पेंच टाइगर रिजर्व में शिकार कासिवनी : नवम्बर 07, 2023 मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व से शिकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जंगली सोन कुत्ते एक चीतल का शिकार कर रहे हैं. पहले तो चीतल उनसे संघर्ष करता नजर आता है, लेकिन करीब डेढ़ मिनट बाद वह आत्म समर्पण कर देता है. सोन कुत्ते उसे चीर देते हैं. इस नजारे को वहां मौजूद पर्यटकों में से जिसने देखा वह रोमांचित हो उठा. लोगों ने कैमरों-मोबाइल में इस दुर्लभ नजारे को कैद दिया. इस मौके पर लोगों ने कहा कि वाइल्डलाइफ में इस तरह के नजारे प्रत्यक्ष रूप से कम ही दिखाई देते हैं. दूसरी ओर पेंच प्रबंधन ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है. पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने मीडिया से कहा कि आप लोगों ने जो वीडियो मुझे दिखाया है, वह पेंच टाइगर रिजर्व का ही है. यह घटना हमारे कोर जोन की ही है. घटना में तीन सोन कुत्ते चीतल का शिकार कर रहे हैं. आमतौर पर इस तरह के नजारे हम वन अधिकारियों को भी मुश्किल से देखने को मिलते हैं. क्योंकि, आमतौर पर ये वन्य प्राणी खुलकर सामने नहीं आते. ये शिकार और प्रजनन किसी की नजर में आए बिना करते हैं. इसलिए यह वीडियो दुर्लभ है. जैविक कचरा से खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गयासिवनी : नवम्बर 25, 2022 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल एवं उपसंचालक कृषि श्री मोरिश नाथ की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में दिनांक 23.11.2022 को जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत ग्राम टुरिया में चल रहे जैविक कचरा से खाद बनाने हेतु स्वसहायता समूह की दीदियों एवं स्वच्छ मिशन अंतर्गत समस्त अधिकारी कर्मचारियों को कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी में डॉ नरेन्द्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसी तारतम्य में जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सिवनी की उपस्थिति में 2600 से ज्यादा जनसंख्या वाली 52 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन प्रतिदिन करने के निर्देश दिये गये साथ ही प्रत्येक पंचायत को स्वच्छता कर लगाने की समझाईश दी गई। लोगों को नशे से दूर रहने हेतु किया जा रहा जागरूकसिवनी :नवम्बर 5, 2022 कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग निर्देशानुसार एवं श्री पार्थ जैसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के मार्गदर्शन में सिवनी जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र यादव एवं बीरेश सिंह बघले उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के नेतृत्व में नशे के खिलाफ ग्राम पंचायत लखनवाडा में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक एवं कुमारी सोनम विनोदिया ऑडियोलॉजिस्ट, कुमारी जयश्री फुलझरे प्रोस्थेटिक एण्ड आर्थोटिक, श्री कौशल प्रसाद सनोडिया मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर के सहयोग से नशा मुक्त जागरुकता रैली ग्राम लखनवाडा का भ्रमण किया। |
|