पोषण ट्रेकर वृद्धि निगरानी पर दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी : दिसम्बर 23, 2022
कुपोषण के संपूर्ण नाश के लिए भारत सरकार ने उत्कृष्ट मिशन की शुरुआत की है। इस अभियान में मध्यप्रदेश के चार जिले श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर और मुरैना को शामिल किया गया है। ये सभी जिलों की सीमाएं एक-दूसरे जिलों से लगी हुई है। इन जिलों में कुपोषण का संपूर्ण नाश अभियान चलाकर किया जाएगा। इसके लिए शिवपुरी जिले में पोषण ट्रेकर वृद्धि निगरानी पर दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले के वन स्टाप सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में देवेन्द्र सुन्द्रियाल डीपीओ, नीलम पटेरिया सीडीपीओ, भोपाल से पधारे राजेन्द्र सिंह, ध्रुव सिंह म.बा.वि.भारत सरकार, सुनील कुमार निपसिड चड़ीगढ़, .लवलीन कौर, चंड़ीगढ़, आकाश अग्रवाल सहायक संचालक, नीरज गुर्जर सीडीपीओ आदि ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में 60 आंगनवाड़ी कार्यकताओं व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
नरवर में बेटियों, खूब पढो-आगे बढो लाडली 2.0 के तहत कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी : नवम्बर 5, 2022
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में प्रवेशित लाडली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम विकासखण्ड स्तर पर वार्ड क्रमांक 15 नरवर के आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लाडली हितग्राही बालिकाओं एवं उनके पालक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात विभाग प्रमुख श्री रविरमन पाराशर द्वारा उपस्थित लाडली बालिकाओं का फूलमाला अर्पण कर स्वागत वंदन किया तथा लाडली 2.0 के नवीन स्वरूप से सभी को अवगत कराया।श्री पाराशर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप लाडली लक्ष्मी योजना के नवीन स्वरूप लाडली 2.0 अंतर्गत स्नातक/व्यावसायिक पाठ्यक्रम (न्यूनतम अवधि 2 वर्ष) में प्रवेश लेने पर पूर्व में आश्वासित राशि के अतिरिक्त 25 हजार रूपये दो किश्तों में भुगतान किया जायेगा।
सतनवाड़ाकला में शिविर का आयोजन
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
शिवपुरी : अक्टूबर 14, 2022
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जनसेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 17 सितंबर से शुरू हुआ है और 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके तहत हितग्राहियों को चिन्हित करके शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। गुरुवार को सतनवाड़ा में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण अपने आवेदन लेकर पहुंचे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शिविर में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। एक-एक कर उनसे आवेदन लिए और संबंधित को निराकरण के निर्देश दिए।
स्वसहायता समूह से जुड़ने के बाद जामबती जाटव के परिवार की स्थिति में आया सुधार
खुशियों की दास्तां
शिवपुरी : सितम्बर 30, 2022
जिले में एसआरएलएम द्वारा संचालित स्वसहायता समूहों से जुड़ने के बाद महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है। समूह से मिलने वाली राशि का सदउपयोग करके महिलाएं अपने व अपने परिवार का जीवन स्तर बेहतर बना रही है।संतुष्टि माता स्वसहायता समूह की अध्यक्ष एवं ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती जामवती जाटव निवासी आमोलपठा, पारागढ़ बताती है कि समूह से जुड़ने से पूर्व उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। समूह से जुड़ने के उपरांत उन्होंने समूह से मिलने वाली राशि का सद्उपयोग किया और अपने परिवार के जीवन स्तर को सुधारा है। समूह से जुड़ने के बाद प्रतिमाह उनकी आय 10 से 15 हजार हो गई है और वे इसके और बढ़ाने के प्रयास भी कर रही है। उनका परिवार अब ठीक तरह से चल रहा है। उन्होंने बताया कि समूह के सभी सदस्यों का स्थानीय बैंक शाखा के मैनेजर एवं कर्मचारियों द्वारा आवश्यक सहयोग भी किया जाता है। इसके लिए उन्होंने एनआरएलएम को धन्यवाद भी दिया।
एक दिवसीय प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप ड्राइव में 49 आवेदकों का हुआ फाइनल चयन
शिवपुरी : सितम्बर 16, 2022
शासकीय आईटीआई शिवपुरी में आज बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प हरिद्वार प्लांट उत्तराखंड द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप ड्राइव आयोजित किया गया। प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप ड्राइव में 76 आवेदक कैंपस में उपस्थित हुए। इनमें से 66 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार उपरांत 49 आवेदकों का फाइनल चयन हुआ।इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री शशांक मित्तल, श्री दिलीप वर्मा, श्री सोनू सिंह तोमर, श्री दीपक मिश्रा, श्री सुरेंद्र कोली एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।कैंपस के सफल आयोजन के लिए संस्था प्राचार्य श्री एन.के.मंदसौरवाले एवं टीपीओ श्री जॉनसन विलियम द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी : सितम्बर 2, 2022
सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने हेतु जिले के भदाबावड़ी गांव में आज गुरुवार पोषण माह का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में गांव के आदिवासी महिलाओं के साथ चर्चा और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी पौष्टिक भोजन के संबंध में जानकारी भी दी गई।कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गांव की सहरिया आदिवासी महिलाओं से चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और पटवारी व सचिव को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान गांव में हेल्थ चेकअप और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप भी लगाया गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं लेकिन हितग्राहियों के पास कार्ड नहीं है
आपदा प्रबंधन के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
शिवपुरी : अगस्त 17, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए। निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि 15 सितम्बर तक वर्षा की संभावना को देखते हुए बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों आवश्यक तैयारियों पूर्ण कर लें। सभी छोटे, बड़े तालाब, पुल-पुलिया एवं बांधों का निरीक्षण करें। जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। बाढ़ से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों में समन्वय होना चाहिए।कलेक्टर सिंह ने कहा कि कुशल प्रबंधन से आपदा के दौरान जान-माल की हानि को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारी ऐसी तैयारी रखें कि किसी भी समय किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रहने और सूचना तंत्र को सक्रिय बनाने के निर्देश दिए। जिससे आपदा की तुरंत सूचना प्राप्त हो और जल्द से जल्द राहत की कार्यवाही की जा सके।कलेक्टर श्री सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य अमले की व्यवस्था, राशन सुनिश्चित करने के साथ ही पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाएं, ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस घोल, उल्टी दस्त की दवाइयां आदि पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं। जिले में बाढ़ आपदा के समय पहुंचविहीन ग्रामों में दवाओं का स्टॉक व डॉक्टर्स की व्यवस्था पूर्व से ही की जाए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि बाढ़ एवं आपदा की सूचना के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिससे आपदा की तत्काल सूचना प्राप्त हो सके और राहत एवं बचाव की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं बचाव दल को तैयार रखें।
जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवनों का किया जाएगा उपयोग
जन सहयोग से भवनों का किया जीर्णोद्धार
शिवपुरी : जुलाई 2, 2022
जिले में पुराने जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवनों का जीर्णोद्धार किया गया है। जिससे विभिन्न विभागों के द्वारा इन भवनों का उपयोग किया जा सके। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने विभिन्न विकासखंडों में जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े शासकीय भवनों को पहले चिन्हित करवाया। जिला प्रशासन की इस पहल में जन सहयोग भी लिया गया और अब इन पुराने भवनों की स्थिति बदल गई है। जिले के शिवपुरी विकास खंड में 11 कोलारस 30 पिछोर 16 पोहरी 10 और करैरा में 46 शासकीय भवन सहित कुल 113 भवनों को चिन्हित किया गया है। जिसमें 09आंगनवाड़ी भवन, 46 पंचायत भवन, 28 सामुदायिक भवन, 20 प्राथमिक शाला, 3 माध्यमिक शाला, 2 अतिरिक्त कक्ष, चार सहकारिता विभाग के गोदाम और 1 ग्राम सचिवालय भवन है। इस प्रकार कुल 113 शासकीय भवनों को चिन्हित किया गया है।ग्रामों में स्कूल शिक्षा, पंचायत, सहकारिता एवं अन्य विभागों के कई पुराने भवन है जो देखरेख के अभाव में खंडहर हो रहे थे।
संभागायुक्त ने मतदान की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए
शिवपुरी : जून 24, 2022
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना बुधवार को शिवपुरी भ्रमण पर आए और यहां स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रथम चरण में शिवपुरी जिले में 164 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होना है जिसमें बदरवास और खनियाधाना ब्लॉक में प्रथम चरण में चुनाव होंगे। निर्वाचन की तैयारियां लगातार की जा रही है। मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। हमें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है।उन्होंने नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की भी जानकारी ली। संभागायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदान केंद्र पर झूला घर तैयार किए जाएं। इसके अलावा व्यवस्था के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ता की भी ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। मतदान केंद्रों पर भीड़ भाड़ ना हो और व्यवस्था पर निगरानी के लिए वालंटियर के रूप में एनएसएस और एनसीसी के बच्चों को भी जोड़ा जा सकता है। यह बच्चे अपनी स्वेच्छा से मतदान केंद्र पर वालंटियर के रूप में काम कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कतार रहित मतदान के लिए टोकन पर्ची बाटी जाएगी,जिससे बारी आने पर मतदाता अपना मतदान कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्था भी व्यवस्थित तरीके से हो और मतदान दल समय पर मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
प्रेक्षक श्री तिवारी ने लिया जनपद शिवपुरी और करैरा के मतदान केंद्रों का जायजा
शिवपुरी : जून 10, 2022
प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी ने जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम कोटा, हातोद, अर्जुनगवाँखुर्द, नीमडाँडा, हाथीगढा, भगौरा, करई, सुरवाया, दादौल, मौहम्मदपुर के मतदान केन्द्र कमांक 120,121,122,123,124,125,197,119,118,117,113,114,104,112 कुल 14 मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जनपद पंचायत करैरा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सिरसौद, अमोला के मतदान केन्द्र कमांक 49 से 65 तक कुल 17 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
साथ ही करैरा विकासखण्ड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल सामग्री वापिसी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। तहसील नरवर आने वाले ग्राम रामनगर, करही, छितरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 154,155,156 एवं 72 से 80 कुल 12 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही नरवर विकासखण्ड मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट मा.वि.में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल सामग्री वापिसी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
समाचार क्रमांक 57/2022
डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग और एंबेड परियोजना चला रहा डेंगू मलेरिया जन जागरूकता पखवाड़ा
शिवपुरी : मई 23, 2022
जिले में डेंगू पखवाड़ा 9 मई से संचालित किया जा रहा है। जो 23 मई तक चलाया जाएगा। इसी क्रम में आज शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिवर, मलेरिया सलाहकार डॉ.राजेश वर्मा के मार्गदर्शन में फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में क्रियान्वित एंबेड परियोजना के तहत विकासखंड पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेंगू पखवाड़ा का आयोजन किया गया।इस अवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर के बीएमओ डॉ.संजीव वर्मा एवं एमआई दिनेश भार्गव ने बताया कि डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जनजागरुकता पखवाड़ा के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वाहक जनित रोग जैसे की डेंगू, मलेरिया, रोग का संक्रमण काल शुरू होने वाला है जिसमें डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक है। वर्षाकाल, मानसून सीजन में इन बीमारियों के फैलने के ज्यादा अवसर होते हैं। जून से इसका प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जाता है जो वर्ष के अंत से कम होने लगता है। डेंगू बुखार, डेंगू नामक वायरस के कारण होता जिसके प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द; त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों हड्डीयों एवं आंख के पीछे दर्द शामिल है इनमें से किसी भी लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी से संपर्क करना चाहिए।. इस कार्यक्रम में एंबेड टीम के सदस्य प्रोग्राम एसोसिएट विवेक झा, और महेश कुमार, रियाज, सतेन्द्र, बंटी, हरगोविंद आदि का योगदान रहा।
विश्व मातृभूमि दिवस पर विद्यार्थियों के मध्य कार्यशाला आयोजित
शिवपुरी : 23-04-2022,
शिवपुरी, 22 अप्रैल 2022/ शहर के फतेहपुर स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल में विश्व मातृभूमि दिवस पर विद्यार्थियों के मध्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, ईशा फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा मिट्टी बचाओ अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
विद्यार्थियों ने कविताओं के माध्यम से पर्यावरण बचाओ, मिट्टी की उर्वरता दिनों दिन कम होती जा रही चिंताजनक स्थिति पर हम स्वयं कहां तक जिम्मेदार हैं, इसकी भी जानकारी दी गई। हमारे स्वयं के जीवन में मातृभूमि के योगदान के महत्व को समझाया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री दिव्या जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान जिला शिवपुरी के वॉलिंटियर श्री अभय कुमार जैन एवं सक्रिय आनंदक एवं समाजसेवी श्री माधव शरण द्विवेदी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विद्यालय स्टाफ का संपूर्ण सहयोग रहा।
समाचार क्रमांक 166/ 2022
ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक उपायों के प्रबंध करें जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए – सांसद डॉ के पी यादव
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
शिवपुरी : मार्च 11, 2022,
सांसद डॉ के पी यादव ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा की। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की। उन्होंने ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक उपायों के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और लोगों की जान बचाई जा सके। बैठक में ब्लैक स्पॉट की चर्चा के दौरान खुबत घाटी पुल के पास सड़क चौड़ीकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था के लिए क्रेन किराए पर लगाने के निर्देश दिए हैं। अभी शहर में पार्किंग स्थल चिन्हित करके पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 12 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करके लगभग 50 हज़ार रुपये का चालान वसूल किया गया है। इसके अलावा विजन जीरो के तहत सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों की चेकिंग की जाती है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर और तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध अक्टूबर माह से अभी तक कुल 183 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए एक लाख 83 हज़ार का शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में जनवरी से अभी तक कुल 53 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई है जिसमें 2 लाख 65 हज़ार का शुल्क वसूला गया है जबकि चेकिंग के दौरान 1122 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करके 6 लाख 33 हज़ार से अधिक शुल्क वसूल किया गया है। साइन बोर्ड लगाने के निर्देश ऐसे ब्लॉक्स्पॉट जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं और पिछले कुछ समय में दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है। ऐसे स्थलों पर साइन बोर्ड लगाएं और जहां कहीं सुरक्षात्मक उपाय किए जा सकते हैं वहां यातायात और एनएचएआई की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण करके प्रबंध किए जाएं क्योंकि एक वर्ष के आंकड़ों पर यदि ध्यान दिया जाए तो दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है लेकिन मृत्यु की संख्या बड़ी है। इसलिए साइन बोर्ड लगाए जायें। थीम रोड सौंदर्यीकरण पर चर्चा थीम रोड पर भी काम जारी है। थीम रोड पर सीवर के चेंबर रोड के लेवल में होना चाहिए। पीएचई और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा समन्वय से काम किया जाए। इसी प्रकार माधव चौक पर अनाउंसमेंट सिस्टम शुरू किया गया था वह फिर से शुरू किया जाए। नगर पालिका अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। यह अनाउंसमेंट सिस्टम यातायात व्यवस्था, स्वच्छता अभियान आदि के लिए प्रभावी हो सकता है।
बैराड़ में बेशकीमती जमीन से हटाया अतिक्रमण
शिवपुरी : सोमवार, फरवरी 15, 2022
शिवपुरी, 14 फरवरी 2022/ जिले के बैराड़ नगर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम पोहरी राजन नाडिया के मार्गदर्शन में तहसीलदार विजय शर्मा द्वारा पुलिस बल के सहयोग से पुराने बस स्टैंड बैराड़ पर मंदिर प्रांगण की दुकानों को हटवाया गया। इन दुकानों पर अवैध रूप से लोगों का कब्जा था, दुकानों के आगे चाट पकौड़े के ठेले भी लग रहे थे। यह दुकान शासकीय जमीन पर बनी हुई थी एवं पान के ठेले वालों ने भी अतिक्रमण कर रखा था। इसकी शिकायत एसडीएम श्री नाडिया को प्राप्त हुई तो उन्होंने तहसीलदार बैराड़ विजय शर्मा को निर्देशित किया और नगर परिषद बैराड़ सीएमओ द्वारा अवैध अतिक्रमणधारियों को नोटिस दिए गए। नोटिस का जवाब समय सीमा में प्राप्त नहीं हुआ एवं संतोषजनक जवाब भी नहीं था इस पर कार्रवाई करते हुए बैराड़ तहसील के तहसीलदार विजय शर्मा, थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, नगर परिषद के सीएमओ अजीज खान एवं नगर परिषद का अमला इस मौके पर उपस्थित थे।
बच्चों के लिए आयोग ने “संवेदना” नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की |
– |
शिवपुरी | 07-दिसम्बर-2021
|
कोरोना संक्रमण के चलते मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे बच्चों के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नई पहल की है। आयोग ने “संवेदना” नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की है। इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1212-830 जारी किया गया है, जिस पर बच्चे कॉल कर विशेषज्ञों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
कोविड-19 के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है। ऐसे बच्चे टोल फ्री नम्बर पर सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 3 से रात्रि 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक अपनी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञों, काउंसलर से बात कर सकते हैं।
|
निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत कर सकते हैं बच्चों की मदद |
विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ संबंध में बैठक आयोजित |
शिवपुरी | 26-नवम्बर-2021
|
कोविड महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से किसी एक को खो दिया है, ऐसे बच्चों को सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में निजी स्पांसरशिप योजनांतर्गत विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ समन्वय बैठक का आयोजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र पर किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्दरियाल, सहायक संचालक आकाश अग्रवाल, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ. सुषमा पाण्डेय, एवं सदस्य सुगंधा शर्मा, उमेश शर्मा, रविन्द्र कुमार ओझा, रघुवीर सिंह श्रीवास, निजी विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा तथा विद्यालय संचालक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्दरियाल ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने महामारी के दौरान अपने माता-पिता दोनों अथवा दोनों मे से किसी को खो दिया है ऐसे बच्चों के लिये सरकार द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना, मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना तथा स्पांसरशिप योजनायें चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत बच्चों को सहायता उपलब्ध करायी जा रही है, किन्तु इन बच्चों की सहायता के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिये।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. सुषमा पाण्डेय ने बैठक में मौजूद निजी स्कूल संचालकों से कोविड के दौर में माता-पिता या संरक्षक को खोने वाले बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि निजी स्पांसरशिप योजनांतर्गत बच्चों को आर्थिक सहायता, निशुल्क शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। सभी निजी स्कूल संचालकों ने काविड पीड़ित बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के संबंध में सहमति प्रदान की। जिन विद्यालयों में कोविड पीड़ित बच्चे अध्ययनरत नहीं हैं। उन विद्यालय संचालकों ने कहा कि यदि उनके विद्यालय में कोविड पीड़ित बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है तो वे उसे निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायेंगे।
सहायक संचालक आकाश अग्रवाल ने बताया कि इन बच्चों को निजी स्पांसरशिप योजनांतर्गत 2000 रूपये प्रतिमाह के मान से एक वर्ष के लिये कोई व्यक्ति यदि सहायता करना चाहता है, तो वह भी 24000 का चैक भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शिवपुरी के नाम से जिला बाल संरक्षण कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं।
|
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने की गुना, शिवपुरी, श्योपुर, भिण्ड एवं दतिया के विद्युत कार्मिकों की सराहना |
– |
शिवपुरी | 20-अगस्त-2021
|
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग में पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ की कठिन परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति को पुनः चालू करने के अथक प्रयासों के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया एवं भिण्ड के कार्मिकों की सराहना की है। उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक एवं लाईन स्टाफ की सराहना करते हुए कहा है कि बिजली कार्मिकों ने दिन-रात एक कर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की है।
श्री तोमर ने भीषण बाढ़ से प्रभावित हुई विद्युत लाईनों, सब स्टेशनों के मेजर/माइनर ब्रेकडाउन को ठीक करने के लिए इन जिलों के कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इन जिलों की विद्युत वितरण व्यवस्था सुचारू हो गई है। पिछलों दिनों प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने भी श्योपुर की विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर जिले का सघन दौरा किया था और अब वहॉं पर घरेलू एवं कृषि सहित सभी श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति मिल रही है।
|
कोविड, पोस्ट कोविड और उच्च रक्त शर्करा वाले व्यक्तियों के उपचार के लिये विशेष क्लीनिक 21 जून से |
– |
शिवपुरी | 18-जून-2021
|
कोविड, पोस्ट कोविड और उच्च रक्त शर्करा वाले व्यक्तियों के उपचार के लिये शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय और आयुष मंत्रालय की इकाई केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद 21 जून से एक विशेष क्लीनिक शुरू करने जा रहा है। इस क्लीनिक के लिए पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग ””पहले आओ पहले पाओ”” के आधार की जाएगी। पंजीकरण के लिये मोबाइल नंबर 8770080920 पर सुबह 11 से 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। क्लीनिक का संचालन 24 जून से किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए www.ghmcbhopalayush.net वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य और मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस.के. मिश्रा ने बताया कि ””अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”” 21 जून के उपलक्ष्य में सुबह 8.15 से 9.15 बजे तक, महाविद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारियों और योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले चयनित श्लोकों के उच्चारण के साथ ऑनलाइन कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) का अभ्यास किया जायेगा। इसका प्रसारण फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ccryn.ghmchbhopal पर किया जाएगा। ऑनलाइन कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) का अभ्यास सत्र 14 से 19 मई तक सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
|
चंदेरी, कोलारस, चाचैड़ा में स्थापित होंगे ऑक्सीय संयंत्र- सांसद डॉ.के.पी.यादव |
सांसद डॉ.के.पी.यादव के प्रयासों से चन्देरी कोलारस व चाचैड़ा में स्वीकृत हुए ऑक्सीजन संयन्त्र |
शिवपुरी | 08-जून-2021
|
कोरोना काल में सांसद डॉ.के.पी.यादव के प्रयासों से चन्देरी कोलारस व चाचैड़ा में स्वीकृत हुए ऑक्सीजन संयन्त्र ने अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चंदेरी, कोलारस अस्पतालों में नागरिकों द्वारा ऑक्सीजन के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर उक्त स्थानों पर ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की मांग की।
सांसद डॉ.के.पी.यादव के प्रयासों से चन्देरी कोलारस व चाचैड़ा में स्वीकृत हुए ऑक्सीजन संयन्त्र ने श्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखते हुए कहा था कि चंदेरी व कोलारस में ऑक्सीजन अभाव के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना से पीड़ित मरीजों को अपने इलाज के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है। इस कमी को देखते हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर आग्रह किया कि चंदेरी व कोलारस में ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना की जाए, इसी के साथ ही सांसद डॉ.के.पी.यादव अपने प्रवास के दौरान जब गुना जिले में गए थे तब वहां चाचैड़ा के नागरिकों द्वारा ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना की मांग भी की गई थी, जिसका उल्लेख सांसद ने अपने पत्र में किया तथा सांसद द्वारा लिखे पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा चंदेरी, कोलारस व गुना जिले के चाचैड़ा सहित ग्वालियर चंबल संभाग के अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों को प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र जारी किया गया है। शीघ्र ही यह सुविधाएं अस्पतालों को प्राप्त होंगी।
|
टीकाकरण में जन अभियान परिषद के सदस्य निभा रहे हैं कोरोना वालेंटियर की भूमिका
शिवपुरी | 16-अप्रैल-2021
|
 कोविड वैक्सीनेशन के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। इसमें सभी वर्गों का सहयोग लिया जा रहा है। आमजन, स्वयं सेवी संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं आदि के सहयोग से टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में जन अभियान परिषद के सदस्य भी कोरोना वालेंटियर की भूमिका निभा रहे हैं।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से जिला शिवपुरी में मैं कोरोना वालेंटियर्स के रूप में सहयोग दे रहे प्रस्फुटन समिति बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं स्वयंसेवी संगठन नवांकुर संस्थाएं आदि के सहयोग से जिले में चलाए जा रहे दीवार लेखन, मास्क के वितरण एवं विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन में सहयोग किया जा रहा है। वालेंटियर के रूप में उत्तम धाकड़, चंदन लोधी, विनोद लोधी, बृजेश कुशवाह, कल्याण राजावत, नवल कुशवाहा द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया और वैक्सीनेशन केंद्रों तक पहुंचाया गया। इसके साथ ही जागरूकता संदेशों का दीवार लेखन कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
|
टीकारण केन्द्रों की व्यवस्थाओं के सुपरविजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त |
– |
शिवपुरी | 13-अप्रैल-2021 |
कोविड-19 के वैक्सीनेसन के तहत् 20 मार्च को जिले में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकारण का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने एवं टीकाकरण कार्य की प्रभावी तरीके से समीक्षा किए जाने हेतु प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
अपर कलेक्टर एवं टीकाकरण के नोडल अधिकारी श्री एके चॉदिल ने बताया कि 20 मार्च को टीकाकरण केन्द्रों के लिए 52 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह अधिकारी उन्हें आवंटित टीकारण केन्द्रों पर 20 मार्च को प्रातः 9 बजे उपस्थित होकर टीकारण केन्द्रों की व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण कार्य करने के साथ-साथ टीकाकरण केन्द्र पर पात्र हितग्राहियों को पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारियों एवं बीएलओ के सहयोग से केन्द्रों पर लाया जायेगा। टीकारण कार्य की प्रति तीन घंटे की रिपोर्ट जिला कार्यालय, कलेक्ट्रेट एवं एसीईओ जिला पंचायत को भेजना सुनिश्चित करेंगे। नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को 20 मार्च को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।
|
जन्म-दिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगायें- मुख्यमंत्री श्री चौहान |
– |
शिवपुरी | 05-मार्च-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेश के सभी नागरिक भाईयों, बहनों और प्रिय भांजे-भांजियों को जारी संदेश में पौधा लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 5 मार्च को मेरा जन्म-दिन है। हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के माध्यम से हम सार्थक काम कर ही रहे हैं, लेकिन मन में यह भाव भी आया कि जन्म-दिन के अवसर को भी उद्देश्यपूर्ण बनाया जाये। धरती हमारी माँ है। माँ हमें सब कुछ देती है, लेकिन हमें भी माँ को कुछ देना है। इसी उद्देश्य से मैंने एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण बिगड़ रहा है। धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है और ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक ये 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ जायेगा। तब स्थितियाँ भविष्य के लिए ऐसी बनेंगी कि धरती पर मानव और जीव-जंतुओं का अस्तित्व ही एक समय संकट में पड़ जायेगा। हम आने वाले इस संकट को पहचानते हुए आज से ही पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास करें। पेड़ों से धरती माँ का श्रृंगार करना पर्यावरण बचाने का प्रभावी माध्यम है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है। वन क्षेत्र को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। हम पेड़ लगाएंगे तो अपने लिए ही नहीं, बल्कि प्रदेश, देश और दुनिया के लिए भी लगाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि मेरे इस जन्म-दिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएँ, इसके बजाय एक पेड़ लगाएँ। जरूरी नहीं है कि मेरे जन्म-दिन पर ही लगाएँ। आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। पेड़ है तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जीवन है। इसलिए वृक्ष भी जीवन है। मैं अपना जन्म-दिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा।
|
रोजगार मेला के माध्यम से 54 आवेदकों को मिला रोजगार |
– |
शिवपुरी | 26-फरवरी-2021
|
 प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें कुल 143 आवेदकों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया और 54 आवेदकों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में रोजगार मेला में कुल 54 आवेदक चयनित हुए। जिसमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बीमा कंपनी में एजेंट के पद पर 11, एसबीआई क्रेडिट कार्ड (नवाचार) कंपनी में रिलशनशिप एक्जीक्यूटिव (आईई) के पद पर 09 एवं सुपर सिक्योरिटी एवं लेवर सप्लायर कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर 34 आवेदकों का चयन किया गया।
|
विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बंदियों को दी विधिक सहायता की जानकारी |
– |
शिवपुरी | 19-फरवरी-2021
|
 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में सोमवार एवं मंगलवार को सर्किल जेल शिवपुरी में जिला विधिक सहायता शिविर का अयोजन किया गया।
अपर जिला न्यायाधीश श्री प्रमोद कुमार, सर्किल जेल अधीक्षक श्री अतुल सिन्हा, पैनल अधिवक्ता श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री आलोक श्रीवास्तव की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर जेल अधीक्षक ने सर्किल जेल शिवपुरी में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे बंदियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने 14 वर्ष की सजा व्यतीत कर चूके बंदियों को बताया कि वह समय पूर्व रिहाई के पात्र होने के संबंध में आवेदन जेल अधीक्षक को जेल के नियमानुसार पेश कर सकते हैं तथा ऐसे बंदी यदि विधिक सहायता आवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें उसमे सहायता प्रदान की जायेगी। उक्त बंदियों को यह भी अवगत कराया कि यदि किसी बंदी का समय पूर्व रिहाई आवेदन निरस्त कर दिया गया है तथा ऐसा बंदी याचिका, एसएलपी के माध्यम से ऐसे आदेश को चुनौती देना चाहता है तब राज्य प्राधिकरण इस संबंध में उनकी सहायता करेगा। ऐसे बंदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कार्यवाही कर सकते हैं।
जागरूकता कार्यक्रम में बंदियों से उनके द्वारा जेल में कितनी अवधि व्यतीत की जा चुकी है कि जानकारी लेने पर बंदी बलवरी पिता तुफान द्वारा 13 वर्ष 06 माह, बंदी किशन पुरी पिता नारायण पुरी द्वारा 12 वर्ष 06 माह, बंदी बाबूलाल राजपूत द्वारा 11 वर्ष 06 माह की अवधि व्यतीत की जा चुकी है। यह बताया गया शेष बंदी 11 वर्ष से कम अवधि व्यतीत करने वाले हैं। इस प्रकार उक्त जागरूकता कार्यक्रम में कोई भी आजीवन कारावास का बंदी ऐसा नहीं पाया गया जिसने 14 वर्ष की सजा पूर्ण कर ली हो और इस आधार पर वह समय पूर्व रिहाई का पात्र है।
|
आर्थिक मदद से रामबाबू को मिला संबल “संभल की दास्तां” |
– |
शिवपुरी | 13-फरवरी-2021
|
 प्रदेश सरकार की संबल योजना कई परिवारों के लिए सहारा बनी है। पुरानी शिवपुरी के वार्ड 26 निवासी रामबाबू को भी इसके तहत 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि मिली है। इस आर्थिक मदद के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रशासन को धन्यवाद दिया। रामबाबू ने चर्चा करते हुए कहा कि उनके बेटे की मृत्यु होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन शासन प्रशासन ने जिस प्रकार आर्थिक मदद की है उससे हमें अवश्य ही संबल मिला है।
उनका कहना है कि बेटे के गुजरने के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट था। हम परिवार के भरण-पोषण के लिए मेहनत मजदूरी कर रहे हैं। ऐसे में अनुग्रह सहायता राशि मिलने से आर्थिक मदद मिली है। इससे कुछ काम धंधा शुरू कर परिवार की गुजर-बसर सही ढंग से हो सकेगी और आगे की राह थोड़ी आसान होगी।
|
सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण में अनियमितता बरतने पर 08 ग्राम पंचायतों के विरूद्ध हुई कार्यवाही |
– |
शिवपुरी | 05-फरवरी-2021
|
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत स्वीकृत संपूर्ण सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर संबंधित 08 ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही की है।
सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण में अनियमितता के विरूद्ध की गई कार्यवाही में ग्राम पंचायत बिजरौनी सचिव श्री संदीप यादव, ग्राम पंचायत बिजरौनी ग्राम रोजगार सहायक श्री दिनेश यादव, ग्राम पंचायत बिजरौनी प्रधान श्री जयपाल यादव, ग्राम पंचायत रामपुरी रोजगार सहायक श्री कालू पेरलिया, ग्राम पंचायत रामपुरी सचिव श्री आनंद यादव, ग्राम पंचायत रामपुरी प्रधान श्रीमती प्रवेश बाई यादव, ग्राम पंचायत बड़ोखरा सचिव श्री तोरण सिंह, ग्राम पंचायत बड़ोखरा ग्राम रोजगार सहायक श्री रिंकू जाट, ग्राम पंचायत बड़ोखरा प्रधान श्रीमती बैजंती बाई, ग्राम पंचायत बाहगां ग्राम रोजगार सहायक श्री इंद्रसेन धाकड़, ग्राम पंचायत बाहगां प्रधान श्रीमती शारदा बाई आदिवासी, ग्राम पंचायत बाहगां सचिव श्री सुरेश धाकड़, ग्राम पंचायत झिरी प्रधान श्री नारायण परिहार, ग्राम पंचायत झिरी सचिव श्री प्रबल प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत झिरी रोजगार सहायक श्री जलज चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत भटनावर प्रधान श्री अरूण शर्मा, ग्राम पंचायत भटनावर सचिव श्री गजेन्द्र सिंह धाकड, ग्राम पंचायत भटनावर रोजगार सहायक श्रीमती रीता त्रिवेदी, ग्राम पंचायत बारई प्रधान श्रीमती कुसुम बाई आदिवासी, ग्राम पंचायत बारई सचिव श्री पुरुषोत्तम कुशवाह, ग्राम पंचायत खतौरा प्रधान श्री महेश यादव, ग्राम पंचायत खतौरा सचिव श्री बलवंत सिंह यादव शामिल है।
|
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शोक संतृप्त परिवारों के घर पहुंचकर शोक सेवदना व्यक्त की |
– |
शिवपुरी | 04-दिसम्बर-2020
|
 खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया गुरुवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान शोक संतृप्त परिवारों के घर पहुंची और शोक संवेदना व्यक्त की।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने महल कालोनी स्थित श्री रत्नेश जैन डिप्पल के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। विष्णु मंदिर के पास स्थित श्री तेजमल सांखला के बड़े भाई के निधन पर, सईसपुरा स्थित श्री नीरज खटीक के पिताजी के निधन पर तथा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
|
मतदाता का एक-एक मत बहुमूल्य है- एसडीएम |
सेंस अंतर्गत युवा संवाद वाद-विवाद निंबंध प्रतियोगिता संपन्न |
शिवपुरी | 28-नवम्बर-2020 |
भारत सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। हमारे देश में स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन होता है इसमें भारत के युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका और उत्तरदायित्व है। उक्त उद्बोधन पिछोर एसडीएम श्री के.आर.चौकीकर ने छत्रसाल महाविद्यालय सभागार में नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत चल रही सेंस गतिविधि, प्रचार-प्रसार के अंतर्गत स्थानीय छत्रसाल महाविद्यालय में आयोजित युवा संवाद प्रतियोगिता में दिया। इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एसडीएम श्री चौकीकर ने कहा की वर्तमान में पिछोर नगरीय निकाय हेतु प्रचार प्रसार का कार्य चल रहा है जिसका उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओं को अपने अधिकार मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित पिछोर नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह पालिया ने युवा संवाद कार्यक्रम में कहा कि राजनीति से आशय अपने राज्य की नीति के लिए किसी व्यक्ति को चुनना जिसे आप चुनते हो उसी अनुसार नीति बनती है आप अपने नगर को कैसा देखना चाहते हैं अगर आप स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं तो अच्छे लोगों को चुने।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केशव सिंह जाटव ने कहा कि सारी भूमिका मतदाता की ही होती है अतः मतदान अवश्य करना चाहिए। वहीं युवा संवाद में छत्रसाल महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अरविंद यादव मतदान विषय पर विस्तार से जानकारी दी एवं निकाय निर्वाचन के सेंस प्रभारी संजय भदोरिया ने वर्तमान में चल रही मतदाता जागरूकता अभियान हेतु प्रचार प्रसार गतिविधियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्याराम शर्मा ने एवं आभार व्यक्त डॉ. करण सिंह जाटव ने किया। गौरतलब है कि वर्तमान में पिछोर नगर में व्यापक स्तर पर नगरीय निकाय निर्वाचन का जागरूकता अभियान शैक्षणिक संस्थाओं एवं नगर में कोरोना बचाव को ध्यान में रखते हुए चल रहा है जिसके अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें पिछोर एसडीएम, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
संस्था के प्राचार्य धर्मेंद्र पटेरिया ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सार्थक उपस्थिति के बारे में बताते हुए मतदाता जागरूकता अभियान पर जानकारी दी, वही शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र विषय को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें विद्यालय के मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े रमाकांत पुरोहित एवं संजीव गौर की विशेष भूमिका रही।
|
तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस |
– |
शिवपुरी | 20-नवम्बर-2020 |
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सीएम किसान कल्याण योजनांतर्गत संबंधित कार्यक्षेत्र की प्रगति अत्यंत न्यूनतम होने पर जिले के आठ प्रभारी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने की दिशा में संबंधित के विरूद्ध म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी तहसीलदारों को जारी कारण बताओ नोटिस में करैरा के श्री जी.एस.वैरवा, बैराड के श्री राजेन्द्र कुमार जोशी, पोहरी के श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर, पिछोर के दिनेश चैरसिया शामिल है। जबकि नायब तहसीलदारों में खोड की सुश्री ज्योति लक्षाकार, दिनारा के राजेन्द्र कुमार जाटव, करई की श्रीमती रूचि अग्रवाल, छर्च के श्री विजय कुमार शर्मा शामिल है।
|
इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा |
– |
शिवपुरी | 10-जुलाई-2020 |
डाक बंगला उपकेन्द्र के 33 के.व्ही. लाईन एवं बालाजीधाम उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.कत्थामिल फीडर 11 जुलाई को प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक आवश्यक रखरखाव का कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से मेडिकल कालेज, कत्थामिल, बछौरा आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
|
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान 22 जून से खुलेगा |
– |
शिवपुरी | 19-जून-2020
|
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन गतिविधियाँ 22 जून से प्रारंभ हो रही है। कोविड-19 के प्रसार से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत वन विहार में भ्रमण का समय प्रातरू 6.30 से दोपहर 12 बजे तक तथा सायंकाल 3 बजे से 6.30 बजे तक रहेगा। दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी पर्यटकों को वन विहार में प्रवेश के पूर्व कोरोना वायरस से बचाव के लिये निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी पर्यटकों की प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। सभी पर्यटकों को मास्क लगाना तथा शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
|
‘गोवंश संरक्षण’ के लिये स्लोगन प्रतियोगिता |
– |
शिवपुरी | 11-फरवरी-2020
|
‘‘मुख्यमंत्री गौसेवा योजना’’ अंतर्गत ‘गौवंश संरक्षण’ के महत्व पर पशुपालन विभाग ने mp.mygov.in के माध्यम से स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की है। इसकी पुरस्कार राशि 10 हजार रूपये है। प्रतिष्टियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 नियत की गई है।
इस प्रतियोगिता में नागरिक अधिकतम 20 शब्दों में स्लोगन दे सकते है। प्रतिष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। प्राप्त प्रविष्टियों का उपयोग कर सर्वाधिकार गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के पास सुरक्षित रहेगा। अधिक जानकारी के लिये वेब पोर्टल mp.mygov.in पर संपर्क किया जा सकता है।
|
पंचायतो के आरक्षण की कार्यवाही जनपद पंचायत स्तर पर पूर्ण |
एसडीएम श्योपुर,कराहल एवं विजयपुर ने दिलाया अंतिम रूप जिला/जनपद के निर्वाचन क्षे़त्रो का आरक्षण 30 जनवरी को |
श्योपुर | 28-जनवरी-2020
|
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले की ग्राम पंचायतों के आरक्षण की कार्यवाही जिले की जनपद पंचायत स्तर पर आज पूर्ण की गई। आरक्षण की कार्यवाही को एसडीएम श्योपुर, कराहल एवं विजयपुर ने अंतिम रूप दिलाया। जिला/जनपद निर्वाचन क्षेत्रो का आरक्षण 30 जनवरी 2020 को कलेक्टर कार्यालय के सभागार मे किया जावेगा।
एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री विजय यादव एवं विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाहियो को अंतिम रूप दिया गया। आरक्षण की कार्यवाही मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आंकडो के मान से की गई।
ऐसी ग्राम पंचायत जहां पर अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछडा वर्ग की जनसंख्या नही होने की स्थिति में धारा 17.4 के अनुसार सक्षम अधिकारी के माध्यम से अपवर्जन की कार्यवाही की जावेगी।
इसी प्रकार जिले की जनपद पंचायत श्योपुर/कराहल/विजयपुर के जनपद निर्वाचन क्षेत्रो का आरक्षण 30 जनवरी 2020 गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक कलेक्ट्रेट श्योपुर के सभाकक्ष में किया जावेगा। इसके साथ ही जनपद पंचायत श्योपुर/कराहल/विजयपुर के जनपद अध्यक्ष के पदो के आरक्षण की कार्यवाही 30 जनवरी 2020 गुरूवार को दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक कलेक्ट्रेट श्योपुर के सभाकक्ष में होगी। साथ ही जिला पंचायत श्योपुर के निर्वाचन क्षेत्रो के आरक्षण की कार्यवाही 30 जनवरी 2020 सायं 04 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे की जावेगी
|
आर्मी भर्ती रैली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित |
– |
शिवपुरी | 21-जनवरी-2020
|
शिवपुरी जिले मे आर्मी भती रैली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। आर्मी भर्ती निदेशक कर्नल एस एस नेगी ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कम्प्यूटराईजेशन एवं डाक्यूमेट वेरिफिकेशन कार्य मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री सोहन सिंह, एनआरएलएम ऑफिस से श्री तरुण कुशवाह, आरईएस से श्री जमालुद्दीन खान नगर पालिका से श्री राजीव श्रीवास्तव, महिला सशक्तिकरण से श्री राजेश खत्री, पीआईयू से श्री दीपक शर्मा, शिक्षा विभाग से अमन बाजपेई, जिला शिक्षा केंद्र से दिलीप गोस्वामी और पीएचई से श्री अशोक गोयल की ड्यूटी लगाई गई थी। इन्होंने पूरी भर्ती के दौरान ईमानदारी एवं सही ढंग से कार्य संपादित किया इसलिए इन्हें सम्मानित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
|
इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 21 एवं 22 दिसम्बर को |