दिलचस्प रहा है हरदा का राजनीतिक इतिहास
हरदा : नवम्बर 15, 2023
मध्यप्रदेश के गठन के बाद 1957 में हुए पहले चुनाव में हरदा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। तब यहां से दो उम्मीदवार खड़े हुए थे और अनुसूचित जाति की गुलाबबाई रामेश्वर विजयी हुई थी, जबकि सामान्य वर्ग से नायक लक्ष्मण राव भीकाजी विजयी हुए थे। तब आरक्षित सीट से दो विधायक हुआ करते थे। एक सामान्य व एक आरक्षित। 1957 के बाद 1998 में यानी 41 साल बाद शमीम मोदी महिला उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़ी हुई थी। हरदा भाजपा का गढ़ माना जा सकता है, यहां से भाजपा नेता कमल पटेल पांच बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार फिर वे मैदान में हैं।
जनपद पंचायत टिमरनी में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प आज होगा
हरदा : दिसम्बर 30, 2022
बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में 30 दिसम्बर को जनपद पंचायत टिमरनी में प्रातः 11 बजे से क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उइके ने बताया कि इस शिविर में नगर पालिका क्षेत्र टिमरनी एवं जनपद पंचायत टिमरनी की समस्त ग्राम पंचायतों के आवेदक अपनी कक्षा आठवीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, पेनकार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज के चार फोटो लेकर उपस्थित हो सकते हैं, ताकि पात्र होने पर शिविर में ही उनका ऑनलाइन आवेदन जमा कराया जा सके।
पेंशन योजनाओं के आवेदन अब 1 दिन के स्थान पर 15 दिवस में निराकृत होंगे
हरदा : नवम्बर 25, 2022
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया में आंशिक संशोधन किया गया है। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं को समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था अंतर्गत चिन्हित कर एक दिन में ही आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से की जा रही थी। शासन के निर्देश अनुसार आवेदन की प्रक्रिया में आंशिक परिवर्तन किया गया है। अब पेंशन योजनाओं में प्राप्त आवेदनों में, आवेदक की पात्रता एवं आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों का पूर्ण गंभीरता से परीक्षण कर एक दिन के स्थान पर 15 कार्य दिवस में पूर्णतः निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति के लिये नवीन पोर्टल के माध्यम से करें आवेदन
हरदा :नवम्बर 5, 2022
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री के.एल. उरिया ने बताया कि पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति संबंधी प्रकरणों के लिये आवेदन करने हेतु नया पोर्टल ‘‘एमपीटास’’ प्रारम्भ किया गया है। वर्ष 2021-22 की सभी छात्रवृत्ति के लिये इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। उन्होने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि इस पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें।
ग्राम पंचायत छिदगांव मेल में क्लस्टर क्रेडिट कैंप आज
हरदा : सितम्बर 30, 2022
ग्राम पंचायत छिदगांवमेल में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प 30 सितंबर को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उइके ने बताया कि इस कैंप में ग्राम छिदगांवमेल, पीपल्याकला, धौलपुरकला, उन्द्राकच्छ, सामरधा, सौताड़ा, पोखरनी, रायबोर, बघवाड़, बिच्छापुर, बाजनिया, नौसर व गोदड़ी ग्रामों के आवेदक अपनी कक्षा 8 वीं अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, कोटेषन, पेन कार्ड, किराया नामा यदि भूमि एवं भवन किराये पर हो तो, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी., फोटो, राषन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र, बिजली बिल, शपथ पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कॉपी लेकर उपस्थित हो सकते हैं, ताकि उनके प्रकरणों को मौके पर ही स्वीकृत किया जा सके।
ग्राम सोडलपुर व रहटगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया
हरदा : सितम्बर 16, 2022
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सोडलपुर और रहटगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य लायसेंस की जाँच की गई और खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। निरीक्षण किए गए प्रतिष्ठानों में गजानन एग्रो वेयर सोडलपुर से बिस्कुट, रामगोपाल राठौर किराना रहटगांव से घी, गुर्जर किराना रहटगांव से सरसो तेल और गायत्री किराना रहटगांव से धनिया पावडर के नमूने लिए गए, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। ऐसे सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को विभाग द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन्होंने अभी तक खाद्य लायसेंस नहीं लिया है या लेने के बाद नवीनीकरण नही कराया है, वे ऑनलाइन अतिशीघ्र करा लेवे। लायसेंस का नवीनीकरण वैलिडिटी दिनांक से एक माह पूर्व करना अति आवश्यक है। ऐसा नही करने पर अधिनियम अनुसार प्रति दिन रुपए 100 का विलंब शुल्क लगता है।
दिव्यांग विद्यार्थियों से ऑनलाइन छात्रवृत्ति के लिये आवेदन आमंत्रित
प्री-मेट्रिक के लिये 30 सितम्बर व पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 31 अक्टूबर तक करें आवेदन
हरदा : सितम्बर 2, 2022
दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये संचालित प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। छात्र-छात्राएँ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर और पोस्ट मेट्रिक तथा टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिये 31 अक्टूबर 2022 है। सभी छात्रवृत्तियों के लिये सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र अनिवार्य है।
कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिये प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति में अभिभावक की वार्षिक आय ढ़ाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। गैर छात्रावासियों के लिये 500 रूपये प्रतिमाह और छात्रावासियों के लिये 800 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के साथ प्रतिवर्ष 1000 रूपये पुस्तक अनुदान और 2 से 4 हजार रूपये तक दिव्यांगता भत्ता दिया जाएगा।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामों का दौरा किया
हरदा : अगस्त 17, 2022
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने मंगलवार को हंडिया पहुँच कर नर्मदा तट पर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने हंडिया में नर्मदा किनारे बसे कुछ ग्रामीणों के घर पहुँच कर सभी से अपील की कि वे सामान व अपने पशुओं को लेकर अन्यत्र जाने की तैयारी कर लें। जिला प्रशासन सभी प्रभावित परिवारों को सामान सहित राहत शिविर तक जाने के लिये वाहन की व्यवस्था कर रहा है। भ्रमण के दौरान हंडिया निवासी नर्मदी बाई ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसके बच्चे का आधार कार्ड नहीं होने से स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा है, जिस पर उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिये। इसके अलावा हंडिया निवासी बालिका कशिश जरेले की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उसके परिवारजनों ने कलेक्टर श्री गर्ग से राहत राशि की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने तहसीलदार, पटवारी व राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिये कि नर्मदा किनारे रहने वाले प्रत्येक परिवार को सुरक्षित स्थान पर रहने एवं खाने की व्यवस्था करें तथा बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए इन परिवारों को वाहन द्वारा सामान सहित राहत शिविर तक पहुँचाने की व्यवस्था करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल व होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्री मयंक जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने नर्मदा किनारे स्थित ग्राम मालपौन, गवला व मैदा का दौरा कर वहाँ नर्मदा के किनारे रहने वाले ग्रामीणों से भी नर्मदा का जल स्तर बढ़ने की स्थिति में मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की।
अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
हरदा : जुलाई 2, 2022
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध गुरूवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी सुभाष रन्हाईकला, विजय बाजनिया, नागेश धनकार एवं नदी किनारे ग्राम रन्हाईकला, ग्राम गाडरापुरा तथा नाले किनारे धनकार से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौैरान 16 लीटर हाथ भट्टी एवं 1450 किलो महुआ लाहन जप्त की गई है। प्रकरणों में 3 व्यक्तियों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जप्तशुदा अवैध शराब एवं महुआ लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 103100 रूपये है।
कृषि उपज मण्डी में 24 से 26 जून तक नीलामी कार्य बंद रहेगा
हरदा : जून 24, 2022
सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने समस्त कृषकों को सूचित किया है कि 24 एवं 25 जून को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्य में कर्मचारियों की ड्यूटी होने एवं 26 जून को रविवार का शासकीय अवकाश होने के कारण मण्डी प्रांगण में कृषि उपजों का नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होने अनुरोध किया है कि कृषक 24 से 26 जून तक अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें।
प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने हरदा ब्लॉक के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
हरदा : जून 10, 2022
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस के उपाध्याय ने गुरुवार को हरदा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम देवतालाब के स्कूल , माध्यमिक विद्यालय खेड़ा , रातातलाई के स्कूल, व बागरूल के मतदान केंद्र महिला कार्यशाला हंडिया प्राथमिक विद्यालय भमोरी, प्राथमिक विद्यालय खेड़ीनीमा तथा अबगांव कला के स्कूलों व कोलीपुर के स्कूल में स्थित मतदान केंद्रों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाताओं के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की जाए। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने गर्मी व धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों के बाहर रैंप बनवाने के लिए भी कहा।
बम्बू चारकोल निर्यात पर प्रतिबंध हटा
प्रदेश के किसानों को बांस उद्योग से होगा लाभ
हरदा : मई 23, 2022
ष्ट्रीय बांस मिशन द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी कराने के उद्देश्य से देश में बांस की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के किसानों के लिए 19 मई 2022 का दिन सौगात से परिपूर्ण साबित हुआ है। इस दिन देश में पहली बार बम्बू चारकोल के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया गया है।उल्लेखनीय है कि वन विभाग के प्रमुख श्री अशोक वर्णवाल, वन दल प्रमुख श्री आर.के. गुप्ता और बांस मिशन के डायरेक्टर डॉ. उत्तम कुमार सुबुद्धि ने राष्ट्र हित में बांस चारकोल के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के लिए ठोस तर्क प्रस्तुत किये थे।बांस आधारित उद्योगों और दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को आर्थिक रूप से समृद्ध होने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय वरदान साबित होगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बांस के चारकोल की अधिक माँग है। निर्यात प्रतिबंध हटने से बांस उद्योग अधिक लाभ उठाने में सक्षम होगा। बांस के कचरे का अधिकतम उपयोग भी हो सकेगा।
यशवंत को मौके पर ही दिलाया उसके बेटे का जन्म प्रमाणपत्र
हरदा : अप्रैल 23, 2022,
हरदा 22 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को ग्राम पाहन पाट का दौरा किया। इस दौरान गांव के निवासी यशवंत राजपूत ने उन्हें बताया कि उसका बेटा राजदीप 5 वर्ष का हो चुका है, लेकिन अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया। इसके लिए वह कई बार अस्पताल के चक्कर लगा चुका है। कलेक्टर श्री गर्ग ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को आज ही जन्म प्रमाण पत्र दिलाने के निर्देश दिए। फिर क्या था थोड़ी ही देर में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया से यशवंत के बेटे राजदीप का जन्म प्रमाण पत्र तैयार करा कर हाथों-हाथ यशवंत को उपलब्ध करा दिया।
श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना’ में मिलती है 16000 रू. की प्रोत्साहन राशि
हरदा : मार्च 11, 2022,
हरदा 11 मार्च 2022/ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कुल 16 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासकीय अस्पतालों में प्रसव कराने वाली गरीब परिवार की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रूपये तथा शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। घर पर प्रसव होने पर गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रूपये की राशि का भुगतान किया जाता है। कब कितनी राशि मिलेगी इसके अलावा मुख्यमंत्री सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत कुल 16 हजार रूपये का भुगतान महिलाओं को किया जाता है। इसमें शर्त यह है कि गर्भवती महिला प्रसव के दौरान चार बार शासकीय अस्पताल में स्वास्थ्य जाँच कराए। पहली जाँच गर्भावस्था के 12 वें सप्ताह तक, दूसरी जाँच 13 से 25 सप्ताह के बीच, तीसरी जाँच 26 से 33 सप्ताह के बीच तथा चौथी गर्भावस्था जाँच 34 वें सप्ताह में कराई गई हो। चार जाँच होने पर 4000 रूपये का भुगतान महिला के खाते में जमा किया जाता है। इसके बाद शासकीय चिकित्सालय या जननी सुरक्षा योजना के तहत अनुबंधित अस्पताल में प्रसव होने पर तथा बच्चे के जन्म के बाद उसके सभी टीकाकरण होने पर द्वितीय किश्त के रूप में 12000 रूपये का भुगतान किया जाता है। पात्रता की शर्ते इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तथा वे महिलाएं या उनके पति कर्मकार मण्डल अथवा भवन संनिर्माण मण्डल में मजदूर के रूप में पंजीकृत हो। प्रसूति सहायता का लाभ अधिकतम दो जीवित जन्म वाले प्रसव के लिये ही किया जाएगा। यदि बच्चे का जन्म जननी सुरक्षा वाहन में ही हो जाता है तो भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
‘उद्यम क्रान्ति योजना’ की जानकारी देने हेतु शिविर 17 फरवरी को खिरकिया में
हरदा : फरवरी 15, 2022,
हरदा 14 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये आमंत्रित किये गये है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने के लिये विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के संबंध में 17 फरवरी को जनपद पंचायत खिरकिया में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत 11 दिसंबर को |
बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण के होंगे समझौते |
हरदा | 07-दिसम्बर-2021
|
म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 11 दिसंबर शनिवार को कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए एवं स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए लगायी जाने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण को समझौते के माध्यम से निराकृत किया जाएगा। कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अप्रिय कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए अदालत में समझौता करने के लिए संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क करें। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के तहत दर्ज बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत में समझौता शर्तों का मसौदा जारी कर दिया गया है।
कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 दिसम्बर 2021 शनिवार को होने वाली नेशनल लोक अदालत लंबित प्रकरणों में निम्न दाब श्रेणी के समस्त घरेलू , समस्त कृषि, 5किलो वाट भार के गैर घरेलू तथा दस अश्व शक्ति भार के औद्योगिक उपभोक्ताओं को छूट दी जावेगी। कम्पनी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रिलिटिगेशन स्तर पर – कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में – कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
कंपनी ने कहा है कि लोक अदालत में छूट कुछ नियम एवं शर्तों के तहत दी जाएगी। आवेदक को निर्धारित छूट के उपरांत शेष बिल आंकलित सिविल दायित्व एवं ब्याज की राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा। उपभोक्ता अथवा उपयोगकर्ता को विचाराधीन प्रकरण वाले परिसर एवं अन्य परिसरों पर उसके नाम पर किसी अन्य संयोजन अथवा संयोजनों के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान भी करना होगा। आवेदक के नाम पर कोई वैध कनेक्शन न होने की स्थिति में छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा वैध कनेक्शन प्राप्त करना एवं पूर्व में विच्छेदित कनेक्शनों के विरूद्ध बकाया राशि (यदि कोई हो) का पूर्ण भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा। नेशनल लोक अदालत में छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी अथवा अनाधिकृत उपयोग पहली बार किये जाने की स्थिति में ही दी जाएगी। विद्युत चोरी अथवा अनाधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की लोक अदालतों में छूट प्राप्त किये उपभोक्ता छूट के पात्र नहीं होंगे। सामान्य बिजली बिलों में जुड़ी बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। यह छूट मात्र नेशनल ‘‘लोक अदालत‘‘ 11 दिसंबर 2021 को समझौते करने के लिये ही लागू रहेगी।
|
रोजगार मेले में 121 बेरोजगारों का चयन किया गया |
– |
हरदा | 26-नवम्बर-2021
|
जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन गुरूवार को किया गया। मेले में कुल 5 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेले में कुल 210 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराकर साक्षात्कार में शामिल हुए, इनमें से कुल 121 बेरोजगारों का मशीन आपरेटर, प्रशिक्षु कर्मी, सेल्स मेन, सुपरवाइजर आदि पदों के लिए चयन किया गया। मेले में शिव शक्ति बायोप्लांटेक ने 25, जेड प्लस ने 15 बेनीफिट्स वेलनेस ने 15, यूनिटी प्लेसमेंट ने 33, एल.आई.सी ने 16 एवं महिमा फाईवर ने 7 बेरोजगारों का चयन किया। रोजगार मेले में कुल 95 युवक युवतियों की काउंसिलिंग कर मार्गदर्शन दिया गया। मेले मुख्य रूप से प्राचार्य पॉलिटेक्निक श्री तिवारी, प्राचार्य आई.टी.आई. श्री के. एल.जाटव, परियोजना प्रबन्धक राधेश्याम जाट, श्रम पदाधिकारी श्री बी.एस. पटेल एवं श्री शुभम मिश्रा प्लेसमेंट अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
|
उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया में मनाया गया विश्व मानवता दिवस |
– |
हरदा | 20-अगस्त-2021
|
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खिरकियां में गुरूवार को विश्व मानवता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य सम्मिलित हुए। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मानवता के महत्व को समझाया। इस अवसर पर व्याख्याता श्री शरीफ खान ने भी संबोधित किया। छात्र शुभम सोलंकी द्वारा इस अवसर पर पानी बचाओ से संबंधित बहुत सुंदर ड्राइंग बनाकर प्रस्तुत की, जिसकी शिक्षकों द्वारा एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रशंसा की गई।
|
जिला जेल पर एड्स एवं क्षय रोग जागरूकता एवं परीक्षण शिविर हुआ आयोजित |
– |
हरदा | 18-जून-2021
|
 जिला चिकित्सालय, हरदा द्वारा जेल पर एड्स एवं क्षय रोग जागरूकता एवं परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी, डॉ. मनीष शर्मा एवं डॉ. बिजेन्द्र धनवारे, चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुश्री संगीता सोलंकी, एसटीआई काउंसलर सुश्री अभिता इरपाचे स्टाफ नर्स एवं श्री समीर खान टीम के साथ समस्त बंदियों का टीवी, एचआईवी सिफलिस, शुगर, बीपी आदि रोग की जाँच की गई। साथ ही बंदियों को जागरूकता हेतु रोगो के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई । 24 बंदियों को सामान्य बीमारी हेतु उपचार दिया गया। जेल उप अधीक्षक श्री एमएस रावत द्वारा आभार प्रकट किया गया।
|
आज 07 जून को 1946 लोगो ने लगवाया कोरोना का टीका |
जिले में आज दिनांक तक कुल 85385 लोगो को लग चुका है कोरोना का टीका, 8 जून को नहीं होगा कोरोना का टीकाकरण |
हरदा | 08-जून-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में अब जिला मुख्यालय को छोडकर सभी विकासखंडों पर ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन कर लोगो को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी में आन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही कारेाना का टीका लगाया जाएगा।
कल दिनांक 8 जून 2021 मंगलवार को नियमित टीकाकरण आयोजित किया जावेगा, कोविड-19 के टीकाकरण नहीं किए जाएंगे। कोविड -19 के टीकाकरण की सूचना पृथक से दी जावेगी।
जिले के सभी 18 से अधिक उम्र के आमजन से अपील है कि वे सबंधित टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना ऑफफ लाइन रजिस्ट्रेशन कराये एवं कोरोना का टीका लगवायें। अपना रजिस्ट्रेशन कराकर नियत समय पर ही टीका लगवाये और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख, नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।
|
सोमवार 19 अप्रैल का कोरोना हेल्थ बुलेटिनशुक्रवार 19 मार्च का कोरोना हेल्थ बुलेटिन
हरदा | 20-अप्रैल-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि सोमवार 19 अप्रैल को कुल 276 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमे 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 216 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट मे उम्र 32 वर्ष पुरूष धौनपुर कला, उम्र 42 वर्ष पुरूष वार्ड नं. 12 टिमरनी, उम्र 35 वर्ष महिला वार्ड नं. 12 टिमरनी, उम्र 34 वर्ष पुरूष वार्ड नं. 12 टिमरनी, उम्र 37 वर्ष पुरूष विष्णुपुरी कालोनी हरदा, उम्र 15 वर्ष बालक वार्ड नं. 06 टिमरनी, उम्र 26 वर्ष पुरूष कचबैडी, उम्र 24 वर्ष पुरूष कचबैडी, उम्र 45 वर्ष पुरूष आनंद नगर खिरकिया, उम्र 27 वर्ष महिला वार्ड नं. 05 टिमरनी, उम्र 65 वर्ष महिला वार्ड नं. 13 टिमरनी, उम्र 40 वर्ष वार्ड नं. 13 टिमरनी, उम्र 36 वर्ष महिला पानतलाई, उम्र 37 वर्ष महिला पानतलाई, उम्र 25 वर्ष महिला हरदा, उम्र 25 वर्ष महिला पानतलाई, उम्र 31 वर्ष महिला हरदा, उम्र 30 वर्ष महिला हरदा, उम्र 50 वर्ष महिला रहटगाव, उम्र 65 वर्ष पुरूष रहटगाव, उम्र 32 वर्ष महिला सिराली, उम्र 75 वर्ष महिला बंदीमुहाडिया, उम्र 23 वर्ष पुरूष नीमसराय, उम्र 71 वर्ष पुरूष सुभाष वार्ड हरदा, उम्र 40 वर्ष पुरूष बंदी मुहाडिया, उम्र 38 वर्ष महिला पानतलाई, उम्र 35 वर्ष पुरूष देवास, उम्र 17 वर्ष बालक झिरपा, उम्र 19 वर्ष पुरूष कालकहु सिराली, उम्र 29 वर्ष पुरूष धनकार, उम्र 45 वर्ष पुरूष हरदा, उम्र 54 वर्ष महिला हरदा, उम्र 28 वर्ष महिला वार्ड नं. 04 टिमरनी, उम्र 35 वर्ष पुरूष हरदा, उम्र 36 वर्ष महिला वार्ड नं. 13 टिमरनी, उम्र 54 वर्ष पुरूष वार्ड नं. 08 टिमरनी, उम्र 24 वर्ष महिला इंद्रलोक कालोनी हरदा, उम्र 56 वर्ष महिला चैबे कालोनी हरदा, उम्र 40 वर्ष महिला फायल वार्ड हरदा, उम्र 45 वर्ष महिला छीपावड , उम्र 22 वर्ष महिला वार्ड नं. 07 खिरकिया, उम्र 45 वर्ष महिला सोनपुरा, उम्र 22 वर्ष महिला धौलगांव कला, उम्र 37 वर्ष पुरूष छीपावड, उम्र 18 वर्ष महिला वार्ड नं. 06 खिरकिया, उम्र 35 वर्ष पुरूष वार्ड नं. 06 खिरकिया, उम्र 30 वर्ष महिला छीपावड, उम्र 25 वर्ष महिला छीपावड, उम्र 15 वर्ष बालक वार्ड नं. 09 खिरकिया, उम्र 09 वर्ष बालिका वार्ड नं. 09 खिरकिया, उम्र 11 वर्ष बालिका वार्ड नं. 09 खिरकिया, उम्र 28 वर्ष महिला खिरकिया, उम्र 28 वर्ष पुरूष महराणा प्रताप कालोनी हरदा, उम्र 40 वर्ष पुरूष ठाकुर मोहल्ला टिमरनी, उम्र 13 वर्ष बालिका षिक्षक कालोनी हरदा, उम्र 35 वर्ष महिला गुठानिया, उम्र 31 वर्ष पुरूष पाठक कालोनी हरदा, उम्र 45 वर्ष महिला पैरासिटी कालोनी हरदा, उम्र 24 वर्ष महिला पहटकला शामिल है।
सोमवार को 238 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 71144 में से 70037 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 1107 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 157 है, 2537 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 318 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।
(1 days ago)
|
|
03 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 349 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई |
हरदा | 13-अप्रैल-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि शुक्रवार 19 मार्च को कुल 352 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमे 03 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 349 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में वार्ड नंबर 14 टिमरनी निवासी 33 वर्षीय महिला, धौलपुर कला टिमरनी निवासी 70 वर्षीय महिला तथा खेड़ीनीमा हंडिया निवासी 59 वर्षीय महिला शामिल है।
शुक्रवार को 274 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 62730 में से 62329 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 401 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 10 है, 2112 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 170 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।
|
पर्यावरण मित्र मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान |
– |
हरदा | 05-मार्च-2021
|
राज्य का मुखिया यदि प्रकृति प्रेमी हो तो उसकी कार्यशैली में संवेदनशीलता स्पष्ट दिखती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के व्यक्तित्व का सकारात्मक पक्ष यह है कि वे प्रकृति में अगाध श्रद्धा रखते हैं। रोज एक पौधा लगाने का संकल्प, नर्मदा की पवित्रता बचाने का संकल्प और हरियाली को सम्हालने का संकल्प इसके उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
जननेता का सबसे बड़ा गुण यही है कि वह लोक शक्ति में अटूट विश्वास करता है। लोक शक्ति एक अमूर्त वस्तु है। लोकतंत्र में इसका प्रदर्शनकारी स्वरूप समय-समय पर प्रकट और अभिव्यक्त होता रहता है। कभी शहर बंद हो जाते हैं, कभी यातायात रूक जाता है। इसके विपरीत विशाल देश के किसी भू-भाग पर चंद लोग मिलकर मृत नदी को जीवित कर देते हैं। बंजर भूमि पर हरियाली बिछा देते हैं। रचनात्मक और नकारात्मक दोनों स्वरूप देखने को मिलते हैं। शिवराजसिंह चौहान ने जो निर्णय लिये उनमें स्पष्ट रूप से यह रेखांकित होता है कि वे पर्यावरण के लिये जनशक्ति का रचनात्मक उपयोग करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सोच, समझ, विवेक और सामर्थ्य पर अटूट विश्वास रखने वाले प्रकृति की आराधना करने वाले शिवराज सिंह को जन्म दिन की बधाइयाँ।
नर्मदा से एकाकार
नर्मदा मैया की सेवा का जो संकल्प शिवराज जी ने लिया है वह नमनयोग्य है। यह जीवन और समाज को बचाने का संकल्प है। हर नर्मदा सेवक पर बड़ी जिम्मेदारी है। हमारा जीवन तभी बचेगा जब हमारी नर्मदा मैया में भरपूर पानी होगा। भरपूर हरियाली होगी। उनकी नर्मदा सेवा यात्रा कई अर्थों में अपूर्व अनुभव था। यह आस्था, विश्वास और संकल्प की यात्रा थी जिसकी झलक पूरे विश्व ने देखी। मुख्यमंत्री के लिये दरअसल नर्मदा मैया की सेवा का यह मिशन सामाजिक, पर्यावरणीय और आध्यात्मिक मिशन है। नर्मदा सेवा यात्रा ने पूरे देश में नदियों के प्रति कर्त्तव्य बोध जाग्रत किया। नदियों की सेवा के संकल्प से गहन जल चेतना भी उत्पन्न हुई और आज भी उससे सभी नागरिक विस्मृत नहीं हुए है।
पर्यावरण अनुकूल विकास
शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में राज्य सरकार और समाज एक दूसरे के करीब आये हैं और विकास पथ पर साथ-चल रहे हैं। यह उनकी कार्य-शैली और व्यक्तित्व का करिश्मा है। उन्होंने यह बताया कि विकास के लिये समाज की शक्ति का उपयोग कैसे किया जा सकता है। विकास योजनाओं को जन आंदोलन कैसे बनाया जा सकता है और सेवाओं तक आम लोगों की आसान पहुँच कैसे बनाई जा सकती है।
दर्शन-शास्त्र में गहरी रूचि रखने वाले श्री शिवराज सिंह को मनोविज्ञान की गहरी समझ है। आम लोगों से लगातार संवाद करते हुए वे सामाजिक समस्याओं का विश्लेषण करते रहते हैं। विवेक और ज्ञान पर विशेषाधिकार किसी एक व्यक्ति का नहीं होता। रोजाना जीवन से संघर्षशील आम लोग भी विवेक सम्पन्न हैं। यही विनम्रता उन्हें लोगों का अपना मुख्यमंत्री बनाती है और उन्हें लोगों के दिलों तक ले जाती है।
|
गुरुवार 25 फरवरी का कोरोना हेल्थ बुलेटिन |
2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 212 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई |
हरदा | 26-फरवरी-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार 25 फरवरी को कुल 214 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमे 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 212 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में एसबीआई लाइफ बैंक हरदा निवासी 34 वर्षीय पुरुष एवं भुन्नास निवासी 65 वर्षीय पुरुष शामिल है।
गुरुवार को 120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 58863 में से 58567 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 296 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 06 है, 2083 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 213 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।
|
ओवरलोड यात्री वाहनों तथा बकाया टैक्स वाले वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही |
– |
हरदा | 19-फरवरी-2021 |
 खंडवा रोड मसन गांव हरदा पर ओवरलोड यात्री वाहनों तथा बकाया टैक्स वाले वाहनों के विरुद्ध परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशानुसार ओवरलोड यात्री वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान क्षमता से अधिक यात्री बैठे पाए जाने के कारण 2 बस, क्रमांक एमपी 20GF3178 पर राशि रुपये 3000 एवं एमपी 04 PA 0855 पर राशि रुपये 5000 का जुर्माना किया गया तथा 4 अन्य वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध 4500 की चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल चालानी कार्यवाही से 12500 राजस्व प्राप्त हुआ। एक वाहन क्रमांक एमपी 07 GA 1263 पर 24192 बकाया टैक्स होने के कारण जब तक कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया एवं अन्य यात्री वाहनों को मौके पर निर्देशित किया गया की यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री न बैठाए, वाहन में वैध बीमा, फिटनेस, परमिट, पीयुसी तथा चालक परिचालक लाइसेंस अनिवार्य रूप से अपने साथ रखें। यात्री वाहन चालक निर्धारित बैज बिल्ला एवं वर्दी मैं ही वाहन चलाएं।
|
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व नियमों के पालन का संदेश देने निकाला गया पैदल मार्च |
– |
हरदा | 13-फरवरी-2021
|
 जिला कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में ” 32 वॉ सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु हरदा यातायात पुलिस एवं एनएचएआई द्वारा महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों के साथ शहर में पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में विद्यार्थियों ने अपने हाथ में पकडी हुई तख्तियों पे लिखे संदेशों व बैनरों के माध्यम से एवं यातायात नियमों से सुसज्जित ऑटो में बज रहे ऑडियो संदेश के माध्यम से मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने, धीमी गति से वाहन चलाने, रॉन्ग साइड से ओवरटेक न करने, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या अधिक न बैठाने , शराब पीकर वाहन न चलाने, कार में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने आदि का संदेश दिया। यह मार्च नारायण टाकीज से शुरू हो घंटाघर पर खत्म हुआ। इस समय यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री वर्षा गौर एवं यातायात थाना स्टाफ मौजूद था।
|
गुरुवार 04 फरवरी का कोरोना हेल्थ बुलेटिन |
1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 219 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई |
हरदा | 05-फरवरी-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार 04 फरवरी को कुल 220 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमे 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 219 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट वार्ड नंबर 32 हरदा निवासी 53 वर्षीय पुरुष की है।
गुरुवार को 130 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 54334 में से 53857 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 477 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 18 है, 2051 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 217 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।
|
गुरूवार 03 दिसम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन |
04 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 443 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई |
हरदा | 04-दिसम्बर-2020 |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरूवार 03 दिसम्बर को कुल 447 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 04 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 443 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में मदीना कॉलोनी हरदा निवासी 59 वर्षीय पुरुष, एलआईजी कॉलोनी हरदा निवासी 67 वर्षीय पुरुष, जिला जेल हरदा निवासी 39 वर्षीय पुरुष तथा वी वी गिरी वार्ड हरदा निवासी 29 वर्षीय महिला शामिल है।
गुरूवार को 195 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 37030 में से 36499 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 531 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 72 है, 1752 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 280 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।
|
शुक्रवार 27 नवम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन |
16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 398 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई |
हरदा | 28-नवम्बर-2020 |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शुक्रवार 27 नवम्बर को कुल 414 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 398 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में गढीपुरा हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष, छोटी सिंधी कॉलोनी हरदा निवासी 64 वर्षीय पुरुष, छीपाबड़ खिरकिया निवासी 50 वर्षीय महिला, ग्वाल नगर हरदा निवासी 2 वर्षीय बालिका, वार्ड नंबर 17 हरदा निवासी 45 वर्षीय पुरुष, मसन गांव हरदा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, बाहेती कॉलोनी हरदा निवासी 27 वर्षीय पुरुष, इंद्रलोक कॉलोनी हरदा निवासी 28 वर्षीय पुरुष, वीवी गिरी वार्ड हरदा निवासी 62 वर्षीय महिला, गली नंबर 1 हरदा निवासी 43 वर्षीय पुरुष, गढीपुरा हरदा निवासी 49 वर्षीय पुरुष, मसन गांव निवासी 31 वर्षीय पुरुष, बाहेती कॉलोनी हरदा निवासी 53 वर्षीय पुरुष, वी वी गिरि वार्ड हरदा निवासी 68 वर्षीय पुरुष, नेहरू स्टेडियम के पास हरदा निवासी 50 वर्षीय महिला तथा 27 वर्षीय पुरुष शामिल है।
शुक्रवार को 204 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 34944 में से 34382 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 562 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 98 है, 1671 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 356 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।
|
जिले के शांतीधामो में अब शत-प्रतिशत शवदाह गौ काष्ठ के माध्यम से किया जाएगा |
रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित |
हरदा | 20-नवम्बर-2020 |
 कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशु पालन विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है। कोई भी व्यक्ति गाय अथवा गोवंश सड़क पर अनावश्यक रूप से छोड़ेगा, तो उस पर जुर्माना आरोपित किया जाएगा। कोई भी गाय सड़क पर फालतू विचरण करते न मिले। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। पहली बार में ₹500 का फाइन आरोपित किया जाएगा तथा दूसरी बार में ₹1000 का फाइन किया जावेगा। उन्होने निर्देशित किया कि हंडिया क्षेत्र की सड़कों पर विचरण करती गायों को टेमागाव की गौशाला में छुड़वा दिया जाए। गोवंश को गौशाला भिजवाते समय पुलिस विभाग से उचित समन्वय हो। प्रति मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सभी विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया जाता है, उसमें पशुपालन विभाग अपने बिंदुओं को रखे जिससे कि अनुभाग स्तर पर ही समस्या का समाधान हो सके। सभी पशु चिकित्सालय को साफ सुथरा रखा जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टेगिंग और टीकाकरण के लक्ष्य को 30 नवंबर तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से टैगिंग का कार्य पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि उद्यानिकी विभाग को गौशाला से खाद खरीदना अनिवार्य होगा इस हेतु प्रथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। जिले के सभी मूर्तिकारों को मुफ्त में गौशाला से गोबर उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में शत-प्रतिशत मूर्तियां गौ उत्पाद से बनाई जाएगी। इस हेतु प्रशिक्षण श्री आनंद यादव द्वारा दिया जाएगा। जिले में 100% शवदाह गौ कास्ट से किया जाए, इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा।
|
कलेक्टर- एसपी ने किया कंटेन्मेंट एरिया का निरीक्षण |
– |
हरदा | 17-जुलाई-2020
|
 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम रेलवा एवं पलासनेर में बनाए गए कंटेन्मेंट एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कंटेन्मेंट एरिया में कड़ाई से लॉक डाऊन का पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट एरिया के निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
|
स्वास्थ्य टीमों द्वारा बफर जोन में किया जा रहा सर्वे कार्य |
– |
हरदा | 19-जून-2020
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि हरदा शहर के मानपुरा, खेड़ीपुरा एवं श्रीधाम कॉलोनी में बनाए गए कंटेन्मेंट एरिया तथा इनसे लगे बफ़र ज़ोन में स्वास्थ्य टीमों द्वारा लगातार सर्वे कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को मानपुरा के बफ़र जोन मे 4 टीमों के द्वारा सर्वे कार्य किया गया, 59 घरों में 407 व्यक्तियों का सर्वे किया गया।
मानपुरा के कंटेन्मेंट एरिया मे एक टीम द्वारा फॉलोअप कार्य किया गया जिसमे 51 घरों के 288 व्यक्तियों का फॉलोअप किया गया एवं सभी व्यक्तिओ व सभी को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु त्रिकटु काढ़ा दिया गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को भी त्रिकटु काढ़ा दिया गया। सर्वे के दौरान डॉ शैलेंद्र सिंह राजपूत द्वारा कंटेन्मेन्ट एरिया में कार्यरत सभी विभाग के कर्मचारियों की काउंसलिंग की गई एवं समझाईश दी गई।
|
एक दिवसीय सेमीनार का हुआ आयोजन |
– |
हरदा | 11-फरवरी-2020
|
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत 10 फरवरी 2020 को स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. स्मृति गार्गव, क्षेत्रीय सहायक निर्देशक, इग्नू, अध्यक्ष डॉ. पी.सोनी, इग्नू के समन्वयक एवं प्रशासकीय अधिकारी श्री व्ही.के. विछोतिया, व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दीपिका सेठे द्वारा माँ वीणावादिनि माँ सरस्वती एवं तुलसीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर विधिवत प्रारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. दीपिका सेठे ने मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ पर प्रकाश डाला, श्री व्ही.के. विछोतिया ने इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि 298 पाठ्यक्रमों में से 175 पाठ्यक्रमों में एस.सी. एस.टी. के विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश प्रदान किया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी.सोनी ने कहा की इग्नू जन-जन का विश्वविद्यालय है एवं इग्नू की स्थापना से जिले की विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। डॉ. मीना राठौर ने इग्नू की प्रवेश प्रक्रिया जी जानकारी दी । मुख्य अतिथि डॉ. गार्गव ने कहा की इग्नू मानव संशाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित है जिसकी स्थापना सन् 1985 को हुई जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास कर रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम न्यूनतम शुल्क में प्रदान करना है । इग्नू एस.सी. एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश प्रदान करता है, इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों के प्रश्नों का जबाव भी दिये । अंत में श्रीमती सविता शुक्ला ने आभार व्यक्त किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन श्री बसंत सिंह राजपूत ने किया।
|
कालेज चलो अभियान अंतर्गत शासकीय योजनाओ की जानकारी दी |
– |
हरदा | 28-जनवरी-2020
|
 म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में प्राचार्य डॉ. प्रभा सोनी के निर्देश पर कॉलेज चलो अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार एवं विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालय के प्रति जागरूक करने हेतु गठित समिति द्वारा नगर के स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एस.एस.जी.बी. विद्यालय, सनफ्लावर उच्चतर विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय हरदा में संपर्क कर सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं (मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, प्रतिभा किरण योजना, गांव की बेटी योजना, आवास सहायता योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति आदि)की जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय में संचालित शासकीय एवं स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई साथ ही महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाऐं – पुस्तकालय ईलायब्रेरी, वर्चुअल कक्षा, एन.एस.एस. एवं कॅरियर मार्गदर्शन योजना की जानकारी प्रदान करते हुए ,पत्रक वितरण किये गये। इस दौरान कालेज चलो अभियान समिति के डॉ. दीप्ति अग्रवाल, डॉ. शर्मिला मीणा, डॉ. मधुकर इटेवार, श्री हरिहर लभानिया, श्री राजेश दीक्षित, श्री बसंत राजपूत, श्री कन्हैयालाल मालवीय, श्री अंशुल जोशी तथा श्री सावेन्द्र पटेल, आदि उपस्थित रहे।
|
अपर कलेक्टर ने तीन प्रकरणों में लगाया जुर्माना |