ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- लापता विकास मॉडल वाली सरकार ने कुछ नहीं किया
शिवपुरी : नवंबर 14, 2023
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा में एक आमसभा में सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उस सरकार ने विकास का एक ‘लापता’ मॉडल शुरू किया जिसमें घर, बिजली, पानी, अनाज- हर सुविधा लापता थी और आज जब चुनाव का समय आया है तो यह लोग विदेशी पक्षी की तरह ठंड में अपना बसेरा करने यहाँ आ गए है। इन लोगों ने जनता के लिए न कभी काम किया है न कभी करेंगे। इनक मकसद हमेशा कुर्सी रही है, पर भाजपा का लक्ष्य रहा है ‘जनता का विकास’। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अपने चुनावी दौरे में मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के कोलारस विधानसभा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी महेंद्र रामसिंह यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित
पोषण ट्रेकर वृद्धि निगरानी पर दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी : दिसम्बर 23, 2022
कुपोषण के संपूर्ण नाश के लिए भारत सरकार ने उत्कृष्ट मिशन की शुरुआत की है। इस अभियान में मध्यप्रदेश के चार जिले श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर और मुरैना को शामिल किया गया है। ये सभी जिलों की सीमाएं एक-दूसरे जिलों से लगी हुई है। इन जिलों में कुपोषण का संपूर्ण नाश अभियान चलाकर किया जाएगा। इसके लिए शिवपुरी जिले में पोषण ट्रेकर वृद्धि निगरानी पर दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले के वन स्टाप सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में देवेन्द्र सुन्द्रियाल डीपीओ, नीलम पटेरिया सीडीपीओ, भोपाल से पधारे राजेन्द्र सिंह, ध्रुव सिंह म.बा.वि.भारत सरकार, सुनील कुमार निपसिड चड़ीगढ़, .लवलीन कौर, चंड़ीगढ़, आकाश अग्रवाल सहायक संचालक, नीरज गुर्जर सीडीपीओ आदि ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में 60 आंगनवाड़ी कार्यकताओं व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।