Spread the love

जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

रेलवे डीआरएम कार्यालय सिंगरौली में किया जाये स्थापितः-सांसद डॉ. राजेश मिश्रा

सिंगरौली : जून 24, 2024, 

सिंगरौली 23 जून 2024/ सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क निर्माण कार्य मे प्रगति लाई जाये तथा गोपद नदी के पुल निर्माण कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाये तथा दुर्घटनाग्रस्त वाले स्थल को चिन्हित कर तत्काल सही कराया जाना सुनिश्चित करें। रेलवे डीआरएम कार्यालय सिंगरौली में स्थापित किया जाये तथा सीएसआर मद की राशि बिना स्वीकृती के अन्य जिलो में किसी भी रूप पर न भेजी जाये। अन्य औद्योगिक कंम्पनियों को इस आशय से अवगत कराया जाये।उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक के  दौरान सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के द्वारा दिया गया।  विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के अध्यक्षता एवं मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह,सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधयाक राजेन्द्र मेश्राम, सिहवाल विधानसभा के विधायक विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, जनपद पंचायत चितरंगी अध्यक्ष सिया दुलारी, जनपद अध्यक्ष बैढ़न सविता सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के गरिमामय उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में सांसद श्री मिश्रा के द्वारा सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क कार्य कि प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि प्रगति संतोष जनक नही है जो अत्यन्त ही खेद का विषय है इतने वर्षो से सड़क पूर्ण नही हो पाई है उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि गोपद पुल का निर्माण कार्य 30 जून तक सम्पन्न कराकर सात दिवस में उसकी जॉच पूर्ण करे। वही उपस्थित विधायको के द्वारा भी कार्य में प्रगति न आने पर असंतोष जाहिर किया गया। तत्पश्चात ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन के प्रगति की समीक्षा की गई। संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है।उक्त के संबंध में विधायक सिहावल श्री पाठक के द्वारा रेलवे लाईन के नवीन एवं पुराने नक्से को संबंध में सदन को अवगत कराया गया। वही कटनी से सिंगरौली रेलवे लाईन दोहरीकरण के प्रगति की समीक्षा की गई जिसके उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीआरएम कार्यालय रेलवे सिंगरौली जिले में स्थापित किया जाये। एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि दोहरीकरण कार्य में प्रगति लाई जायें। जल जीवन मिशन के प्रगति का कार्य संतोष जनक नही होने पर असंतोष व्यक्त किया गया वही विधायक सिंगरौली एवं देवसर के द्वारा भी यह कहा गया कि कार्य में जो प्रगति आनी चाहिए वो नही आई है। वही बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि एक विशेष टीम गठित कर तीन विंदुओ की जॉच कराई जाये पाईप लाईन डालते समय जो रोडो को खोदा गया है उन्हे अभी तक पूर्ण नही किया गया है। उसे पूर्ण कराया जाये कहा कहा कि सड़के अभी अधूरी पड़ी है। नलजल योजना के तहत पीएचई को हस्तांतरित हुये कार्य की सूची बनाकर उसका सोसल आडिट कराया जाये कि क्या हर घर में पेयजल आ रहा है या नही। तथा किस गुणवत्ता का पेयजल आ रहा है। आगे से योजना से संबंधित जो अपूर्ण कार्य है उन्हें अंग्रीम कार्य के लिए पीएचई विभाग को न सौपा जाये।  स्वाथ्य विभाग से संबंधित एजेंडा पर चर्चा करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ट्रामा सेंटर में मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ साथ दवाईयों का वितरण एवं एक्सरे सहित कितने प्रकार की जॉच की जाती है इसके अलावा जनपद स्तर पर स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में दवाओं की उपलंब्धता आदि के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात विधायको द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को सही ढंग से प्रदान न करने पर अप्रशंन्नता जाहिर की गई। एवं निर्देश दिये गये कि जिला चिकित्सालय में शासन के मंशानुसार निःशुल्क दवाएं प्रदान की जाये। साथ ही जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाये। वही कलेक्टर को इस आशय के निर्देश दिये गये कि समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक कराया जाकर प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की समीक्षा की जाये।


महिला ने बेटी और बहन के साथ पति को पीटा

मई 16, 2024

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक महिला ने अपनी बहन और बेटियों के साथ मिलकर अपने पति की बीच सड़क पर दिन दहाड़े जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा है। सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिला किस तरह कुछ युवतियों के साथ मिलकर एक शख्स के साथ जमकर पिटाई कर रही हैं।

वहीं जानकारी ये भी सामने की जो शख्स पिट रहा है, दरअसल, वो पति है और मारपीट करने वाली एक महिला उसकी पत्नी है, जबकि साथ में उसकी बहन और बेटियां हैं, जो युवक के साथ मारपीट कर रही हैं। जानकारी ये भी सामने आई है कि पत्नी एक वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी। लेकिन उसका पति उसे जबरन उसे वहां से घर ले आया। फिर क्या था पत्नी इस बात से इतनी खफा हो गई कि, दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद बैढन के नेहरू पार्क के पास दोनों पहुंचे, जहां बीच सड़क पर महिला ने अपने पति को पीटना शुरु कर दिया।

महिला की बहन और बेटियों ने भी उसका साथ दिया और शख्स की पिटाई करनी शुरू कर दी। दोनों बाल पकड़कर एक दूसरे से बीच सड़क लड़ते नजर आए। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जिनमें से किसी शख्स ने इस मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, मामला घरेलू था इसलिए दोनों ही पक्षों की तरफ से अबतक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

अप्रैल 25, 2024

पशु आहार चारा, पैरा, भूसा के परिवहन पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सिंगरौली  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने पशु आहार चारा, पैरा, भूसा के परिवहन पर प्रतिबंधित आदेश जारी कर दिए है। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिंगरौली से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के  संज्ञान में यह जानकारी मिली है कि कृषको तथा पशुपालकों द्वारा रबी की फसल कटाई के उपरांत बनाये गये भूसे को व्यापारियों द्वारा परिवहन कर जिले से बाहर ले जाया जाता है। जिससे जिले मे भूसे एवं चारा की समस्या हो सकती है। जिले से पशु आहार एवं चारे की कमी की स्थिति निर्मित ना जिसे मद्देनजर रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत संपूर्ण सिंगरौली जिले की सीमा से बाहर समस्त प्रकार के पशु आहार चारा,पैरा,भूसा इत्यादि के किसी भी प्रकार के माध्यम से परिवहन को 30 जून 2024 तक प्रतिबंधित किया गया है।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.