सीधी में युवती का शव लेकर जाने नहीं मिली गाड़ी, 7 KM पैदल चला परिवार
सीधी :नवम्बर 06, 2023
सीधी जिलें में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला निकाल कर सामने आया है. पूरा मामला जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ठाकुर देवा गांव का है, जहां एक आदिवासी युवती की कुएं में डूब जाने से मौत हो गई थी. मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए सेमरिया मरचुरी भवन लाया गया था. यहां से पीएम के बाद मृतक का शव गांव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला तो परिवारजन बांस बल्ली के सहारे 7 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ा. बांस बल्ली के सहारे शव को पैदल लेकर आते-जाते देख लोग भौचक्के रह गए और सिस्टम को कोसते नजर आए.
विद्यालयों में क्रियाशील शौचालय सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश
कलेक्टर द्वारा विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण
सीधी :नवम्बर 25, 2022
कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सेटेलाईट शाला नवानगर पटेहरा कोठार, शा.प्राथमिक शाला झुमरिया एवं शा.उ.मा.वि. कुचवाही का औचक निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालय खुली पायी गई एवं सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। कलेक्टर द्वारा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देश दिए गए। साथ ही सहायक संचालक शिक्षा डॉ डी.एन. दुबे को जिले के सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से क्रियाशील शौचालय के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।