Sunday, December 10News That Matters

सिंगरौली

सिंगरौली में सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी; जानिए कौन सा प्रत्याशी किस सीट से मैदान में

सिंगरौली : November  07, 2023

सिंगरौलीृ जिले में तीनों विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। सिंगरौली में 15 चितरंगी में 13 और देवसर में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिले में सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापस लेने के अंतिम दिन तक नामांकन वापस लिया। ये सिंगरौली से लगनधारी वर्मा हैं।

पात्र हितग्राहियों का लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें- श्री मीना

प्रधानमंत्री आवास के ग्यारह पात्र हितग्राहियो को महापौर ने आवास का सौपा अधिपत्य