जैविक कचरा से खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया
सिवनी : नवम्बर 25, 2022
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल एवं उपसंचालक कृषि श्री मोरिश नाथ की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में दिनांक 23.11.2022 को जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत ग्राम टुरिया में चल रहे जैविक कचरा से खाद बनाने हेतु स्वसहायता समूह की दीदियों एवं स्वच्छ मिशन अंतर्गत समस्त अधिकारी कर्मचारियों को कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी में डॉ नरेन्द्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसी तारतम्य में जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सिवनी की उपस्थिति में 2600 से ज्यादा जनसंख्या वाली 52 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन प्रतिदिन करने के निर्देश दिये गये साथ ही प्रत्येक पंचायत को स्वच्छता कर लगाने की समझाईश दी गई।
लोगों को नशे से दूर रहने हेतु किया जा रहा जागरूक
सिवनी :नवम्बर 5, 2022
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग निर्देशानुसार एवं श्री पार्थ जैसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के मार्गदर्शन में सिवनी जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र यादव एवं बीरेश सिंह बघले उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के नेतृत्व में नशे के खिलाफ ग्राम पंचायत लखनवाडा में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक एवं कुमारी सोनम विनोदिया ऑडियोलॉजिस्ट, कुमारी जयश्री फुलझरे प्रोस्थेटिक एण्ड आर्थोटिक, श्री कौशल प्रसाद सनोडिया मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर के सहयोग से नशा मुक्त जागरुकता रैली ग्राम लखनवाडा का भ्रमण किया।
आत्मा गवर्निग बोर्ड की बैठक सम्पन्न
सिवनी : सितम्बर 30, 2022
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने आत्मा योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु प्राप्त लक्ष्यों के विरूध्द प्रगति तथा आगामी कार्ययोजना की विस्तार में समीक्षा की गई। उन्होंने कृषकों के आगामी प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रमों में एक जिला एक उत्पाद में चयनित सीताफल एवं जीराशंकर उत्पादक कृषकों के प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलें में प्राकृतिक कृषि विकास की कार्य योजना को लेकर भी अधिकारियों एवं समिति सदस्यों से चर्चा की। जिलें में स्पिरुलिना उत्पादन एवं उत्पादक कृषकों की अच्छी आय की संभावना को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल की पहल पर बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ निखिल सिंह ने इसके उत्पादन एवं उपयोग के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में आगामी प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रमों में इच्छुक किसानों के लिए स्पिरुलिना उत्पादक केंद्रों का भ्रमण प्रस्तावित करने पर सहमति बनी
पोषण माह अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राशन का हुआ आयोजन
सिवनी : सितम्बर 16, 2022
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी के मार्गदर्शन में जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। उक्त संबंध में परियोजना सिवनी ग्रामीण- 01 में परिक्षेत्र पर्यवेक्षक मधु बघेल ने बताया कि शिशु की 6 माह की आयु पूर्ण करने के बाद आंगनवाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राशन उत्सव मनाया जाता है। जिसमें शिशुवती माता और परिवारजनों को बच्चे को पोषण वृद्धि के लिए स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की आवश्यकता एवं 2 वर्ष की आयु तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान भी जारी रखने संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई। उन्होंने बताया कि विगत 13 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज 1 से 6 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पचौरी ने बताया कि पोषण माह अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में निरंतर पोषण रैली, पोषण संवाद, बच्चों एवं गर्भवति महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण जैसी विविध गतिविधियां संचालित हैं साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का शारीरिक माप अभियान अंतर्गत वजन और लंबाई/ऊँचाई लेकर उनकी पोषण स्तिथी से अभिभावकों को अवगत कराया जा रहा है तथा पोषण वृद्धि के उपाय बताए जा रहे हैं।
खराब विद्युत मीटर को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार पर ही जारी करें बिलऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिये निर्देश
सिवनी : सितम्बर 2, 2022
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खराब विद्युत मीटर को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार बिल जारी किये जायें। उन्होंने कहा है कि विगत दो माह में अतिरिक्त आकलित खपत के ऐसे देयक जिनमें घरेलू उपभोक्ता द्वारा आपत्ति की गई है, का नियमानुसार एवं आवास के भौतिक निरीक्षण के बाद बिल को संशोधित किया जाये। जब तक इसका निराकरण नहीं होता तब तक ऐसे विद्युत कनेक्शन काटे नहीं जायें। मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि अगर मीटर बदलना संभव नहीं हो तो आकलित खपत के देयक जारी करने के पहले निहित प्रावधानों के अतिरिक्त संबंधित उपभोक्ता के आवास का भौतिक निरीक्षण भी अनिवार्य रूप से किया जाए, जिससे बिजली बिल भुगतान में कोई विवाद नहीं हो। उन्होंने कहा है कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कई उपभोक्ताओं के विद्युत देयक आकलित खपत के आधार पर बढ़ा दिये गये हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह निर्देश भी दिए हैं कि 10 किलोवाट के गैर घरेलू उपभोक्ताओं के संयोजन पर मीटर में अधिकतम मांग, संविदा मांग से अधिक पाये जाने पर उपभोक्ता को नोटिस देकर नियमानुसार सुनवाई का अवसर देते हुए पेनल बिलिंग एवं भार वृद्धि की कार्यवाही की जाये
बच्चों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने किया मध्यान्ह भोजन
सिवनी : अगस्त 17, 2022
अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक श्री दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए के सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी -कर्मचारियों ने बच्चों के साथ भोजन किया।
प्रेक्षक श्री चौहान ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
सिवनी : जुलाई 2, 2022
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री जी.एस. चौहान ने पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण अंतर्गत शुक्रवार 1 जुलाई को लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गनेशगंज के मतदान केन्द्र क्र.,157, 158 तथा 159, लखनादौन के हर्रई, सिहोरा, विकासखण्ड धनौरा के मतदान केन्द्र मोहगांव एवं नाईपिपरिया का निरीक्षण कर मतदान सामग्री प्राप्त करने के उपरांत मतदान केन्द्र पहुंचे मतदान दलों की गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान दलों को शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
2300 लीटर महुआ लाहन जप्त कर किया गया नष्ट
सिवनी : जून 24, 2022
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध सतत रूप सें प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार 22 जून को कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत उत्तर के जंगल टोला, कान्हीवाडा, चुटका, मेहरापिपरिया, घूरवाडा, लूंगसा क्षेत्र में दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जिसमें कुल 2300 लीटर महुआ लाहन बरामद कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। बरामद लाहन का सेम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया। जहरीली एवं अवैध मदिरा जप्ती एवं लाहन नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार धुर्वे, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल (वृत प्रभारी), श्री रविन्द्र लिल्हारे (वृत प्रभारी शहर), आबकारी आरक्षक श्री संतराम मरावी, लेखसिंह तेकाम सेवकराम भलावी, विशाल राव चौबितकर, सुरेन्द्र तिवारी, के.के.गुप्ता, आनन्द मरावी तथा मुकेश अहिरवार उपस्थित रहे।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में पहुंची राज्य आनंद संस्थान की सिवनी टीम
विकासखण्डवार एक दिवसीय शिविरों का आयोजन
राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में सतत रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार 8 जून को राज्य आनंद संस्थान की सिवनी आनंदम की टीम फुटवाल ग्राउंड सिवनी में खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। राज्य आनंद सस्थान की सिवनी आनंदक टीम में नोडल अधिकारी नीलेश जैन, मास्टर टेनर नीलम विश्वकर्मा, आनंद सहयोगी नरेन्द्र मिश्रा, आनंदक अमृता चौधरी सहित अन्य साथियों की उपस्थिति में बच्चों के समक्ष नरेन्द्र मिश्रा ने ताली बजाने की गतिविधि संचालित की, जहां बताया कि बताया कि तालियां बजाने के क्या फायदे होते है तथा आनंदित रहकर कैसे अपनी कार्यक्षमता को बढाया जा सकता है। श्रीमति अमृता चौधरी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को बताया कि किस तरह से आप दूसरों की मदद करके आनंद की अनुभूति महसूस कर सकते है। यह भी बताया कि किसी की मदद करने से मदद वापिस लौटकर आती है जिससे आप हमेशा आनंदित रह सकते है।मास्टर टेनर श्रीमति नीलम विश्वकर्मा ने बच्चों को राज्य आनंद संस्थान की अवधारणा के संबंध में बताया कि यह विभाग किस तरह से कार्य करता है तथा इसकी उपयोगिता क्या है। राज्य आनंद सस्थान अन्य विभागों की तरह मध्यप्रदेश शासन द्वारा बनाया गया है जिसकी अवधारणा है कि हर नागरिक आनंदित हो। फुटवाल ग्राउंड में इस आयोजन के दौरान राज्य आनंद सस्थान की टीम के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को पोष्टिक स्वल्पाहार भी कराया गया। इस दौरान सिवनी की आनंद टीम के अलावा एम. के नेमा सचिव जिला फुटवाल संघ, नारायण बिसेन, कृष्णा भलावी तथा प्रशिक्षकगण क्रमशः रामस्वरूप डहेरिया, वैभव मिश्रा, फिरोज खान, कुलदीप सर्वे, देवेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे।
सिवनी : मई 23, 2022
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत नवीन प्रकरण तैयार करने हेतु विकासखण्डवार एक दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविर अंतर्गत 23 मई 2022 को घंसौर व धनौरा विकासखंड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से शिविर आयोजित होगा। इसी तरह 24 मई 2022 को बरघाट व कुरई में, 25 मई 2022 को केवलारी व छपारा तथा 26 मई 2022 को लखनादौन एवं सिवनी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। नगरीय निकायवार शिविर अंतर्गत 24 मई 2022 को बरघाट विकासखंड के नगर पालिका में दोपहर 2 बजे से शिविर आयोजित होगा। इसी तरह 25 मई 2022 को केवलारी व छपारा तथा 26 मई को लखनादौन व सिवनी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक युवक/ युवतियां उद्योग/ सेवा/ व्यवसाय के अंतर्गत ऋण लेना चाहते हैं, वे संबंधित विकासखंड/ जनपद पंचायत में सम्मिलित होकर योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक युवक/ युवतियां उद्योग/ सेवा/ व्यवसाय के अंतर्गत ऋण लेना चाहते हैं, वे संबंधित विकासखंड/ जनपद पंचायत/ नगरीय निकाय क्षेत्रों में सम्मिलित होकर योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न
सिवनी : मार्च 11, 2022
सिवनी 11 मार्च 22/ कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार 9 मार्च को आयोजित हुई जिला स्तरीय बैंकर्स बैठक में बैंकवार वित्तीय वर्ष में मदवार जारी ऋण की समीक्षा करते हुए जिलें के औधोगिक एवं उद्यमिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंकर्स को अधिकतम सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को ऋण सुविधा देने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि, शिक्षा तथा होम लोन आदि क्षेत्रों में ऋण बढ़ोत्तरी के निर्देश बैंकर्स को दिये। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, आरबीआई, नाबार्ड तथा अन्य बैकों के प्रतिनिधियों तथा स्वरोजगारमूलक विभागों के कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा नाबार्ड बैक द्वारा संचालित योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा कर योजनाओं के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, आचार्य विद्या सागर योजना, पशुपालन एवं मत्स्य पालकों को जारी किए गए केसीसी सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए बैंकर्स को प्रेषित पात्र प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत कर वितरण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभांवित करने के निर्देश बैंकर्स को दिए गए। उन्होंने आरसीटी सेंटर को पुनः संचालित कर व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सतत रूप से चालू करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बैंक से संबंधित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए बैंकर्स को शिकायतकर्ता से चर्चा कर उसकी समस्या को समझकर, निदान करने तथा शिकायत को संतुष्टि से बंद करवाने के निर्देश दिये।
जिले में मिले 82 पॉजिटिव मरीज, 138 हुए ठीक
सिवनी : फरवरी 15, 2022,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु आज 758 तथा अभी तक प्रगति 293448 सैंपल लिए गए। भेजे गये सैंपल की जांच में 82 पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कुल 775 कोविड केस हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र नागरिको से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करें एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करें। साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करें। तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहने, साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करें, 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करें।
नए वैरिएंट से बचाव के लिए अनुकूल उपाय |
– |
सिवनी | 07-दिसम्बर-2021
|
कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट से बचाव के लिए लोगों को आम जीवन में अनुकूल व्यवहारों को अपनाना जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए विशेषज्ञों ने अनुकूल व्यवहार का पालन करने की आम लोगों को सलाह दी है। इन व्यवहारों को अपनाने की सलाह देते हुए लोगों से कहा है कि अभिवादन के लिए आपस में उचित दूरी रखते हुए एक दूसरे का अभिवादन करें, एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें, घर पर बना पुनः उपयोग होने वाला फेस कवर-मास्क हर समय पहनें, अपनी आँख, नाक या मुँह को छूने से बचें, अपनी श्वास स्वच्छता बनाएं रखें, अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छे से धोएं, अक्सर छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से साफ और कीटाणु रहित करें।
इसके अतिरिक्त तंबाकू उत्पादों का ना सेवन करें, ना सार्वजनिक स्थानों पर थूकें, अनावश्यक यात्रा ना करें, किसी के साथ भेदभाव ना करें, भीड़-भाड़ से बचें, सुरक्षित रहें, असत्यापित और नकारात्मक जानकारी को सोशल मीडिया पर प्रसारित ना करें, कोविड के बारे में विश्वसनीय स्त्रोतों से जानकारी लें, कोविड से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए केन्द्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1075 या राज्यों के हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल करें तथा किसी भी तरह के मानसिक तनाव या परेशानी होने पर मनोसामाजिक सहायता सेवाओं का सहयोग लें।
|
नगर विकास योजना की दावा आपत्ति की सुनवाई 26 को |
– |
सिवनी | 20-अगस्त-2021
|
सहायक संचालक, नगर एव ग्राम निवेश द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सिवनी अमृत नगर विकास योजना प्रारूप 2035 पर प्राप्त आपत्ति / सुझावों की सुनवाई 26 अगस्त 21 को 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागृह सिवनी मे की जावेगी। जिसमें शासन द्वारा धारा 17 क (2) के अधीन गठित समिति के सदस्यों के समक्ष आपत्ति / सुझावकर्ता उपस्थित होकर अपना मत -विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्ति / सुझावकर्ता पूर्व मे प्रस्तुत दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लेकर उपस्थित होवे।
|
जिले में 100.9 औसत वर्षा दर्ज |
– |
सिवनी | 18-जून-2021
|
जिले में 1 जून 21 से 17 जून तक 100.9 औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू- अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी में 128.4 मि.ली., कुरई में 144.0 मि.ली. बरघाट में 192.3 मि.ली., केवलारी में 97.2 मि.ली., छपारा में 0.0, लखनादौन में 84.9 मि.ली. धनौरा में 50.2 मि.ली., घंसौर में 110.0 मि.ली.। इस प्रकार कुल 807.0 मि.ली. वर्षा दर्ज की जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1240.2 वर्षा दर्ज की गई थी।
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान के बुलंद हौंसले और पुख्ता इंतजामों से कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश |
– |
सिवनी | 08-जून-2021
|
किसी भी राज्य को यह एहसास भी न था कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर इतनी घातक होगी। दूसरी लहर में जिस गति से कोरोना ने अपने पैर पसारे, उससे सभी राज्य हतप्रभ रह गये। मध्यप्रदेश भी उन्हीं में से एक था। अचानक कोरोना के संक्रमण का बढ़ना सभी के लिये चिंता का विषय था। इन कठिन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलंद हौंसले और पुख्ता इंतजामों के साथ प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने के लिये सुरक्षा कवच प्रदान किया।
जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा था, ऐसे में इंतजामों के लिये समय बहुत कम था। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हार नहीं मानी। प्रतिदिन लगभग 20 घंटे जाग कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रभावी रणनीति बनाई और प्रदेश के हर जिले में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया। कोरोना संक्रमण के प्रकरणों को देखते हुए शासकीय अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाते हुए जरूरी औषधियों की आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई। इसी बीच कोरोना वायरस ने अपना रौद्र रूप लेकर मरीजों के लंग्स पर असर डालना शुरू कर दिया। इस स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ने लगी। स्थिति गंभीर हो रही थी, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने हार नहीं मानी। दिन-रात एक कर वे ऑक्सीजन की व्यवस्था में जुट गये। राज्य स्तर पर होने वाले सभी प्रयत्न किये गये। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से संवाद कर ऑक्सीजन की कम समय में आपूर्ति करवाई। राज्य के बाहर से आने वाली ऑक्सीजन के लिये टैंकरों को इंडियन एयर फोर्स के विमानों से झारखंड और राजस्थान भेजा गया। जहाँ से रेल एवं सड़क मार्ग द्वारा ऑक्सीजन मध्यप्रदेश को मिली और कोरोना मरीजों के लिये जीवन दायिनी बनी।
ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के प्रभावी प्रयास
जरूरत के समय ऑक्सीजन बाहर से मंगाना मजबूरी थी। इस मजबूरी को खत्म करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प लिया कि प्रदेशवासियों के हित में ऑक्सीजन की उपलब्धता प्रदेश में ही करेंगे। इस दिशा में उन्होंने तेजी से प्रयास करने प्रांरभ कर दिये। इसमें केन्द्र सरकार का सहयोग लिया गया और ऑक्सीजन बनाने वाली कम्पनियों से भी सम्पर्क किया गया। सच्चे मन से किये गये प्रयास अब रंग लाना शुरू हो गये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर आज मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में 96 ऑक्सीजन प्लांट्स का कार्य निर्माणाधीन है। इनमें से कुछ प्लांट्स ने कार्य प्रांरभ कर दिया है। शेष का कार्य समय-सीमा निर्धारित कर पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयासों से शीघ्र ही मध्यप्रदेश ऑक्सीजन के मामले में आत्म-निर्भर होगा। वर्तमान में केन्द्र सरकार और अन्य बाहय स्त्रोतों से प्राप्त हो रही ऑक्सीजन के अलावा राज्य सरकार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से भी मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। प्रदेश के भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर और शहडोल में नवीनतम तकनीक वीपीएसए आधारित ऑक्सीजन प्लांट्स लगाये जा रहे हैं। इनमें प्रति मिनट 300 से 400 लीटर ऑक्सीजन बनेगी। इस नवीनतम तकनीक से ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है।
|
निर्धन उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन मुफ्त दिया जाएगा |
संक्रमण की चेन तोड़ना प्रत्येक जिले का टास्क हो संस्थाएँ सहयोग के लिए रहें सक्रिय मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद |
सिवनी | 20-अप्रैल-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहरों और कस्बों के साथ ही प्रदेश के ग्रामों में भी संक्रमण बढ़ने से रोकना है। ग्रामों में जो सुरक्षित हैं, वे सुरक्षित रहें और बाहर न निकलें। जहाँ अधिक संक्रमित रोगी हैं वहाँ कन्टेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित करें। हर स्थिति में संक्रमण की चेन तोड़ना है। रहवासी संघ और स्वैच्छिक संगठन सहयोग करें ताकि जो व्यवस्थाएँ छोटी पड़ रही हैं, उन्हें पर्याप्त बनाया जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कलेक्टर्स से संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंडवा, बुरहानपुर प्रशासन के संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों को सराहनीय बताया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी पात्र निर्धन उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों से एक साथ तीन माह का राशन निःशुल्क मिलेगा।
साँस की डोर न टूटे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में संक्रमित रोगियों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए गए हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन भी लगातार आ रहे हैं। इनका न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी रोगी की साँस की डोर न टूटे।
|
बिना पेनिक करें हमें कोरोना को परास्त करना है : मुख्यमंत्री श्री चौहान |
प्रदेश को 5 लाख टीकाकरण प्रति दिवस की स्थिति में लाना है, मुख्यमंत्री ने की कोरोना संक्रमण और टीकाकरण पर कलेक्टर्स-कमिश्नर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस |
सिवनी | 13-अप्रैल-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैल रहा है। इसके नियंत्रण केलिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकती। व्यापार और रोजगार में कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो सरकार कड़ाई करेगी। यह प्रदेश में गुड गवर्नेंस की पुन: परीक्षा है। बिना पेनिक करें हमें कोरोना को परास्त करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त कमिश्नर्स-कलेक्टर्स तथा मेडिकल कॉलेज के डीन आदि से चर्चा कर रहे थे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी सम्मिलित हुए।
रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों उज्जैन, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम औरछिंदवाड़ा में भी रात्रि 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रखने के निर्देश दिए।
महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर रोक
महाराष्ट्र में बनी कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों के आवागमन पर 20 मार्च से रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना वेक्सीन टीकाकरण में प्रदेश को 5 लाख डोज प्रति दिवस की स्थिति में लाने के लिए तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के निर्देश भी दिए।
कोरोना नियंत्रण के लिये हरसंभव प्रयास करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पुन: फैलना आरंभ हुआ है। इस पर नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास अभी से आरंभ करना आवश्यक है। इसके साथ ही प्रदेश को कठिनतम परिस्थितियों से निपटने के लिए भी तैयार भी रहना होगा। बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले सात दिनों में इंदौर में 1778, भोपाल में 1170, जबलपुर में 358, ग्वालियर में 185, उज्जैन में 187, रतलाम में 162, छिंदवाड़ा में 147, बुरहानपुर में 130, बैतूल में 110 और खरगोन में 92 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किए गए हैं। ग्वालियर मेले की अवधि के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप निर्णय लें।
|
जन्म-दिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगायें : मुख्यमंत्री श्री चौहान |
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेशवासियों से की अपील |
सिवनी | 05-मार्च-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेश के सभी नागरिक भाईयों, बहनों और प्रिय भांजे-भांजियों को जारी संदेश में पौधा लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 5 मार्च को मेरा जन्म-दिन है। हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के माध्यम से हम सार्थक काम कर ही रहे हैं, लेकिन मन में यह भाव भी आया कि जन्म-दिन के अवसर को भी उद्देश्यपूर्ण बनाया जाये। धरती हमारी माँ है। माँ हमें सब कुछ देती है, लेकिन हमें भी माँ को कुछ देना है। इसी उद्देश्य से मैंने एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण बिगड़ रहा है। धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है और ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक ये 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ जायेगा। तब स्थितियाँ भविष्य के लिए ऐसी बनेंगी कि धरती पर मानव और जीव-जंतुओं का अस्तित्व ही एक समय संकट में पड़ जायेगा। हम आने वाले इस संकट को पहचानते हुए आज से ही पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास करें। पेड़ों से धरती माँ का श्रृंगार करना पर्यावरण बचाने का प्रभावी माध्यम है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है। वन क्षेत्र को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। हम पेड़ लगाएंगे तो अपने लिए ही नहीं, बल्कि प्रदेश, देश और दुनिया के लिए भी लगाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि मेरे इस जन्म-दिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएँ, इसके बजाय एक पेड़ लगाएँ। ज़रूरी नहीं है कि मेरे जन्म-दिन पर ही लगाएँ। आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। पेड़ है तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जीवन है। इसलिए वृक्ष भी जीवन है। मैं अपना जन्म-दिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा।
|
आगामी त्रि-स्तरीय निर्वाचन कार्य हेतु टेंट, सामयाना आदि कार्यों हेतु निविदा आंमत्रित |
– |
सिवनी | 26-फरवरी-2021
|
आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 तहत मतदान दलों के प्रशिक्षण, ठहरने, मतदान सामग्री वितरण / वापसी, मतदान एवं मतगणना आदि कार्यो हेतु टेंट, सामयाना, लाईट, माईक व्यवस्थाओं हेतु 10 मार्च 21 तक इच्छुक निविदाकारों से कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा शर्त, सामग्री की सूची एवं विस्तृत जानकारी कार्यालयीन कार्य दिवसों एवं कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है, तथा जिला कलेक्टर सिवनी की वेबसाईट www.seoni.nic.in पर अवलोकन की जा सकती है।
|
सीधी बस हादसे में मुख्यमंत्री ने एमपीआरडीसी के डीएम, एजीएम, मैनेजर और परिवहन अधिकारी को निलंबित करने के दिए निर्देश |
जान बचाने वाले तीन लोगों को 5-5 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा, दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी- मुख्यमंत्री श्री चौहान |
सिवनी | 19-फरवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीधी में बस दुर्घटना के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और दुर्घटना के कारणों की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने बस दुर्घटना के लिये एमपीआरडीसी के डीएम, एजीएम, मैनेजर और परिवहन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उन तीन व्यक्तियों को 5-5 लाख का पुरस्कार देने की भी घोषणा की, जिन्होंने अदम्य साहस दिखाकर लोगों की जान बचाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें हमने खो दिया, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता, पर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को सात-सात लाख रुपये की सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना का सही कारण तो जांच के बाद पता चलेगा पर आम जनता से जो फीडबैक मिला उसके आधार पर छुहिया घाटी की रोड खराब होना तथा बार-बार जाम लगने के कारण रोड का बस का मार्ग बदलना पड़ा। इसलिए मध्यप्रदेश रोड कारपोरेशन के डीएम, एजीएम तथा मैनेजर को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षमता से अधिक सवारी होने तथा बस का निर्धारित मार्ग से दूसरे मार्ग में जाने का दोषी मानते हुए जिला परिवहन अधिकारी को भी निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपीआरडीसी के बड़े अधिकारियों को मौके पर भेजकर घाटी में आवश्यक सुधार कार्य कराया जाएगा। साथ ही रोड के खतरनाक मोड़ को समाप्त करने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनेगी। ट्रैफिक का दबाव घटाने के लिए रीवा गड्डी रामपुर नैकिन रोड तथा जिगना भरतपुर रोड का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राहत तथा बचाव कार्य में तत्परता के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की प्रशंसा की। उन्होंने बचाव कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने पर शिवरानी लोनिया, लवकुश लोनिया तथा सतेन्द्र शर्मा को 5-5 लाख का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।
|
प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के 2.49 लाख विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति |
छात्रवृत्ति के रूप में 325 करोड़ से अधिक की राशि वितरित |
सिवनी | 13-फरवरी-2021
|
प्रदेश में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस वर्ष अब-तक 2 लाख 49 हजार विद्यार्थियों को 325 करोड़ 23 लाख रूपये की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मंजूर कर वितरित कर की है। यह छात्रवृत्ति पिछड़ा वर्ग के कक्षा 11वीं, 12वीं स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। पिछड़ा वर्ग के कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण का कार्य स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से किया गया।
40 विद्यार्थियों को मिला विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति का फायदा
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष 40 विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति का फायदा पहुँचाया गया है। इन विद्यार्थियों को विभाग द्वारा 10 करोड़ 41 लाख रूपये की राशि विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के रूप में दी गई है। इसमें नवीनीकरण की राशि भी शामिल है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिये प्रतिष्ठित संस्थानों में जाने के अवसर प्रदान किये जा रहे है। चयनित विद्यार्थियों की फीस समेत उनके रहने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है।
मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार योजना
विभाग द्वारा प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। योजना के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो छात्र एवं दो छात्राओं को चयनित किया जाता है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 5-5 हजार रूपये और बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 12-12 हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जा रही है। इस वर्ष 208 मेधावी विद्यार्थियों को चयन कर लिया गया है।
|
अनिवार्य भू-भाटक जमा ना किये जाने पर उत्खनि पट्टा लेप्स घोषित किये जाने के संबंध में |
– |
सिवनी | 05-फरवरी-2021 |
खनिज अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्वीकृत उत्खनि पट्टों में शासकीय राजस्व की राशि जमा न किये जाने से उत्खनिपट्टेदार श्री आलोक तिवारी राजपूत कालोनी सिवनी को ग्राम कोठिया, श्री महेश प्रसाद सनोडिया निवासी मनोरी को ग्राम बंधा, मे. एम.बी.एल.इन्फ्रा प्रोजेक्ट मैनेजर जी.वही. सेसुकुमार निवासी जसोलाबानी नई दिल्ली को ग्राम बंडोल, श्री संजय जैन निवासी मेन रोड घंसौर जिला-सिवनी को ग्राम ईश्वरपुर एवं श्री धनराज हिवारे निवासी (नागाबाबा) घंसौर तह. धनौरा जिला-सिवनी को ग्राम कुंआखेडा में स्वीकृत उत्खनि पट्टा लैप्स घोषित करने की कार्यवाही की जा रही है।
अत: जिले के समस्त उत्खनि पट्टाधारियों को सूचित किया जाता है कि आप शीघ्रातिशीघ्र जमा योग्य बकाया भू-भाटक राशि तत्काल जमा करावें। अन्यथा पट्टा लेप्स घोषित कर दिया जावेगा।
|
रेरा में लोक अदालत के पूर्व आवेदक-अनावेदक से होगी सीधी चर्चा |
12 दिसम्बर को आयोजित लोक अदालत का आवेदक तथा अनावेदकों से लाभ उठाने की अपील |
सिवनी | 03-दिसम्बर-2020
|
रेरा प्राधिकरण में 12 दिसम्बर को आयोजित पहली लोक अदालत के आयोजन से पूर्व पक्षकारों को जानकारी देने, उनकी शंकाओं को दूर करने के साथ ही प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 4, 5 तथा 7 दिसम्बर 2020 को आवेदक-अनावेदक तथा सभी सी.ए. एवं अधिवक्ताओं से दोपहर 3 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीधे चर्चा की जायेगी। साथ ही उभय पक्षों से ऑफलाईन चर्चा करने की व्यवस्था भी की गई है। प्रभारी रेरा अध्यक्ष तथा सदस्य न्यायिक श्री दिनेश कुमार नायक ने रेरा की प्रस्तावित लोक अदालत में अधीनस्थ अधिकारियों को प्राधिकरण के लंबित/प्रिलिटिगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक रखे जाने एवं निराकरण के निर्देश दिये हैं। साथ ही रेरा के आवेदक तथा अनावेदकों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की है।
अब खण्डपीठ क्रमांक-1 की अध्यक्षता सदस्य न्यायिक श्री दिनेश कुमार नायक करेंगे
रेरा प्राधिकरण में पहली लोक अदालत12 दिसम्बर 2020 को सुबह 11 बजे से रेरा भवन में आयोजित की जा रही है। इसके लिये तीन खण्डपीठ की स्थापना भी की गई है। संशोधित आदेश के अनुसार अब रेरा प्राधिकरण में स्थापित खण्डपीठ क्रमांक- 01 की अध्यक्षता सदस्य न्यायिक श्री दिनेश कुमार नायक करेंगे। विधिक सलाहकार श्री आर.के. जोशी सदस्य रहेंगे। प्रकरणों के निपटारे के लिये गठित खण्डपीठ क्रंमाक-2 के न्याय निर्णायक अधिकारी श्री व्ही.के. दुबे अध्यक्ष तथा अधिवक्ता सुश्री जूही रघुवंशी सदस्य होंगी। इसी प्रकार खण्डपीठ क्रंमाक-3 के निष्पादन अधिकारी श्री डी.एन. शुक्ला तथा सदस्य श्री जे.एम. चतुर्वेदी को बनाया गया है। वसूली अधिकारी श्री सूर्यकांत शर्मा के साथ सहयोगी कर्मचारी भी रहेंगे। लोक अदालत की सूचना आवेदक, अनावेदकों के अधिवक्ताओं एवं सी.ए. को रेरा की आई.टी.शाखा द्वारा उनके ई-मेल के पते पर भी भेजी जा रही है।
|
|
रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण कड़कनाथ की माँग बढ़ी |
शासन ने तैयार की कड़कनाथ पालन योजना, लाभान्वित होंगे 300 अजजा सदस्य |
सिवनी | 28-नवम्बर-2020 |
कोरोना काल में प्रदेश के प्रसिद्ध कड़कनाथ की देश में बढ़ती माँग को देखते हुए राज्य शासन ने इसके उत्पादन और विक्रय को बढ़ाने के लिये विशेष योजना तैयार की है। इससे कुक्कुट पालकों की आय में भी इजाफा होगा। कड़कनाथ का शरीर, पंख, पैर, खून, मांस सभी काले रंग का होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ कम वसा, प्रोटीन से भरपूर, हृदय-श्वास ओर एनीमिक रोगी के लिए लाभकारी है। कड़कनाथ पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अधिकृत विक्रेता चिकन पार्लर पर लोगों के लिये उपलब्ध है।
Text Box: कड़कनाथ की विशेषताएँ तत्व कड़कनाथ अन्य प्रजातियाँ विकास का समय 90-100 दिन 40-45 दिन वजन 1250 ग्राम/ 90-100 दिन 2 कि.ग्रा./40-45 दिन क्रूड प्रोटीन 25%-27% 17%-18% कैलोरी 2400-2500 कैलोरी 3250-2800 कैलोरी फैट 0.73 से 1.03 % 13 से 25 % कोलेस्ट्राल 184.75 मि.ग्रा./100 ग्राम 218.12 मि.ग्रा. लिनोलिक एसिड 24 % 21 % बीमारियाँ कम संक्रामक अधिक संक्रामक बेक्टीरियल एवं वॉयरल बीमारियाँ पालन से लाभ ब्राण्डेड वेल्यू तथा नियमित आय के साथ अधिक दर पर विक्रय सामान्य वेल्यू तथा कम दरों पर विक्रयअपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री जे. एन. कंसोटिया ने बताया कि कड़कनाथ कुक्कुट पालन को सहकारिता के माध्यम से बढ़ावा देने के लिये कड़कनाथ के मूल जिलों- झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और धार जिलों की पंजीकृत कड़कनाथ कुक्कुट पालन समितियों के अनुसूचित जनजाति के 300 सदस्यों को एन.एल.आर.एम. में प्रशिक्षण भी दिया गया है। झाबुआ जिले का चयन कड़कनाथ की मूल प्रजाति के लिये प्राप्त जी.आई. टेग के कारण किया गया है। योजना में 33 प्रतिशत महिलाओं को स्थान दिया गया है।
हितग्राहियों को मिलेंगे 28 दिन के चूजे नि:शुल्क
प्रत्येक चयनित हितग्राही को नि:शुल्क 28 दिन के वैक्सीनेटेड 100 चूजे, दवा, दाना-पानी का बरतन और प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके निवास पर शेड भी बनाकर दिया जायेगा। राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम पालन-पोषण, प्रशिक्षण, मॉनिटरिंग, दवा प्रदाय और मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
|
डायरेक्ट सेल्स एजेंट चयन के लिये साक्षात्कार 4 दिसंबर को |
– |
सिवनी | 20-नवम्बर-2020 |
कार्यालय अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग में भारतीय डाक विभाग की बीमा योजनाओं अर्थात डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा (PLI, RPLI) के व्यवसाय अर्जन हेतु डायरेक्ट सेल्स एजेंट का चयन हेतु शुक्रवार 4 दिसंबर 2020 को प्रात: 11 बजे से आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। निम्न अहर्ताये राज्य या केन्द्रीय बोर्ड से 10 वीं पास या समकक्ष योग्यता वाले 18 से 50 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। आवेदक को कम्प्युटर ज्ञान एवं स्थानीय क्षेत्र का ज्ञान होना चाहिये। इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा एवं मूल दस्तावेज लेकर कार्यालय अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग, प्रधान डाकघर बालाघाट परिसर में 4 दिसंबर 2020 को निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में आवेदन तथा अन्य जानकारी के लिये उम्मीदवार अपने निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकते है।
|
रेरा में प्रोजेक्ट पंजीकरण के आवेदन अब ऑनलाईन जमा होंगे |
ऑनलाईन परीक्षण के लिए सिर्फ 5 दस्तावेज की हार्ड कॉपी ही जमा होगी |
सिवनी | 10-जुलाई-2020 |
कोरोना महामारी के चलते म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में परियोजना के प्रमोटर को प्रोजेक्ट पंजीकरण का आवेदन पत्र रेरा वेब एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाईन जमा करना होगा। रेरा द्वारा परीक्षण करने के लिए प्रमोटर को मात्र पाँच आवश्यक दस्तावेज की हार्ड कॉपी ही जमा करनी होगी। शेष दस्तावेज ऑनलाईन ही जमा होंगे।
रेरा में प्रमोटर को आवेदन पत्र के साथ हार्ड कॉपी के रूप में जो पाँच दस्तावेज जमा करने होंगे, उनमें खसरा (फॉर्म बी 1) की जेरॉक्स की सत्यापित प्रति, नई परियोजना के लिए शपथ पत्र की मूल प्रति, शपथ-पत्र सह घोषणा (फॉर्म बी) की मूल प्रति या आवेदन में आवश्यकतानुसार कोई अन्य शपथ-पत्र देना शामिल है। साथ ही ए-3 आकार के कागज में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत ले आउट प्लान और सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृत भवन प्लान के सत्यापित दस्तावेज ही प्रस्तुत करना होगा। अन्य किसी अभिलेख की हार्ड कॉपी प्राधिकरण में जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाईन दस्तावेज ही पर्याप्त होंगे।
|
डिस्ट्रिक्ट एन.आई.सी. वेबसाइट पर अब जिले के समाचार भी मिलेंगे |
– |
सिवनी | 19-जून-2020
|
प्रदेश के 52 जिलों की डिस्ट्रिक्ट एन.आई.सी. वेबसाइट पर अब संबंधित जिले के समाचार प्रतिदिन देखे जा सकेंगे। सभी जिलों की एन.आई.सी. वेबसाइट पर जनसम्पर्क विभाग के डिस्ट्रिक्ट न्यूज पोर्टल का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
इस पहल के परिणामस्वरूप अब डिस्ट्रिक्ट एन.आई.सी. की वेबसाइट पर जिले की जानकारी के साथ जिले के समाचार भी उपलब्ध हो सकेंगे। अभी तक जिले की एन.आई.सी. वेबसाइट पर जिले से संबंधित सामान्य जानकारी के साथ-साथ पर्यटन एवं अन्य आवश्यक जानकारी रहा करती थी। जनसम्पर्क विभाग के डिस्ट्रिक्ट न्यूज पोर्टल से जुड़ जाने के बाद एन.आई.सी. की वेबसाइट पर जिला प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय, गविविधियों एवं शासकीय कार्यक्रमों से संबंधित समाचार व्यूवर्स को मिल सकेंगे। उल्लेखनीय है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा अपनी मुख्य वेबसाइट के साथ डिस्ट्रिक्ट न्यूज पोर्टल को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है।
|
संभागस्तरीय कैरियर अवसर मेला 15 एवं 16 फरवरी को जबलपुर में |
– |
सिवनी | 11-फरवरी-2020
|
प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग म.प्र.शासन द्वारा दो दिवसीय कॅरियर मेले का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी 2020 को शासकीय मोहनलाल हरगोविंद दास गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है।
कैरियर अवसर मेले में देश की अग्रणी 35 कंपनियों द्वारा विशेष प्लेसमेंट ड्राइव अंतर्गत 3500 उम्मीदवारों को नि:शुल्क प्लेसमेंट किया जाएगा। 5 वी, 8 वी, 10 वी, 12 वी , स्नातक एवं स्नातकोत्तर योग्यता रखने वाले उम्मीदवार रोजगार अवसर मेला में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के प्रकोष्ठ विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
|
यातायात के सुरक्षा उपायों पर नागरिकों से सुझाव आमंत्रित |