प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से उमराव ने शुरू किया स्वयं का व्यवसाय
सीहोर : दिसम्बर 2, 2022
जिले के ग्राम कुलासकलां निवासी श्री उमराव सिंह सरेठिया ने भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से अपनी स्वयं के छत सेंटिंग का सामान क्रय कर रोजगार स्थापित किया है। उमराव बताते है कि वे शुरू से ही मकान की ठेकेदारी का कार्य करते है। लेकिन सामान नही होने के कारण वे दूसरे के साथ कार्य करते थे। जिससे आमदानी कम होती थी। तब उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से ऋण के लिए आवेदन किया और ऋण प्राप्त कर स्वयं का सेंटिंग का सामान खरीदा। प्राप्त ऋण से सेंटिंग का सामान क्रय कर उमराव अब स्वयं का व्यवसाय चलाकर अच्छी आमदानी कर रहे है और उमराव ने अपने साथ 8 अन्य लोगो को भी रोजगार से जोड़ा है। ऋण देकर स्वयं का रोजगार स्थापित करने में मदद करने के लिए उमराव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते है।
अराध्या की शिक्षा एवं शादी के खर्च में मददगार होगी लाडली लक्ष्मी योजना
सीहोर : नवम्बर 11, 2022
माता-पिता बच्चों के भरण-पोषण, अच्छी शिक्षा और उनके भविष्य के लिए बेहतर करने का प्रयास करते हैं। लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण उनके लिए यह मुश्किल होता है। माता-पिता की इसी चिंता को दूर किया है प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना ने। योजना के तहत विभिन्न किश्तों में बेटियों को पढ़ने के लिए और पढ़ाई के बाद शादी के लिए राशि प्रदान की जाती है।
गत दिवस आयोजित लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में आई सीहोर नगर की श्रीमती लक्ष्मी विश्वकर्मा ने अपनी बेटी अराध्या विश्वकर्मा का पंजीयन लाडली लक्ष्मी योजना में कराया है। अराध्या की माता श्रीमती लक्ष्मी विश्वकर्मा बताती है कि लाडली लक्ष्मी योजना से मेरी बेटी के बेहतर शिक्षा के लिए मुझे धनराशि प्रदान की जाएगी। साथ ही योजना से हमें अराध्या की शादी के लिए भी राशि प्रदान की जाएगी, जिससे हम इसकी शादी के लिए भी चिंतामुक्त हुए है। लाडली बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए लाडली लक्ष्मी योजना चलाने के लिए लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
स्वनिधि योजना की मदद से संतोष ने शुरू किया चाऊमीन का व्यवसाय
सीहोर : अक्टूबर 21, 2022
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शासन द्वारा छोटे-छोटे धंधे कर जीवन यापन करने वालों को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने एवं व्यवसाय का विस्तार करने के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है। जिससे व्यक्ति अपना स्वयं का व्यवसाय चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित सीहोर निवासी श्री पंकज लोधी बताते है कि गत दिवस उन्हें योजना के तहत 10 हजार रूपए का लोन मिला है। जिससे उन्होंने गणेश मंदिर में चाऊमीन का ठेला लगाया। पंकज बताते है कि शासन की इस योजना से अनेक लोगो को बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को शुरू करने के लिए पंकज ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की बैठक आयोजित
सीहोर : अक्टूबर 8, 2022
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा विवाह सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना, अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना, सुपर 5000 कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं योजना, आयुष्मान भारत योजना, सायकल अनुदान योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन योजना), राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में (एमपीपीएससी,यूपीएससीप्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा में सफल होने पर) सफलता पर पुरुस्कार योजना, औजार उपकरण खरीदी हेतु अनुदान योजना, मुख्यमंत्री नगरीय आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना (जिला, संभागीय, राज्य स्तरीय खेल में चयनित होने पर), श्रमिक रैन बसेरा योजना, निर्माण पीठा श्रमिक आश्रय (शेड) योजना, विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना, पेंशन योजना आदि योजनाएं संचालित की जा रही है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से सपना ने शुरू किया अपना व्यवसाय
सीहोर : सितम्बर 23, 2022
छोटे स्तर पर व्यवसाय को प्रारंभ करने एवं व्यवसाय के विस्तार करने वाले लोगो के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत हितग्राहियों को बिना ब्याज के सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।स्वनिधि योजना का लाभ पाने वाले अनेक हितग्राहियों में से ही एक है सीहोर नगर के लुनिया मोहल्ला निवासी श्रीमती सपना कौशल। सपना कपड़े सिलाई का कार्य करती है। सपना बताती है कि वे सिलाई का कार्य बहुत समय से कर रही है। लेकिन अब वे आधुनिक मशीनें खरीदकर अपने व्यवसाय को और बढ़ाना चाहती है। जिसके लिए उन्होंने स्वनिधि योजना के तहत ऋण लिया है। सपना ने स्ट्रीट बेंडर्स योजना चलाकर छोटे व्यवसायियों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
नवांकुर योजना के तहत चयनित संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
नवरात्रि में सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम के कलेक्टर ने दिए निर्देश कलेक्टर ने स्वच्छता बनाए रखने में नागरिकों और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील शारदीय नवरात्रि पर सलकनपुर देवी धाम व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक
सीहोर : सितम्बर 9, 2022
नवरात्री में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सलकनपुर आगमन होता है। मां विजयासन धाम सलकनपुर में 26 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्री पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने संबंध में सलकनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सलकनपुर में बेहतर व्यवस्थाएं समय पूर्व करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें। बैठक में सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रमुख स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड़युटी लगाने तथा वालेंटियर्स से सहयोग लेने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री ठाकुर, एस पी श्री मयंक अवस्थी तथा श्री महेश उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई बाइक रैली
रेहटी में बाईक रैली निकालकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया
सीहोर : अगस्त 26 , 2022
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ो को कम करने के लिए पूरे प्रदेश में 22 से 28 अगस्त 2022 तक ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह‘ चलाया जा रहा है।नागरिको को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रेहटी में जनजागरूकता बाईक रैली निकाली गई। जनजागरूकता रैली रेहटी के मुख्य मार्गों से होकर मालीवायां पहुंची तथा रेहटी थाने पर समाप्त की गई। रैली के माध्यम से नागरिकों को हेलमेट पहनकर एवं सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने तथा यातयात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेभर में निकाली जा रही जनजागरूकता रैली
सीहोर : शुक्रवार, अगस्त 13, 2022,
आजादी का अमृत महोत्सव अतंर्गत 11 से 17 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने एवं स्वतंत्रता सप्ताह में हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलेभर में जन जागरूकता रैलियां आयोजित की जा रही है। जन जागरूकता रैलियों के माध्यम से जिले की सभी तहसीलो में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, ग्राम विकास प्रफुस्टन समितियों सहित अन्य संगठनों तथा ग्रामवासियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार कर नागरिकों को स्वतंत्रता सप्ताह में अपने घरों, दुकानों, सार्वजनिक संस्थानों, व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों आदि में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ग्राम विकास प्रफुस्टन समितियो ने लगाया तिरंगा विक्रय स्टॉल
सीहोर : अगस्त 6, 2022
हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता सप्ताह में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा घरो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम प्रस्फुटन समितियों द्वारा तिरंगे विक्रय स्टॉल लगाया गया।
अंकुर कार्यक्रम के तहत किया गया पौधारोपण
सीहोर : जुलाई 29, 2022
हरियाली अमावस्या के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नगर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो द्वारा अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर सीहोर, ग्राम मानपुरा, हिंगोनी, रामाखेड़ी, मोगराफूल, राजूखेड़ी, कादराबाद, शेखपुरा, इमलीखेड़ा, बिलखेड़ा खुर्द, बरखेडा देवा, शिकारपुर, मोगराराम, करंजखेडा आदि प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों ने लगभग 300 पौधों का रोपण किया।
जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्याय ने अंकुर कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 15 अगस्त 2022 तक वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में समिति द्वारा ग्राम मे फल एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। ब्लाक समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने बताया कि शासन द्वारा हमारी धरती की हरियाली और सौंदर्य में वृद्धि के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु ‘अंकुर कार्यक्रम’ चलाया गया है, जिसमे अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना है। ‘अंकुर कार्यक्रम’ के माध्यम से हम सब अपने प्रदेश की धरती को अधिक हरा-भरा और समृद्ध बना सकते हैं। आप सभी से आग्रह है कि प्रतिदिन न सही, लेकिन विशिष्ट अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगा
सीईओ श्री सिंह ने बुधनी जनपद के अनेक मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
सीहोर : जुलाई 8, 2022
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आष्टा एवं बुधनी जनपदों में चुनाव 8 जुलाई को होगा। जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने आष्टा एवं बुधनी जनपद में मतदान सामग्री वितरण की कार्यवाही देखी। इसके साथ ही उन्होंने बुधनी जनपद के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सीईओ श्री सिंह ने ग्राम नर्नेर, जोनतला, बकतरा, जैत, नोनभेत, नांदनेर सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठसीन अधिकारी तथा मतदान दल के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिले में अब तक 126.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
बीते 24 घंटे में 34.5 मिलीमीटर औसत वर्षा
सीहोर : जुलाई 2, 2022
जिले में 01 जून से 01 जुलाई 2022 तक 126.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 231.6 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 01 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 100.7 मिलीमीटर, श्यामपुर में 125.0, आष्टा में 158.0, जावर में 130.0, इछावर में 127.0, नसरूल्लागंज में 66.6, बुधनी में 197.0 और रेहटी में 107.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
सीईओ श्री सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण
सीहोर : जून 17 2022
जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने इछावर तहसील की अनेक ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर अमृत सरोबर के तहतप्रगतिरत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम ढाबलामाता तथा मुआड़ा में बन रहे तालाबों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पर्यावरण सप्ताह के तहत किया गया पौधारोपण
सीहोर : जून 3, 2022,
पर्यावरण सप्ताह का आयोजन एक से 08 जून 2022 तक किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को मनाया जाएगा। इस वर्ष के पर्यावरण की थीम ओनली वन अर्थ दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने कार्यालय परिसर में बादाम का पौधा लगाया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगो से भी पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की है। इस अवसर पर जिला जलवायु परिवर्तन अधिकारी डॉ. टीआर उईके, सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
महिलाएं सशक्त बनेंगी तो समाज सशक्त बनेगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने मालीबायां में सलकनपुर भोग प्रसादम केंद्र का किया शुभारंभ
सीहोर : मई 24, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मालीबायां में स्व सहायता समूह के सलकनपुर भोग प्रसादम केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से समूह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनके द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों और उपकरणों का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से प्रदेश की हर महिला को सशक्त बनाना है और उन्हें लखपति क्लब में शामिल करना है। इसके लिए मैं हर संभव कोशिश कर रहा हूं कि हर बहन की आय दस हजार रुपए प्रतिमाह हो। उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगी तो समाज सशक्त बनेगा।
विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में 7 हजार 171 हितग्राही हुए स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित
सीहोर : मई 23, 2022,
जिले में विगत 22 अप्रैल से सभी विकासखण्डो में स्वास्थ्य मेले आयोजित कर जरूरतमंदों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श और चिकित्सा सुविधाएं दी गई। इन स्वास्थ्य मेलो में मुधमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई तथा आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए मौके पर ही निःशुल्क उपचार एवं उचित परामर्श दिया गया।शिविरों में 7 हजार 171 हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएंप्रदान की गई। शिविरों में 3 हजार 59 व्यक्तियों के हेल्थ आईडी कार्ड एवं 499 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
विकासखण्ड स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 651 मरीजों को टेलीमेडिसीन की सेवाएं प्रदान कर 201 महिलाओं का अन्य बीमारी से संबंधित उपचार किया गया। शिविर में 527 गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं प्रदान की गई। एनसीडी से संबंधित 3057 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई। हृदय रोग से संबंधित 18 व्यक्ति चिन्हित किए गए। मुखरोग के 330, मेडिसीन के 972, मानसिक रोग 179, नेत्ररोग के 685, मलेरिया के 67, क्षय रोग 375, कुष्ठ रोग 142, स्कीन से संबंधित 24 व्यक्तियों को सुविधाएं प्रदान की गई। शिविर में 963 व्यक्तियों के खून की जांच की गई। आयुष से संबंधित सुविधाएं1144 हितग्राहियों को प्रदान की गई। 1034 कांट्रासेप्टिव पिल्स का वितरण कर 1119 महिला-पुरूषों को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम से संबंधित सेवाएं एवं सलाह प्रदान की गई। 37 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवं एचआईव्ही एड्स से संबंधित 239 व्यक्तियों को सलाह प्रदान की गई। अंग दान के लिए 105 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया।
सामूहिक विवाह समारोह में 560 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 21 का हुआ निकाह
देश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजनासे बेटियों की शादी धूमधाम से सम्पन्न कराई जा रही है। कन्या विवाह योजना के तहत शादी करने से एक ओर जहां बेटियों का विवाह अच्छे से खुशी-खुशी हो रहा है वहीं दूसरी ओर उन्हें गृहस्थ जीवन में उपयोगी सामान भी प्रदेश सरकार द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटी का विवाह करने से अनेक माता-पिता बेटी की शादी में कर्ज लेने की चिंता से भी मुक्त हुए है।
गत दिवस मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत जिले के इछावर एवं आष्टा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 560 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। साथ ही 21 जोड़ो का निकाह कराया गया। आष्टा के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 267 विवाह और11 निकाह तथा इछावर में 293 विवाह और 10 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में आई शशिता, मधु, अंजली ने एवं उनके माता-पिता ने धूमधाम से विवाह सम्पन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार रूपए के प्रावधान में 38 हजार रूपए की सामग्री एवं 11 हजार रूपए का चेक दिया गया। बेटियो को सामग्री में 32 इंच का एलईडी टीवी, एक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पाणिग्रहण संस्कार में शामिल होकर 822 भांजे भांजियो को दिया आशीर्वाद
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के जनजातीय बहुल्य गांव पिपलानी में 310 गोंड एवं 101 कोरकू समाज के जोड़ो का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में निःशुल्क विवाह संपन्न हुआ जनजातीय भाषा और संस्कृति के संरक्षण के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान जनजातीय समूह के शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित हर मोड़ पर सरकार साथ
बेटियों की शादी में खुद का स्वागत नहीं करवाता, मैं तो वर-वधु अपने बेटे बेटियों का स्वागत करने आया हूँ। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपलानी गांव में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में स्वयं का स्वागत करने आए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रोककर कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान पिपलानी में आयोजित गोंड समाज तथा कोरकू को समाज के विवाह सम्मेलन में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।
आदर्श बने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का पहला आयोजन – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नसरूल्लागंज में होने वाले विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 21 अप्रैल से पुन: प्रारंभ हो रही है। योजना का प्रथम आयोजन सीहोर के नसरूल्लागंज में होगा। कार्यक्रम इस प्रकार से हो, जो सम्पूर्ण प्रदेश के लिए आदर्श बने। आयोजन के लिए नगर में पर्याप्त विद्युत साज-सज्जा भी की जाए। कार्यक्रम में शासकीय व्यवस्था के साथ जन-भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जाएँ। विवाह कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी, जन-प्रतिनिधि और समाज के व्यक्ति भावनात्मक रूप से जुड़ें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्रदान किए जाने वाले चेक बेटियों के नाम पर ही दिए जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 अप्रैल को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज विवाह आयोजन की तैयारियों की निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि नसरूल्लागंज में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए अब तक 461 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। सामाजिक संगठनों के साथ कर्मचारी संगठन भी आयोजन में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना में भेंट स्वरूप दी जाने वाली सामग्री, वर-वधु के परिवारों को रूकवाने और बारात आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
ग्राम विकास पर जन अभियान परिषद की बैठक आयोजित
सीहोर : गुरूवार, अप्रैल 8, 2022,
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर (मोदी) सीहोर में ग्राम विकास पर जनसमुदाय के स्वैच्छिकता के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सदस्यों को अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम विकास मे भूमिका स्वैच्छिकता के भाव से ही संभव है इसलिए सभी सदस्य जागरूकता के प्रयास करते रहे। इसके साथ ही वरूण आचार्य ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए। प्रदीप सिंह सेंगर ने जलाभिषेक अभियान के द्वारा महाअभियान के लिए घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए निस्वार्थ पूर्ण क्षमता से सहयोग करने का आव्हान किया। इसके साथ ही उपस्थित सभी प्रस्फुटन समिति सदस्यों के साथ पौधारोपण किया।
माउंट एवरेस्ट विजेता मेघा परमार ने स्कूबा डाइविंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सीहोर : मार्च 26, 2022
अपनी प्रतिभा से जिले के साथ ही देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली एवं मध्यप्रदेश शासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार ने एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सीहोर जिले के भोजनगर गांव की रहने वाली मेघा परमार ने 2019 में माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की थी।ऐसा करने वाली वह मध्यप्रदेश की पहली महिला बनीं थीं। वहीं अब मेघा ने 147 फीट (45 मीटर) की टेक्निकल स्कूबा डाइविंग कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मेघा विश्व की पहली महिला हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतह करने के साथ ही टेक्निकल स्कूबा डाइविंग में समुद्र के अंदर 45 मीटर की गहराई तक डाइव की है। मेघा परमार विगत डेढ़ वर्ष से स्कूबा डाइविंग की तैयारी कर रहीं थीं। उन्होंने इस दौरान हर दिन 8 घंटे प्रैक्टिस की और कुल 134 बार डाइविंग की।
मेघा परमार ने बताया कि मेरे पास भारत से बाहर जाकर ट्रेनिंग करने का विकल्प था क्योंकि भारत में इसके लिए कोच नहीं थे। इसलिए अर्जेंटीना से कोच वॉल्टर को भारत बुलाया गया। मेघा बताती है कि मेरे मन में था कि पर्वत चढ़ लिया लेकिन अब समुद्र की गहराई में जाकर तिरंगा लहराऊं। मुझे पता चला कि इसके लिए टेक्निकल स्कूबा डाइविंग करनी पड़ेगी जो बहुत कठिन होती है। मैं स्कूबा डाइबिंग के अपने संकल्प को पूरा करना चाहती थी। पहले मुझे स्वीमिंग तक नहीं आती थी जिसके लिए स्वीमिंग की ट्रैनिंग लेनी पड़ी। फिर उसके बाद लगातार डेढ साल तक हर दिन 8 घंटे ट्रेनिंग की और स्कूबा डाइविंग के सभी कोर्स किए।
संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में किया गया पौधारोपण
सीहोर : गुरूवार, मार्च 4, 2022
अंकुर अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जिलेभर में पौधारोपण महा अभियान चलाया जा रहा है। सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में वृद्धजनों के द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें वृद्धजनों द्वारा फलदार पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान के तहत आम, नाशपाती, अमरुद, नींबू तथा छायादार प्रजाति के पौधो का रोपण किया जा रहा है। संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में कृष्ण बाई सोनी, चुन्नी काका, शांताबाई, गोपी लाल दादा, गणेश ने पौधारोपण किया।
गांव विवाद विहीन होंगे तभी अपराध मुक्त भारत का निर्माण होगा- जिला न्यायाधीश श्री दांगी
सीहोर : फरवरी 23, 2022
आगामी 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिए जनपद पंचायत सीहोर के सभागृह में रोजगार सहायक एवं ग्राम सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने उपस्थित प्रतिभागियों को नेशनल लोक अदालत के लाभ समझाते हुए अपने-अपने गांव में लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने गांवो को विवाद विहीन करने में जिला प्राधिकरण का सहयोग करने की अपील की। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री सिद्धगोपाल वर्मा उपस्थित थे।
रोजगार मेले में 163 युवक-युवतियों का हुआ प्राथमिक चयन
सीहोर : गुरूवार, फरवरी 10, 2022,
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय परिसर लाड़कुई में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 12वीं कक्षा से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु वर्ग के युवा शामिल हुए।
रोजगार मेले में 4 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 241 युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया। जिसमे से 163 का प्राथमिक स्तर पर चयन एवं 42 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। रोजगार मेले में सेल मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेहतवाड़ाने प्राथमिक चयन 55ऑफर लेटर 12 को, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी भोपाल ने प्राथमिक चयन 43 ऑफर लेटर 15 को, हर्बल लाइफ न्यूट्रीशन सीहोर ने प्राथमिक चयन 37 ऑफर लेटर 12 को एवंपेटीएम बैंक द्वारा 28 का प्राथमिक चयन कर 03 को ऑफर लेटर प्रदान किए।
अवैध शराब की 16 कारोबारियों पर 33 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना |
– |
सीहोर | 17-दिसम्बर-2021
|
न्यायालयों ने 16 अवैध शराब कारोबारियों पर 33 हजार 100 सौ रुपए का जुर्माना लगाया है। बुधनी, नसरूल्लागंज एवं इछावर तहसील के न्यायिक दण्डाधिकारियों ने 16 आरोपियों पर जुर्माना लगाया।
नसरुल्लागंज न्यायालय में आबकारी अधिनियम के तहत के चार प्रकरणों में आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार किये जाने पर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 3900 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। इसके साथ ही इसी माह नसरूल्लागंज के पाँच एवं बुधनी के सात प्रकरण कुल 12 प्रकरणों में अपराध स्वीकार किए जाने पर न्यायालय बुधनी/नसरूल्लागंज द्वारा उन्हें न्यायालय उठने तक की सजा के साथ कुल 17 हजार 600 रूपये का जुर्माना लगाया। इसी प्रकार इछावर न्यायालय में भी चालान पेश किए गए जिसमें न्यायालय ने आरोपियों को 11 हजार 600 रूपये से दण्डित किया।
|
महिलाएं आत्मनिर्भर बने – सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर |
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बमूलिया दोराहा और खजूरिया कलां का दौरा किया |
सीहोर | 19-नवम्बर-2021
|
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के बमूलिया दोराहा और खजूरिया कलां का दौरा किया। ग्राम बमूलिया दोराहा में तीन महिला स्वसहायता समूह को 75 हजार रूपये की राशि चैक के चेक प्रदान किए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा। ग्राम हिंगोनी-चरनाल रोड चौड़ीकरण के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।
सांसद साध्वी ठाकुर द्वारा गोद लिए आदर्श ग्राम खजूरिया कलां में मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की शुरुआत की और नदी के सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सीहोर बृजेश सक्सेना, तहसीलदार एवं सीईओ सीहोर ब्लॉक उपस्थित रहें।
|
असामान्य रूप से सस्ते लोन देने वाली गैर-वित्तीय संस्थाओं से रहें सावधान |
प्रामाणिकता की करें जांच, जमाकर्ताओं के लिये चलेगा अभियान |
सीहोर | 22-अक्तूबर-2021
|
नागरिकों से असामान्य रूप से रिटर्न या सस्ते लोन देने वाली गैर-वित्तीय संस्थाओं के प्रति सावधान और सचेत रहने का आग्रह किया गया है। आम नागरिकों से ऐसी संस्थाओं के पंजीयन के प्रति जागरूक रहने एवं उनकी प्रामाणिकता के संबंध में पहले जाँच पड़ताल करने की अपील की गयी है। ऐसी संस्थाओं के जमाकर्ताओं के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में गैर वित्तीय संस्थाओं के संबंध में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि गैर-वित्तीय संस्थाओं, कंपनियों के जमाकर्ताओं को संभावित आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने के लिये जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा। जिला कलेक्टरों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे समय-समय पर ऐसी संस्थाओं में मध्यप्रदेश के जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम और अनियमित जमा प्रतिबंध अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। जमाकर्ताओं और आम जनता और सरकार के बीच परस्पर विश्वास बनाने रखने के लिये दोषी संस्थाओं पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा बैठक में अनियमित जमा प्रतिबंध अधिनियम 2019 पर संभाग स्तर पर प्रशिक्षण सत्र या संगोष्ठी आयोजित करने पर भी चर्चा हुई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव विधि, आयुक्त संस्थागत वित्त, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक, विशेष पुलिस महानिदेशक सीआईडी, डीजी ईओडब्ल्यू, राज्य शासन एवं पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न नियामकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
|
जिले के कई गांव अब स्वच्छ दिखने लगे हैं – “खुशियों की दास्तां” |
स्वच्छ भारत मिशन से स्वच्छ हो रहे गांव |
सीहोर | 17-सितम्बर-2021
|
सीहोर जिले के अनेक गांव अब स्वच्छ और साफ दिखने लगें हैं। नालियों की नियमित सफाई हो रही है और सड़कों पर कूड़ा नही दिखाई देता। यह सब संभव हो रहा है पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अमले द्वारा सतत गावों का भ्रमण और नारिकों के सहयोग से।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान को ओडीएफ और कचरा मुक्त बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ सरकारी अमला सुबह गावों के भ्रमण पर निकल जाते है। वे सड़क, नालियों की साफ-सफाई के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
गांवों में घर-घर से कचरा एकत्र करने के लिए कचरा गाड़ी चलाई जा रही है। कचरे के निष्पादन के लिए सेग्रीगेशन टेंक बनाए जा रहे हैं। ग्रामवासियों में भी जागरूकता आने से वे खुद भी घर के बाहर सड़क पर कचरा नहीं डाल रहे हैं। गांव स्वच्छ होने से बीमारियां भी नहीं होंगी।
|
शिवानी को रोजगार मिलने पर खुश है उसके माता-पिता “खुशियों की दास्तां” |
– |
सीहोर | 27-अगस्त-2021
|
बेटा-बेटी में फर्क न करते हुए दोनों को एक समान पढ़ाई और आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जाएं तो निश्चित ही बेटियॉं बेटों से किसी मामले में कम नहीं है। सीहोर में आयोजित रोजगार मेले में ग्राम कांकडखेड़ा निवासी शिवानी वर्मा को बुदनी सीहोर जिले की एक कम्पनी में नौकरी मिल गयी है। शिवानी को नौकरी मिलने से उसके परिजन बेहद खुश हैं।
शिवानी के माता-पिता ने कहा हमे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है हमारी लाड़ली अपने पैरों पर खड़ी हो जाएगी। बेटी आत्म निर्भर बन जाए यह मेरे लिए बड़ी बात है। शिवानी के पिता बाबूलाल वर्मा किसान है। ट्रायटेंड कम्पनी ने शिवानी का चयन कर ऑफर लेटर दिया है। शिवानी ने रोजगार मेले आयोजित करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। शिवानी को कंपनी द्वारा ज्वाइन करने के बाद पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था कम्पनी की ओर से ही निःशुल्क की जाएगी।
|
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज में ऑक्सीजन प्लांट शुरू “खुशियों की दास्तां”
सीहोर | 13-अगस्त-2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोकार्पण के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज के ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 300 एलएमपी है।
संयंत्र से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ऑक्सीजन के लिए अन्य स्त्रोंतो से निर्भरता समाप्त हो गयी। इस क्षेत्र के नागरिकों को इलाज के लिए इस सुविधा का लाभ मिलेगा। पहले इस क्षेत्र के ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को भोपाल या होशंगाबाद रेफर किया जाता था। अब अन्य चिकित्सालयों में रेफर नहीं करना पड़ेगा।
नसरूल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 50 बिस्तरों का है । जिसमें 10 बिस्तर आईसीयू हैं। आईसीयू बेड होने से गंभीर बीमारी का भी इलाज हो सकेगा। इसके साथ ही कोविड की तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए नसरूल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो गयी है।
कोरोना से बचाव के लिए संजीवनी बूटी है कोविड वैक्सीन “खुशियों की दास्तां” |
– |
सीहोर | 22-जून-2021
|
 जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप पर बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में कोविड का टीका लगवाने आए दिव्यांग (नेत्रहीन) श्री भास्कर रमानी ने कहा कि यह वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच है। कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से बहुत घातक थी। उसमें हमने देखा कि कितने ही लोग कोरोना से प्रभावित हुए है और उसमें कई परिजनों को खोया है। इसलिए सभी को वैक्सीन लगवाकर अपने आपको सुरक्षित कर लेना चाहिए।
श्री रमानी ने कहा कि टीकाकरण का महाअभियान एक अच्छी पहल है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। आने-जाने वाले लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पेट्रोल पंप और बस स्टैंड तक में काविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं यह सराहनीय है। मैंनें वैक्सीन लगवा ली है। मुझे वैक्सीन लगवाने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। वैक्सीन लगवाने के बाद मुझे विश्वास है कि अब तीसरी लहर आएगी भी तो भी मैं सुरक्षित रहूंगा। इसके बाद भी मुझे मालूम है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनना नहीं भूलना चाहिए। एक दूसरे से दूरी बनाए रखना चाहिए। अनावश्यक बाजार में या भीड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाना चाहिए। तभी हम पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
|
18 से 44 आयु वालों के लिये ऑनलाइन बुकिंग/पंजीयन शुरू |
सीहोर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगेगी वैक्सीन |
सीहोर | 16-जून-2021
|
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके चंदेल ने दी कि 16 जून को भोपाल नाका स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 18 से 44 आयु वर्ग वालों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन, बुकिंग शुरू कर दी गई है। 18 प्लस के लक्षित हितग्राही अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाकर बुधवार को टीकाकरण करवा सकते हैं। 45 से ऊपर आयु वर्ग वालों का टीकाकरण आवासीय खेलकूद संस्थान में किया जाएगा। 45 से ऊपर आयु के हितग्राही सीधे टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर ऑन साइट (सत्र स्थल पर ही) पंजीयन करवा सकेंगे उन्हें ऑनलाइन पंजीयन की जरूरत नहीं है।
|
आज 3840 व्यक्तियों को लगा कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका |
– |
सीहोर | 11-जून-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। गुरुवार को जिले के 35 सत्रों में कुल 3840 व्यक्तियों को कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया। शहरी सीहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला चिकित्सालय क़े 02 सत्र में कुल 559, बुधनी के 06 सत्र में 541, इछावर के एक सत्र में 244, नसरुल्लागंज के 26 सत्र में 2496 व्यक्तियों को कोविड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया।
|
अंतर राज्य बस सेवा 7 जून तक रहेगी स्थगित |
|
रायसेन | 02-जून-2021
|
परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि एक जून से कोरोना कर्फ्यू में राहत के बावजूद अंतर राज्य बस सेवा 7 जून तक स्थगित रहेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संक्रमण की घटती पॉजिटिविटी दर एवं बढ़ते रिकवरी रेट को देखते हुए एक जून से प्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की है।
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के बाहर से आने जाने वाले यात्रियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण के फैलाव के प्रति हम लापरवाह नहीं रह सकते। इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूर्व से प्रतिबंधित अंतर राज्यीय बस सेवा की प्रतिबंधित अवधि 7 जून तक बढ़ा दी गई है। परिवहन मंत्री श्री राजपूत कहा कि यह सेवाएँ पहले की तरह महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबंधित रहेंगी। इन प्रदेशों में ना तो मध्यप्रदेश की बसें जाएँगी और ना ही इन प्रदेशों से मध्यप्रदेश में बसें आएँगी। यह सेवाएँ 7 जून तक प्रतिबंधित रहेगी। इसके पश्चात परिस्थिति को देखते हुए सेवाएँ बहाल करने के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा।
|
6 हजार 407 व्याक्तियों को लगा कोरोना का टीका
सीहोर | 16-अप्रैल-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। गुरुवार को जिले के 64 टीकाकरण केन्द्रों पर 6407 लोगों को कोविड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया। लोग बड़ी संख्या में टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा क़े 12 सत्रों में 1421 लोगों को टीका लगाए, बुदनी क़े 13 सत्रों में 757, इछावर क़े 10 सत्र में 1013, नसरूल्लागंज के 10 सत्रों में 1049 व्यक्ति, श्यामपुर क़े 17 सत्र में 1652 तथा अर्बन सीहोर PHC सहित जिला चिकित्सालय क़े 2 सत्रों में 515 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया गया।
|
एक अप्रैल से लगेगी 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन
कोविड-19 वैक्सीनेशन के अगले चरण में अब एक अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस संबंध में आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के लिये समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि टीकाकरण अभियान दूसरे चरण में एक मार्च से 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मोर्विड नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार से हाल ही में प्राप्त निर्देशों के अनुसार अब एक अप्रैल, 2021 से प्रदेश के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है। इस आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिये को-मोर्विड प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। अधिकारियों से कहा गया है कि जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण एक अप्रैल, 2021 से करना शुरू करें। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर कर ली जायें।
अशोकनगर जिले के मां जानकी मंदिर में आयोजित होने वाला करीला मेला स्थगित |
– |
सीहोर | 09-अप्रैल-2021
|
कोविड-19 के बढ़ते हुए संकृमण को देखते हुए अशोकनगर जिले के मां जानकी मंदिर करीला में रंगपंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय करीला माता मेला(अशोकनगर) कोरोना संक्रमण फैलने की दृष्टि से इस वर्ष आयोजित नही किया जायेगा।
|
उपभोक्ता खुद जॉंच सकते हैं अपनी खाद्यान्न पात्रता पर्ची |
– |
सीहोर | 17-मार्च-2021
|
खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। तैनात कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर एम-राशन मित्र एप के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर से इस एप को स्टाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप में परिवार की समग्र आईडी से लागिन करने पर खाद्यान्न की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार के सदस्यों की जानकारी तथा परिवार प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से आसपास की उचित मूल्य दुकान पीओएस मशीन की स्थिति, दुकान को खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में दी जाने वाली सूचनाओं और सुविधाओं के लिए भी एम-राशन मित्र एप बहुत उपयोगी है।
|
आज कोई भी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई |
वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 25 |
सीहोर | 02-मार्च-2021
|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई है। संक्रमित सभी सीहोर शहरी क्षेत्र से है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 25 है। आज 04 व्यक्ति रिकवर हुए है, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2770 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 230 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 17, नसरूल्लागंज 20, आष्टा से 105, इछावर से 35, श्यामपुर से 24, बुदनी से 29 सैम्पल लिए गए है।
आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2843 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2770 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 25 है। आज 230 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 74998 हैं जिनमें से 71076 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 140 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1008 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं।
जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।
|
जनशिकायतों के निराकरण की ठोस पहल करें अधिकारी-कलेक्टर |
लंबित पत्रो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश |
राजगढ़ | 23-फरवरी-2021
|
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि आमजन की शिकायतों को निराकरण करने के लिए ठोस प्रदाय करें। उन्होने कहा कि बैकिंग, कृषि,जिला राजस्व सिंचाई, खाद्य विभाग की अधिक शिकायते लम्बित् है। यह विभाग विशेष प्रयास कर शिकायतो में निराकरण का प्रयास करें। जो शिकायते निराकरण हो गई हो या निराकरण योग्य नही है, उनको बंद करावे। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमल चंद्र नागर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने यह दिए प्रमुख निर्देश
- फसल कर्जमाफी मुआवजा आदि में जो प्रकरण लम्बित हो उन्हे शीघ्र निराकरण करे।
- ट्रेजरी अधिकारी ज्यादा समय तक बिलो को लम्बित न रखे। जो कमी हो उसकी तत्काल पूर्ति कराए।
- 27 फरवरी को मण्डी में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारीयां अभी से करे।
- 27 फरवरी को रोजगार मेले के आयोजन मे संबंधित विभाग सम्पिया से कार्य कर युवाओं को रोजगार में जोडे।
- कलेक्टर कार्यालय कान्फेंस के बिन्दुओ पर कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
- ई-आफिस में की कार्यालयों में टेनिग तैयारिया करे। एक अप्रैल में केवल ई-आफिस के माध्यम से ही कार्य होगा।
- गेहूं चना मसूर फसले की खरीदी का आंकलन कर भण्डारण की व्यवस्था के लिए अभी से पहल करे।
|
पीड़ित प्रतिकर योजना के तीन प्रकरणें में पीड़ितों को आठ लाख रूपये भुगतान किये जाने के आदेश पारित |
– |
सीहोर | 16-फरवरी-2021 |
जिला न्यायाधीश एवं अघ्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में 15 फरवरी 2021 को जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष मे समय दोपहर 02:00 बजे से म.प्र. बजे म.प्र. अपराध पीडि1त प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय निगरानी कमेटी एवं उण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक जिला न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष प्रकरण क्रमांक 32/2017 शासन विरूद्ध गोलू अंतग्रत्धारा 363, 366, 346 भदवि तथा 5(ठ)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में नाबालिक पीड़िता को प्रतिकर राशि दो लाख रूपये उनके पुनर्वास हेतु उसके बबैंक खातें में सावधि जमा कराये जाकर प्रदाय किये जाने के आदेश पारित हुआ। बैठक में सत्र प्रकरण क्रमांक 202/2015 शासन विरूद्ध कुलदीप वगैरह अंतर्गत धारा 302, 120बी, 201 भादवि में पीडि़त पक्ष को प्रतिकर राशि चार लाख रूपये उनके क्षतिपूर्ति/पुनर्वास एवं नाबालिक वापरिशों की शक्षा, पालन-पोषण एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु उसके बैंक खाते में जमा कराये जाकर प्रदाय किये जाने का आदेश पारित हुआ। इस प्रकार म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत तीन प्रकरणों में पीड़ितों को आठ लाख रूपये प्रदाय किये जाने के आदेश पारित हुए । इस बैठक में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग कर) का पालन किया गया।
|
नर्सिंग होम और निजी हॉस्पिटल कोविड 19 के इलाज की निर्धारित दरें |
रिसेप्शन काउंटर पर प्रदर्शित करें, मरीज और परिजन को भी मांगे जाने पर देना जरूरी |
सीहोर | 10-फरवरी-2021
|
प्रदेश के सभी नर्सिंग होम और निजी हॉस्पिटल (क्लीनिकल स्टाविलिश मेंट) को कोविड-19 के उपचार की निर्धारित दरों को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करना जरूरी है। इसके साथ ही मरीज और मरीजों के परिजन को माँगने पर उपचार की निर्धारित दरों को उपलब्ध कराना होगा। निर्धरित दरों के संबंध में भी स्पष्ट किया गया है कि 29 फरवरी 2020 को नर्सिंग होम, निजी हॉस्पिटल के द्वारा जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित की गई दरों से निर्धारित दरें 40 प्रतिशत से अधिक नहीं हो। उच्च न्यायालय के 23 सितम्बर, 2020 को पारित आदेश में कोविड- 19 उपचार की निर्धारित दरों को नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करने के संबंध में आदेश पालन के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए है।
संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि सभी नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल को उच्च न्यायालय द्वारा कोविड- 19 की रोकथाम संबंधी प्रकरण में 23 सितंबर 2020 को पारित आदेश के पालन में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। निर्देश नर्सिंग होम और निजी हॉस्पिटल स्थापना (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) के अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत दिये गये हैं। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी जिले के समस्त नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल में कोविड- 19 के निर्धारित उपचार की रेट लिस्ट रिसेप्शन काउंटर पर लगवाना सुनिश्चित करे।
|
02 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई |
वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 15 है |
सीहोर | 02-फरवरी-2021
|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 02 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। श्यामपुर के मनखेडी तथ बुदनी के शाहगंज से 1-1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 15 है। 07 को रिकवर किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2732 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 170 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 10 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 25, आष्टा से 75, इछावर से 10, श्यामपुर से 39, बुदनी से 11 सैम्पल लिए गए है।
आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2795 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2732 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 15 है। आज 170 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 68378 हैं जिनमें से 64685 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 138 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 827 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं।
जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।
|
05 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई |
वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 120 है |
सीहोर | 15-दिसम्बर-2020
|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान 05 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के कुल 03 संक्रमित मिले जिसमें मण्डी एवं हाउसिंग बोर्ड से संक्रमित कुल 03 मिले एवं, बुदनी 02 व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 120 है। आज कुल 18 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। कुल रिकवर की संख्या 2363 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 388 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 30 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 70 आष्टा से 82, इछावर से 98, श्यामपुर से 38, बुदनी से 70 सैम्पल लिए गए है।
आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2531 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2363 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 120 है। आज 388 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 49993 हैं जिनमें से 47003 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 381 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 388 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
|
14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई |
वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 114 है |
सीहोर | 09-दिसम्बर-2020
|
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के दांगी स्टेट,वार्ड क्रमांक 25, नेहरू कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, गंज से 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
इछावर के कालापीपल से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है एवं नसरूल्लागंज के छिंदगांव मौजी, बंजरंग कुटी, स्थानीय नसरूल्लागंज से 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट संक्रमित प्राप्त हुई है, जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 114 है। आज कुल 16 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। कुल रिकवर की संख्या 2311 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 445 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 50 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 86, आष्टा से 84, इछावर से 60, श्यामपुर से 120, बुदनी से 45 सैम्पल लिए गए है।
आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2473 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2311 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 114 है। आज 445 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 47623 हैं जिनमें से 44634 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 351सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 445 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
|
एनएसपी पोर्टल पर आवेदन के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की तिथि बढ़ी |
– |
सीहोर | 1-दिसंबर-2020
|
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट योजना के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदनों के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की (एनएसपी) तिथि कोविड-19 को देखते हुए बढ़ा दी है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने अवगत कराया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर, स्कूल स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तथा जिला स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रहेगी।
|
17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई |
वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 98 है |
सीहोर | 24-नवम्बर-2020
|
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के 5 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। जो चाणक्यपुरी, इंग्लिशपुरा, बग्गीखाना, पोलिस लाईन, रेलवे स्टेषन रोड के निवासी है। बुदनी के वर्धमान काॅलोनी से 2, वार्ड नंबर 8 रेहटी एवं वार्ड नंबर 07 रेहटी व महेन्द्र बोडी से 1-1 व्यक्ति पॉजीटिव आया है। नसरूल्लागंज के चकल्दी निवासी 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। श्यामपुर के सीएचसी परिक्षेत्र, जमुनिया तालाब एवं भीलेखेडी से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। आष्टा के पचपिपलिया एवं सिविल अस्पताल परिक्षेत्र से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 98 है। आज 39 व्यक्तियों को होम आईसोलेषन से रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। कुल रिकवर की संख्या 2152 है। 41 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 199 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 23 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 45, आष्टा से 48, इछावर से 30, श्यामपुर से 45 बुदनी से 08 सैम्पल लिए गए है।
आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2291 है जिसमें से 41 की मृत्यु हो चुकी है 2152 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 98 है। आज 199 सैंपल जांच हेतु लिए गए। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
|
आर्थिक धोखाधड़ी की शिकायतों पर समय से सख्त कार्यवाही हो |
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 39वीं राज्यस्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई |
सीहोर | 18-नवम्बर-2020 |
गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों, कम्पनियों द्वारा आम लोगों के साथ धोखाधड़ी की शिकायतों पर सख्ती से समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों एवं अनिगमित निकाय के संबंध में 39 वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि धनवृद्धि का लालच देकर चिटफंड और अन्य अनिगमित कम्पनियाँ आम लोगों से धन एकत्रित करती हैं। जब तक लोगों को यह आभास होता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तब तक यह कम्पनियाँ गायब हो चुकी होती हैं। बैंकों और शासन के द्वारा इस बात पर सतत लोगों को जागरूक किया जाता है कि ऐसी संस्थाओं से सावधान रहें। बैठक में निर्देश दिये गये कि लोगों को आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने के लिये सतत जागरूकता अभियान संचालित किया जाये। अनाधिकृत एवं अवैध तरीकों से धन इकट्ठा करने वाली 164 कंपनियों/संस्थानों आदि के विरूद्ध भारतीय रिजर्व बैंक को 1318 शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतों को जाँच कर कार्यवाही करने के लिए सेबी, सीआईडी, जिला कलेक्टर तथा अन्य जाँच एजेंसियों को भेजा गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आमजन को ए.टी.एम. पिन, ओ.टी.पी. सूचना किसी को न देने, आर्थिक धोखाधड़ी से बचने, धनवृद्धि की झूठी स्कीमों से बचाने के लिए जागरूक एवं सतर्क करने और जन-जागरण गतिविधियों का आयोजन भी किया। इसके अन्तर्गत प्रदेश के समाचार-पत्रों, दूरदर्शन जैसे माध्यमों का उपयोग किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव विधि श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी, पुलिस महानिरीक्षक सायबर तथा भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।
|
शिक्षकों की क्रमोन्नित के आदेश जारी
सीहोर | 09-जुलाई-2020
|
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों एवं अध्यापकों के क्रमोन्नति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस प्रक्रिया में 14 अध्यापकों को प्रथम क्रमोन्नति, 62 शिक्षकों को द्वितीय एवं 97 शिक्षकों को कृतीय क्रमोन्नित का लाभ दिया जाएगा।
|
गांव-गांव भ्रमण कर रहा मलेरिया निरोधक जनजागरूकता रथ |
– |
सीहोर | 18-जून-2020
|
मलेरिया निरोधक माह के अंतर्गत जिले के विभिन्न चिन्हित ग्रामों में मलेरिया निरोधक जनजागरूकता रथ द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। बुदनी विकासखण्ड के शाहगंज अंतर्गत 10 गांवों में डीडीटी स्प्रे किया जाएगा स्प्रे का प्रथम चरण 16 जून से प्रारंभ हो चुका है जो 30 अगस्त तक संचालित होगा वहीं 1 सितंबर से 15 अक्टॅूम्बर तक द्वित्तीय चरण प्रारंभ किया जाएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया के मार्गदर्षन में मलेरिया अधिकारी के दिशा-निर्देशन में चिन्हित गांवों की पंचायत स्तर पर कार्यशाला, हाट बाजार में माईकिंग एवं जनजागरूकता अभियान तथा आडियो संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है। इस दौरान मलेरिया जनजागरूकता के लिए शपथ पत्र भरवाकर हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया जा रहा है। तालाबों तथा पोखरों में गम्बूशिया मछली छोड़ी गई है। श्यामपुर ब्लाक के जानपुर बावडिया, बैरागढ़ खुमान, मुडला कला, खजूरिया कला, बरखेडी व बमूलिया में गम्बेशिया मछली तालाबों में छोडी गई है। कोविड-19 में दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए मलेरिया निरोधक माह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। श्रीमती बर्वे ने जानकारी दी कि जनजागरूकता रथ द्वारा जिले के करीब जिले के 102 गांवों का भ्रमण कर मलेरिया से बचाव एवं जागरूकता से संबंधित संदेशों का प्रसारण किया जाएगा। जागरूकता रथ श्यामपुर ब्लाक के 47 गांवों, इछावर 16, आष्टा के 17गांव, नसरूल्लागंज के 12 तथा बुदनी विकासखण्ड के 10 गांवों का भ्रमण करेगा। जिले के जो क्षेत्र संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील चिन्हित किए गए है वहां पर रथ के भ्रमण के साथ ही विशेष जागरूकता अभियान संचालित कर जागरूकता सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
|
पाँचवे चरण का लॉकडाउन, अनलॉक 1.0 का चरण होगा |
भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को दिया संदेश |
सीहोर | 02-जून-2020
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा है कि देश के हमारे वैश्विक नेता दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संघर्ष में हमें नई राह बतायी, देश का कुशल नेतृत्व किया, जिसके चलते हमने कोरोना पर काफी हद तक विजय पा ली है। हमारे कोरोना योद्धाओं के निरंतर परिश्रम एवं जनता के सहयोग से आज हम प्रदेश में भी कोरोना को ठीक ढंग से नियंत्रित कर पाए हैं। परंतु अभी निरंतर सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्र दो गज की दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग), फेस कवर (मास्क लगाना), बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना का सख्ती से पालन करना होगा। तभी हम देश एवं प्रदेश से कोरोना को पूरी तरह भगा पाएंगे। लॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद पाँचवा चरण अनलॉक 1.0 चरण होगा। हम इसमें भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन करेंगे। साथ ही प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।
कंटेनमेंट एरिया- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि जिलों में अधिक प्रभावित मोहल्ला/कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया होंगे। इनमें 30 जून, 2020 तक लॉकडाउन यथावत् लागू रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्रों में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा प्रदेश का शेष क्षेत्र सामान्य क्षेत्र होगा।
रात्रिकालीन कर्फ्यू- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय अब रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा। इस दौरान अत्यावश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर 8 जून, 2020 से प्रारंभ गतिविधियां- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर 8 जून 2020 से धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थान पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां, अन्य आतिथ्य सेवाएं तथा शॉपिंग मॉल प्रारंभ होंगे।
शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगीं। परंतु 12 वीं की परीक्षाओं हेतु विद्यालय खोले जाएंगे। बाद में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि को खोलने का निर्णय सभी लोगों के साथ परामर्श कर जुलाई में लिया जाएगा।
सभी क्षेत्रों में पूर्णत: प्रतिबंधित गतिविधियाँ- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में सिनेमा हॉल, व्यायामशाला (gymnasium), स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, सभा कक्ष मैरिज गार्डन आदि। सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी सभाएं आदि गतिविधियां पूर्णत: बंद रहेंगी। इन्हें पुन: प्रारंभ करने का निर्णय बाद में लिया जाएगा।
व्यक्तियों और वस्तुओं का आवागमन- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि राज्य में और राज्य के बाहर आने-जाने वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्कता नहीं होगी। अत: पास चेकिंग की व्यवस्था समाप्त की जा रही है। पूरे प्रदेश में अंतर्राज्यीय बसों का संचालन 7 जून तक बंद रहेगा। तत्पश्चात इस पर निर्णय लिया जाएगा। इंदौर, उज्जैन तथा भोपाल संभाग सहित पूरे प्रदेश में फैक्टरी के संचालन में और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के परिवहन हेतु बसें संचालित करने की अनुमति होगी। राज्य के अंदर सार्वजनिक परिवहन की बसें इंदौर, उज्जैन व भोपाल को छोड़कर अन्य सभी संभागों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगीं।
बाजारों का खुलना- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इंदौर, उज्जैन, नीमच और बुरहानपुर के नगरीय क्षेत्रों के बाजारों की एक चौथाई दुकानें बारी-बारी से खुलेंगीं। भोपाल के बाजारों की एक तिहाई दुकानें बारी-बारी से खुलेंगीं। देवास, खंडवा नगर निगम तथा धार एवं नीमच नगर पालिका क्षेत्र की आधी-आधी दुकानें बारी-बारी से खुलेंगीं परंतु स्टैंड अलोन दुकानें व मोहल्ले की दुकानें इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगीं। इनके अलावा शेष प्रदेश में दुकानों के खुलने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
कार्यस्थलों के लिए दिशा-निर्देश- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सभी शासकीय और प्रायवेट कार्यालय इंदौर, उज्जैन और भोपाल नगर निगम क्षेत्र में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ और शेष प्रदेश में पूरी क्षमता से खोले जाएंगे। उन्हें स्क्रीनिंग और स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। थर्मल स्केनिंग, हैंड वाश और सैनिटाइजर का प्रावधान सभी प्रवेश और निकास द्वारों और सामान्य क्षेत्रों में किया जाएगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। कार्यस्थलों के प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रमिकों के बीच पर्याप्त दूरी हो, पारियों (shifts) के बीच पर्याप्त अंतराल हो, कर्मचारियों के भोजन के अवकाश का समय अलग-अलग हो, आदि।
ये सावधानियाँ अनिवार्य होंगी- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कोविड से सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर, कार्यस्थलों में और परिवहन के दौरान, फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य होगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग- व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम 6 फीट (2 गज़) की दूरी बनाए रखनी चाहिए। सभी दुकानें, ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी सुनिश्चित करेंगी और एक समय में 5 से अधिक व्यक्तियों को दुकान मे प्रवेश की अनुमति नहीं देंगी। सार्वजनिक सभाएँ – बड़ी सार्वजनिक सभाएँ प्रतिबंधित
रहेंगी। विवाह संबंधी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं। अंतिम संस्कार संबंधित समारोह में व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नहीं। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय होगा। सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटका, तंबाकू आदि का सेवन वर्जित है।
अति जोखिम वाले व्यक्तियों का संरक्षण- श्री चौहान ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह-रुग्णता वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक एवँ स्वास्थ्य कारण को छोड़कर, घर पर रहना होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएँ प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए प्रवासी मजदूर कमीशन बनाया जाएगा। हर प्रवासी मजदूर का कार्य के लिए बाहर जाने से पहले कलेक्टर के पास रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, जिससे वह जहाँ भी जाए उसका ध्यान रखा जा सके। महिला स्व-सहायता समूहों के लिए कम ब्याज पर ऋण दिलाने की योजना प्रारंभ की जाएगी। छोटे व्यवसायियों को बैंकों को माध्यम से 10 हजार तक का ऋण बिना गारंटी के दिलवाया जाएगा, जिसमें 07 प्रतिशत ब्याज सरकार देगी। चने में 02 प्रतिशत तक तिवड़ा होने पर उसकी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा सकेगी। किसानों को गत वर्ष का फसल ऋण चुकाने की तिथि 31 मई के स्थान पर अब 30 जून होगी। शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए 330 करोड़ रूपए की राशि तथा स्मार्ट सिटी योजना में 500 करोड़ की राशि जारी की जाएगी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की योजना तैयार कर शीघ्र ड्राफ्ट प्रस्तुत किया जाएगा। बिजली बिलों में विभिन्न प्रकार की रियायतें दी जायेंगी। (दूसरे चार्ट में विस्तृत विवरण)
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतें- लॉकडाउन के कारण पिछले 02 माह से हमारे व्यापारी भाइयों के व्यवसाय और उद्योगों में कार्य बंद थे। एक तरफ आय के स्त्रोत कम हो गए,किन्तु दूसरी ओर फिक्स खर्चे तो यथावत रहे। इनमे जनमानस में सबसे अधिक चिंता बिजली के फिक्स चार्जेस को लेकर थी। आपकी इस बड़ी कठिनाई को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सभी गैर-घरेलू, गैर-औद्योगिकी, निम्न दाव एवं उच्च दाव औद्योगिक उपभोक्ताओं जैसे- दुकानें, शोरूम, अस्पताल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, पार्लर, एमएसएमई और बड़े उद्योग आदि के माह अप्रैल से जून, 2020 तक के बिजली बिलों के फ़िक्स चार्जेस की वसूली स्थगित कर दी गई है। यह राशि अक्टूबर 2020 मार्च 2021 के मध्य 06 समान किश्तों में बिना ब्याज के जमा की जा सकेगी। इससे लगभग 12 लाख छोटे उद्यमियों दुकानदारों छोटे व्यवसायियों की लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि आगामी महीनों में ली जाएगी।
|
एडीएम ने किया कुष्ठ उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले छात्रों को सम्मानित |
एएसपी समीर यादव ने कहा छात्रों की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी अग्रणी भूमिका |
सीहोर | 18-फरवरी-2020 |
30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि से स्पर्श कुष्ठ उन्मूलन अभियान प्रारंभ किया गया था जिसके समापन अवसर पर चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किया गया था जिसके प्रतिभागी छात्रों को समारोह पूर्वक आयोजन में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, विद्यालय के प्राचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि 30 जनवरी 2020 को कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाडे़ का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रारंभ किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस अभियान को कुष्ठ के विरूद्ध युद्ध के तौर पर संचालित किया गया था। पीजी कालेज के छात्रों ने कुष्ठ उन्मूलन अभियान पर नुक्कड़ नाटक की शानदान प्रस्तुत देकर सभी का मन मोह लिया था। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का संदेश दिया कि कुष्ठ रोग के रोगाणु वायु मण्डल से हमारे शरीर में प्रवेष करते हैं। चमडी पर चमडी के रंग से फीका पीला या समतल या उभरा हुआ दाग धब्बा जिसमें सुन्नपन हो कुष्ठ हो सकता है। नाटक में बाबाओं के चक्कर में ना पड़कर चिकित्सक को तुरंत दिखाने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर बडी संख्या में अध्ययनरत छात्र छात्राएं उपस्थित थे। नाटक के कुशल मंचन के लिए में छात्र विनोद भिलाला, भारत मीना, शीतल दांगी, रानी सूर्यवंशी, विजेन्द्र मालवीय, इरशाद खान, कोमल, शिवानी, हिमांशु धुर्वे, सचिन मालवीय, सूरज विश्वकर्मा ने हिस्सा लिया था जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
|
निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर 12 फरवरी को |
– |
सीहोर | 11-फरवरी-2020 |
आयुष विभाग द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार औषधि प्रसंस्करण केन्द्र रेहटी में 12 फरवरी को निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा जन सामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा उपलब्ध औषधियों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी जिला सीहोर द्वारा नगर एवं आस-पास के ग्रामवासियों से अपील की है कि वे चिकित्सा शिविर का लाभ उठाये।
|
महाविद्यालय में केरियर अवसर मेले को लेकर बैठक 31 जनवरी को |
– |
सीहोर | 28-जनवरी-2020
|
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में केरियर मेले के आयोजन को लेकर 31 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे महाविद्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अजय गुप्ता करेंगे।
|
फिट इंडिया मूवमेंट अन्तर्गत निकाली सायकल रैली |
– |
सीहोर | 21-जनवरी-2020
|
नेहरु युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक निक्की राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट अन्तर्गत गत दिवस नेहरु युवा केन्द्र संगठन के तत्वाधन में साईकिल रैली निकाली गई। साईकिल रैली को अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाना है। साईकिल रैली शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था से प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड, गंगा आश्रम, अस्पताल चौराहा होते हुए चर्च ग्राउंड पर समापन किया गया। रैली के दौरान लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरुक किया गया।
|
सीहोर क्रांति का गौरवमयी इतिहास (विशेष लेख) |
14 जनवरी 1858 को हुआ कत्लेआम, ह्ययूरोज ने मारे थे 356 क्रांतिकारी |
सीहोर | 14-जनवरी-2020 |
8 जनवरी 1858 को जनरल रोज की विशाल फौज मुम्बई के रास्ते सीहोर पहुंची। जनरल रोज की सैना ने यहां क्रांतिकारियों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। उनसे माफी मांगने को कहा गया, लेकिन क्रांतिकारियों ने माफी मांगने से इंकार कर दिया। अंतत: 14 जनवरी 1858 को सैकड़ो क्रांतिकारियों को सैकड़ाखेड़ी स्थित चॉदमारी के मैदान पर एकत्र कर गोलियों से भून दिया गया। अनेक किताबों और भोपाल स्टेट गजेटियर के पृष्ठ क्रमांक 122 के अनुसार इन शहीदों की संख्या 356 से अधिक थी।
13 जून को बगावती चपातियाँ सीहोर आईं थीं
भारत मे बाहरी सत्ता के विरुद्ध मई 1857 में जो सशस्त्र बगावत हुई थी उसने उत्तर भारत को भी चपेट ले लिया था। बगावत की चिंगारी मालवा व ग्वालियर में पहुँची थी। मालवा क्षेत्र में संगठित बगावत शुरु होने के लगभग 6 माह पूर्व से ही सीहोर भोपाल रियासत में बगावत की तैयारी होने लगी थी। 13 जून 1857 के आसपास सीहोर के कुछ देहाती क्षेत्रों में भी बगावती चपातियां पहुंची थीं। इस क्षेत्र में ये चपातियाँ एक गांव से दूसरे गांव भेजी जाती थी, जो इस बात की परिचायक समझी जाती थीं कि इन देहातों के रहने वाले बग़ावत से सहमत हैं। सीहोर के देहाती क्षेत्रों में इन चपातियों के पहुंचने से ये नतीजा निकलता है कि यहां रहने वाले बहुत पहले से अंग्रेजी राज को समाप्त करने की तैयारी में जुटे थे। (स्त्रोत हयाते सिकन्दरी नवाब सुल्तान जहाँ बेगम)
|
बच्चों के साथ करें मैत्रीपूर्ण व्यवहार- श्री राजवर्धन गुप्ता |
|
सीहोर | 07-जनवरी-2020
|

बच्चों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार एवं संरक्षण के सम्बंध में शासकीय मॉडल स्कूल सैकडाखेडी रोड सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एसके नागौत्रा सीहोरए प्रशिक्षित न्यायाधीश कु. तनु गर्ग, कु.शालिनी मिक्षा प्रशिक्षित न्यायाधीश एंव अन्य स्कूल स्टॉफ व छात्र-छात्राएं लगभग 90 व्यक्ति उपस्थित थे। साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा उपस्थित 90 छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कर्तव्य, पाक्सो एक्ट, बच्चों के साथ करें मैत्रीपूर्ण व्यवहार एंव कानून के समस्त पहलुओं के बारे में बताया गया व श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा द्वारा छात्राओं को खेल कूद मे रूचि लेने हेतु सालसा एंव नालसा की समस्त संचालित योजनाओं के बारे में एंव भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के बारे मे एंव बच्चों के साथ मैत्रीपर्ण व्यवहार के बारे विस्तृत रूप से समझाया गया एवं भारत देश को अपराध मुक्त भारत बनाने एंव अपराध से बचने के लिए छात्र.छात्राओं को अपराध से दूर रहने के बारे में कहा गया एंव कु. तनु गर्ग एंव कु. शालिनी मिश्रा प्रशिक्षित न्यायाधीशों ने भी बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने एंव कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही छात्राओं को अपराध से दूर रहने एंव नैतिक शिक्षा के बारे में अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में प्राचार्य द्वारा अधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया गया।
|
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर कार्ययोजना का प्रशिक्षण संपन्न |
19 जनवरी से शुरु होगा पल्स पोलियो अभियान |
सीहोर | 28-दिसम्बर-2019
|
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर सूक्ष्म कार्ययोजना का प्रशिक्षण वैक्सीन स्टोर सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक संचालित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सूक्ष्म कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. एसएम जोशी द्वारा दी गई।
प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम, सेक्टर एमओ, समस्त बीएमओ, बीईई, बीसीएम, सुपरवाईजर्स, बीपीएम से कहा कि वे पल्स पोलियो का निर्धारित लक्ष्य संचालित अभियान के दौरान पूरा करें तथा सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर दल गठित करें जिससे प्रथम दिन बूथ स्तर पर तथा शेष दोनो दिवस घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक का लाभ लेने से कोई भी बच्चा छूट न पाए। ईंट-भट्टों तथा थ्रेसर मशीनों वाली साईट एवं मैदानी क्षेत्रों में अस्थाई रूप से निवासरत लोगों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
|
ग्रामीण विकास विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है जिले का भ्रमण |