यातायात के सुरक्षा उपायों पर नागरिकों से सुझाव आमंत्रित |
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
– | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिवनी | 21-दिसम्बर-2019 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रदेश में यातायात सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एमपी माय गव के सहयोग से सभी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किये हैं। सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने जैसे सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश ने सुझाव मांगे है। इच्छुक व्यक्ति इस विषय पर अपने विचार एमपी माय गव पर शेयर कर सकते है।
|
जिला स्तरीय जैव विविधता प्रतियोगिता आज
सिवनी | 18-अक्तूबर-2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जैव विविधता बोर्ड और लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय जैव विविधता लिखित प्रतियोगिता व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन आज 18 अक्टूबर को मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। 50 टीमों का पंजीयन किया गया है।
प्रातः 9 बजे से प्रारंभ प्रथम चरण में विद्यार्थियों की टीम लिखित पर्चा हल करेगें। इसके पश्चात द्वितीय चरण में प्रथम सात चयनित टीमें कुल 21 विद्यार्थी आडियो विजुअल मल्टी मीडिया क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेगें। इनमें से प्रथम चयनित टीम को 3000 रुपये साथ में मैडल तथा सर्टिफिकेट द्वितीय टीम को 2100 रुपये मैडल तथा सर्टिफिकेट तथा तृतीय टीम को 1500 रुपये तथा सर्टिफिकेट मैडल दिये जायेगें। सभी विद्यार्थियों को सहभागिता सर्टिफिकेट दिये जायेगें।
इंदिरा गृह ज्योति योजना से कम राशि का बिल पाकर खुश हुई – हमीदा बानों “खुशियों की दास्तां”
सिवनी | 11-अक्तूबर-2019
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशानुसार प्रदेश के चहुमुखी विकास के साथ ही प्रदेश के निवासियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। सरकार द्वारा अपने वचन पत्र अनुसार अपने हर वचन को निभाने हेतु कार्यवाही की गई है। वचन पत्र अनुसार ही प्रदेश के आमजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से “इंदिरा गृह ज्योति योजना” लागू कर सरकार ने आमजनों को बड़ी राहत देने का कार्य किया है।
प्रदेश शासन की “इंदिरा गृह ज्योति योजना” से सिवनी जिले के अकबर वार्ड एकता कालोनी निवासी श्रीमती हमीदा बानों भी लाभान्वित हुई है। उन्हें माह अक्टूबर में 100 यूनिट से कम बिजली खपत होने पर योजनानुसार मात्र 78/- रुपये का बिजली बिल प्राप्त हुआ है। जिससे वह एवं उनका परिवार अत्यंत खुश हैं। वह कहती हैं कि कम बिजली बिल मिलने से हम गरीब परिवारों के चेहरे में मुस्कान आ गई है। पहले अधिक बिजली बिल हमारे जैसे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर देता था। साथ ही कई बार समय पर बिल न पटा पाने के कारण वह निरंतर बढ़ता ही जाता था जो मानसिक स्थिति को और दुर्बल करता था। किन्तु आज इंदिरा गृह ज्योति योजना ने इस मानसिक दबाव को दूर कर दिया है। शासन की जन हितार्थकारी योजना के लिए धन्यवाद दे रही है।
मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी पहल सार्थक करने वाले शिक्षकों को किया जा रहा है सम्मानित “खुशियों की दास्तां”
सिवनी | 05-अक्तूबर-2019
संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सिवनी जिले में मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी पहल सार्थक रूप ले रही है। इस पहल में शिक्षकों के शत प्रतिशत सहयोग हेतु प्रशासन द्वारा पहल पर अपनी शाला की साफ सफाई की जिम्मेदारी स्वयं लेने वाले स्कूलों के शिक्षकों को स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रोत्साहन स्वरूप स्वच्छता बनाए रखने में सहायक सामग्री गम बूट ,बाल्टी ग्लोब,झाड़ू आदि प्रदान की जा रही है।
इस पहल में विकासखंड घंसौर के ऐसे विद्यालय को प्रशासन के निर्देशानुसार सम्मानित किया जा रहा है। जिससे शाला प्रबंधन अति प्रोत्साहित है। जिसमें माध्यमिक शाला गोटखेड़ा के प्रधान पाठक डीएस नागेश को 2 अक्टूबर को शिक्षकों बच्चों व गणमान्य नागरिकों उपस्थिति में जनपद पंचायत सीईओ सुश्री उषा करण गुप्ता एवं बीआरसीसी मनीष मिश्रा द्वारा स्वच्छता किट प्रदान की गई। जिससे शाला प्रबंधन के सभी शिक्षक एवं अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा खुशी जाहिर की गई तथा संस्था प्रधान द्वारा बताया गया कि स्वच्छता की दिशा में यह कार्य हमारी बेहतरी के लिए किया जा रहा है। हम सभी शिक्षक बच्चे मिलकर शाला प्रांगण ,मैदान शौचालय कक्षा की सफाई स्वयं करते हैं। इससे स्वच्छ वातावरण में अध्यापन कार्य पूरे मनोयोग से किया जा रहा है। इसी तरह 3 अक्टूबर को माध्यमिक शाला निधानी एवं प्राथमिक शाला नीधानी के प्रधान पाठक श्री अरुण कुशवाहा , श्री झारिया को बीआरसीसी मनीष मिश्रा द्वारा स्कूल पहुंचकर स्वच्छता के लिए किट प्रदान की गई। शुक्रवार 4 अक्टूबर को जनपद सीईओ बीआरसीसी द्वारा माध्यमिक शाला पटरी एवं प्राथमिक शाला पटरी में संस्था प्रधान एच सि नेमा श्री बाकले श्री राजेंद्र दुबे ,शिक्षकों को स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा की पहल ” मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी से प्रेरित होकर समस्त शिक्षकों ने स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में स्वीकार किया ओर बिना संकोच के बढ़ चढ़ भाग लेना प्रारंभ कर दिया है। करबा दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है।
जिले में रिकॉर्ड 1289.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सिवनी | 27-सितम्बर-2019
भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2019 से 26 सितंबर तक 1289.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त विकासखण्डवार वर्षा की जानकारी के अनुसार 26 सितंबर तक विकासखण्ड सिवनी में 1487.4 मि.मी., कुरई में 860.0 मि.मी, बरघाट में 1347.7 मि.मी., केवलारी में 1443.2 मि.मी., छपारा में 1510.9 मि.मी., लखनादौन में 1384.0 मि.मी., धनौरा में 1051.3 मि.मी. तथा घंसौर में 1229.0 मि.मी. है। इस प्रकार कुल 10313.5 मि.मी. रिकार्ड वर्षा दर्ज की गई है। जो गत वर्ष कि तुलना में 3602.9 मि.मी. अधिक है।
मतदाता घर बैठे कर सकते हैं मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन
सिवनी | 20-सितम्बर-2019
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 100 प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत नामावली में अपने नाम का सत्यापन ईपिक नम्बर की सहायता से आसानी से कर सकते हे। एनव्हीएसपी वेबसाइट से करने के लिए मतदाता को अपने मोबाइल नम्बर या ईपिक नम्बर के साथ nvsp.in पर लॉगिन करके अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता, फोटो सत्यापित कर सकते है। मतदाता इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से भी अपना सत्यापन का यह कार्य कर सकते है। इसके लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करना होगा। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम सर्च कर, अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग संबंधी का प्रकार, पता फोटो सत्यापित कर सकते है। जानकारी सही होने पर सत्यापित करें। सत्यापन उपरांत आयोग द्वारा पी.डी.एफ. फॉर्मेट में आपको एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा मतदाता बी.एल.ओ. के माध्यम से भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है। आगामी 15 अक्टूबर तक बी.एल.ओ. आपके घर पर आकर सत्यापन करेगा। त्रुटि होने की स्थिति में आपका संशोधन फार्म भरेगा।
नवीन सड़क बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों का शहर से आवागमन हुआ आसान “खुशियों की दास्तां”
सिवनी | 14-सितम्बर-2019
सड़को का किसी भी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। किसी भी ग्राम का सड़को के सीधे जुड़ाव से क्षेत्रवासियों के आवागमन सुविधाएं मिलने के साथ ही ग्राम के बच्चो को बेहतर शिक्षा , रहवासियों को चिकित्सा एवं छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलता है। इसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश को निरतंर विकास के पथ में अग्रसर करने की मंशा से हर क्षेत्र में पक्की सड़को के जाल बिछाने के साथ पुरानी सड़कों पर नए सिरे से उच्च गुणवत्ता के साथ मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पहले जहॉं पुरानी खराब सड़कों से आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वहीं अब मजबूत पुल-पुलियों की मॉडल चौड़ी सड़के निर्मित की जा रही है। जिससे राहगीरों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलने के साथ यात्रा का समय भी कम हुआ है।
ऐसे ही सिवनी जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता के साथ नगर से जुड़ी संयुक्त तीन सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण किया है। जिसमे 2.52 कि.मी. लंबाई की एन.एच.-7 से जिला पंचायत कार्यालय तक , 3.10 कि.मी. लंबाई की सिंचाई विभाग कालोनी से जिला पंचायत सिवनी एवं 1.78 कि.मी. लम्बाई की जिला उद्योग केन्द्र से जिला पंचायत कार्यालय तक की सँयुक्त सड़को का निर्माण किया गया है। 1413.65 लाख रुपये लागत से पूर्ण हुए इस परियोजना की कुल 7.40 कि. मी. मार्ग का सीधा लाभ सड़कों से जुड़े ग्राम के ग्रामीणों को मिल रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों का शहर से आवागमन आसान होने के साथ छात्र-छात्रओं को सुविधा मिल रही है। यह सड़क जिले के नगरवासियों को भी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित कर रही है। बायपास मार्गों से जोड़ने से शहर की सड़कों में यातायात दबाव कम हुआ है। जिसके कारण सड़क दुर्घनटना की संभवाना भी कम होगी। ग्रामवासियों का कहना है कि सड़कों के बन जाने से शहर आवागमन में काफी समय की बचत होती है साथ स्कूली बच्चों को भी काफी सुविधा हो रही है। गांव का सीधा सम्पर्क स्कूल, नगर व हाट बाजारों से हो गया है। जिसके लिये ग्रामवासी शासन का धन्यवाद देते है।
पोषण माह को लेकर आयोजित कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधि आमंत्रित
सिवनी | 31-अगस्त-2019
राष्ट्रीय पोषण माह-2019 अंतर्गत सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाए जाने के निर्देशानुसार इसके बेहतर प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामस्तर तक इसकी जानकारी पहुँचाकर योजना के सफलतम क्रियान्वयन हेतु जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन शनिवार 31 अगस्त को दोपहर 3.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया है। जिसमें जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक पत्रकार आमंत्रित किए गए हैं।
राजस्व निरीक्षक श्री रविशंकर सेन निलंबित
सिवनी | 27-अगस्त-2019
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने राजस्व निरीक्षक रा.नि.मं. कहानी तहसील घंसौर श्री रविशंकर सेन को गलत जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर तत्काल निलंबित कर दिया है। राजस्व निरीक्षक श्री सेन द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व घंसौर के राजस्व प्रकरण क्र.0020/अ-82/2017-18 में 27 जनवरी 18 को प्रस्तुत जॉच प्रतिवेदन में ग्राम बिनेकीकलॉ स्थित भूमि ख.नं.113/2 में फसल न होना, भूमि वर्षो से पडत होना, सिंचाई का साधन न होना बताया गया था तथा ग्राम बरेली स्थित भूमि ख. नं.664/2 में दूध डेरी, नलकूप, वृक्ष होना नहीं पाया जाना प्रतिवेदित किया गया।
इसके उपरांत श्री सेन द्वारा प्रस्तुत द्वितीय रिपोर्ट 24 अगस्त 18 में उपरोक्त दोनों भूमियों का भू-अर्जन हेतु मूल्यांकन सिंचित गाईड लाईन के आधार पर किया गया है। जिसे संबंधित कृषको को अनुचित लाभ पहुंचाने की दृष्टि से किया गया कृत्य मानते हुये कलेक्टर द्वारा या कार्यवाही की है। निलंबन अवधि में श्री सेन का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख सिवनी नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने किया 15 लाख 61 हजार रुपये की लागत से बनने वाले मध्यान्ह भोजन कक्ष का भूमिपूजन
बच्चों के साथ विशेष भोज में हुए शामिल
सिवनी | 16-अगस्त-2019
मध्य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने शासकीय प्राथमिक शाला जुरतरा पहुँचकर 15 लाख 61 हजार रुपये की लागत से बनने वाले मध्यान्ह भोजन कक्ष का भूमिपूजन किया तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस अवसर में सिवनी विधायक श्री दिनेश राय, पूर्व विधायक श्री रजनीश ठाकुर, श्री राजकुमार खुराना, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, अनुविभागीय अधिकारी सिवनी श्री कामेश्वर चौबे एवं अन्य अधिकारियों, शिक्षकों की उपस्थिति रही।
मंचीय कार्यक्रम में खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने सभी उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए उत्सव है तथा देश की स्वतंत्रता तथा उसकी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले महापुरूषों एवं शहिदों को याद करने का दिन है। हम सभी को इस गौरवशाली दिवस को याद रख कर देश एवं प्रदेश के विकास के लिए सतत रूप से कार्य करना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक शाला जुरतरा में विगत गणतंत्र दिवस पर माध्यान्ह भोजन के दौरान हुई दुर्घटना में मृत कु.शिवानी धुर्वे को याद करते हुए कहा कि विगत समय में हुई मार्मिक घटना की याद बच्चों के मन में न रहे इसलिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास कर शाला की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। तथा बच्चों को बेहतर वातावरण देने के लिए सर्वसुविधा युक्त शाला परिसर उपलब्ध किया गया है। इसी तरह उन्होंने अपने उदबोधन में कु.शिवानी धुर्वे के नाम अस्पताल में एक कक्ष का निर्माण करने तथा जुरतरा टोला स्थित शाला में बाउंड्रीवाल निर्माण करने की घोषणा की तथा ग्राम दसवी तक कक्षाऐं प्रारंभ करने का प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही।
स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
सिवनी | 06-अगस्त-2019
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने किया समूह जल प्रदाय योजना के प्रगतिरत निर्माण कार्यो का अवलोकन
सिवनी | 26-जुलाई-2019
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा गुरुवार 25 जुलाई को छपारा विकासखण्ड का भ्रमण कर भीमगढ़ डेम सहित ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि अंतर्गत 8927 लाख रुपये लागत की सिद्धघाट- सकरीमोर्चाघाट समूह जल प्रदाय योजना के प्रगतिरत निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट के प्रस्तावित प्लान एवं कार्यो की गुणवत्ता का अवलोकन कर निर्माण कार्यो के शत प्रतिशत गुणवत्ता के साथ तय समय मे पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए गए। उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण योजना के पूर्ण होने के उपरांत विकासखंड के धनौरा के 85 ग्राम, लखनादौन के 5, केवलारी के 6 तथा छपारा विकासखण्ड के 2 ग्रामो सहित कुल 98 ग्राम लाभांवित होंगे।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा भीमगढ़ डेम का अवलोकन कर जलभराव स्थिति का अवलोकन किया गया साथ ही डेम में क्षमता अनुरूप जलभराव के उपरांत की जाने कार्यवाही की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में उपस्थित कर्मचरियो से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भीमगढ़ डेम को पयर्टन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं एवं विभागीय निरीक्षण भवन के कायाकल्प को लेकर अधिकारियो से चर्चा कर अवश्य निर्देश दिए। इस अवसर में अनुविभागीय जलसंसाधन उदयभान मर्सकोले एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल प्रदान करने हेतु मूल्यांकन शिविर
सिवनी | 23-जुलाई-2019
एडिप योजना अन्तर्गत सहायक उत्पादन केन्द्र (एलिम्को) जबलपुर के माध्यम से अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को मोट्राइजड ट्रायसाईकिल प्रदाय करने हेतु मूल्याकन शिविरों का आयोजन 26 जुलाई 2019 स्थान मानस भवन नगर परिषद हॉल में 11 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा।
शिविर स्थल पर अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र (जो 80 प्रतिशत या उससे ऊपर हो), आय प्रमाण पत्र रूपये (15000/- रूपये प्रतिमाह या उससे कम), दिव्यांगता दर्शाते हुए पासपोर्ट साईज की एक फोटोग्राफ, निवास के प्रमाण हेतु-वोटर कार्ड, बी.पी.एल.कार्ड, राशन कार्ड आदि की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आई.डी. की छायाप्रति सहित उपस्थित होने की अपील की गई है।