अकादमिक वातावरण के साथ ही स्कूलो की व्यवस्था सुधारने कलेक्टर का नवाचार
मेेरी पाठशाला-आदर्श पाठशाला अभियान चलाया जायेगा
सहरिया बाहुल्य आबादी क्षेत्र के 111 स्कूल चिन्हित
श्योपुर : सोमवार, जून 24, 2024
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जिले के स्कूलो में अकादमिक वातावरण बनाने, शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुधारने सहित बच्चों के लिए स्कूलो में बेहतर सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से नवाचार करते हुए मेरी पाठशाला-आदर्श पाठशाला अभियान शुरू किया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान इस संबंध में बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत अधिकारी एक-एक स्कूल को एडॉप्ट करेंगे, ऐसे 111 स्कूल प्रथम चरण में चयनित किये गये है। कम से कम 500 की आबादी वाले सहरिया बाहुल्य ग्रामों के स्कूल अभियान के तहत चयनित किये गये है, जिसमें श्योपुर विकासखण्ड के 25, कराहल विकासखण्ड के 64 तथा विजयपुर विकासखण्ड के 22 स्कूल शामिल है।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि अभियान की रणनीति के तहत अधिकारी एडॉप्ट किये गये स्कूलों की सतत् रूप से न केवल मॉनीटरिंग करेंगे, बल्कि विद्यालय में अकादमिक वातावरण बनाने की साथ-साथ स्कूल में बच्चो की सुविधा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं भी जुटायेगे। बच्चे नियमित रूप से स्कूल पहुंचे, इसके लिए समुदाय और अभिभावको के साथ बैठक करेंगे, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को सशक्त बनाया जायेगा तथा समुदाय के सहयोग से गांव में वॉलेटियर भी तैयार किये जायेगे, जो बच्चों को स्कूल भेजने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओ में अपना सहयोग प्रदान कर सके। आवश्यकतानुसार ऐसे वॉलेटियर भी तैयार किये जा सकते है, जो बच्चों को एक्सट्रा क्लास के रूप में अध्यापन कार्य करा सकें।
उन्होने कहा कि स्कूलो में लायब्रेरी, स्मार्ट बोर्ड, ग्रीन बोर्ड, फर्नीचर, कारपेट आदि की व्यवस्थाओ के साथ ही बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। पेयजल के लिए वाटरकूलर एवं आरओ तथा स्कूल में पंखे, कूलर इत्यादि की व्यवस्थाएं भी जनसहयोग के माध्यम से की जायेगी। इसके अलावा विद्यालय परिसर को आकर्षक बनाने, विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई आदि का कार्य भी किया जायेगा। मध्यान्ह भोजन योजना का भी बेहतर तरीके से संचालन किया जायेगा। उन्होने कहा कि विद्याजंलि पोर्टल पर शाला प्रभारी अपनी आवश्यकताओ के संबंध में रिक्वेस्ट भर सकते है, यह ऐसा पोर्टल है, जिस पर दानदाता अपनी च्वाइस के अनुसार अपनी ओर से सहयोग प्रदान करते है। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान स्कूल लीडरशिप भी विकसित की जायेगी, जिसके तहत शाला प्रभारी स्कूल के प्रति पूरी तनम्यता से कार्य करें, उसका मोटीवेशन किया जायेगा तथा रचानात्मक कार्यो के प्रति ओरीएटेंशन दिया जायेगा। अभियान के तहत मिशन अंकुर की थीम पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर भी फोकस रहेगा। इसके अलावा पाठ्यतेर गतिविधियों जैसे खेल, अन्य सामाजिक गतिविधियों से बच्चों को जोडने पर ध्यान दिया जायेगा।
सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलो को देंगे 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलो को रेडक्रॉस के माध्यम से 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जिसका उपयोग शाला विकास के लिए किया जा सकेंगा। उन्होने कहा कि प्रथम डेढ माह में अधिकारियों द्वारा एडॉप्ट किये गये जिन 5 स्कूलो का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, उन्हें 15 अगस्त पर तथा इसके बाद भी 5 स्कूलो को संविधान दिवस 26 नवंबर के अवसर पर प्रशस्ती पत्र के साथ ही 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
टीएल प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा समय सीमा बैठक के दौरान टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। उन्होने कहा कि टीएल प्रकरणों के निराकरण उपरांत उन्हें प्रस्तुत फाईल के साथ टीएल मार्क की मूल प्रति भी संलग्न कर भेजी जायें। इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय, कृषि आदि विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिये कि आंकाक्षी विकासखण्ड के निर्धारित मानको के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जायें। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि जिनके आधार अपडेशन हो गये है, उनके शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा भी की गई।
मई 16, 2024
शिवपुरी में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तहसील पिछोर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें सभी खिलाड़ी निःशुल्क हिस्सा ले सकते हैं तथा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रशिक्षण के दौरान एक सप्ताह की अवधि में किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक खेल समन्वयक अतर सिंह गौर ने बताया कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शिवपुरी जिला सहित सभी ब्लॉक स्तर पर 11 मई से 11 जून तक सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तथा शाम 6 बजे से 7 बजे तक निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर लगाए जाना है, जिसमें पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं छत्रसाल सभागार में बैडमिंटन तथा पुलिस ग्राउंड में वॉलीबॉल सहित लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल पिछोर में मलखंब आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां के बारे में खेल सिखाया जायेगा ताकि वह अपने खेल में दक्षता प्रदान कर सकें। इसके साथ-साथ खिलाड़ी भी उत्साह से संपर्क कर समर कैंप में भाग ले सकें।
अप्रैल 25, 2024
सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलो के लिए रेंडमाईजेशन संपन्न
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मुरैना-श्योपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ कौरा लक्ष्मी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान दलो के गठन के लिए रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सहायक रिटर्निग आफिसर एवं एसडीएम श्री मनोज गढवाल, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार आदि अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक डॉ कौरा लक्ष्मी की उपस्थिति में आयोजित रेंडमाईजेशन प्रक्रिया से लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलो के गठन की प्रक्रिया संपन्न की गई। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 मतदान केन्द्रों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल सहित 362 मतदान दलो का गठन किया गया है। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्रो के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित 360 मतदान दल गठित किये गये है। इसके तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 65 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 35 महिला मतदान दल भी शामिल है। इन मतदान केन्द्रों पर महिला पीठासीन अधिकारियों एवं महिला मतदान अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी। यह मतदान केन्द्र पूरी तरह से महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित होगे।
इसके अलावा माईक्रो आर्ब्जवर के रेडमाइजेशन की प्रक्रिया भी संपन्न की गई, जिसके तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 23 एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 37 माइक्रो आर्ब्जवर का आवंटन किया गया है। इन माईक्रो आर्ब्जवर को अगले चरण के रेंडमाईजेशन द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया जायेगा।