खुशियों की दास्तां-
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्वरोजगार में हो रहा लाभ गैस चूल्हा के व्यवसाय से हो रहा मुनाफा
नर्मदापुरम : दिसम्बर 30, 2022
छोटे व्यवसाय के माध्यम से अपने कारोबार को बढ़ाने में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से अनेक लोग लाभांवित होकर मुनाफा कमा रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन की स्वनिधि योजना से नर्मदापुरम जिले के अनेक व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनने में कामयाबी मिलती जा रही है। फेरी लगाकर परिवार का पालन करने वाले नजर अली ने बताया कि उसे शासन की पीएम स्वनिधि योजना के जरिए पहले 10 हजार रुपये मिले थे। उससे कारोबार को बढ़ाने का क्रम जारी रखा। शासन प्राप्त निधि को जमा करने पर उसे दो गुनी राशि 20 प्राप्त हुई उससे फिर रोजगार बढ़ाने में उपयोग की। कमाई करके उस राशि को भी जमाकर दी अब उसे शासन से 50 हजार की बड़ी मदद मिल गई है। जिससे उसका परिवार की परेशानियां दूर हो गई।
सड़क निर्माण कार्यों में गति लाएं, मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
सड़क निर्माण कार्यों में गति लाएं, मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
नर्मदापुरम : नवम्बर 25, 2022
जिले में स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों में गति लाएं। सड़क, स्कूली भवन एवं छात्रावासों के मरम्मत कार्य भी शीघ्र पूर्ण किए जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्माण कार्यों से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। गुरुवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेमशंकर वर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा,जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम श्री भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका अध्यक्ष
सिवनीमालवा श्री रितेश जैन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय रोजगार दिवस आयोजित
उद्यानिकी विभाग ने लगाई गई प्रदर्शनी स्वरोजगार योजना के तहत 441 हितग्रहियों को 9 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण वितरित
नर्मदापुरम : नवम्बर 5, 2022
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नर्मदामहाविद्यालय में रोजगार दिवस आयोजित किया गया। इस रोजगार दिवस में स्व-रोजगार योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों के लिए 441 युवाओं को 9 करोड़ 56 लाख रुपये से अधिक राशि के ऋण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने कहा कि जिले में प्रतिमाह रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने के लिए बीते दो सालों से लगातार जिले भर में रोजगार,स्वरोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है और युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए भी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस में 441 हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के तहत 9 करोड़ 56 लाख रुपये से अधिक के ऋण प्रदान किए जा रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में प्रतिदान कैंप आयोजित करें हर पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएं वन अधिकारी पट्टे प्राप्त सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभ मिले
सभी एससी एवं एसटी परिवारों को राशन का वितरण सुनिश्चित कराएं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
नर्मदापुरम : अक्टूबर 14, 2022
आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने के लिए अब प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में प्रतिदान कैंप आयोजित किए जाएं। कैंप में हर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बने यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित समयसीमा की बैठक में सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान योजना की जनपदवार और निकायवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान योजना में सभी पात्र व्यक्तियों के आवेदन लिए जाए। लगातार सघन मॉनिटरिंग कर आयुष्मान कार्ड बनाएं। प्रतिदिन दिन कितने कार्ड बनाएं गए हैं, इसकी डेली रिपोर्ट दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं में स्वीकृति एवं अस्वीकृति की कार्यवाही बढ़ी सावधानी करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल में विश्व हृदय दिवस मनाया गया, 195 मरीजों की हुई जांच,
जिला अस्पताल में विश्व हृदय दिवस मनाया गया, 195 मरीजों की हुई जांच,
नर्मदापुरम : सितम्बर 30, 2022
दुनिया भर में हर साल लाखों लोग हृदय रोग की वजह से मृत्यु के शिकार हो जाते हैं। इन मौतों का प्रमुख कारण कोरोनरी हार्ट डिजीज या स्ट्रोक रहा है। यह बात जिला अस्पताल में पदस्थ एमडी मेडिसिन डॉ सतीश तिवारी ने एनसीडी परिसर में 29 सितम्बर विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में नागरिकों को बताई। डॉक्टर तिवारी ने बताया कि गलत खानपान से शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है, आज के समय में लोग शारीरिक व्यायाम ना के बराबर करते हैं जिसके चलते मोटापा भी बढ़ जाता है, हृदय रोग का मुख्य कारण बदलती लाइफस्टाइल है। इसलिए दिल को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी हो गया है अपनी जीवनशैली में बदलाव करके और अच्छी आदतें डालकर इस घातक रोग से बचा जा सकता है ।
केन्द्रीय जेल खण्ड अ में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
केन्द्रीय जेल खण्ड अ में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
नर्मदापुरम : सितम्बर 16, 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में एंव प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री आलोक अवस्थी के मार्गदर्शन में 14 सितंबर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय जेल खण्ड ‘अ’ नर्मदापुरम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम श्री गौतम भट्ट एवं द्वितीय जिला न्यायाधीश नर्मदापुरम श्री हिमांशु कौशल द्वारा अपने उद्बोधन में बंदियों को हिन्दी भाषा का महत्व, निःशुल्क विधिक सहायता, निःशुल्क पैनल अधिवक्ता लीगल एड क्लीनिक, बंदियों के अधिकार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा बंदियों के उत्थान के लिए संचालित प्रभावी योजनाओं की जानकारियाँ दी गई।
उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री संतोष सोलंकी , श्री सहायक जेल अधीक्षक अजय वर्मा , श्री हितेश बधिया, समस्त बंदी जेल कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहें।
पूरी लगन एवं प्लानिंग के साथ तैयारी में जुटे : कमिश्नर श्री मालसिंह हार्डवर्क, पॉजिटिविटी एवं कंटिन्यूटी में ही छिपी हैं सफलता
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए नर्मदापुरम कोचिंग क्लास के द्वितीय सत्र का हुआ शुभारंभ इच्छुक युवा ऑनलाइन उठा सकते है कोचिंग का लाभ
नर्मदापुरम : सितम्बर 2, 2022
सिविल सेवा में जाने के इच्छुक युवाओं को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा की तैयारियों एवं आवश्यक मार्गदर्शन के उद्देश्य नर्मदापुरम के कमिश्नर श्री मालसिंह के मार्गदर्शन में निशुल्क नर्मदापुरम कोचिंग क्लास का संचालन किया जा रहा हैं। कोचिंग क्लास के जरिए ऐसे युवा जो बहार जाकर परीक्षा की तैयारी करने तथा आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, उन्हे एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया हैं। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तैयारियों के लिए शुरू की गई नर्मदापुरम कोचिंग क्लास के प्रथम सत्र के सफल संचालन के बाद अब राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए द्वितीय सत्र का 1 सितंबर गुरुवार को कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह द्वारा शुभारंभ किया गया। सिविल सेवा के क्षेत्र में इंदौर के प्रतिष्ठित पीटीएस संस्थान से शिक्षक श्री संजीव वैद्य भी ऑनलाइन जोड़े। इस अवसर पर उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री जे पी यादव, संयुक्त संचालक शिक्षा एवं बढ़ी संख्या में प्रतिभागी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन शामिल हुए।
बांधों से पानी को इस प्रकार रेगुलेट करें कि बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो: मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदा तट के सेठानी घाट और नर्मदा महाविद्यालय में मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
नर्मदा तट के सेठानी घाट और नर्मदा महाविद्यालय में मुख्यमंत्री ने लिया जायजा अधिकारियों को सजग रहने और बाढ़ से संबंधित सभी सावधानियाँ रखने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम : अगस्त 17, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अतिवृष्टि और नदियों में बढ़ रहे जल-स्तर के दृष्टिगत नर्मदापुरम जिले के सेठानी घाट एवं नर्मदा महाविद्यालय पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यह तय किया जा रहा है कि बांधों से एक साथ पानी न छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि बारिश अधिक होने से बरगी, बारना, तवा, कोलार सहित अन्य सभी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा का जल-स्तर बढ़ा है। नीचे के भी अन्य बांधों से पानी छो़ड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि बारिश रूक गई है। अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी बारिश की संभावना बनी हुई है, इसलिए पूरी सावधानी रखने की जरूरत है। विधायक सर्वश्री डॉ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह और ठाकुर दास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव एवं पार्षद मौजूद रहे।
BJP मंडलाध्यक्ष ने चुनाव टीम को बेसबॉल बैट से पीटा:नर्मदापुरम में इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी; भाभी की हार पर खोया आपा
नर्मदापुरम : 2-07-2022
नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में BJP की गुंडागर्दी सामने आई है। भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण पटेल ‘रघुवंशी’ ने बांकाबेड़ी पंचायत में चुनाव दल पर डंडे और बेसबॉल से हमला कर दिया। उनके डेढ़ दर्जन समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी, स्टाफ और दो पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की। एक इंस्पेक्टर की वर्दी भी फाड़ दी।
सेठानी घाट , तिलक सिंदूर और बायसन लॉज में किया गया योगाभ्यास
सेठानी घाट , तिलक सिंदूर और बायसन लॉज में किया गया योगाभ्यास
नर्मदापुरम : जून 24, 2022
8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा नर्मदापुरम में मां नर्मदा के पावन सेठानी घाट पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या स्कूली बच्चों के साथ स्थानी नागरिकों ने योग किया। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर जी. सी. दोहर , जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रदीप कटियार , जिला नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र आर्य, डॉ श्रीराम करोंजिया ,डॉ अक्षय जैन, डॉ.संदीप रघुवंशी डॉ.पूनम तिवारी एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इसी तारतम्य में योग प्रशिक्षकों द्वारा इटारसी के तिलक सिंदूर, पचमढी मे बायसन लॉज के मैदान पर भी लोगों ने अधिक संख्या में भाग लेकर योगाभ्यास किया।
मलेरिया नियंत्रण के लिए जागरूकता रथ रवाना
मलेरिया नियंत्रण के लिए जागरूकता रथ रवाना
नर्मदापुरम : जून 10, 2022
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया जनजागरूकता के लिए बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। यह रथ नर्मदापुरम के सभी विकास खंडों में भ्रमण कर मलेरिया के कारण लक्षण, निदान एवं उपचार की जानकारी आमजनों को उपलब्ध कराएगा। जिला मलेरिया अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी स्थानों पर मलेरिया रथ द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
इस अवसर जिला चिकित्सालय से डॉ आर एस चौहान, दीपक डेहरिया , सुनील साहू, सतीश पटेल, दिनेश हांडा, अमित डहरिया सहित स्वास्थय विभाग के अन्य आधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को किया पुरुस्कृत
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को किया पुरुस्कृत
नर्मदापुरम : मई 23, 2022
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय (गतिविधि आधारित विद्यालय) गोविंद नगर में मेरिट छात्र छात्राओं से संवाद किया एवं उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रांत मेरिट में स्थान बनाने वालों छात्रों को पांच हजार एवं जिला मेरिट में स्थान बनाने वालों को 2000- 2000 रुपए की राशि भी विद्यालय की ओर से प्रदान की गई!
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी कलेक्टर श्री सिंह ने किया। कार्यक्रम में श्री अनिल अग्रवाल, एसडीएम श्री नितिन टाले, विद्यालय के व्यवस्थापक श्री अनिल बरोलिया, न्यास के सह सचिव श्री केशव माहेश्वरी ,प्राचार्य श्री हेमंत दीक्षित, श्री कारेलाल मेहर, श्री विष्णु श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
सोर्स सेग्रीगेशन और प्लास्टिक प्रबंधन में अच्छा कार्य करने वाली कॉलोनियों का हो सम्मान : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह प्रति सप्ताह नगर पालिका द्वारा जारी की जाएगी रैंकिंग
कलेक्टर श्री सिंह ने की स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा
नर्मदापुरम : मार्च 11, 2022
कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी नगरीय निकायों में की गई स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने निकायवार स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित बिंदुओ के अनुरूप की गई कार्यवाही की सभी सीएमओ से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोर्स सेग्रीगेशन (गीला और सूखा कचरा अलग अलग) और प्लास्टिक प्रबंधन में अच्छा कार्य करने वाले कॉलोनियों को सम्मानित किया जाए। इस संबंध में सभी नगरीय निकाय प्रति सप्ताह रैंकिंग जारी करें, ताकि इन कॉलोनियों में स्वच्छता को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निकायों में बड़े नाले नालियों की व्यवस्थित सफाई के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी सीएम को दिए। उन्होंने कहा कि निकायों में निर्मित सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव एवं संचालन किया जाए। उन्होंने सभी सीएमओ को अपने अपने क्षेत्रों में राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी शहरों में ऐसे मकान जो निर्धारित मापदंडों के अनुरूप निर्मित नहीं हुए हैं उनके विरुद्ध कंपाउंडिंग प्रक्रिया के तहत चालानी कार्रवाई की जाए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा एवं सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
महादेव , रामजीबाबा एवं तिलक सुंदर मेले की सभी आवश्यक तैयारियां की जाए उपार्जन कार्य में गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही
15 से 17 वर्ष आयु के बच्चों के सेकंड डोज का टीकाकरण शीघ्र पूरा करें कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने समयसिमा की बैठक में निर्देश दिए
नर्मदापुरम : फरवरी 15, 2022,
22 फरवरी से 2 मार्च तक पचमढ़ी में आयोजित होने वाले महादेव मेले की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा की बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निर्माण विभाग पचमढ़ी में मेला पहुंच मार्गो एवं मंदिर की सीढ़ियों की मरम्मत कराएं। मेले के दौरान चलने वाले वाहनों के परमिट जारी करने एवं किराया निर्धारित करने की कार्यवाही शीघ्र पूरा करें। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस ,होमगार्ड ,एनडीआरएफ के बल की तैनाती की जाए। विभिन्न पॉइंट्स पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाएं। मेला क्षेत्र में अवैध व जहरीली शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएं। इसी प्रकार रामजीबाबा मेले एवं तिलक सिंदूर मेले की भी समुचित तैयारियां की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर 15 से 17 वर्ष आयु के किशोरों का सेकंड डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने धान उपार्जन, धान मिलिंग एवं रबी पंजीयन कार्य की समीक्षा कर सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन कार्य में गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने धान उपार्जन में स्वीकृति पत्र जारी करने के कार्य में देरी पर जिला विपणन अधिकारी एवं वेयरहाउस प्रबंधक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा कर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता दल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नियुक्त किया जाए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत प्रभावी कार्ययोजना बनाने एवं अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी अभियान के तहत गोद ली गई आंगनबाड़ियों का एक दिन निर्धारित कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए। उन्होंने दीनदयाल रसोई को मॉडल के रूप में डेवलप करने के निर्देश नगर पालिका को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को प्रत्येक ग्राम एवं नगर का गौरव दिवस मनाने की के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में अंकुर अभियान, पशुपालकों एवं मत्स्यपालको को किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कोविड टीकाकरण महाअभियान सतत जारी |
सोमवार को 14040 नागरिकों का हुआ टीकाकरण |
होशंगाबाद | 07-दिसम्बर-2021
|
 जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार 6 दिसंबर को 207 केन्द्रों पर 14040 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन हुआ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 1419, बाबई में 2078, इटारसी में 304, पिपरिया में 1866, सोहागपुर में 1923, बनखेड़ी में 2585, डोलरिया 1014, सुखतवा में 934 और सिवनीमालवा में 1917 इस प्रकार कुल 14040 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया। जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ।
|
कमिश्नर ने जनजातीय बहुल दूरस्थ विकासखंड भीमपुर का भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी |
लापरवाह कर्मचारियों से जवाब-तलब करने के निर्देश, एक माह में पूर्ण हो निर्माणाधीन कार्य |
होशंगाबाद | 26-नवम्बर-2021
|
नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री मालसिंह ने गुरुवार को जिले के जनजातीय बहुल दूरस्थ विकासखंड भीमपुर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर यहां शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर सीधे वार्तालाप भी किया एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर मैदानी कर्मचारियों की लापरवाही देखने में आई, उनसे जवाब-तलब करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को विकासखंड के अंतर्गत संचालित निर्माणाधीन कार्य एक माह में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कर सीईओ जनपद को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने भीमपुर विकासखंड के ग्राम गदाखार, नांदा, बटकी एवं दामजीपुरा पहुंचे। ग्राम गदाखार में उन्होंने ग्रामीणों से कोविड टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही शत प्रतिशत ग्रामीणों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। यहां उन्होंने एनआरएलएम अंतर्गत संचालित गतिविधियों की भी जानकारी ली। साथ ही सामाजिक सहायता पेंशन वितरण एवं राशन की उपलब्धता के संबंध में भी ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्राम के सियारढाना में ऊंचाई होने के कारण नल-जल योजना के तहत पानी चढ़ने में आ रही दिक्कत को मोटर पंप लगाकर एक महीने के अंदर निराकृत करने के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। ग्रामीणों को उन्होंने स्वामित्व योजना के संबंध में भी जानकारी दी।
ग्राम नांदा के हाई स्कूल के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम में खाद्य रजिस्टर अद्यतन नहीं पाए जाने पर अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
ग्राम बटकी में सामाजिक सहायता पेंशन के हितग्राहियों से चर्चा की गई। ग्रामीणों से राशन की उपलब्धता एवं सहकारी समिति से खाद-बीज मिलने की स्थिति पर भी उन्होंने चर्चा की। साथ ही मोटा अनाज उपार्जन की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि दामजीपुरा में सोसायटी से बाहर ज्यादा दामों में यूरिया मिल रहा है, जिस पर कमिश्नर ने उप संचालक कृषि को जांच के आदेश दिए। यहां आंगनबाड़ी में मेन्यू अनुसार भोजन पकाया नहीं पाए जाने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर द्वारा शासकीय कस्तूरबा गांधी छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया। जहां अधीक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने ग्राम चिल्लौर की बाजार व्यवस्था की साफ-सफाई एवं बाजार वसूली सुनिश्चित करने हेतु भी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिए।
कमिश्नर अपने भ्रमण के दौरान जिला पंचायत कार्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर कार्य करने के निर्देश दिए।
|
कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में कक्षा 8 वीं एवं 11 वीं में प्रवेश के लिए 25 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
|
– |
होशंगाबाद | 20-अगस्त-2021
|
प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा होशंगाबाद ने बताया है कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एंड रेसिडेंसियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 8 वीं एवं कक्षा 11वीं की रिक्त सीटो पर दिनांक 31 अगस्त 2021 तक प्रवेश दिया जाना है। उन्होंने बताया है कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पिछली कक्षा में सीबीएसई/एमपी बोर्ड पाठ्यक्रम में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं वे विद्यार्थी 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
|
कोविड वैक्सीनेशन अभियान सुचारू रूप से जारी |
773 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका |
होशंगाबाद | 18-जून-2021
|
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान सतत जारी हैं। गुरुवार 17 जून को 773 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि प्रतिदिन उच्च जोखिम वाले समूहों का टीकाकरण किया जा रहा है। नागरिक टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 17 जून को जिले की 11 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।
कोविड 19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 773 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।
जिनमें होशंगाबाद में 40, बाबई में 321, इटारसी में 56, सिवनी मालवा में 20, पिपरिया में 70,सोहागपुर में 126 एवं बनखेड़ी में 140 हितग्राहीयो को कोविड का टीका लगाया गया।
|
5104 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका |
– |
होशंगाबाद | 08-जून-2021
|
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान सतत जारी हैं। सोमवार 07 जून को 5104 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि प्रति सत्रो में उच्च जोखिम वाले समूहों का टीकाकरण किया जा रहा है, किसी भी नागरिक को कोई प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है । उन्होंने बताया कि 07 जून को जिले की 25 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।
कोविड 19 टीकाकरण के तीसरा चरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 5104 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।
जिनमें होशंगाबाद में 990, बाबई में 459, व डोलरिया में 351 , इटारसी में 800, सिवनी मालवा में 640, पिपरिया में595 ,सोहागपुर में 400 , केसला में 589 एवं बनखेड़ी में 280 हितग्राहीयो को कोविड का टीका लगाया।
|
कोरोना योद्धा : 48 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत किया गया डिस्चार्ज
होशंगाबाद | 20-अप्रैल-2021
जिले में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का सिलसिला जारी हैं। आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 48 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- जिला चिकित्सालय होशंगाबाद से 12, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 10, सी सी सी पिपरिया से 08, बनखेड़ी से 12, डोलरिया से 01, सिवनीमालवा से 04 और सोहागपुर से 01 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन |
– |
होशंगाबाद | 13-अप्रैल-2021
|
 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में शुक्रवार 19 मार्च को प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में इतिहास विभाग के तत्वाधान में अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एक पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा, श्रीमति संध्या थापक, एसडीएम आदित्य रिछारिया, इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.आरवी शाह, डॉ.रामबाबू मेहर, डॉ.ब्राहम्दीप अलूने एवं प्राचार्य श्रीमति कामिनी जैन उपस्थित थे। अतिथियों को औषधीय पौधे प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ कन्या पूजन एवं माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने वर दे वीणा वादिनी सरस्वती वंदना की प्रसतुति दी। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्रओं ने रघुपति राघव राजाराम एवं हमे आजदी मिली आदि गीत की प्रस्तुति दी।
विधायक श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधीजी ने सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं अपितु आर्थिक आजादी की भी बात कही है, गांधीजी को पढ़े बिना उनके व्यक्तित्व को समझ पाना संभव नहीं है।
|
जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों के कोविड- 19 टीकाकरण अभियान जारी |
जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 802 नागरिकों को लगा कोविड- 19 का टीका, गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के 77 नागरिकों का हुआ कोविड- 19 वैक्सीनेशन |
होशंगाबाद | 05-मार्च-2021
|
जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों और गंभीर चिन्हित बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों के कोविड- 19 टीकाकरण का अभियान सतत जारी है। जिला चिकित्सालय होशंगाबाद एवं सिविल अस्पताल इटारसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, सुखतवा एवं सिवनीमालवा, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया में टीकाकरण का कार्य गुरुवार को किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने बताया कि कोविड- 19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में गुरूवार 04 मार्च को जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 802 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इसमें से होशंगाबाद में 205 , बाबई में 75, सोहागपुर में 62, पिपरिया में 90, बनखेड़ी में 71,सिवनीमालवा में 87, इटारसी में 202, डोलरिया 10 को टीका लगाया गया। इसके साथ ही जिले में 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित 77 नागरिकों को भी कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इसमें से जिला चिकित्सालय में 21, इटारसी में 30, सोहागपुर में 19, पिपरिया में 01, सिवनीमालवा में 04, बाबई में 02 को कोविड- 19 का टीका लगाया गया।
9 स्वास्थ्य संस्थाओं में 374 व्यक्तियों को लगा कोविड- 19 वैक्सीन का दूसरा डोज
आम नागरिकों के अभियान के साथ- साथ जिले की 9 स्वास्थ्य संस्थाओं में 374 व्यक्तियों को कोविड- 19 वैक्सीन का दूसरा डोज तथा 143 हेल्थ केयर वर्कर एवम फ्रन्ट लाइन वर्कर को प्रथम डोज़ भी लगाया गया। इसमें से जिला चिकित्सालय में 214, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई में 27, बनखेड़ी में 29, डोलरिया में 14, इटारसी में 34, पिपरिया में 89, सिवनीमालवा में 19, सोहागपुर में 13, सुखतवा में 78 टीका लगाया गया। इन स्वास्थ्य संस्थाओं में 6 मार्च को भी कोविड- 19 का टीकाकरण किया जायेगा।
|
नरवाई से बनेगा कोयला, पायलेट प्रोजेक्ट होशंगाबाद में – मंत्री श्री पटेल |
– |
होशंगाबाद | 26-फरवरी-2021 |
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार खेती-किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिये कृत-संकल्पित है। इसके लिये सभी आवश्यक उपाय और प्रावधान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि नरवाई से प्रदेश में कोयला बनाया जाएगा। इसका पायलेट प्रोजेक्ट होशंगाबाद में प्रारंभ होगा। श्री पटेल ने इस संबंध में बुधवार को मंत्रालय में बैठक आहूत कर अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में श्री पटेल ने कहा कि नरवाई से कोयला बनने पर जहाँ एक ओर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर किसानों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। बैठक में बताया गया कि बिजली और गैस की तुलना में कोयले से प्राप्त होने वाली ऊर्जा सस्ती होगी। किसानों को नरवाई को जलाने से मुक्ति मिलेगी। किसानों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण में मदद मिलेगी। श्री पटेल ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट होशंगाबाद में लगाया जाएगा। बेहतर परिणाम मिलने पर इसे प्रदेश स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा। बैठक में संचालक, कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी एवं अन्य कृषि विशेषज्ञ मौजूद थे।
|
पथ विक्रेता सम्मान से करें अपने काम-धंधे : मुख्यमंत्री श्री चौहान |
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 40 हजार विक्रेताओं को ऋण जारी, मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद |
होशंगाबाद | 19-फरवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरा हर संभव प्रयास है कि प्रदेश के बेटा-बेटी, भाई-बहन अपने स्वयं के काम-धंधे संचालित करें और सम्मान से जीवन जिएं। यह हो गया तो मानूँगा कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिंटो हाल में 40 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को एक साथ दस-दस हजार रुपये के ऋण उपलब्ध कराने के लिए पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और अपर मुख्य सचिव ग्रामीण एवं पंचायत विकास श्री मनोज श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहरी पथ व्रिकेताओं के लिए योजना आरंभ की गई थी। इससे प्रेरणा लेकर कोरोना काल में प्रभावित हुए छोटे कारोबारियों की मदद के लिए प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं के लिए भी योजना आरंभ की गई है। छोटे स्तर पर संचालित काम- धंधों के लिए पूँजी के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे पथ विक्रेता अपने कार्य को अधिक कुशलता से संचालित कर सकेंगे, उसमें लगातार विस्तार भी होगा। अब-तक प्रदेश में 1 लाख 41 हजार से अधिक हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने जिले के तीन हितग्राहियों को प्रदान किए स्वीकृति पत्र
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत रायसेन जिले के तीन हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री द्वारा गैरतगंज विकासखण्ड के तहत धनियाखेड़ी निवासी सब्जी विक्रेता श्री नमन कुशवाह, देहगॉव में पान की दुकान चलाने वाले श्री सत्येन्द्र सोनी तथा सॉची विकासखण्ड के ग्राम सेहतगंज निवासी सिलाई कार्य करने वाली श्रीमती मुन्नी बाई को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए।
सभी जनपदों और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण
भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का रायसेन जिले के सभी जनपदों और ग्राम पंचायतों में लाईव प्रसारण देखा गया। रायसेन में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया।
कोरोना से सतर्क रहें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
आरंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से कोरोना से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों जैसे मास्क लगाना, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना और सेनेटाईजर का उपयोग जरूरी है। इसमें लापरवाही न बरती जाए। केरल और महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। आवश्यक सावधानियाँ अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। कोरोना चला गया है, यह मानकर लापरवाह होने का समय नहीं है।
ग्राम स्तर पर लोगों को सशक्त करना मेरी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव-कस्बों में छोटी पूँजी से संचालित हो सकने वाले कार्यों में उद्योगपति अपनी घुसपैठ न बना पाएं। इसके लिए ही ग्रामीण पथ विक्रेताओं को सरलता से ऋण उपलब्ध कराने और सूदखोरों के चंगुल से मुक्त रखने के लिए यह योजना संचालित की गई है। ग्राम स्तर पर लोग सशक्त हों, इस उद्देश्य से ही शाला यूनिफार्म की सिलाई का कार्य और पोषण आहार का कार्य स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया है।
मेहनत की इज्जत सुनिश्चित होगी-पथ विक्रेताओं को मिलेंगे पहचान-पत्र
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पथ विक्रेताओं को पहचान-पत्र जारी किए जाएंगे। उनके काम के स्थान के निर्धारण के साथ-साथ पंजीयन प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। इस दिशा में और क्या नवाचार हो सकता है, इस संबंध में भी सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
जिंदगी आसान बनाना है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोटी-कपड़ा और मकान, पढ़ाई-लिखाई और बीमारी में दवाई का इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के लोगों की जिन्दगी को आसान बनाना है। इस दिशा में अगले तीन साल में गाँवों के सभी घरों में नल से जल उपलब्ध कराने की योजना है। ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया।
बहनें ठीक तो मामा खुश
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास के रालामंडल की श्रीमती पिंकी से पूछा कि योजना की जानकारी कैसे मिली और पैसे मिलने में कोई परेशानी तो नहीं आई। श्रीमती पिंकी ने बताया कि योजना में मिले ऋण से सिलाई का काम बढ़ा है और अब स्वयं की दुकान खोलने और इंटरलॉक की मशीन लेने की योजना है। श्रीमती पिंकी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से उनका हाल पूछा तो श्री चौहान ने कहा कि- “बहनें ठीक तो मामा खुश”
रामा टी-स्टॉल पर पिएंगे चाय
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री रैकवार की कहानी से प्रदेश के बहुत से लोगों को मदद मिलेगी। दमोह के ग्राम बांदकपुर में रामा टी-स्टॉल चाय की दुकान चला रहे श्री रामचरण रैकवार से मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उसकी दुकान पर चाय पीने जरूर आएंगे। श्री रैकवार ने ऋण लेने और उससे अपने काम को बढ़ाने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
कोरोना काल में पूरी तरह बन्द हो गई थी किराना दुकान
विदिशा जिले के ग्राम इमलिया के श्री वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि- कोरोना काल में किराना दुकान पूरी तरह बन्द हो गई थी। इस योजना में मिले ऋण से उन्होंने सब्जी और फल की दुकान शुरू की। दुकान से अब प्रतिदिन लगभग पाँच सौ रुपये की आय हो जाती है। वे अब हर रोज किराने का एक आयटम अपनी दुकान में शामिल करते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रायसेन जिले के श्री नमन कुशवाह, श्री सत्येन्द्र सोनी, श्रीमती मुन्नी बाई, सीहोर जिले की श्रीमती सीमा बाई, श्री ज्ञान सिंह और श्री देवराज सिंह को ऋण राशि के चेक प्रदान किये।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत राज्य शासन की क्रेडिट गारंटी पर पथ विक्रेताओं को रोजगार की बेहतरी के लिए बैंकों से दस-दस हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें ऋण का ब्याज अनुदान भी राज्य शासन द्वारा दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से छोटे कारोबारियों की आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ा। उनके व्यवसाय पुनरू प्रारंभ कराने के लिए आसान कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा यह योजना आरंभ की गई। योजना में अभी तक 14 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कामगार सेतु पोर्टल से कराया जा चुका है।
|
विधायक होशंगाबाद की स्वेच्छानुदान निधि से 9 लोगो को 81 हजार 400 रूपए की आर्थिक मदद |
– |
होशंगाबाद | 13-फरवरी-2021
|
विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर विकासखंड होशंगाबाद एवं इटारसी के 9 लोगों को कुल 81 हजार 400 रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड होशंगाबाद अंतर्गत वार्ड 18 की श्रीमती प्रकाशमणि, रामविलास पटेल, राजा मोहल्ला के राजेन्द्र पचौरी, श्रीमती नीलम शर्मा एवं ग्राम रंढाल के ममलेश्वर तिवारी को 10-10 हजार रूपए, रसूलिया की श्रीमती सरिता चौरे को 7 हजार रूपए एवं ग्वालटोली निवासी त्रिवेणी यादव को 4400 रूपए तथा विकासखंड इटारसी अंतर्गत देशबंधुपुरा के अशीष अरोरा एवं गोपाल नगर इटारसी की स्वाति गुप्ता को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
|
स्थापना संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सौरभ मानेश्वर को मिली अनुकंपा नियुक्ति |
– |
होशंगाबाद | 05-फरवरी-2021
|
कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशन में संभाग के तीनों जिले में अनुकंपा नियुक्ति ,पेंशन एवं स्थापना संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उक्त विषय के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण कर आवेदकों को नियमनुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में बालाघाट निवासी सौरभ मौनेश्वर के प्रकरण में तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर आयुक्त कार्यालय नर्मदापुरम संभाग में लिपिक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिला बालाघाट निवासी श्री सौरभ मानेश्वर के पिता श्री नारायण मनेश्वर तहसील कार्यालय बिरसा जिला बालाघाट में भृत्य के पद पर पदस्थ थे। उनकी सेवा में रहते हुए 7 अगस्त 2020 में मृत्यु हो गई थी।
ज्ञातत्व है कि कमिश्नर श्री श्रीवास्तव के निर्देशन में संभाग के तीनों जिलों में पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति एवं स्थापना संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है। प्रतिमाह कमिश्नर द्वारा सभी विभागों के लंबित स्थापना संबंधी प्रकरणों एवं उनके निराकरण की प्रगति की सघन समीक्षा की जा रही है। फलस्वरूप तीनों जिले में कार्यालयीन प्रकरणों के निराकरण में तेजी परिलक्षित हुई है। साथ ही प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलंब करने वालों अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
|
मंडियों और समर्थन मूल्य व्यवस्था को बंद करने वाली बातें भ्रामक और असत्य |
50 वर्षों से भूमि पर काबिज किसानों को पट्टे दिये जाएंगे, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नसरूल्लागंज (सीहोर) में 5 लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की |
होशंगाबाद | 04-दिसम्बर-2020
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंडियों और समर्थन मूल्य व्यवस्था को बंद करने वाली बातें भ्रामक और असत्य हैं। किसान इन बातों पर ध्यान न दें। प्रदेश में 50 वर्षो से एक-दो एकड़ कृषि भूमि पर काबिज परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे। भूमि सम्बन्धी सभी रिकार्ड के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शीघ्र की जाएगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में 5 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 100 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करने के बाद सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
किसानों ने किया कृषि कानूनों का पुरजोर समर्थन
पूरे प्रदेश के किसानों से सीधे जुड़े मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कृषकों से कृषि कानूनों पर चर्चा की और किसानों ने कृषि कानूनों का जोरदार स्वागत और समर्थन करते हुए तालियां बजाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन कानूनों से प्रदेश के लाखों किसानों के जीवन मे क्रांतिकारी बदलाव आएगा और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी।
92 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण तथा 53 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन
एक बार नही लाख बार भी जनता को घुटनों पर बैठकर प्रणाम करूंगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा में घुटनों के बल बैठकर आमजनों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं एक बार नही लाख बार जनता को घुटने टेक कर प्रणाम करूगाँ।जनता ही मेरे लिए भगवान है और मुझे घुटनों पर बैठकर प्रणाम करने से कोई नही रोक सकता। लेकिन माफ़ियों, गुण्डे, डकैत, जनता को लूटने वालों किसी को नहीं छोड़ूँगा। उन्होंने कहा कि वे शांतिप्रिय लोगों के लिए फूल से भी कोमल और दुष्टों के लिए बज्र से भी कठोर है। उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाश प्रदेश से चले जाएं अन्यथा उनकी खैर नहीं है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान 42 करोड़ की लागत के 10 विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा 53 करोड़ से अधिक के 10 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने नसरुल्लागंज अस्पताल के विस्तार के लिए 11 करोड़ रुपये की घोषणा भी की। उन्होंने अनेक हितग्राहियों को मत्स्य और ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया तथा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता निधि योजना की राशि के चैक भी वितरित किये। विश्व विकलांग दिवस पर उन्होंने 50 दिव्यांगों को बैटरी और रिवर्स गेयर की सुविधायुक्त ट्रायसिकल भी भेंट की।
“मैं जब तक जिंदा हूँ तब तक समर्थन मूल्य बंद नहीं होगा”
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब किसानों को आज़ादी होगी कि वे अपनी उपज कहीं भी बेच सकें। उन्होंने कहा कि मंडियों को बन्द करने की बातें भ्रामक और कोरी बकवास हैं। श्री चौहान ने कहा कि किसानों को बरगलाया जा रहा है कि समर्थन मूल्य बन्द हो जाएगा। मैं जब तक जिंदा हूँ, तब तक कोई समर्थन मूल्य बन्द नहीं होगा।
भू-अभिलेखों की नकल तथा राजस्व न्यायालयों में पंजी के लिये बुलावा ऑनलाइन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की सरकार है और पिछले 8 माह में ही विभिन्न योजनाओं की 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सहायता राशि किसानों के खाते में डाली गई है। खेती किसानी से सम्बंधित नकल आदि अब ऑनलाइन मिलेगी और रेवेन्यू बोर्ड मैनेजमेंट सिस्टम से नामांतरण बटवारा सहित राजस्व न्यायालयों में पेशी के लिए आमंत्रण भी ऑनलाइन होगा।
ग्रामों की जमीनों और मकान का स्वामित्व अब ग्रामीण भाईयों को
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत अब सभी गांवों का सर्वे किया जा रहा है, गांव की सभी जमीनों और मकान आदि का स्वामित्व अब ग्रामीण भाई बहनों के नाम पर किया जाएगा, जिससे उन्हें भी बैंक लोन के अलावा अन्य योजनाओं का फायदा मिल पायेगा।
पटवारी हर सोमवार और गुरूवार मुख्यालय पर रहेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब पटवारी हर हफ्ते सोमवार और गुरुवार को मुख्यालय पर रहेंगे और लापरवाही मिलने पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब फसलों का आकलन भी आटोमेटिक मशीन से होगा,जिससे नुकसान के समय किसानों को वास्तविक लाभ मिल सके।
गरीबों की आबादी के मान से होगा बजट आवंटन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकार द्वारा बंद की गई गरीबों के कल्याण की योजनाएं फिर प्रारम्भ कर दी हैं और अब प्रदेश में गरीबों की आबादी के मान से योजनाओं के लिए बजट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें, फीस मामा भरेगा। श्री चौहान ने कहा कि वे जल्दी ही स्व-सहायता समूह की 450 महिलाओं के खातों में 2 करोड़ से ज्यादा की राशि देंगे।
मछुआरों और पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड मिलेगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और मछली पालन करने वालों को भी क्रेडिट कार्ड देने का फैसला लिया गया है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए उत्पादक गतिविधियों के साथ ही लोकल उत्पादों को वोकल बनाकर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूलों की यूनिफार्म और आंगनबाड़ी के पोषण आहार का निर्माण स्वसहायता समूहों को सौंपा गया है।
अब मंडी शुल्क आठ आना और सब्जी मंडी में 2 परसेंट कमीशन
मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद के दौरान कहा कि अब किसानों को आजादी है कि वे अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं। मंडी शुल्क आठ आना यानी 50 पैसे लगेगा और सब्जी मंडी में भी टैक्स 2 परसेंट कर दिया गया है।
कृषि ऋण पर ब्याज सरकार भरेगी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछली सरकार के कर्जमाफी के फेर में कई किसान कर्जदार हो गए और उन पर कर्ज की गठरी लद गई गई। उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नही है,उस अवधि का ब्याज प्रदेश सरकार भरेगी और किसानों के सिर से ब्याज की गठरी उतरेगी।
ऑनलाइन किया किसानों से संवाद
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑनलाइन सागर, रायसेन, खंडवा, ग्वालियर और इंदौर के एक एक कृषक से संवाद किया तथा उनसे खेती-किसानी की स्थिति तथा शासकीय योजनाओं की लाभ प्राप्ति के संबंध में चर्चा की।
|
न्यायालय आयुक्त ने एक आदतन अपराधी की अपील को किया अस्वीकार |
– |
होशंगाबाद | 28-नवम्बर-2020 |
न्यायालय आयुक्त नर्मदापुरम संभाग द्वारा जिला बदर के एक प्रकरण में आदतन अपराधी कंजू उर्फ प्रताप ठाकुर निवासी फाइल मोहल्ला , बानापूरा तहसील सिवनीमालवा जिला होशंगाबाद की अपील को अस्वीकार किया है। अपीलार्थी कंजू उर्फ प्रताप ठाकुर को न्यायालय जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 9 के प्रावधानों के अंतर्गत दिनांक 17 अगस्त 2020 को आदेश पारित कर होशंगाबाद जिला एवं सीमावर्ती जिलों की सीमाओं से जिला बदर किया गया था। जिसके विरूद्ध अपीलार्थी द्वारा न्यायालय आयुक्त में अपील की गई थी।
आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग होशंगाबाद श्री रजनीश श्रीवास्तव ने उक्त प्रकरण में समस्त पक्षो की सुनवाई पश्चात अधीनस्थ न्यायालय द्वारा पारित आदेश को स्थिर रखा जाकर अपील को अस्वीकार किया है।
|
स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग की जाए – कमिश्नर |
– |
होशंगाबाद | 20-नवम्बर-2020 |
 होशंगाबाद आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने दिएl कमिश्नर ने गुरुवार को स्व सहायता समूह सदस्यों के साथ उत्पादों की गुणवत्ता एवं मार्केटिंग के संबंध में चर्चा कीl
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा निश्चित ही अच्छी गुणवत्ता एवं पैकेजिंग वाले उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इन उत्पादों को स्थानीय हाट बाजार एवं दुकानों में रखा जाए एवं उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग करें।
अगरबत्ती निर्माण का कार्य कर रही स्व सहायता समूह सदस्य सरिता दामले एवं रश्मि मेहरा द्वारा अगरबत्ती निर्माण प्रक्रिया , विक्रय एवं लाभ के बारे में कमिश्नर श्री श्रीवास्तव को अवगत कराया गया l कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की पसंद एवं मांग के अनुसार अगरबत्ती आदि उत्पादों को और अधिक गुणवत्ता युक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। साथ ही समूह द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों जैसे साबुन, हैंडवॉश, फिनाइल, फ्लोर क्लीनर, सेनेटरी नैपकिन आदि को विकासखंड एवं जिला स्तर पर दुकानों के माध्यम से विक्रय किया जाए।
|
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये गये निर्णय |
– |
होशंगाबाद | 17-जुलाई-2020
|
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला क्राइसेस मैंनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री उदयप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, विधायकगण सर्वश्री विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गये। बैठक में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशो के परिप्रेक्ष्य में निर्णय लिए गये की कोई भी धार्मिक कार्य/त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलो पर नही किया जायेगा और ना ही कोई धार्मिक जुलूस व रैली निकाली जायेगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर किसी प्रकार की मूर्ति / झांकी आदि स्थापित नही की जायेगी। जनसामान्य अपने-अपने घरो में पूजा/उपासना करेंगे। धार्मिक / उपासना स्थलो पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हो। साथ ही उपासना स्थल पर फेस कवर एवं फिजिकल डिस्टेसिंग के मानको का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
विवाह समारोह में मेहमानो की संख्या 20 से अधिक न हो, इसमें वर एवं वधु पक्ष के अधिकतम 10-10 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। पारिवारिक कार्यक्रम, जन्मदिन आदि समारोहो में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नही होंगे। अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रमो में पूर्ववत अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। उपरोक्त निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
|
खरीफ में रामतिल फसल एक बेहतर विकल्प |
मवेशी एवं जंगली जानवरो के खाने का डर नही एवं सभी प्रकार की मृदा एवं वातावरण के लिए रामतिल उपयुक्त- उप संचालक कृषि |
होशंगाबाद | 19-जून-2020
|
उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह एवं कृषि वैज्ञानिको के अनुसार रामतिल फसल किसान भाईयो के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। किसान भाई कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
उप संचालक कृषि ने विगत वर्ष का अनुभव साझा करते हुए बताया कि विकासखंड बनखेड़ी के ग्राम गुंदरई के किसान दीपक, दिनेश, हेमंत महेश्वरी ने नवाचार कर 250 एकड़ में रामतिल की बोनी की थी इस फसल का तत्समय जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ.पीके बिसेन, कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको की टीम, जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग द्वारा फसल का अवलोकन किया गया था एवं उनके निर्देशानुसार जिले के किसानो को भी स्थल निरीक्षण कृषि विभाग द्वारा कराया गया था। रामतिल फसल की सभी ने एकमत से सराहना की थी और इसे अपनाने के लिए जिले के किसानो को प्रोत्साहित करने की बात कही थी। यहां यह उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अतिवर्षा के कारण अन्य फसलो को जहाँ भारी नुकसान हुआ था वही रामतिल फसल को कुछ भी नुकसान नही हुआ था, गत वर्ष बनखेड़ी विकासखंड में लगभग 2 हजार मिली लीटर वर्षा हुई थी इसके कारण धान फसल को छोड़कर सभी फसले खराब हो गई थी। रामतिल की पैदावार प्रति एकड़ लगभग 3 से 4 Ïक्वटल हुई थी और लगभग 20 से 25 हजार रूपए प्रति एकड़ आमदनी प्राप्त हुई थी।
उप संचालक कृषि ने उक्त जानकारी देते हुए जिले के किसानो से कहा है कि वे रामतिल फसल को प्रायोगिक तौर पर अपने खेतो में एक बार जरूर ले। इस फसल की यह खासियत है कि इसे किसी भी प्रकार के जानवर नुकसान नही पहुँचाते हैं और इसकी लागत भी अन्य फसलो से कम है। इस फसल की बुवाई 15 जून से 5 जुलाई तक की जा सकती है, 2 किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से बुवाई करना है। यह सभी प्रकार की मृदा में लगाई जा सकती है किन्तु हल्की मृदा इसके लिए उपर्युक्त है, भारी जमीन होने पर रिज एंड फरो मेथड से बुवाई करे एवं जिन जमीनो में पानी का भराव होता है उन खेतो में न लाये। इस फसल पर कीट एवं बीमारियो का प्रकोप नही के बराबर होता है, इस फसल की औसत उत्पादकता 4 से 5 Ïक्वटल प्रति एकड़ है जिसका समर्थन मूल्य 6700 रूपए प्रति Ïक्वटल है एवं यह फसल 90 से 100 दिवसो में पककर तैयार हो जाती है।
रामतिल फसल का बीज होशंगाबाद जिले में कृषि विभाग के प्रत्येक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में 88.50 रूपए प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध है। उप संचालक कृषि ने जिले के किसानो से आग्रह किया है कि वे रामतिल फसल को नवीन विकल्प के रूप में अपनाकर जोखिम कम कर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।
|
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित |
– |
होशंगाबाद | 11-फरवरी-2020
|
 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत आज 10 फरवरी को रवीन्द्र भवन भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताए आयोजित की गई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होशंगाबाद जिले के होम सांईस कॉलेज की छात्रा कनिका मिश्रा एवं साथी टीम को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जनभागीदारी थीम पर नुक्कड़ नाटक के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 11 हजार रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र, शील्ड से सम्मानित किया गया। इसी तरह शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवराज पावक एवं लीना नायक को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा सहित खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्री रवीन्द्र सिंह, संयुक्त नियंत्रक डीके नागेन्द्र उपस्थित रहें।
|
सुपोषण की ओर बढ़ते कदम (खुशियों की दास्तां) |
– |
होशंगाबाद | 28-जनवरी-2020
|
 महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से निरन्तर गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य हेतु उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि सुपोषण की ओर कदम बढ़ रहे हैं। ऐसी ही एक उदाहरण है होशंगाबाद जिले के विकासखण्ड बनखेडी निवासी महिला लायची। लायची ने बताया कि उनकी बालिका भारती का जन्म के समय वजन 3.5 किलोग्राम था, किन्तु संतुलित पोषण आहार निरंतर न मिलने एवं बार-बार दस्त की शिकायत के कारण भारती के वजन में कमी आ गई थी। परियोजना बनखेड़ी के आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर द्वारा बालिका भारती की माँ लायची से गृह भेट की गई एवं माँ एवं परिवार के सदस्यो को भारती की कमजोर स्थिति से अवगत कराया, किन्तु लगातार दस्त लगने की शिकायत रहने के कारण भारती अती कम वजन की श्रेणी में आ गई। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर द्वारा माँ एवं परिवार वालो को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने की समझाईश दी गई। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महिला को टेक होम राशन खिलाने, स्वच्छता से रहने एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर के निरन्तर सलाह एवं समझाईश देने पर भारती के स्वास्थ्य एवं वजन में सुधार आया। भारती 15 जनवरी 2020 की स्थिति में सामान्य वजन की श्रेणी में है एवं पूरी तरह स्वस्थ्य है।
|
उर्जा संरक्षण से होगी पर्यावरण सुरक्षा और धन की बचत : मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह |