पल्स पोलियो बूथ का शुभारंभ कर जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
शाजापुर : जून 24, 2024
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को “उठो पोलियो बूथ चलो” की थीम पर जनप्रतिनिधियों ने पोलियो बूथ का शुभारंभ कर पोलियो की खुराक पिलाई।
प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने शुजालपुर में पोलियो बूथ का शुभारम्भ कर बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा की पिलाई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शुजालपुर श्रीमती बबीता परमार, श्री अशोक नायक, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, श्री अभिषेक सक्सैना भी मौजूद थे।
शाजापुर में विधायक श्री अरूण भीमावद ने पोलियों बूथ का शुभारंभ कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री आशीष नागर, सीएमएचओ डॉ. अजय सालविया, सिविल सर्जन डॉ. एम.के. जोशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव, आरएमओ डॉ. सचिन नायक, डीपीएम श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री संजय अष्ठाना, श्री जॉय शर्मा, श्री मोहन किचौलिया, श्री रजनीश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
कालापीपल में विधायक श्री घनश्याम चंद्रवंशी ने पोलियो बूथ का शुभारंभ कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री जे.पी. अग्रवाल, बीएमओ कालापीपल डॉ. यशवंत परमार भी उपस्थित थे। इसी तरह पोलाय कलां में नगर परिषद अध्यक्ष श्री पवन राजकुमार, पीएचसी अवन्तिपुर बड़ौदिया में सरपंच श्री अभिषेक, सिविल अस्पताल अकोदिया में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सचिन शर्मा, प्राथ.स्वा. केन्द्र सुन्दरसी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री लाहर सिंह गुर्जर, श्री विष्णु गुर्जर, प्राथ.स्वा.केन्द्र बेरछा श्री जे.पी. नाहर सरपंच प्रतिनिधि, श्री राधेश्याम गुर्जर, डॉ. रविन्द्र उसपारिया, श्री अशोक नागर बीपीएम, मो. बड़ौदिया में सरपंच श्रीमती प्रतिज्ञा पाटीदार, पीएचसी सलसलाई में उप सरपंच श्री बापूसिंह मेवाड़ा एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
गणना एजेन्ट की नियुक्ति
मई 22, 2024
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अ.जा.) में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र 157 – आष्टा, 166 – आगर, 167 – शाजापुर, 168 – शुजालपुर, 169 – कालापीपल, 170-सोनकच्छ, 171 – देवास, 172- हाटपिपलिया निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतगणना के लिए तारीख, समय और स्थान की सूचना राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को दी जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि गणना एजेण्ट नियुक्त करने के लिए फोटो सहित सूची मतगणना के लिये नियत 04 जून 2024 के तीन दिन पूर्व अर्थात 31 मई 2024 की शाम 5.00 बजे तक विधानसभा सेगमेंट क्षेत्र के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध करा दें।
विधानसभा क्षेत्र 167- शाजापुर के लिए अठारह + एक एवं अन्य विधानसभा सेगमेंट के लिए चौदह+एक गणना एजेन्ट नियुक्त कर सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर डाकमत पत्र की गणना के लिए आठ टेबल लगायी जायेगी, जिस पर सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के प्राप्त डाक मतपत्र + ETPBS की गणना की जायेगी। डाक मतपत्र के लिए गणना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। मतगणना हॉल में केवल उन्हीं गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकेगी, जिनके पास रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र होंगे।
क्रमांक 111/809/चन्देलकर/उइके
मई 16, 2024
मतदान करो और कटिंग पर डिस्काउंट पाओ…
शाजापुर में एक सैलून संचालक ने अनोखी पहल शुरू की है। यह संचालक हैं जीवन वर्मा जो नई सड़क पर अपना सैलून संचालित करते हैं। चर्चा में जीवन वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में अब तक हुए दो चरणों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा, जो उन्हें कतई अच्छा नहीं लगा। इसी के चलते उनके मन में विचार आया कि क्यों ना वे भी जिला प्रशासन का सहयोग कर मतदाताओं को जागरूक करने की पहल करें। उन्होंने इसकी शुरूआत की और उन्होंने अपनी दुकान पर एक पम्प्लेट चस्पा कर दिया, जिसमें लिखा गया है कि 13 मई सोमवार को मतदान करके निशान दिखाओ और कटिंग पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट पाओ।
हर ग्राहक को करते हैं जागरूक
हेयर सैलून संचालक वर्मा ने बताया कि एक अच्छी सरकार बने और हमारा देश तरक्की करे। इसके लिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जिसके चलते वे अपने यहां आने वाले हर ग्राहक से कहते हैं कि गर्मी से न डरें, आप मतदान केंद्र जाइए। वहां आपको पानी, छांव सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। आप अपने मताधिकार का उपयोग करें।
अप्रैल 25, 2024
लोकसभा निर्वाचन के लिए माइक्रो आर्ब्जवर्स का प्रशिक्षण 25 अप्रैल को
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किए गए माईक्रो आर्ब्जवर्स को शाजापुर अनुभाग मुख्यालय पर इटर्नल स्कूल एबी रोड में 25 अप्रैल 2024 को दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार माईक्रो आर्ब्जवर्स को 08 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जायेगा, इसके लिए प्रति कक्ष के लिए 2-2 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये हैं।