Spread the love


 जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित

शिवपुरी : जून 24, 2024,

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी में शुक्रवार को प्रातः 07:15 बजे योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारियों को योग शिक्षक मुरारीलाल कुशवाह के द्वारा योग कराया गया एवं योग से मानव जीवन में होने वाले लाभों के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षक मुरारीलाल कुशवाह ने कपालभाति, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार आदि योगासन कराए। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश वंदना जैन, पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल, तृतीय जिला न्यायाधीश विधान माहेश्वरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सज्जन सिंह सिसौदिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार बौरासी, जिला रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार मेहर, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढार, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ विजय तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शैलेन्द्र समाधिया सहित अन्य अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा अपना घर आश्रम शिवपुरी में भी योग शिविर आयोजित किया गया।


मई 22, 2024

इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी, 21 मई 2024/ 
प्री मानसून आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.भैंसाना एवं नोहरी उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.भैंसाना आबादी एवं नोहरी-1 फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 22 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
22 मई को 11 के.व्ही.भैंसाना आबादी एवं नोहरी-1 फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक भैंसाना, कुंवरपुर, खजूरी, नोहरी एवं अन्य सभी उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

मई 16, 2024

शिवपुरी की रहने वाली छात्रा और उसके दोस्त को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए शिवपुरी की रहने वाली काव्या धाकड़ और उसके दोस्त हर्षित यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जहां से उन दोनों को कोटा ले जाया गया है। बता दें कि छात्रा ने रूस में एमबीबीएस करने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची थी। वहीं, राजस्थान और मप्र पुलिस लगभग 15 दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से पूरा मामला…

घरवालों को दी गलत जानकारी

दरअसल, 21 वर्षीय काव्या अपने घर पर यह गलत जानकारी दे रही थी कि वह कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही है जबकि वह इंदौर में अपने दोस्त हर्षित यादव के साथ रह रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 18 मार्च को छात्र के अपहरण का मामला सामने आया था। जिसके बाद शिकायत दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई थी। इस दौरान लड़की के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने पर उसका लोकेशन इंदौर मिला। इसके बाद कोटा पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद से टीम का गठन कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, छात्रा ने पूछताछ के दौरान अपने अपहरण का मामला झूठा बताया है।

30 लाख की मांगी फिरौती

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने खुलासा करते हुए बताया कि मामला 16 मार्च का है, जब साजिश के तहत हर्षित और उसका एक दोस्त विजेंद्र प्रताप काव्या के साथ जयपुर पहुंचे, जहां वह 2 दिन रुके थे। इस दौरान काव्या ने नई सिम खरीदी और फिर अपने दोस्तों से पिता को फोन करवा कर अपने अपहरण की जानकारी दी। वहीं, दोस्तों ने उसके पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने युवती के हाथ पैर बांधे और चोट लगी हुई फोटो भी भेजी, लेकिन जैसे ही काव्य को इस बात की जानकारी हुई कि उसके पिता एसपी इंदौर को इसकी सूचना देने जा रहे हैं, तो वह अपने दोस्तों के साथ वापस इंदौर चली आई।

वहां से फिर काव्या हर्षित के साथ 19 मार्च को चंडीगढ़ गई। फिर वहां से अमृतसर जाकर 28 मार्च को वापस इंदौर लौट आई। वहीं, युवती ने यह भी खुलासा किया है कि उसे यह पता था कि हाल ही में उसके पिता ने प्लॉट बेचा है। इसलिए उसने पैसों के खातिर अपने अपहरण की साजिश रची। क्योंकि वह रूस जाकर एमबीबीएस की डिग्री पाना चाहती थी, लेकिन उसका षड्यंत्र पूरा नहीं हो सका और पुलिस ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


अप्रैल 25, 2024

14 आदतन अपराधी जिलाबदर एवं 2 को थाने की निगरानी में रहने के दिए निर्देश

जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 14 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए जिलाबदर किये जाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही 2 आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 14 आदतन अपराधी टीकाराम पुत्र सुनमान सिंह गुर्जर ग्राम गढौली थाना नरवर, रिंकू उर्फ दिलीप पुत्र प्रेम सिंह राजपूत ग्राम मगरौनी थाना नरवर, बंटी उर्फ रामनिवास पुत्र पहाड़ सिंह गुर्जर ग्राम दतला थाना सीहोर, मंगल लोधी पुत्र रामदास लोधी ग्राम ढंगी नयागांव थाना पिछोर, छोटू उर्फ योगेन्द्र पुत्र घनश्यानम पवैया ग्राम सतनवाड़ाकलां थाना सतनवाड़ा, मनीष उर्फ रानू पुत्र स्‍व.सतीश शर्मा नि.छोटा लुहारपुरा थाना देहात, राजेश पुत्र सुरेश वाल्मीक ग्राम व थाना छर्च, वीरेन्‍द्र उर्फ भाईसाहब पुत्र रामचरण गुर्जर ग्राम बसाई थाना बदरवास, अखलेश पुत्र गिरवर सिंह यादव ग्राम कालीपहाड़ी थाना करैरा, उम्मेेद पुत्र कैलाश धाकड़ ग्राम दिघौदी थाना तेंदुआ, वकील पुत्र मुन्ना खां ग्राम गाजीगढ़ थाना गोवर्धन, शेर बहादुर उर्फ पटेल पुत्र शिशुपाल सिंह बुंदेला ग्राम पिपरा थाना बामौरकलां, मोनू पुत्र घनश्याम शिवहरे ग्राम सिरसौद थाना अमोला, अरूण परिहार पुत्र राजपाल सिंह परिहार ग्राम श्रीपुर चक थाना बदरवास तीन माह की अवधि के लिये जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से जिलाबदर किया है।
इसी प्रकार सूरज पुत्र करन सिंह यादव नि.अहीर मोहल्ला कोलारस, थाना कोलारस तथा भरत पुत्र प्रीतम यादव, ग्राम कूड़ाराई, थाना तेंदुआ को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश तीन माह तक संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकॉर्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.