 19-जून-2020
|
आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। वर्तमान कोविड-19 संक्रमण डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर पूरे प्रदेश में एक ही समय पर स्वैच्छित रूप से आयोजित किया जाना है।
योग दिवस पर योग एवं प्राणायाम करने के मुख्य उद्देश्य- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और तनाव से मुक्ति है। प्रत्येक विभाग इस आयोजन के संबंध में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के दैरान किये जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकाल निर्धारित करते हुए एक ई-बुक एवं वीडियों तैयार किया गया है। इसे वेबसाईट yoga.ayush.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योगाभ्यास के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे- यूटयूब, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर सामान्य योगा प्रोटोकाल के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है। कॉमन योगा प्रोटोकाल 45 मिनट की अवधि का रहेगा जो दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से निर्धारित समय प्रात: 7 बजे से 7:45 बजे तक प्रसारित होगा। इस अवधि में जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी, एन.सी.सी.केडिट, विभिन्न योग संस्थाओं के सदस्य, अभिभावक इत्यादि योग कार्यक्रम में घर पर ही रहकर स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे। यह आयोजन पूर्णतय: स्वेच्छिक है। अस्वस्थता की स्थिति में कदापि आयोजन में सहभागिता नहीं करें। कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण योग का कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जायेगा।
|
पशु पालन मंत्री श्री यादव ने भांडेर में किया नवीन गौशाला का लोकार्पण |
– |
शाजापुर | 11-फरवरी-2020 |
पशु पालन, मत्स्य विकास एवं मछुआ कल्याण मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने दतिया जिले के भांडेर में नव-निर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने गौशाला परिसर में पौधरोपण भी किया।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि गौशाला के निर्माण का उद्देश्य जहां एक ओर गौवंश को आश्रय स्थल उपलब्ध कराना है, वहीं दूसरी ओर निराश्रित गौवंश के कारण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना भी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले दो वर्षो में कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर नजर नहीं आयेगा।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में लगभग एक हजार गौशालाओं के निर्माण के अपने लक्ष्य को लगभग पूर्ण कर लिया है। अधिकतर गौशालाओं का लोकार्पण भी हो चुका है। शेष गौशालाओं का निर्माण पूर्णता की ओर है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में शेष दो हजार गौशालाओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
|
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी |
– |
शाजापुर | 28-जनवरी-2020
|
 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सायं कालीन आयोजित भारत पर्व में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आयोजित विकास प्रदर्शनी लगायी गई। जिसका अवलोकन कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत सहित उपस्थिति अतिथियों एवं गणमान्य नागरिको ने किया।
(1 days ago)
|
पंचायतो के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्रवाई के लिए कार्यक्रम निर्धारित |
आरक्षण की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा संपन्न की जायेगी |
शाजापुर | 21-जनवरी-2020 |
कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा पंचो, सरपंचो, जनपद पंचायतो के निर्वाचन क्षेत्र एवं अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर, मो. बड़ोदिया, शुजालपुर एवं कालापीपल जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के पद के आरक्षण की कार्रवाई 30 जनवरी 2020 को स्थानीय आईटीआई परिसर शाजापुर में दोपहर 12.00 बजे से की जायेगी। इसके लिए कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर श्री वी.पी. सिंह सहित जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को सहायक अधिकारी बनाया है।
शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतो के वार्ड एवं सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई 27 जनवरी को स्थानीय आईटीआई परिसर में प्रातः 9.00 बजे से होगी। शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया विकासखण्ड के सभी जनपद पंचायतो के पद के आरक्षण की कार्रवाई स्थानीय आइटीआई परिसर में 30 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे से होगी। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री यू.एस. मरावी सहित जनपद पंचायत सीईओ शाजापुर श्री मनीष भारद्वाज एवं मो. बड़ोदिया श्री एच.एल. वर्मा को सहायक अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह शुजालपुर एवं कालापीपल विकासखण्ड के समस्त ग्राम पंचायतो के वार्ड एवं सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई स्थानीय आईटीआई परिसर में 27 जनवरी 2020 को प्रातः 9.00 बजे से होगी। शुजालपुर एवं कालापीपल विकासखण्ड के जनपद पंचायतो के पद के आरक्षण की कार्रवाई स्थानीय आईटीआई परिसर में 30 जनवरी 2020 को प्रातः 9.00 बजे से होगी। शुजालपुर क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री विवेक कुमार (आईएएस) सहित जनपद पंचायत सीईओ शुजालपुर श्री नितिन भट्ट एवं कालापीपल श्री सिद्धगोपाल वर्मा को सहायक अधिकारी बनाया गया है।
|
धापूबाई को मिलने लगेगी पेंशन (खुशियों की दास्ताँ) |
– |
शाजापुर | 14-जनवरी-2020
|
जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई की 57 वर्षीय दिव्यांग धापूबाई पति नाबूराम के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति जारी हो गयी है, जो उसे अगले माह से मिलने लगेगी।
उल्लेखनीय है कि धापूबाई ने विगत 10 जनवरी को ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी को दिव्यांग होने के बाद भी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की थी। धापूबाई की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने 24 घण्टे में पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये थे। दो दिन के अवकाश के बाद आज कार्यालय खुलते ही सिविल सर्जन शाजापुर द्वारा सर्वप्रथम उसका यूनिक डिसएबीलिटी आईडेन्टी कार्ड (यूडीआईडी) कार्ड बनाया गया। साथ ही जनपद पंचायत कालापीपल के सीईओ ने पेंशन स्वीकृति पत्र जारी किया। अब धापूबाई को अगले माह से नियमित रूप से दिव्यांग पेंशन प्राप्त होने लगेगी। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा धापूबाई को व्हील चेयर भी प्रदान की गई है, जिससे उसे अब चलने फिरने में किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
|
वाहन नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित |
|
शाजापुर | 07-जनवरी-2020 |
कलेक्टर कार्यालय (सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण) के वाहन जीप क्रमांक-एमपी-02/4649 पी.जो. (कमाण्डर-750 डी.पी.) मॉडल 1999 को विक्रय हेतु सीलबंद निविदा 27 जनवरी 2020 को दोपहर 3.00 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। यह निविदा 27 जनवरी को शाम 4.00 बजे कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में खोली जायेगी। निविदा की शर्ते shajapur.nic.in पर देखी जा सकती है।
|
परिवहन विभाग द्वारा वाहनो की चेकिंग |
– |
शाजापुर | 28-दिसम्बर-2019
|
परिवहन विभाग द्वारा आज शुजालपुर, सारंगपुर एवं अकोदिया में वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। जिसमें नियम विरूद्ध बकाया टेक्स चल रहे 2 वाहनों को जप्त कर थाने में खड़ा कराया गया। साथ ही 5 वाहनों के चालान बनाये गये जिनपर 16 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। उक्त जानकारी जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़ द्वारा दी गई।
|
बिजली लाइनों के आसपास न करें आतिशबाजी- ऊर्जा मंत्री श्री सिंह
शाजापुर | 22-अक्तूबर-2019
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि दीपावली के पर्व पर विद्युत लाइन के आसपास आतिशबाजी नहीं करें। उन्होंने कहा है कि पटाखे सुरक्षित स्थान पर फोड़ें। पटाखा व्यवसायी बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर के आसपास दुकान नहीं लगायें।
विद्युत वितरण कम्पनी ने कहा है कि घरों में प्रकाशीय साज-सज्जा बिजली कनेक्शन में स्वीकृत भार के अनुसार ही करें। व्यवसाइयों से नियमानुसार अस्थाई दुकानों के लिये अस्थाई कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। कम्पनी ने मैदानी अमले और सतर्कता विंग को सघन जाँच अभियान चलाकर बिजली चोरी पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
हॉकी खिलाड़ियों की अकस्मात मृत्यु से हॉकी जगत को अपूर्णीय क्षति
शाजापुर | 15-अक्तूबर-2019
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों की सड़क दुर्घटना में अकस्मात मृत्यु होने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्री कमल नाथ ने शोक संदेश में कहा कि इन खिलाड़ियों की मृत्यु से प्रदेश के हॉकी जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।
श्री कमल नाथ ने कहा कि होनहार खिलाड़ी श्री शाहनवाज खान, श्री आदर्श हरदुआ, श्री आशीष लाल और श्री अनिकेत की दु:खद मृत्यु से उन्हें गहरा आघात पहुँचा है। उन्होंने कहा कि ये सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश का गौरव थे। इनसे न केवल प्रदेश को बल्कि पूरे देश को बड़ी आशाएँ थीं। श्री कमल नाथ ने कहा कि इनके दु:खद निधन से हमने उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को खो दिया है। पूरा हॉकी जगत सदैव इनकी कमी महसूस करेगा।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत खिलाड़ियों की आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवारजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
प्रिंटिंग प्रेस से दीपक के जीवन में आई खुशहाली “खुशियों की दास्तां”
शाजापुर | 01 अक्टूबर -2019
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से लगाई गई प्रिन्टिंग प्रेस से शाजापुर के दीपक माहेश्वरी के जीवन में खुशहाली आई है।
स्नातक दीपक का शुरू से ही कुछ नया करने का सपना था, इसके लिए उसने स्वरोजगार के रास्ते को चुना। उसने प्रिटिंग प्रेस उद्योग के लिए स्थानीय जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के कार्यालय में संपर्क किया। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत प्रकरण तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की शाजापुर शाखा को प्रेषित किया गया। बैंक द्वारा स्थाई पूंजी के रूप में 20.50 लाख रूपये तथा कार्यशील पूजी के रूप में 18.10 लाख रूपये इस प्रकार कुल 38.60 लाख रूपये का वित्त पोषण किया गया।
विगत 17 फरवरी 2017 को दीपक के उद्योग की स्थापना हुई और उत्पादन की शुरूआत हुई। दीपक ने अपने संस्थान का नाम रायल पेपर हाउस रखा। दीपक आज अपने उद्योग से लगभग 48 हजार रूपये प्रतिमाह की कमाई कर रहे है। इससे दीपक का जीवन खुशहाल हुआ। दीपक अपने परिवार एवं बच्चों का बेहतर पालन पोषण कर रहा है। दीपक प्रतिमाह अपने ऋण की किश्त की भी बैंक को चुका रहे हैं।
ग्राम खड़ी में पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन
शाजापुर | 24-सितम्बर-2019
कार्यपालन यंत्री लोक स्वाथ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम खड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले द्वारा नलकूपों का क्लोरीनेशन किया गया और बच्चों को स्वच्छ पेयजल के ही उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा से प्रभावित पेयजल स्त्रोतों को सुरक्षित रखने के लिए क्लोरीनेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही विभागीय मैदानी अमला ग्रामीणों को सुरक्षित पेयजल के उपयोग के लिए जागरूक भी कर रहा हैं। साथ ही ग्रामीणों को सोडियम हाइपोक्लोराइड (क्लिनवेट) का वितरण कर उपयोग की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पानी की जांच के लिए टेस्ट किट भी ग्रामों को प्रदान कर इससे जल गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
शाजापुर | 17-सितम्बर-2019
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में आज मॉ. उमिया ज्ञानपीठ हायर सेकेण्डरी विद्यालय दुपाड़ा रोड़ शाजापुर में नालसा (बच्चों की तस्करी के संबंध में) विषय पर विधिक साक्षरता शिविर संपन्न हुआ।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री एस.एस. गुर्जर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए विधि की जानकारी दी तथा उन्हें जागरूक बनने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों की तस्करी एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या है। बच्चों की तस्करी अधिकांशतः यौन शोषण, बलात श्रम, शारीरिक अंगों को निकालने जैसे अपराधों को घटित करने के लिए की जाती है।
श्री गुर्जर द्वारा शिविर में उपस्थित छात्राओं द्वारा अपने कानूनी समस्याओं से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये गये एवं समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर अधिवक्ता श्री इन्दरसिंह गामी, विद्यालय के प्राचार्य श्री राधेश्याम गोठी, समिति के अध्यक्षत श्री मानसिंह गोठी, उपाध्यक्ष श्री रामप्रसाद कटारिया, सचिव श्री अशोक पाटीदार, सदस्य श्री जितेन्द्र गोठी, संस्था के अनेक शिक्षकगण सहित छात्राएं भी उपस्थित थी।
अनुकंपा शिविर में 7 आवेदन प्राप्त
शाजापुर | 06-सितम्बर-2019
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शाजापुर द्वारा आज अनुकंपा नियुक्ति शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें कुल सात आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में सुनवाई अधीक्षण यंत्री श्री ए.एच. शेख ने करते हुए आवेदको से कहा कि जिन्हें निर्धारित शैक्षणिक अर्हता पूर्ण करने के लिए पूर्व में तीन वर्ष का समय दिया गया था। किन्तु निर्धारित अवधी में शैक्षणिक अर्हता पूरी न किए जाने पर एक वर्ष का अतिरिक्त समय प्रदान करने के संबंध में आवेदको से आवेदन प्राप्त किए गए। आवेदनों पर क्षेत्रीय चयन समिति उज्जैन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
31 अगस्त को निर्धारित से अतिरिक्त समय तक खुलेंगे केश काउन्टर
शाजापुर | 31-अगस्त-2019
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गैर घरेलू एवं इंडस्ट्रियल पॉवर के बकाया राशि वसूली के सघन प्रयास किये जा रहे हैं। सभी मैदानी अधिकारियों को बकाया राशि की वसूली के निर्देश दिये गये हैं।
कंपनी ने बकायादारों पर प्रभावी डिस्कनेक्शन की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि काटे गये कनेक्शनों की रात्रि में चेकिंग की जाए ताकि बकायादार उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें। यदि कोई उपभोक्ता ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध बिजली अधिनियम-2003 की धारा 138 का प्रकरण बनाया जाए। कंपनी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि टीम भावना से कार्य कर लक्ष्य की प्राप्ति करें।
कंपनी ने बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कनेक्शन विच्छेदन की अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें। कम्पनी ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर संभागों और संचारण-संधारण संभागों में राजस्व संग्रहण के लिए केश काउन्टर 31 अगस्त को निर्धारित समय से अतिरिक्त समय तक खोलने की व्यवस्था करें।
कंपनी के द्वारा बकायादारों के विरूद्ध बड़े स्तर पर बिजली कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही में “आपरेशन एवं मेंटेनेंस“ अमले के साथ “विजिलेंस“ को भी जोड़ा है। बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि बिजली वितरण कंपनी के कार्मिकों द्वारा बिजली बिल के भुगतान की रसीद मांगे जाने पर उन्हें रसीद अवश्य दिखाएं, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को अनावश्यक असुविधा न हो।
जनसुनवाई में 125 आवेदन प्राप्त
शाजापुर | 27-अगस्त-2019
मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 125 आवेदको ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने की। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से छापरी के महेश पिता रामकिशन ने कच्चा मकान बारिश के कारण गिर जाने से मुआवजा राशि प्रदान करने, दौरापुर के नग्गा पिता छीता ने ऋण पुस्तिका में से नाम अलग करने, मीरपुरा के कृषको ने सोयाबीन की फसल में अफलन/बांझपन होने पर सर्वे कराकर मुआवजा राशि प्रदान करने, गाडराखेड़ी के सीताराम पिता रतनलाल ने सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने, झोंकर के इरफान पिता इशाक खां ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने, खोकराकलां तहसील कालापीपल की सन्नो बी पति मकबूल ने भारी बारिश के कारण मकान गिर जाने से मुआवजा राशि प्रदान करने, शाजापुर वार्ड क्रमांक 10 के अलीम मंसूरी ने ट्रायसिकल प्रदान करने, अरनियाकलां के ग्रामिणों ने शुजालपुर से आष्टा रोड में पुलिया निर्माण कराने, शाजापुर वार्ड क्रमांक 14 के सलीम खॉ पिता सईद खॉ ने पुत्री के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं डुंगरगांव की कमलाबाई पति स्व. नारायण लाल ने बारिश के कारण मकान व सोयाबीन की फसल नष्ट होने से आर्थिक सहायता प्रदान करने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।
स्वतंत्रता दिवस पर सांपखेड़ा में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोज
शाजापुर | 16-अगस्त-2019
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम सांपखेड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कालूराम कुण्डला, ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि श्री ईश्वरसिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.यू. भिड़े, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, बीआरसी डॉ. नौशाद अहमद कुरैशी तथा अन्य अतिथियों एवं पालकों ने विशेष मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया।
9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित
शाजापुर | 06-अगस्त-2019
राज्य शासन ने शुक्रवार 9 अगस्त 2019 को आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया है। पूर्व में 9 अगस्त को अधिसूचना जारी कर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था।
प्रधानमंत्री फसल बीमा-प्रीमियम काटने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019
शाजापुर | 26-जुलाई-2019
खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए शाजापुर जिले हेतु बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कंपनी का चयन किया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक श्री आर.पी.एस. नायक ने बताया कि खरीफ 2019 में कृषकों का प्रीमियम काटकर फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है। श्री नायक ने शाजापुर एवं शुजालपुर के अनुविभागीय कृषि अधिकारियों एवं सभी विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से कहा है कि बैंकों, लोक सेवा केन्द्रों, अधिकृत बीमा एजेंटों के माध्यम से अऋणी किसानों को फसल बीमा कराने 31 जुलाई तक प्रीमियम जमा कराने हेतु प्रेरित करें। साथ ऋणी कृषकों के बीमा प्रिमियम की राशि 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से काट कर बीमा कराया जाना है। खरीफ 2019 में सभी फसलों हेतु स्केल आफ फायनेंस के 75 प्रतिशत राशि का 2 प्रतिशत एवं रबी फसलों हेतु 1.5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो, कृषक अंश की प्रीमियम जमा कर फसल बीमा कराया जा सकता है।
रामेश्वरम-मदुरई यात्रा के लिए 24 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
शाजापुर | 23-जुलाई-2019
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत 27 जुलाई से 2 अगस्त 2019 तक रामेश्वरम-मदुरई की तीर्थ यात्रा के लिए जिले को 50 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 24 जुलाई 2019 तक संबंधित जनपद कार्यालय या मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दो प्रतियो में जमा कर सकते हैं।
देवस्थान शाखा प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा हेतु आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं 60 वर्ष की आयु पूर्ण होना आवश्यक है (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट)। यात्रा हेतु आवेदक शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टी.बी., कांजेस्टिव, कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, अपर्याप्तता, मानसिक व्याधि, संक्रामक व कुष्ठ रोग आदि से ग्रसित न हो। यात्री आय करदाता नहीं होना चाहिये एवं आवेदक के पास शाजापुर जिले का मूल निवासी संबंधी वोटर आईडी या आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक द्वारा पूर्व वर्षों में कोई यात्रा न की गई हो।
यदि यह पाया गया आवेदन-पत्र में आवेदक यात्री ने असत्य जानकारी देकर तथ्यों को छुपाकर आवेदन किया है तो उसे किसी भी समय योजना के लाभों से वंचित कर यात्रा व्यय की वसूली कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
13 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरण पर दी जायेगी छूट
शाजापुर | 12-जुलाई-2019
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2019 में दो महिने में एक बार संपूर्ण देश सहित म.प्र. के समस्त जिला एवं तहसील न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त संबंध में जिला शाजापुर में दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई 2019 (शनिवार) को किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा -135, 138 एवं 126 के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के घरेलू समस्त कृषि 5 किलोवॉट तक गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छुट दी जाएगी।
प्रीलिटिगेशन प्रकरण (पूर्व मुकदमेबाजी)- विद्युत कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व कि राषि पर 40 प्रतिशत एवं आंकलित राषि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पष्चात् प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी।
लिटिगेशन- विद्युत कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि में 25 प्रतिशत एवं आंकलित राशि भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राषि पर 100 प्रतिषत छूट दी जायेगी।
ऐसे उपभोक्ता जो नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निराकरण करावांएगे उनका न्यायालय में लंबित अपराधिक प्रकरण (लिटिगेशन) एवं गैर लंबित प्रकरण (प्रिलिटिगेशन) को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। समझौता के माध्यम से छूट हेतु अन्य शर्ते/जानकारी विद्युत वितरण केन्द्र कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।