बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीट में से 8 महिला के लिए हो सकती हैं
सागर :सितम्बर 20,2023
महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया गया। हालांकि इसे अभी राज्यसभा और लोकसभा दोनों से ही पास हाेना है। उसके बाद यह कब से लागू हाेगा, यह भी साफ हाे सकेगा। महिला आरक्षण लागू होने से सागर जिला सहित बुंदेलखंड की राजनीति भी प्रभावित होगी। बुंदेलखंड की 26 सीट में से 33% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी। यानी 26 में से 8 या 9 सीट पर महिला विधायक चुनी जाएंगी। जबकि सागर जिले की 8 में से 2 या 3 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो सकती हैं।
इससे जिले और बुंदेलखंड के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल जाएंगे। जिन सीटों पर पुरुष नेताओं का दबदबा है, वहां महिला प्रत्याशी मैदान में नजर आ सकती हैं। हालांकि आरक्षण किस हिसाब से लागू होगा यह अभी साफ नहीं है। समूचे मध्यप्रदेश में 76 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी। इसमें से 8 या 9 बुंदेलखंड के हिस्से में आ सकती हैं। अभी सिर्फ पथरिया सीट से ही महिला विधायक है। .
विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप 2022 का आयोजन संपन्न
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत विकासखंड सागर में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता 1 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से वात्सल्य स्कूल खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबॉल तथा कुश्ती खेलों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक, बालिका लगभग 600 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह श्री वृन्दावन अहिरवार, अध्यक्ष-नगर पालिका निगम, श्री वीनोद प्रजापति, उपाध्यक्ष म.प्र. खेल प्रकोष्ट, एड.श्री वीनू राणा, वरिष्ट समाजसेवी, श्री आनंद विश्वकर्मा अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ एवं श्री प्रदीप अबिद्रा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित थे।
श्री मंगल सिंह यादव प्रतियोगिता प्रभारी द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात अन्य प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों द्वारा भी अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी श्री मंगल सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी अतिथियों को दी गई।
एमपीयूडीसी ने मनाया विश्व गुणवत्ता दिवस
सागर : नवम्बर 11, 2022
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की सागर इकाई द्वारा विश्व गुणवत्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों के साथ अभियंताओं ने गुणवत्ता के साथ कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर एमपीयूडीसी सागर इकाई के उप परियोजना प्रबंधक श्री लालचंद कुरेठिया ने कहा कि मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है, एमपीयूडीसी द्वारा परियोजनाओं में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा सागर में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।
सागर विकासखंड में आयोजित हुआ रोजगार मेला 170 से अधिक बच्चों ने लिया भाग
सागर : अक्टूबर 21, 2022
निजी क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सागर इकाई के द्वारा विकासखंड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन कराया जा रहा है इसी तारतम्य में आज सागर विकासखंड के रोजगार मेले का आयोजन आजीविका भवन सागर में हुआ। इस मेले में तीन कंपनियों ने भाग लिया। मेले में उपस्थित युवकों को मार्गदर्शन देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक श्री विनोद शर्मा ने बताया कि शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत हमें कोई न कोई काम करते रहना चाहिए। क्योंकि खाली दिमाग रहना उचित नहीं होता हमें किसी भी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए। क्योंकि प्रत्येक कार्य हमारी दक्षता को हमारी अनुभव को और हमारी सोच को बढ़ाता है जब हम अपने शहर से दूर जाकर कहीं काम करते हैं तो हमें काम के साथ-साथ अनुभव होता है और बहुत सी नई चीजें सीखने को मिलती है।
महिला समूह के पदाधिकारियों ने भाग लिया राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में
सागर : अक्टूबर 8, 2022
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सागर इकाई की महिला समूह की पदाधिकारियों ने राज्य स्तरीय वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।
बैठक में देवरी विकासखंड के ग्राम बुलढाणा से श्रीमती कुसुम, साईंखेड़ा से सविता, केसली से अनीता राजपूत, सागर से शशि दांगी, शाहगढ़ से अनीता पटेल, शिमला नामदेव रहली से, सविता, गोमती राहतगढ़ से विद्या, कलावती, भारती अहिरवार और शाहगढ़ से रजनी यादव समीक्षा बैठक में एनआईसी कक्ष में उपस्थिति रही।
जन अभियान परिषद की नवांकुर योजना के तहत चयनित स्वयं सेवी संस्थाओं की जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में ग्राम ग्राम प्रचार प्रसार हेतु नवांकुर संस्थाओं को प्रशिक्षित किया गया
सागर : सितम्बर 23, 2022
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित स्वयं सेवी संगठनों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण होटल रामसरोज पैलेस तिलकगंज में आयोजित की गया। जिसमें जिले के सभी विकास खंडों से नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित स्वयं सेवी संस्थाओं ने सहभागिता की म.प्र. जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक दिनेश उमरैया द्वारा बताया गया कि परिषद् का मूल उद्देश्य प्रदेश में समाज एवं शासन के मध्य सेतु के रूप में कार्य करना है। विकास के कार्यों में समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु यह आवश्यक है कि समाज विकास के विभिन्न विषयों में दक्ष स्वैच्छिक संगठन उपलब्ध हों। अतः विभिन्न विषयों जैसे जल संरक्षण, सबको शिक्षा सहित भारतीय संस्कारों की शिक्षा, नशामुक्ति, सबको स्वास्थ्य, हरियाली/पर्यावरण सरंक्षण, स्वच्छता एवं साफ सफाई, ऊर्जा संरक्षण, कृषि को लाभकारी बनाना, कुपोषण एवं परिवार नियोजन, सामाजिक समरसता तथा विवाद रहित समाज/ग्राम आदि पर विशेषज्ञता रखने वाले स्वैच्छिक संगठन प्रत्येक सेक्टर स्तर पर विकसित करने हेतु परिषद द्वारा नवांकुर योजना प्रारंभ की गई है। इसी योजना के तहत इन स्वैच्छिक संगठनों का चयन नवांकुर योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में पांच पांच सेक्टर हेतु किया गया है।
महापौर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक निगम आयुक्त ने किया है लेहदरा नाका का विसर्जन स्थल का निरीक्षण
सागर : सितम्बर 9, 2022
शहर में 10 दिनों से चले आ रहे गणेश उत्सव के बाद गणेश विसर्जन हेतु महापौर श्रीमती संगीता तिवारी कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने भोपाल रोड स्थित लेहदरानाका बड़ी नदी विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर एवं आवश्यक निर्देश दिए। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि राजस्व अधिकारियों नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों पुलिस और को 9 सितंबर के प्रातः काल से ही ड्यूटी पर लगा कर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सा व्यवस्था हेतु एंबुलेंस, डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि विसर्जन स्थल पर सुरक्षा एवं प्रकाश की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर गोताखोर एवं नाव की भी व्यवस्था की जावे। उन्होंने भोपाल रोड को एक तरफ से बंद कर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को प्रातः काल से ही सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे, जो कि गणेश विसर्जन समाप्ति तक रहेंगे। उन्होंने बताया कि भोपाल रोड पर आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए लेहदरा बाईपास पर यातायात पुलिस की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
एक हजार हितग्राहियों के खाते में परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने सिंगल क्लिक से डाले 10 करोड़
साढ़े छह करोड़ से बनेगी सुरखी की मुख्य सड़क
सागर : अगस्त 26, 2022
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के एक हजार हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। श्री राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर एक पात्र हितग्राही का पक्का मकान होगा। श्री राजपूत नगर परिषद सुरखी के नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षदों को शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री राजपूत ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि जनता को साक्षी मानकर आप लोगों ने जो शपथ ली है, उसकी लाज रखना और हर व्यक्ति का काम बिना भेदभाव के करना आपका दायित्व और कर्त्तव्य भी है।
राखी पर कलेक्टर पहुंचे बाल संजीवनी आश्रम
बालिकाओं से बंधवाई राखी,हर संभव मदद का दिलाया भरोसा बच्चों के बीच में बैठकर सुनी कविताएं
सागर : गुरूवार, अगस्त 13, 2022,
भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य बाल संजीवनी आश्रम पहुंचे, जहां छोटी- छोटी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जमीन पर बच्चों के बीच में बैठकर उनसे अलग-अलग कविताएं ,कहानियां एवं उनके अनुभव को भी सुना।
कलेक्टर श्री आर्य ने जब छोटे-छोटे बच्चों से पूछा कि आप लोगों को टीवी तो नहीं चाहिए देखने के लिए ,तब बच्चों ने कहा भैया टीवी तो दो हैं ,हमें कंप्यूटर चाहिए ,तब कलेक्टर एवं बहनों के भैया श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल उनको कंप्यूटर दिलाने की बात कही गई ।जिस पर बच्चों ने कलेक्टर को और अच्छी-अच्छी कविताएं एवं कहानियां सुनाई।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि आज छोटे-छोटे बच्चों के बीच में आकर घर जैसा सुकून मिला है। उनके बीच में बचपन की यादें ताजा हो गई ।
उन्होंने कहा कि बाल संजीवनी आश्रम द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि आश्रम एवं बच्चों के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे पूरा किया जाएगा।
कलेक्टर ने प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिलाई हर-घर तिरंगा फहराने की शपथ
सागर : अगस्त 6, 2022
कलेक्टर श्री दीपक आर्य जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य बीआरसी, बीएसई जनशिक्षकों को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित 13 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों प्रतिष्ठानों विद्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराने की शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त लोगों से कहा कि पूरे सम्मान के साथ अपने-अपने घरों पर, विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराये।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा सहायक संचालक लोक शिक्षण डॉ. आशुतोष गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, जिला परियोजना समन्वयक श्री एचपी कुर्मी एवं श्री अरविंद जैन सहित मौजूद थे।
हरियाली अमावस्या में विभिन्न स्कूलों में किया गया पौधारोपण
सागर : जुलाई 29, 2022
शासन के निर्देश पर हरियाली अमावस्या के दिन 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत गुरुवार को जिले की विभिन्न शालाओं एवं कार्यालयों में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन, शासकीय हाई स्कूल मैनपानी, उत्कृष्ट विद्यालय सागर, महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 सहित अन्य विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला भार्गव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन पहुंची जहां उन्होंने पौधारोपण किया उन्होंने हरियाली अमावस्या के अवसर पर आंवले का पौधा रोप कार वायुदूत एप पर अपलोड भी किया । इस अवसर पर श्री दीपू पांडे एवं नायब तहसीलदार श्री आदर्श जैन श्रीमती नीति अवस्थी अरविंद गोस्वामी सहित अन्य ग्रामवासी एवं संस्था के शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन के प्राचार्य श्री राम मिलन मिश्रा, मेनपानी की प्राचार्या श्रीमती अंजू श्रीवास्तव, महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 के प्राचार्य श्री विनय दुबे, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके वैद्य सहित अन्य प्राचार्यों ने छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण किया।
इस अवसर पर समस्त प्राचार्यों द्वारा अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वायुदूत एप् पर फोटो भी अपलोड की गई। समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, प्राचार्यों, शिक्षकों ने पौधारोपण करने के लिए आमजन से आह्वान भी किया।
पंचायत निर्वाचन के लिए तीसरा चरण 8 जुलाई को, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर की पंचायतों के लिए होगा मतदान
723 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग, 3 लाख 95 हजार मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्त, जिला, जनपद, सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
सागर : जुलाई 8, 2022
सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे अंतिम चरण में शुक्रवार 8 जुलाई को राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर विकासखण्ड की पंचायतों में चुनाव होगा। चारों ब्लॉकों में कुल 3 लाख 95 हजार 570 मतदाता मतदान करेंगे। इन क्षेत्रों में 723 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जायेंगे। मतदान केन्द्रों और आसपास के अन्य क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा सुरक्षा का सख्त बंदोबस्त रहेगा। संवेदनषील मतदन केन्द्रों में पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने आज विकासखण्डों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवष्यक निर्देष दिए।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में दिखा मतदाताओं का भारी उत्साह, सागर जिले के मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना विकासखडों में 78.56 प्रतिषत मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में वोट डाले, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अन्य अधिकारी चारों विकासखण्ड में सक्रिय रहे
सागर : जुलाई 2, 2022
सागर जिले के विकासखण्ड मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए आज 78.56 प्रतिषत मतदान हुआ। पुरूषों का मतदान प्रतिषत 78.73 और महिलाओं का मतदान प्रतिषत 78.36 रहा। मालथौन विकासखण्ड की पंचायतों के निर्वाचन में 82.61 प्रतिषत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष 83.45 प्रतिषत, महिला 81.67 प्रतिषत, बण्डा ब्लॉक में हुए 78.67 प्रतिषत मतदान में पुरूषों का मतदान 76.89 प्रतिषत एवं महिलाओं का मतदान 80.71 प्रतिषत रहा। बीना विकासखण्ड में हुए 74.45 प्रतिषत मतदान में पुरूषों का मतदान 75.80 प्रतिषत एवं महिलाओं का मतदान 72.92 प्रतिषत रहा। देवरी विकासखण्ड में कुल 79.62 प्रतिषत मतदान हुआ, यहां 80.64 प्रतिषत पुरूष और 78.50 प्रतिषत महिलाओं ने अपने वोट का उपयोग किया। इन चारों क्षेत्रों में कुल 7 अन्य मतदाताओं में से मात्र एक ही ने बण्डा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र पर वोट डाला। अन्य का मतदान प्रतिषत 14.29 प्रतिषत रहा। कुल 3,82,367 मतदाताओं में से 3,00,372 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक सहित जिला प्रषासन और पुलिस के अधिकारी और पुलिस बल मतदान क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतपत्र प्रिंटिंग का किया निरीक्षण
सागर :जून 17, 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के साथ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निर्वाचन हेतु तैयार कराए जा रहे मतपत्र प्रिंटिंग कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा, कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन, स्थानीय निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री बेनी बाबू प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरषः पालन कर कार्य को संपादित करें। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें। प्रिंटिंग का कार्य में पूरी गोपनीयता एवं गुणवत्ता रखी जाए।
स्मार्ट रोड किनारे उपलब्ध स्थलों पर व्यवस्थित पार्किंग बनाएं – कलेक्टर’
एसआर-2 के बचे हुए काम शीघ्रता से पूरे करें, कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
सागर : जून 3, 2022
स्मार्ट रोड परियोजना में चयनित सड़कों के किनारे खाली स्थलों का आवश्यकतानुसार उपयोग कर व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करें, जिससे वाहन चालकों को सुविधा मिले और सड़कें अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए जाने वाले वाहनों की समस्या से मुक्त हो सकें। इससे स्थानीय नागरिकों को भी सुविधा होगी। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने मंगलवार को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ एसआर -2 के प्रगतिशील कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।
अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध, कलेक्टर से लेना होगी अनुमति
सागर : मई 23, 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगरीय निकाय एवं त्रि – स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 से संबंधित समस्त कार्यवाही को निर्विघ्न तरीके से एवं सुचारू रूप से समय-सीमा के अन्दर सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। विशेष परिस्थितियों में अत्यावश्यक होने की स्थिति में आवेदक द्वारा अपर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये आवेदन प्रस्तुत करने के उपरान्त आवश्यक होने पर नियत अवधि के लिए अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों को हितलाभ वितरण व नागरिकों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद 17 मई को करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा, सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया होंगे मुख्य अतिथि
बम भोले की गूंज के साथ काशी विश्वनाथ रवाना हुए, तीर्थयात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन से बुजुर्ग 200 तीर्थयात्री हुए रवाना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 मई को सायं 6 बजे भोपाल से विकास कार्यो के भूमिपूजन लोकार्पण, हितग्राहियों को हितलाभ वितरण व नागरिकों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी एवं मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया होंगे। सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला और कलेक्टर श्री दीपक आर्य मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नागरिकों को पहुॅचाने के उद्देष्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न अधांसंचना योजनाओं के अंतर्गत बाह्य वित्त पोषक, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंचना, स्मार्ट सिटी, विशेष निधि, निकाय निधि, अन्य राज्य एवं निकाय निधि के अंतर्गत विकास कार्यो का भूमिपूजन , लोकार्पण एवं शिलान्यास, पी.एम.ए.वाय शहरी योजना अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त वितरण, आवासों का गृह प्रवेष एवं आवासों का भूमिपूजन सहित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत के हितगा्रहियों को लाभ वितरण व स्थानीय स्तर पर अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम को देखने एवं सुनने की व्यवस्था नगर निगम सागर द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार मोतीनगर चौराहा के पास की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व दोपहर 4 से 5 बजे तक नगर उदय मिषन के अंतर्गत अमृत 2 एवं एसबीएम-2.0 के तहत किये जाने वाले कार्यो हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें नगर निगम के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, कर संग्राहको, सफाई मित्रों को उपरोक्त योजना एवं इनके घटकों के बारे में प्रषिक्षण कार्यषाला आयोजित की जा रही है उसके पश्चात शाम 5 बजे से 6 बजे तक स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा शाम 6 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी का भोपाल से सीधा प्रसारण देखा व सुना जायेगा।
सागर : अप्रैल 21, 2022,
बम भोले की गूंज के साथ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन से 200 तीर्थयात्री पूरे धार्मिक वातावरण एवं उत्साह के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर विधायक श्री शैलेंद्र जैन विधायक श्री प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का आज भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1000 यात्रियों का सम्मान करते हुए हरी झंडी दिखाकर रेलगाड़ी को काशी विश्वनाथ बनारस के लिए रवाना किया गया । रेलगाड़ी सागर रेलवे स्टेशन पर शाम 6ः00 बजे पहुंची जहां पर सागर जिले के सौ दमोह के 50 एवं टीकमगढ़ के 50 कुल 200 यात्री पूरे धार्मिक उत्साह के साथ रवाना हुए।
यात्रियों को रवाना करने के पूर्व रेलवे स्टेशन पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन विधायक श्री प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया तीर्थ यात्रियों को तिलक वंधन एवं माला पहनाकर सम्मान गाड़ी में रवाना किया गया आईआरटीसी की ओर से तीर्थयात्रियों को तुलसी की माला अंगवस्त्रम एवं स्वल्पाहार पेयजल भेंट किया गया ।
इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से भी समस्त तीर्थ यात्रियों को स्वल्पाहार के साथ शुद्ध पेयजल प्रदान किया गया सभी तीर्थयात्री रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पूरे उल्लास के साथ नाचते गाते एवं भजन गाते हुए रेलगाड़ी में रवाना हुए।
रेलगाड़ी में रवाना होते समय स्टेशन का प्लेटफार्म शिव के गगनभेदी नारों से गूंज गया। सागर जिले से 100 तीर्थ यात्रियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी रवाना हुय जो कि पूरे समय तीर्थ यात्रियों का ध्यान रखेंगे एवं मार्गदर्शन प्रदान करें उक्त अधिकारी कर्मचारी तीर्थ यात्रियों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए लॉटरी सिस्टम से 100 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया था एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी उन्होंने बताया कि सागर रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए डॉक्टर एंबुलेंस एवं दवाओं के साथ उपस्थित थे उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन रेलगाड़ी 20 अप्रैल को प्रातः 6ः00 बजे काशी विश्वनाथ बनारस पहुंचेगी जहां तीर्थ यात्रियों को भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन शिवम गंगा स्नान मां गंगा आरती कराने के पश्चात 22 अप्रैल को प्रातः 6 बजे सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचेगी।
चकराघाट से गणेशघाट तक सुन्दर बड़ा घाट बनाएं : निगमायुक्त
कनेरादेव फीडर कैनाल व झील का निगमायुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ ने निरीक्षण किया
सागर : गुरूवार, अप्रैल 8, 2022,
कनेरादेव फीडर कैनाल की चौड़ाई का नाप कराएं और विभिन्न स्थलों पर गहराई के माप लेकर मार्किंग कराएं। फीडर कैनाल के दोनों किनारों पर मुरम फ़िल्टर मीडिया डालकर कॉम्पेक्शन करें और स्टोन पिचिंग शुरू करें। उक्त निर्देश निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने दिए। वे स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ कनेरा देव फीडर कैनाल के पुनर्निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण कर रहे थे।
उन्होंने छोटी झील से होते हुए मसानझिरी की पहाड़ी तक पूरी फीडर कैनाल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की कैनाल का निर्माण इस प्रकार करें की पहाड़ों से आने वाला कैचमेंट का पानी बहकर सीधे छोटी झील में पहुँचे। पानी कहीं भी रुकना नहीं चाहिए। बहता हुआ पानी हमेशा स्वच्छ रहता है। कैनाल में संजय ड्राइव रोड साइड टो-वॉल के ऊपर आवश्यकता अनुसार स्लोप बनाकर पिचिंग करें और सुन्दर ग्रिल या क्रैश बैरियर लगाएं। ताकि आगामी समय में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे।
उन्होंने लाखा बंजारा झील में चकराघाट से किले की ओर स्टोन पिचिंग के लिए बेड निर्माण कार्य एवं वॉक-वे आदि के प्रगतिरत कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चकराघाट से गणेशघाट तक सभी मंदिरों को जोड़ते हुए पूरे घाट को एक ही सुन्दर थीम में डिजाइन करें ताकि एक सुन्दर बड़ा घाट बनने से लोगों को पूजन आदि के लिए भी यह सुविधाजनक हो।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने कहा कि झील से लगीं किले की दीवारों और परकोटे आदि की सफाई का कार्य प्रारम्भ करें और सुन्दर हैरिटेज लुक देने के लिए म्यूरल्स, फसाड लाइट आदि लगाएं।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के एसई श्री अजय शर्मा सहित इंजीनियर्स, पीएमसी के एक्सपर्ट और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत नवीन कृषि यंत्र निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्ति कर सकते हैं
सागर : मार्च 26, 2022,
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के महत्वाकांक्षी ‘एक जिला-एक उत्पाद’ कार्यक्रम अंतर्गत सागर जिले से ‘कृषि यंत्र’ का चयन किया गया है। खुरई-बीना क्षेत्र में कृषि यंत्र निर्माण की 55 से अधिक इकाइयाँ स्थापित है। शासन का प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक युवा उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो। जिले के चयनित उत्पाद को प्रोत्साहित करने एवं क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए शासन द्वारा नवीन कृषि यंत्र निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्ति हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में प्राथमिकता, नवीन इकाई स्थापित करने हेतु इच्छुक उद्यमी, केंद्र शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत अधिकतम रु. 25.00 लाख तक का ऋण ले सकता है। जिसमें उसे कुल परियोजना राशि पर 15 प्रतिषत से 35 प्रतिषत तक अनुदान मिलेगा। आवेदक न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। ऑनलाइन आवेदन https://www.kviconline.gov.in/ के माध्यम से करें।
मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में अधिकतम रु. 50.00 लाख तक का ऋण ले सकता है। जिसमें उसे 3 प्रतिषत ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएमएसई फीस की प्रतिपूर्ति, अधिकतम 7 वर्षों तक की जायेगी। आवेदक न्यूनतम 12वी उत्तीर्ण हो एवं आयु 18-40 के मध्य हो। ऑनलाइन आवेदन https://samast.mponline.gov.in/ के माध्यम से करें।
विधायक और आधिकारियों ने स्मार्ट रोड फेस-2 की समीक्षा की’- स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों की डिजाइन पर मंथन किया- इंजीनियर्स फोरम के सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
सागर : शुक्रवार, मार्च 4, 2022,
सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में गुरुवार को नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन और कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट रोड फेस-2 परियोजना की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत और इंजीनियर्स फोरम के सदस्य विशेषतौर पर उपस्थित रहे।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत चयनित कुल 10 मुख्य सड़कों की डिजाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि इन सड़कों का कैरिज-वे आवश्यकता एवं स्थल उपलब्धता अनुसार ज्यादा रहे। इसके लिए ड्रेन आदि का निर्माण बिल्डिंग लाइन की ओर जगह न छोड़ते हुए करें। उन्होंने कहा कि पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। घरों एवं अन्य जगहों से बहकर आने वाले वर्षा जल की निकासी की भी उपयुक्त व्यवस्था हो ताकि जलभराव कहीं न हो। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर घाटों के सुधार की आवश्यकता है, वहाँ आवश्यकतानुसार कटिंग एवं फिलिंग कराकर प्रोफ़ाइल भी सुधारी जाए। सड़क की चौड़ाई के लिए अतिक्रमण या अन्य निर्माण जिन्हें विस्थापित किया जा सकता है, उन्हें भी चिन्हित कर हटाने का कार्य प्रारम्भ करें।
खुशियों की दास्तां- किसान श्रीमती सरोजरानी को मिली 7200 रुपए फसल क्षतिपूर्ति राशि
मध्यप्रदेश सरकार किसानों के लिए मददगार है : किसान श्रीमती सरोजरानी
सागर : बुधवार, फरवरी 23, 2022,
मध्यप्रदेश सरकार किसानों के लिए मददगार है। यह कहना है कि सागर जिले की ग्राम चांदवर निवासी महिला किसान श्रीमती सरोजरानी का । गुरूवार को किसान श्रीमती सरोजरानी चड़ार के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 7200 रुपए फसल क्षतिपूर्ति राशि के रूप में हस्तांतरित किए। श्रीमती सरोज ने बताया कि पिछले दिनों बेमौसम बारिश एवं अतिवृष्टि से उनकी फसल बर्बाद हो गई थी। ऐसी विपरीत परिस्थिति में मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने शीघ्र फसलों का सर्वे कराया और उचित फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाई।
श्रीमती सरोज को मध्यप्रदेश सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। जिनमें उज्ज्वला योजना, कपिलधारा योजना, खाद्यान्न पर्ची, जॉब कार्ड, शौचालय आदि योजनाएं शामिल है। श्रीमती सरोज ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए हमेशा तत्पर रहती है। श्रीमती सरोजरानी ने शीघ्र फसल क्षतिपूर्ति राशि हस्तांतरित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी व्यक्त किया है।
खुशियों की दास्तां, उद्यानिकी की खेती कर कमा रहे युवा किसान
सागर : गुरूवार, फरवरी 11, 2022,
सागर जिले मेंकृषक उद्यानिकी की खेती की ओर भी अग्रसर हो रहे है। नयी-नयी तकनीकों एवं फसलों का चयन कर लाखों का मुनाफा कमा रहे है।
विकासखण्ड राहतगढ के ग्राम भापेल के कृषक श्री अरूण कुमार पिता बाबूलाल जैन ने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में उद्यानिकी की खेती करने का निर्णय लिया। किसान श्री जैन द्वारा ड्रिप व मल्चिंग पद्धति से 2 हैक्टर क्षेत्र में टमाटर की फसल लगाई गई है तथा 1 हेक्टर क्षेत्र में स्ट्राबेरी की की खेती की की जा रही है ।
श्री अरुण बताते है कि टमाटर की फसल से अभी 3 लाख रूपये से अधिक आय कमायी जा चुकी है, जबकि फसल अभी बिकना शेष है । इसी प्रकार स्ट्राबेरी की खेती में भी उत्पादन आना शेष है । श्री अरूण बताते है क स्ट्राबेरी के 1 पौधे से से 800 ग्राम तक स्ट्राबेरी प्राप्त की जा सकती है । उनके खेत पर 8000 से अधिक पौधे लगे हुये है । स्ट्राबेरी 350 रूपये से 400 किलो तक आसानी से बिक जाती है । जिससे एक अच्छी आमदनी होने की संभावना है ।
वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी श्री के.एल. ब्रम्हभट्ट ने बताया गया कि ड्रिप एवं प्लास्टिक मल्चिंग पर 50 प्रतिशत अनुदान सहायता उद्यानिकी विभाग के माध्यम से प्रदाय की गई है । उपसंचालक श्री एस.के. रेजा द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अरूण कुमार जैन जैसे जिले के अन्य युवा कृषक भी उद्यानिकी की तकनीकी खेती की ओर अग्रसर होकर शासन से अनुदान सहायता प्राप्त कर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाते हुये अच्छा मुनाफा कमा सकते है । विभाग में ड्रिप मल्चिंग सब्जी मसालें एवं फल, पौधरोपण योजना में 50 प्रतिशत अनुदान की सहायता उपलब्ध है।
बच्चों ने देखा कैसे चंद मिनट में बन जाता है ई-चालान |
डीएनसीबी के 50 बच्चों ने जानी आईसीसीसी की कार्यपद्धति ट्रैफिक, क्राइम, डिसीज और कचरा कलेक्शन की होती है सतत मॉनीटरिंग |
सागर | 17-दिसम्बर-2021
|
 सिविल लाइंस चौराहा पर एक बाइक सवार लालबत्ती को तोडकर फर्राटा भरते हुए निकल गया। यह नजारा बडी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था। चंद मिनिटों में कंप्यूटर ने उसकी तस्वीर के साथ 500 रुपए का ई-चालान बना दिया। यह सब देखकर डीएनसीबी स्कूल के बच्चे दंग रह गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा तरीका है। इससे कोई वाहन चालक नहीं बच पाएगा क्योंकि पुलिस के लिए नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक वाहन चालक को पकडना संभव नहीं होता।
दरअसल, डीएनसीबी स्कूल कैंट बोर्ड के कक्षा 12वीं के करीब 50 विद्यार्थी गुरुवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की कार्यपद्धति देख और समझ रहे थे। इसी दौरान उन्हें ई-चालान की लाइव प्रक्रिया दिखाई गई। आईसीसीसी विभिन्न प्रशासनिक विभागों की सेवाओं को एक प्लेटफार्म से जोडकर मॉनीटरिंग एवं कंट्रोल का काम कर रहा है। शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) वाहन चालकों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख रहा है। गलती करने वाले के घर ई-चालान भेज रहा है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज, डायल 108, ई-पालिका, सीएम हेल्पलाइन, पब्लिक टॉयलेट फीडबैक, सेफ सिटी कैमरा सर्विलांस जैसी अन्य सुविधाओं की मॉनीटरिंग भी आईसीसीसी से की जा रही है। ट्रैफिक, क्राइम, कोविड वैक्सीनेशन और कचरा कलेक्शन की सतत निगरानी भी की जा रही है।
आईटीएमएस के तहत शहर के पांच एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और 19 प्रमुख स्थानों पर कैमरों की नजर रहती है। ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्नीशन सिस्टम वाहन की नंबर प्लेट को रियल टाइम ट्रैक करने का काम करता है। इससे यातायात संबंधी लंबित अपराधों, चोरी हुए वाहन जैसे मामलों की त्वरित जांच में मदद मिलती है। एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से चौराहों की रियल टाइम निगरानी कंट्रोल रूम से की जाती है। रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम लालबत्ती, स्टॉप लाइन उल्लंघन या गलत दिशा में वाहन मोडने आदि की घटनाओं को पकडता है। इससे ई-चालान जारी करने में मदद मिलती है। इसके अलावा स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम से वाहनों द्वारा निर्धारित गति के उल्लंघन के मामले पकड में आते हैं।
|
जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प – कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने की समीक्षा |
– |
सागर | 19-नवम्बर-2021
|
कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में जिला अस्पताल के कायाकल्प का प्लान देखा और समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल का ड्रेनेज, सीपेज और लीकेज प्राथमिकता के आधार पर ठीक करना है। बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत और सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान विशेषरूप से मौजूद थे।
बैठक में उन्होंने जिला अस्पताल के कायाकल्प का विस्तृत प्लान देखा और आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। बताया गया कि अस्पताल बिल्डिंग का स्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा। जहां-जहां प्लास्टर उखड गया है, उसकी रिपेयरिंग की जाएगी। कमजोर पिलर्स और बीम को भी आवश्यकतानुसार जैकेटिंग के माध्यम से मजबूत किया जाएगा। वाटर प्रूफिंग करके लीकेज रोके जाएंगे। बिल्डिंग और परिसर में बेहतर ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएंगी। टॉयलेट, सिंटिंग की व्यवस्था में सुधार और इलेक्ट्रिक वायरिंग भी की जाएगी। जो टॉयलेट गलत जगह पर बनी हैं, उन्हें भी शिफ्ट किया जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान ने सुझाव दिया कि शी-लॉन्ज के पास यदि एक एटीएम लग जाए तो मरीजों के परिजन को सुविधा हो जाएगी। पुराने रजिस्ट्रेशन सेंटर के पास दवा वितरण केंद्र बनाया जा सकता है। मवेशियों का प्रवेश रोकने के लिए कैटल ट्रैप लगाने और बाउंड्रीवॉल बनाने के सुझाव भी आए।
कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि पूरे काम में एकरूपता होना चाहिए। अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम ठीक करना सबसे बडी चुनौती है, यह काम गंभीरता से करना होगा। इस दौरान सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा, ईई श्री पूरनलाल अहिरवार, ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, सीएस श्री रजत गुप्ता, पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केडिया समेत एनएचएम के इंजीनियर्स मौजूद थे।
|
डॉ. हरीसिंह गौर म्यूजियम बनाने पर विचार |
विधायक, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ ने की कुलपति से मुलाकात |
सागर | 22-अक्तूबर-2021
|
डॉ. हरीसिंह गौर की स्मृतियों को संजोने के लिए म्यूजियम बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में गुरुवार को विधायक श्री शैलेंद्र जैन, कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आर. पी. अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता से मुलाकात की।
इस दौरान उन्हें बताया गया कि डॉ. हरीसिंह गौर की स्मृतियों को संजोने के लिए एक बेहतरीन म्यूजियम बनाने पर विचार किया जा रहा है। यदि विश्वविद्यालय गौर भवन के पास इसके लिए जमीन उपलब्ध करा देता है तो स्मार्ट सिटी मिशन के तहत म्यूजियम का निर्माण किया जा सकता है। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के इंजीनियर्स और अधिकारियों के साथ वे जमीन का निरीक्षण करेंगी। यदि वहां उपयुक्त जमीन मिलती है तो म्यूजियम के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस दौरान रजिस्ट्रार श्री संतोष सहगोरा और डॉ. विवेक जायसवाल विशेषतौर पर मौजूद थे।
|
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के प्रथम बलिदानी राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह “लेख” |
– |
सागर | 17-सितम्बर-2021
|
भारत के हृदय स्थल में स्थित त्रिपुरी (जबलपुर) के महान कलचुरी वंश का तेरहवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में अवसान हो गया था। फलस्वरूप सीमावर्ती शक्तियाँ इस क्षेत्र को अपने अधीन करने के लिए लालायित हो रही थी। अंततः इस संक्रांति काल में एक वीर योद्धा जादों राय (यदु राय) ने गढ़ा- कटंगा क्षेत्र जबलपुर में गोंड वंश की नींव रखी। कालांतर में यह साम्राज्य गोंडवाना साम्राज्य के नाम से जाना गया।
गोंडवाना साम्राज्य का स्वर्ण युग रानी दुर्गावती का समय था। एक समय अंतराल के बाद उत्तर भारत में राजनीतिक परिवर्तन हुए। मुगलों ने अकबर के नेतृत्व में मुगल साम्राज्य की उत्तर भारत में पुनर्स्थापना की। गोंडवाना साम्राज्य का वैभव और संपन्नता को देखकर अकबर ने गोंडवाना साम्राज्य को मुगल साम्राज्य में मिलाने के लिए सेनापति आसफ खान को भेजा। सेनापति आसफ खान के साथ रानी दुर्गावती के 6 युद्ध हुए जिनमें 5 युद्धों में रानी दुर्गावती विजयी रही। छठें युद्ध में आसफ खान के पास तोपखाना आ जाने और रानी दुर्गावती के एक सामंत बदन सिंह के विश्वासघात के कारण युद्ध के परिणाम विपरीत होने लगे तब रानी दुर्गावती ने 24 जून 1564 को अपने महावत के हाथों से कटार लेकर अपना प्राणोत्सर्ग किया। इसके बाद दलपति शाह के छोटे भाई राजा चंद्र शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा बने और यह साम्राज्य मुगलों के अधीन आ गया। राजा चंद्र शाह की 11 वीं पीढ़ी में राजा शंकर शाह का जन्म मंडला के किले में हुआ। इनके पिता का नाम सुमेर शाह और दादा का नाम निजाम शाह था।
18वीं शताब्दी के प्रारंभिक दशकों में भारत की राजनीतिक परिस्थितियों में आमूलचूल परिवर्तन आया और मराठों ने पेशवा के नेतृत्व में मुगलों से गोंडवाना साम्राज्य हस्तगत कर लिया। इसके साथ ही सुमेर शाह को मराठों के प्रतिनिधि के रूप में मंडला में राज्य संभालने थे। सन् 1804 में सुमेर शाह की मृत्यु हो गई।
सन् 1818 में गोंडवाना साम्राज्य मराठाओं के हाथ से निकल गया, अंग्रेजों ने मंडला को अपने अधीन कर लिया और मध्य प्रांत में मिला लिया। इसके बाद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को जबलपुर में गढ़ा पुरवा के पास के 3 गाँव की जागीर देकर पेंशन दे दी गई। राजा शंकर शाह अंग्रेजों के इस दुर्व्यवहार के विरुद्ध थे और अंग्रेजों से स्वतंत्रता चाहते थे। आगे चलकर महारथी शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तोप के मुंह से उड़कर (ठसवूपदह तिवउ ं हनद) संपूर्ण भारत में किसी भी रजवाड़े परिवार की ओर से प्रथम बलिदान दिया। 19वीं शताब्दी मध्यान्ह तक अंग्रेजों के अत्याचार और अनाचार चरम सीमा पार कर गए थे। डलहौजी की हड़प नीति के बाद भारत में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि तैयार हो रही थी जिसकी जानकारी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को भी लग गई थी। जबलपुर स्थित गढ़ा पुरवा में मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह सहित मध्य प्रांत के के लगभग सभी रजवाड़े परिवार, जमींदार, मालगुजार के साथ 52 गढ़ों से सेनानी भी मिलने आने लगे थे।
|
नेत्रदान पखवाडा 8 सितंबर तक मनाया जावेगा |
– |
सागर | 27-अगस्त-2021
|
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंन्तर्गत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक जिले मे नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन समस्त विकासखण्ड मे चलाया जा रहा है। डॉ अर्चना मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी (अंधत्व) सागर, द्वारा बताया गया कि नेत्रदान महादान है। अंन्धे व्यक्ति के लिये यदि नेत्रदान होता है तो उसके जीवन मे रोशनी आने के कारण संसारिक जीवन का अनुभव कर सकता है, नेत्रदान अवश्य करे।
डॉ सुरेश बौद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर ने आमजन से अपील की है कि अपना नेत्रदान का फार्म भरे। जिस व्यक्ति को नेत्र की आवश्यकता होगी उसे आप्रेशन के माध्यम से नेत्र को प्रत्यारोपित किया जावेगा। समस्त विकासखंण्डो मे नेत्र दान पखवाडे के समय ऑखो की जॉच एवं नेत्रदान फार्म जनजागरूकता के माध्यम सेक नेत्रदान फार्म भरवाया जावेगा। शासकीय इदिरा नेत्र चिकित्सालय मे मोतियाबिंद, कॉचबिंद, अक्सूर, नाखूना, इत्यादि के आप्रेशन किये जावेगे। नेत्रदान अवश्यक करे दूसरे के जीवन को अंधेरे से उजाला करे।
|
ब्लैक फंगस पर कार्यशाला का आयोजन |
– |
सागर | 13-अगस्त-2021
|
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आज एंटी(नाक, कान, गला) डिपार्टमेंट द्वारा ब्लैक फंगस पर सीएमई (कार्यशाला)का आयोजन किया गया। इसमें दंत विभाग तथा आई विभाग ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्घाटन संभागीय कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। डॉक्टर एस के पिप्पल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। संभागीय कमिश्नर श्री शुक्ला ने बी एम सी द्वारा ब्लैक फंगस के अलावा कोरोना के समय जो उत्साह के साथ काम किया गया उसकी सराहना की और सभी का हौसला बढ़ाया ।उन्होंने कहा ब्लैक फंगस से हमारे कॉलेज में अभी तक कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है और हम रेगुलर ऑपरेशन कर रहे हैं ।कार्यकम अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, अधीक्षक डॉ पिप्पल तथा डॉक्टर मनोरिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।सीएमई में ब्लैक फंगस के ऊपर विशेष रुप से विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर समस्त विभाग अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे।
|
भीतर बाजार सागर स्थित फर्म ’हरिशंकर गुप्ता के यहां से चावल का नमूना लिया |
– |
सागर | 22-जून-2021
|
खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सागर को आज चावल की क्वालिटी के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिसके क्रम में भीतर बाजार सागर स्थित फर्म ’हरिशंकर गुप्ता चावल वाले’ पर नमूना एवं निरीक्षण कार्यवाही की गई । शिकायतकर्ता के समक्ष सारटेड सेला राईस ब्रांड मयूर का नमूना लिया गया जिसे जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्ति पर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी।
इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सागर द्वारा आज दिनांक को चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ईटराईट चैलेंज प्रतियोगिता के बारे में जन जागरूकता फैलाई गई इसके तहत जरुआ खेड़ा नरयावली एवं विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर, व खाद्य कारोबारियों तक पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन एवं ईटराइट चैलेंज की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया ।
|
’’मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना’’ के प्रचार-प्रसार के लिये किया गया |
वर्चुअल/ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन |
सागर | 16-जून-2021
|
 प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर, बी.आर. पाटिल एवं जिला न्यायाधीश विवेक शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में ’’मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना’’ के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 15 जून, 2021 को वर्चुअल/ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय विभाग, श्री राजेश पटैरिया के द्वारा योजना के उद्देश्य, योजना अंतर्गत पात्रता की शर्ते एवं योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता के बारे में बताया और यह भी जानकारी दी गई कि, इस योजना का उद्देश्य ऐंसे बच्चों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है जिनके माता/पिता की आकस्मिक मृत्यु हुई हो और ऐंसे परिवार के बच्चों को शासकीय सहायता दी जाने की आवश्यकता है, ताकि ऐंसे बच्चें अपने गरिमापूर्ण जीवन का निर्वाह करते हुए अपनी शिक्षा भी निर्विघ्न रूप से पूरी कर सकें।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा के द्वारा बताया कि, इस योजना के अंतर्गत प्रभावित परिवार मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी हो और कोविड-19 से मृत्यु हुई हो, इससे तात्पर्य ऐंसी मृत्यू से है जो 01 मार्च, 2021 से 30, जून 2021 तक की अवधि में हुई हो। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र बाल हितग्राही को 21 वर्ष की आयु तक राशि रूपये 5000/- प्रतिमाह देय होगी। इसके अलावा मासिक राशन एवं स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, मेडीकल शिक्षा, विधि शिक्षा आदि हेतु योजना के अनुसार निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जावेगी।
|
भारी वर्षा के बीच कलेक्टर एसपी पहुँचे बीना |
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोविड अस्पताल के उद्घाटन के लिए संभावित आगमन हेतु देखी व्यवस्थाएँ, ’हॉस्पिटल में 200 बेड का ब्लॉक हुआ तैयार |
सागर | 11-जून-2021
|
बीना आगासोद में अब जल्द ही इलाज शुरू होगा। यहाँ निर्माणाधीन 1000 बेडेड कोविड अस्पताल के उद्घाटन में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संभावित आगमन हेतु जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को भारी वर्षा के बीच स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों के अस्पताल लोकार्पण हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित आगमन पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ बीना आगासोद अस्पताल परिसर के पास ही हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि, संभावना है कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान अगले दो-तीन दिनों में बीना आकर अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशानुरूप इस महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत 200 बेड के 1 ब्लॉक का निर्माणकार्य लगभग पूर्ण होने पर है। टायलेट्स, वॉटर सप्लाई, इलेक्ट्रिक सप्लाई, ऑक्सीजन सप्लाई, पहुंच मार्ग सहित सड़क निर्माण आदि कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। हॉस्पिटल पहुंच मार्ग का डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। पानी सप्लाई हेतु पाइपलाइन बिछाने के साथ ही टंकियों के माध्यम से टायलेट्स तक पानी पहुंचाने का कार्य किया चुका हैं। यहां बनाये जा रहे टायलेट्स में आधुनिक कम्बोड सीट सहित सभी सुविधाएं दी गई हैं। टायलेट्स की स्वच्छ्ता हेतु सीवरेज सिस्टम के साथ सफाई कर्मी आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। हॉस्पिटल डोम को वातानुकूलित रखने हेतु कूलर आदि लगाए गये हैं। बीओआरएल के ऑक्सीजन प्लांट से हॉस्पिटल डोम में मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने हेतु पाइपलाइन आदि बेड के पास पॉइंट्स पर इंस्ट्रूमेंट्स लगाये जा चुके हैं। डोम के अंदर 30-30 बेडेड 7 ब्लॉक बनाये गए हैं। जिनमें मरीजों हेतु बेड्स लगाए गये हैं। नर्स स्टॉफ ब्लॉक, फीवर क्लिनिक, हेल्प डेस्क आदि भी बनाये गये हैं। आने जाने हेतु गलियारा तैयार किया गया है। फ्लोरिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं ताकि स्ट्रेचर व व्हील चेयर आदि से मरीजों को लाने ले जाने में समस्या न हो।
कलेक्टर ने कहा की जल्दी ही शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के साथ यहां कोरोना मरीजों का उपचार प्रारंभ किया जायेगा। यह वर्तमान में तो उपयोगी है ही, इसका निर्माण आगामी समय में आशंकित कोविड -19 की तीसरी लहर को ध्यान में रख कर किया गया है। यहां ब्लॉक के अंदर मरीजों हेतु गर्म पानी जैसी अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए सारी व्यवस्था करें। 1000 विस्तरो की अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिला सहित रायसेन ,विदिशा, अशोक नगर आदि जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी शीघ्रता एवं सुगमता से इलाज मिल सकेगा और वे शीघ्रता से स्वस्थ हो सकेंगे।
|
कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 67 लोगों को भेजा गया खुली जेल |
– |
सागर | 02-जून-2021 |
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है। जिसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि आज सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में सख्ती पूर्वक कार्रवाई करते हुए 67 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया।
|
नगर निगम आयुक्त एवं नगर दण्डाधिकारी ने ज्ञानोदय छात्रावास में लगाये जा रहे आईसोलेषन केन्द्र की तैयारियों का निरीक्षण किया
सागर | 16-अप्रैल-2021
|
जिला कलेक्टर श्री दीपकसिंह द्वारा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण तथा प्रकरणों में हो रही वृद्वि को दृष्टिगत रखते हुये ज्ञानोदय विद्यालय बालक छात्रावास का अधिग्रहण कर उसे आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किया जाना है। नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, नगरदण्डाधिकारी श्री सी.एल.वर्मा एवं उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे ने ज्ञानोदय छात्रावास पहुँचकर छात्रावास को आईसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किये जाने हेतु तैयारियों का जायजा लिया और हर छोटी-बड़ी आवश्यकता पर विचार विमर्श करते हुये उनको पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री अहिरवार ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि छात्रावास की छत पर रखी पानी की टंकियों की ठीक तरह से सफाई करें और टायलेट, वाथरूम आदि में जहॉ-जहाँ नल लगे है उनकों तुरंत चेक करें और कहीं खराबी पाये जाये तो उसे तत्काल ठीक कराये इसी प्रकार छात्रावास भवन और कमरों की ठीक तरह से सफाई कराई जाये। इसी प्रकार पूरे भवन और कमरों की प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रहे कमरों का कोई पंखा आदि बंद ना हो यह कर्मचारी तुरंत सुनिश्चित करें इसके अलावा उन्होने अन्य आवश्यकताओं और प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुये और गद्द-चादर, बेड सीट, डस्टबिन, फिनाइल, वस्तुओं को सूचीबद्व कराकर स्थल पर उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुये इन तैयारियों को तुरंत पूर्ण करने के निर्देश दिये।
|
कलेक्टर्स एवं कमिश्नर्स कान्फ्रेंस 12 अप्रैल को |
–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 12 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्टर्स एवं कमिश्नर्स कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें विगत बैठक दिनांक 10 मार्च 2021 में प्रदत्त निर्देशों का पालन प्रतिवेदन, प्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, कानून व्यवस्था की स्थिति एवं महिला अपराधों, माध्यमिक षिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों, राजस्व न्यायालयों में पंजीकृत प्रकरणों के निराकरण, आबादी भूमि सर्वे, राजस्व पुस्तक परिपत्र की कंडिका 6-4 के अंतर्गत राहत के रूप में स्वीकृत एवं वितरित सहायता, एक जिला एक उत्पाद योजना की प्रगति, आकांक्षी जिलों में किए जा रहे कार्यों, महिला स्वसहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों एवं बैंक लिंकेज तथा मार्केट लिंकज की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी। |
जन-जागरूकता के लिये हफ्ते भर रोज बजेगा सायरन |
कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी |
सागर | 09-अप्रैल-2021
|
कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने और जागरूक करने के लिये आगामी एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे एवं सायंकाल 7 बजे शहरी क्षेत्रों में 2 मिनट के लिये सायरन बजाया जायेगा। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोविड की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए 13, 16 और 19 मार्च के आदेश को यथावत प्रभावशील रखते हुए शासन ने आवश्यक अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिन जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या प्रतिदिन औसत 20 से ज्यादा होने पर सभी त्यौहारों के कार्यक्रमों में भाग लेने वालों की संख्या को सीमित रखा जायेगा।
डॉ. राजौरा ने बताया है कि साप्ताहिक पॉजिटिव केसों की संख्या प्रतिदिन औसत 20 से ज्यादा होने पर सभी सामाजिक तथा धार्मिक त्यौहारों में जुलूस, गेर, मेले इत्यादि आयोजित नहीं होंगे। विवाह और अंतिम संस्कार जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में भी लोगों की संख्या को सीमित किया जायेगा। जिला कलेक्टर जहाँ उपयुक्त समझेंगे, वहाँ जन-सुनवाई के कार्यक्रम आगामी 30 अप्रैल, 2021 तक स्थगित कर सकेंगे। जिन जिलों में प्रतिदिन औसत पॉजिटिव केसेस की संख्या 20 से कम है, उन जिलों में क्रॉयसिस मैनेजमेंट कमेटी प्रतिबंध लगाने के संबंध में अपने स्तर पर निर्णय ले सकेगी।
डॉ. राजौरा ने बताया है कि कोविड संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए इस वर्ष अशोकनगर में करीला माता मेला का आयोजन नहीं होगा। महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर वस्तुओं तथा सेवाओं के परिवहन को छोड़कर यात्रियों के आवागमन का नियमन आवश्यक रूप से किया जायेगा। महाराष्ट्र राज्य से आने-जाने वाली बसों के परिवहन बंद करने के आदेश का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 23 मार्च को 11 बजे सायरन बजने के साथ ही जिला प्रशासन जन-प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि के सहयोग से शहरों में पूर्व से चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान अंतर्गत मास्क का नियमित एवं निरंतर उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, हेण्ड-वाशिंग, सेनेटाइजिंग करने के लिये लोगों को सेन्सटाइज करने वाली गतिविधियों को संचालित करेंगे। रोको-टोको कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों, धार्मिक गुरुओं, मीडिया, एनसीसी, एनएसएस, स्वयंसेवी संगठनों और स्व-सहायता समूहों को भी जोड़ा जायेगा। डॉ. राजौरा ने बताया है कि निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
|
राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया सुश्री सारिका घारू को ब्राण्ड एम्बेसडर |
– |
सागर | 17-मार्च-2021
|
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2021 में निर्वाचन के प्रति मतदाताओं में जन-जागरूकता लाने के लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांडिया, पिपरिया जिला होशंगाबाद की अध्यापिका सुश्री सारिका घारू को राज्य स्तरीय ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त किया है।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि सुश्री घारू जिलों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी (सेन्स) से विचार-विमर्श कर सेन्स की गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगी। उन्होंने बताया है कि सुश्री घारू को आवश्यक सहयोग के लिये सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
|
सीधी बस दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बीमा क्लेम की राशि दिलवाने के लिए प्रयास होंगे |
जिला स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा होगी, बस दुर्घटना की जांच रिपोर्ट मिलने पर होगी अगली कार्यवाही, विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर हुई चर्चा के उत्तर में परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत |
सागर | 02-मार्च-2021
|
 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार सीधी यात्री बस दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बीमा क्लेम की राशि दिलवाने के लिए वकील उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करेगी। इसके लिए वे स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पृथक चर्चा करेगें। श्री राजपूत आज विधानसभा में विपक्ष द्वारा विगत 16 फरवरी को सीधी जिले के थाना रामपुर नैकिन क्षेत्रान्तर्गत हुई यात्री बस दुर्घटना के संबंध में लाये गये स्थगन प्रस्ताव पर हुई चर्चा का उत्तर दे रहे थे।
गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि दुर्घटना तो दुर्घटना होती है,जिसे रोका नही जा सकता लेकिन, मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास होगा कि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होने कहा कि प्रजातंत्र के इस मंदिर में प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के प्रतिनिधि के रूप में हमें किसी भी घटना- दुर्घटना के दोनो ही पक्षों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लेना चाहिए कि उसे कैसे रोका जाये।
श्री राजपूत ने चर्चा में अनेक विधायकों द्वारा भविष्य में परीक्षा केंद्र जिला स्तर पर ही बनाये जाने की मांग पर आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे, क्योंकि दुर्घटना के दौरान यात्री बस में अधिकांशतः ए.एन.एम के परीक्षार्थी सवार थे, जिनकी नहर में बस डूबने से मृत्यु हुई। श्री राजपूत ने सदन को बताया कि संभागायुक्त रीवा द्वारा उक्त बस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी को आदेश दिये गये हैं। मजिस्ट्रीयल जांच जिन बिन्दुओं पर आधारित होगी, उनमें घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई , घटना के लिऐ कौन-कौन उत्तरदायी है तथा भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए उपायध्सुझाव मांगे गये हैं।
गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि बस दुघर्टना की सूचना मिलते ही सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस ह्रदय विदारक घटना से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने उन्हें परिवहन मंत्री होने के नाते मंत्रालय में उपस्थित रहकर घटना से संबंधित व्यवस्थाएँ करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रदेश के दो वरिष्ठ मंत्री तुलसी सिलावट एवं रामखेलावन पटेल को घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिये रवाना किया एवं कैबिनेट और दमोह में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम को निरस्त करने के निर्देश दिये। दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये सैन्य अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया।
|
118 पंचायतों में शुरू होगी सीएससी सेवायें “खुशियों की दास्तां” |
आरसेटी के माध्यम से आजीविका मिशन ने कराया इनका प्रशिक्षण |
सागर | 23-फरवरी-2021
|
 आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए समूह से जुड़ी महिलाओं को कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना करते हुए संचालन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। पूर्व में जिले में 30 पंचायतों में महिलाओं के द्वारा ये सेवायें दी जा रहीं हैं। 118 नवीन पंचायतों को इस कार्य विस्तार के लिए जोड़ा गया है। जिले की सभी 11 जनपद पंचायत क्षेत्रों में ये नवीन सीएससी संचालक अपनी सेवायें शुरू करेंगी। खुरई विकासखण्ड के ग्राम खिमलासा की श्रीमती रश्मि चढ़ार ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उनके पारिवारिक जीवन में विच्छेद हो गया था पति ने दोनेां बच्चों का दायित्व पत्नी को मढ़कर स्वयं परिवार से नाता तोड़ दिया। परेशान हाल रश्मि मायके लौट आयी जहां उसके वृद्ध पिता ने बेटी को आश्रय दिया। वर्धमान स्व. सहायता समूह से जुड़कर उन्होंने सिलाई का काम किया। समूह के अन्य कार्य दायित्वों से उन्हें लगभग तीन हजार रूप्ये मासिक आमदनी हो जाती थी। लेकिन अब वे खिमलासा के 28 स्वयं सहायता समूहों और अन्य ग्रामीणों को सीएससी के माध्यम से मदद होंगी। बदले में वे अपने परिवार का भरण पोषण करने योग्य आमदनी कमा सकेंगी। देवरी के ग्राम रसेना की वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर कुमारी मौनिक प्यासी ने इस प्रशिक्षण के माध्यम से जनसेवा के क्षेत्र में कदम रखा है। उनका मानना है कि शिक्षित युवतियां भी परिवार में बेटों की तरह दायित्व निर्वहन कर सकती हैं। ग्राम रीछई विकासखण्ड जेसीनगर की भारत माता स्वयं सहायता समूह से जुड़ी श्रीमती वर्षा कुर्मी सीएससी के माध्यम से परिवार चलाने में अपने पति का हाथ बंटाना चाहती हैं उनके कृषक पति खेती से परिवार चलाते हैं। ग्राम फुलर विकासखण्ड रहली की अंतरा कुर्मी ने अन्न पूर्णा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर पहले फोटो कॉपियर का काम शुरू किया था अब वे उसी काम को बढ़ाकर सीएससी के माध्यम से अपनी पारिवारिक आमदनी को बढाना चाहती हैं। शांतिलाल ब्राहम्णे जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त ने बताया कि इन महिलाओं का छः दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण आरसेटी में आयोजित किया गया है जिसमें एनआईसी बैंक व अन्य विशेषज्ञों ने बारी-बारी से इन्हें तकनीकी कौशल विकास की जानकारी दी। श्री रोहण दुबे, जिला प्रभारी एमजीजीएसके सीएससी ने बताया कि इनकी आईडी बनने के उपरांत ये ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड के माध्यम से बैंकिंग सेवायें, वृद्धावस्था पेंशन,आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आयुषमान कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन, बिजली बिल भुगतान, रेलवे टिकिट, जीवन बीमा, फसल बीमा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेनकार्ड नवीनीकरण आदि समेत 80 सेवायें ग्रामीणों को देंगी जिससे ग्रामीणों के धन और श्रम में बच हो सकेगी। इन्हें इस सेवाओं के प्रदाय के लिए हितग्राही शासकीय एजेंसी के द्वारा निर्धारित शुल्क प्राप्त होगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सागर डॉ. इच्छित गढ़पाले, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्राथमिक सेवाओं के लिए जैसे- खसरा की नकल, राशि का लेनदेन, आयुष्मान कार्ड बनवाना, बीमारी में डॉक्टर की सलाह लेना जैसी सेवाओं के लिए अब शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी वे ग्राम स्तर पर सहजता से इन सेवाओं को ले सकेंगे। इससे उनके समय और पैसे में बचत होगी तथा केन्द्र संचालक के रूप में महिलाओं को आगे आने और नेतृत्व विकास के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
|
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों को होगा शोकॉज नोटिस जारी- कलेक्टर श्री दीपक सिंह |
एल-वन से एल-टू लेवल पर बिना कार्रवाई के शिकायत जाने पर संबंधित अधिकारियों को देना होगा स्पष्टीकरण |
सागर | 16-फरवरी-2021
|
सोमवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सीएम हेल्पलाइन से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक निराकृत करने तथा शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सीएम हेल्पलाइन की ऐसी शिकायतें, जो लेवल वन से लेवल टू पर बिना किसी उचित कार्रवाई के पहुँची हैं, ऐसे सभी संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं पत्र जारी किया जाए। उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सभी अधिकारियों को लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण देना होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा का समाधान ऑनलाइन, 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों, 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों आदि की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि सागर जिले से सम्बंधित ऐसी सभी शिकायतों को शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद निराकृत किया जाए।
|
खाद विभाग द्वारा सुपारी और पास्ता के लिए गए सैंपल |
– |
सागर | 10-फरवरी-2021
|
सागर शहर में गुटखा बनने की सूचना के आधार पर नया बाजार एवं नमक मंडी स्थित दुकानों पर जिला प्रशासन खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। नया बाजार की फर्म श्री राधे कृष्णा इंटरप्राइजेज से सुपारी एवं पास्ता के नमूने संगृहित किए गए।
|
30 जनवरी को आयोजित की गई स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत |
– |
सागर | 02-फरवरी-2021
|
समझौता योग्य प्रकरणों को आपसी सहमति से निराकरण किये जाने हेतु मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की अंतिम शनिवार को जिला एवं तहसील स्तर पर स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। जिसके संदर्भ में माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री बी.आर.पाटिल के मार्गदर्शन में दिनांक 30.01.2021 को जिला न्यायालय सागर एवं समस्त तहसील न्यायालयों में स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आपसी समझौते से कुल 12 प्रकरणों का निराकरण कर राशि रूपये 479800 की क्षतिपूर्ति संबंधित पक्षकारों को प्रदान किये जाने के संबंध में अवार्ड पारित किया गया।
|
कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर 20 बीएलओ निलंबित |
– |
सागर | 15-दिसम्बर-2020
|
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचलित निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की निगरानी हेतु आज दिनांक 14.12.2020 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व अनुमोदित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र 040-नरयावली के 06 तथा विधानसभा क्षेत्र 041-सागर के कुल 26 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 040-नरयावली के उक्त सभी 06 तथा वि0स0 क्षेत्र 041-सागर के कुल 14 बी.एल.ओ. एवं प्राधिकृत कर्मचारी कर्त्तव्य से अनुपस्थित पाये गये, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
विधानसभा क्षेत्र 040-नरयावली
क्र. |
बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम |
नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम |
1 |
श्रीमती यास्मीन बानो, आंगनबाडी कार्यकर्ता |
96- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर |
2 |
श्री उमेश साहू, सहायक शिक्षक |
97- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर |
3 |
श्रीमती विमला पाठक, आंगनबाडी कार्यकर्ता |
98- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 3 केन्ट वार्ड सागर |
4 |
श्रीमती रेखा पासी, आंगनबाडी कार्यकर्ता |
99- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 4 केन्ट वार्ड सागर |
5 |
श्रीमती रेश्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता |
100- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर |
6 |
श्रीमती मधु सेठी, आंगनबाडी कार्यकर्ता |
101- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर |
|
मुख्यमंत्री ने दीपक को सम्मानित करते हुए दी शादी की बधाई |
– |
सागर | 09-दिसम्बर-2020 |
 मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्कृष्ट कार्य करने तथा शिकायतों के समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने पर नगरीय एवं आवास विभाग के अंतर्गत सागर के विद्युत यंत्री श्री दीपक श्रीवास्तव तथा उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग से डॉक्टर आरपी यादव को वर्चुअल रूप से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि, श्री दीपक श्रीवास्तव ने 158 में से 137 शिकायतों तथा डॉक्टर आरपी यादव ने 35 में से 31 शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री दीपक श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुए उन्हें उनकी शादी की बधाई भी दी।
श्री दीपक श्रीवास्तव एवं डॉक्टर यादव की उपलब्धि पर संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने भी उन्हें बधाई दी है। कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह होने वाली समय सीमा बैठक में दोनों अधिकारियों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
|
राज्य ओपन अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से |
– |
सागर | 1-दिसंबर-2020 |
म प्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के अंतर्गत राज्य ओपन की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
बोर्ड के संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा में 1 सितंबर से 28 फरवरी 2020 तक सामान्य योजना के तहत संपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नए विद्यार्थी एवं 20 अक्टूबर 2020 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं शेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी, जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित, अनुत्तीर्ण रहे है उनकी प्रयोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल एप्प पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। द्धितीय से नवम अवसर के परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पूर्ववत ही रहेंगे।
|
बंडा शाहगढ़ मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत किया गया सघन निरीक्षण |
– |
सागर | 24-नवम्बर-2020 |
 सागर मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत सोमवार को खाद्य निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव अपने दल के साथ बंडा एवं शाहगढ़ में विभिन्न मिष्ठान की दुकानों एवं दूध डेरी ओ पर छापेमारी कर सैंपलिंग की गई खाद्य निरीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत दल गठित किए गए हैं जो मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत दूध डेरी ओ मिष्ठान की दुकान एवं अन्य सामग्रियों की जांच कर सेंपलिंग का कार्य कर रही है श्री पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बंडा की मामा पान पैलेस संदीप कराना बीकानेर मिष्ठान भंडार प्रताप होटल यदुवंशी रेस्टोरेंट कृष्णा चाट सेंटर तिरुपति बालाजी रेस्टोरेंट एवं शाहगढ़ की साची दुग्ध केंद्र अमरमऊ आदि प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई
|
राहतगढ़ घटना के प्रति कलेक्टर श्री सिंह ने व्यक्त की संवेदना |
शासन के नियमानुसार दी जाएगी आर्थिक सहायता |
सागर | 18-नवम्बर-2020 |
वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए 5 लोगों की मौत की घटना पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि संबंधित परिवार की शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता की जाएगी।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ एसडीएम को निर्देश दिए हैं की रहतगढ़ वॉटर फॉल में आवश्यक साइनेज एवं सूचना बोर्ड के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों की जानकारी प्रदर्शित की जाए। उनके निर्देशानुसार होम गार्ड की टीम द्वारा पानी में डूबने से मृत हुए चार व्यक्तियों की बॉडी निकाल ली गई है जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि, सागर से 40 किलोमीटर दूर राहतगढ़ वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए एक परिवार के तीन एवं उनके रिश्तेदार दो लोगों ऐसे कुल 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। तहसीलदार राहतगढ़ श्री रामनिवास चौधरी ने बताया कि सागर की इतवारी टोरी निवासी 89 वर्षीय श्री नजीर खान पिता अफजल, 38 वर्षीय रूबी, पुत्री की उम्र 13 साल, नसीम पिता श्री नजीर 16 वर्ष की डूबने से मौत हो गई। वहीं उनके रिश्तेदार सिलवानी निवासी रोजी पुत्री राज खान एवं हिना पुत्री राज खान की भी डूबने से मृत्यु हो गई।
तहसीलदार श्री चौधरी ने बताया कि नजीर खान की पुत्री नाजिया खान 16 वर्ष को एनआरडीएस की टीम ने बचा लिया गया है।
|
नगरपालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 हेतु स्थगित प्रक्रिया का संशोधित कार्यक्रम |
– |
सागर | 09-जुलाई-2020
|
नगरपालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 की स्थगित प्रक्रिया का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया था। उक्त संशोधित कार्यक्रम में एक जुलाई से 9 जुलाई तक तक दावे, आपत्तियां प्राप्त किये जाना नियत था। जिलों कोविड- 19 संक्रमण के निरन्तर बढ़ रहे प्रकरणों के कारण दावा, आपत्ति केन्द्रों तक लोगों के पहुंचने पाने की असुविधा के कारण दावे, आपत्तियां कम प्राप्त होने की स्थिति के दृष्टिगत आयोग द्वारा दावा, आपत्ति प्राप्त किये जाने की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः प्रारूप मतदाता सूची पर दावे, आपत्तियां अब एक से 25 जुलाई तक ली जावेगी। आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण -2020 का संशोधित कार्यक्रम पृथक से जारी किया गया है।
|
उपलब्धता अनुसार कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्ति द्वारा मांग करने होटल, लॉज, धर्मशाला आदि में आईसोलेट, क्वारेंटीन किया जा सकता |
– |
सागर | 18-जून-2020
|
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के संदेहास्पद या पॉजीटिव पाये गये मरीजों को क्वारेंटाइन या आईसोलेट करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जिला सागर में कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव पाये गये व्यक्तियों के प्रथम संपर्क में आये व्यक्तियों द्वारा होटल आदि में आईसोलेट करने की मांग लगातार की जा रही हैं। जिला क्रायसिस प्रबंधन समिति की बैठक दिनांक 29-05-2020 को उक्त विषय को समक्ष में रखने के उपरांत सर्वसम्मति से इस तथ्य को स्वीकार किया गया कि होटल, लॉज , धर्मशाला आदि में उपलब्धता अनुसार कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्ति द्वारा मांग करने होटल, लॉज, धर्मशाला आदि में आईसोलेट, क्वारेंटीन किया जा सकता हैं। अतः होटल, लॉज, धर्मशाला आदि में आईसोलेट करने हेतु निर्देश प्रसारित किये गए हैं।
निर्देशों में कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट प्राप्त होने पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में प्रथम संपर्क या अन्य जैसा कि चिकित्सा दल को उपयुक्त लगें, आईसोलेट करने या क्वारेंटीन करने के लिये जब जगह पर्याप्त न हो या स्वयं संभावित संक्रमित द्वारा मांग की जाये, तब उनको चिन्हित होटल , लॉज या धर्मशाला में आईसोलेट किया जा सकता हैं । होटल, लॉज, धर्मशाला का चिन्हांकन सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त नगर निगम करेंगे। यही अधिकारी ठहरने एवं भोजन आदि के रेट भी सहमति से तय करेंगे। आईसोलेट किये गये व्यक्ति, संभावित संक्रमित को आईसोलेशन, क्वारेंटीन की समस्त शर्तों का पालन करना होगा। यह शर्ते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर द्वारा निर्धारित की जायेंगी आईसोलेशन हेतु चयनित होटल, लॉज, धर्मशाला आदि में चिकित्सा दल . पुलिस बल एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त करने होंगे । इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर सागर व्यवस्था करेंगे । होटल , लॉज , धर्मशाला के मालिक को प्रत्येक व्यक्ति हेतु रूम सर्विस देनी होगी । इस दौरान स्टाफ पी.पी.ई. किट में रहे एवं पर्याप्त सोशल डिस्टैसिंग का पालन करें । एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन प्रत्येक व्यक्तियों को आरोग्य सेतु एप्प अनिवार्यतः डाउनलोड करवायें । सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी सागर इन प्रत्येक आइसोलेट किये गये व्यक्तियों की मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी सेंटर में Intu Track सॉफ्टवेयर पर अनिवार्यतः करें एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहें । मुख्य चिकित्सा एवं होटल , लॉज , धर्मशाला मालिक प्रत्येक कक्ष व परिसर को अच्छे से सेनेटाइज व सफाई करवा कर रखें । यदि कोई व्यक्ति आईसोलेशन / क्वारेंटीन के निर्देशों का उल्लंघन करता हैं , तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर होंगे ।
|
शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया जा रहा सैनिटाईज |
– |
सागर | 02-जून-2020
|
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर कंटेनमेंट क्षेत्रों को सैनिटाईज किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को कंटेनमेंट क्षेत्र विट्ठल नगर वार्ड में निगम के कर्मचारियों द्वारा सैनिटाईज एवं दवा छिड़काव का किया गया।
|
जनसम्पर्क संचालनालय की विशेष फीचर श्रृंखला “विशेष लेख”
सागर | 18-फरवरी-2020
|
संदर्भ : नमस्ते ओरछा महोत्सव – 6 से 8 मार्च
ओरछा : समृद्ध पुरातत्व और पर्यटन का संगम
ओरछा राम राजा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यह शहर बेतवा नदी के किनारे पर बसा है। बेतवा नदी के दोनों किनारों के पुरातत्त्वीय सर्वेक्षण से पता चलता है कि यह क्षेत्र प्रागैतिहासिक काल से लगातार पुष्पित एवं पल्ल्वित होता रहा है। ओरछा का क्षेत्र बुन्देलखण्ड में आता है। पूर्व में किए गए सर्वेक्षण से क्षेत्र में कई ताम्राश्म काल के प्राचीन स्थल, तत्कालीन विद्वानों द्वारा खोजे गए। इस काल के बाद इस क्षेत्र में पूर्व ऐतिहासिक काल के ब्राह्मी लिपि के अभिलेख, मौर्य काल, शुंग कालीन, गुप्त, प्रतिहार, परमार, चन्देल राजाओं का क्रमबद्ध रूप से इतिहास हमें देखने को मिलता है। इन शासकों द्वारा बनाये गए मंदिर, मूर्तियाँ एवं आवासीय अवशेष ओरछा, गढ़कुण्डार और टीकमगढ़ आदि के आसपास के गाँवों में देखने को मिलते हैं। बुन्देलखण्ड में 9 वीं शताब्दी के बाद चन्देल शासकों का शासन था, जिनके अवशेष यहाँ के मंदिर, प्राचीन महत्व एवं बावड़ी आदि के रूप में हमें ओरछा के पास के मोहनगढ़ और गढ़कुण्डार किले के आस-पास देखने को मिलते हैं।
चन्द्रबरदाई, जो पृथ्वीराज रासो के दरबार में कवि थे, ने लिखा है कि 12वीं शताब्दी में ओरछा, चन्देल शासकों के पास था। परमर्दिदेव के बाद गढ़कुण्डार किले पर खंगार वंश के राजाओं का शासन हुआ और खूब सिंह खंगार ने अपने को स्वतंत्र शासक के रूप में घोषित किया। सोहनपाल बुन्देला ने अंतिम गढ़कुण्डार शासक हरमत सिंह को 1257 ई. में परास्त कर अपनी बुन्देला सत्ता स्थापित की। जिन शासक ने इस क्षेत्र में शासन किया उनमें सोहनपाल, सहजेन्द्र, पृथ्वीराज, राम सिंह, रामचन्द्र, मेदिनी पाल, अर्जन देव, मलखन सिंह, रूद्रप्रताप आदि महत्वपूर्ण थे।
रूद्रप्रताप ने बुन्देलों की राजधानी गढ़कुण्डार से ओरछा 1531 ई. में स्थानांतरित की। ओरछा के बुन्देला शासकों के पूर्व भी यहाँ बसाहट के अवशेष थे। बुन्देला शासकों ने मात्र उनका पुनर्निर्माण भी किया। इनमें चार दीवारी और प्रवेश द्वार मुख्य थे। बेतवा नदी के किनारे रूद्रप्रताप एवं भारती चन्द्र ने चार दीवारी के भीतर ओरछा किले का निर्माण कराया। ओरछा के बुन्देला शासकों में प्रमुख रूप से भारतीय चन्द्र, मधुकर शाह, राम शाह, वीर सिंह बुन्देला आदि उल्लेखनीय हैं। इनमें वीर सिंह बुन्देला द्वारा ओरछा में काफी निर्माण कार्य किया गया। इन्हीं के समय बुन्देली स्थापत्य तथा इण्डो-पर्सियन स्थापत्य कला का प्रचलन प्रारम्भ हुआ। यहाँ के किले, गढ़िया, महल, मंदिर, बावड़ी इत्यादि एवं बुन्देली कलम की भित्ति चित्र, चित्रकला का प्रतिनिधित्व करते हैं। बाद में बुन्देला शासकों ने अपनी राजधानी टीहरी यानी टीकमगढ़ बना ली। आस-पास के क्षेत्र, जिनमें टीकमगढ़, मोहनगढ़, लिघोरा, दिघौरा, आस्टोन, खरगापुर, बलदेवगढ़ आदि शामिल है, में विरासत भवनों का निर्माण किया।
|
“गौसेवा संरक्षण” के लिये स्लोगन प्रतियोगिता |
– |
सागर | 11-फरवरी-2020
|
“मुख्यमंत्री गौसेवा योजना” अंतर्गत “गोवंश संरक्षण” के महत्व पर पशुपालन विभाग ने mp.mygov.in के माध्यम से स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की है। इसकी पुरस्कार राशि 10 हजार रूपये है। प्रतिष्टियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 नियत की गई है।
इस प्रतियोगिता में नागरिक अधिकतम 20 शब्दों में स्लोगन दे सकते है। प्रतिष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। प्राप्त प्रविष्टियों का उपयोग कर सर्वाधिकार गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के पास सुरक्षित रहेगा। अधिक जानकारी के लिये वेब पोर्टल mp.mygov.in पर संपर्क किया जा सकता है।
|
मृतक धनप्रसाद के घर पहुंची संयुक्त कलेक्टर, लिया नौकरी का आवेदन |
– |
सागर | 28-जनवरी-2020
|
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती अंजली शाह ने सोमवार को मृतक धन प्रसाद अहिरवार के परिवार वालों से भेंट की। अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत नौकरी संबंधित आवेदन स्वयं घर जाकर प्राप्त किए।
|
मंत्री श्री हर्ष यादव ने रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली,’दिए बेहतर उपचार के निर्देश’ |
– |
सागर | 21-जनवरी-2020
|
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार करवा रहे सागर निवासी श्री धनप्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी भी उनके साथ थे। मंत्री श्री यादव करीब एक घंटे तक अस्पताल में रुके। उन्होंने चिकित्सकों से रोगी के इलाज के बारे में चर्चा भी की। उन्होंने रोगी के परिजनों से भी बात की और उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को घटना की जानकारी दी गई है।
श्री धन प्रसाद अहिरवार के इलाज में धन राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।सबसे बेहतर उपचार व्यवस्था की जाएगी।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि यदि परिजन चाहें तो अन्य संस्थान में भी उपचार करवाया जा सकता है।
परिजन ने हमीदिया अस्पताल में चल रहे उपचार पर संतोष व्यक्त किया।रोगी के सहायतार्थ एक लाख रुपए की राशि दी गई है। मंत्री श्री यादव को डीन डॉ आदित्य अग्रवाल ने रोगी के उपचार के संबंध में जानकारी दी। अधीक्षक डॉ अरुण श्रीवास्तव और अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
|
राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया’ |
– |
सागर | 14-जनवरी-2020
|
राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण जागरूकता के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीरारी में महिला बाल विकास द्वारा पोषण सेमिनार, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परियोजना अधिकारी श्री विजय कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संतुलित भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई को जीवन में अपनाकर स्वस्थ एवम् सुपोषित बनाना है। पर्यवेक्षक श्रीमती बेलवती लोधी द्वारा बेटियों के संरक्षण, गुड टच बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्कूल प्रबंधन से शिक्षक गण उपस्थित रहे।
|
हमारी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कर रही कार्य- मंत्री हर्ष यादव |
किसान प्रशिक्षण संपन्न |
सागर | 07-जनवरी-2020
|
 देवरी उद्यानिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे आने वाला समय किसानों का समय होगा। किसान परिवार के युवाओं को हम कैसे रोजगार दें। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कमलनाथ सरकार आपकी सरकार है आपके आशीर्वाद से बनी सरकार है। एक साल में ऐसी योजनाएं बनाई है जो आने वाली 4 वर्षों में हर वर्ग के हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एक ऐसे व्यक्ति हैं जो घोषणाओं पर नहीं वचन पर विश्वास करते हैं। जो वचन दिया है उन्हें पूरा किया जाएगा किसानों का कर्ज 50 हजार तक का माफ हो चुका है। 1 लाख तक का कर्ज माफी का कार्य भी प्रारंभ हो गया है शीघ्र ही यह भी माफ किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष कु आंचल अठिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों की सरकार है जो हमेशा किसानों के हित में कार्य करती है।
|
राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा 25 उद्यानिकी कृषकों के लिये अनुदान के आशय पत्र वितरित |