Wednesday, April 24News That Matters

चंबल

 ट्रैक्टर में फूहड़ गाने बजाने पर गोलियों से भूना, अब तक 5 आरोपित गिरफ्तार, छह इनामी फरार

चंबल |14- November -2023

दिमनी थाना क्षेत्र के रथौल का पुरा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी, जब बीती रात चार आरोपितों को हथियारों के साथ दबोच लिया। इस मामले में अभी भी छह आरोपित फरार हैं, जिन पर पांच से लेकर 10 हजार रुपये तक का इनाम है।

इस मामले में श्यामू पुत्र रामवीर सिंह तोमर, कान्हा पुत्र रविंद्र सिंह तोमर, अजय उर्फ कलिया पुत्र बिजेंद्र सिंह तोमर, भागीरथ पुत्र सुरेंद्र सिंह तोमर, अजय उर्फ पिल्ला पुत्र रनवीर सिंह तोमर, राजू पुत्र रामवीर तोमर, पुष्पेंद्र पुत्र रामराज तोमर, भूरा पुत्र नत्थी तोमर, वचना पाठक और दो अज्ञातों पर हत्या, हत्या के प्रयास और बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


चंबल में इनामी डकैत ने मांगा टेरर टैक्स, मजदूरों को पीटा तो कॉन्ट्रेक्टर ने काम रोका

चंबल |30- December -2022

मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में एक फिर लोग डकैतों के खौफ में जीने को मजबूर हो रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के एक डकैत की मुरैना जिले में सक्रियता ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक के इनामी डकैत केशव गुर्जर के साथियों ने बुधवार रात सड़क ठेकेदार के मजदूरों पर हमला कर उन्हें लूट लिया और ठेकेदार से टेरर टैक्स दिलवाने की धमकी दी। डकैतों द्वारा टेरर टैक्स मांगने के बाद ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस की टीमें राजस्थान के संदिग्ध डकैतों की तलाश में जुट गई हैं।

चंबल: चुनाव में खलल नहीं डाल पाएंगे उपद्रवी, ड्रोन से रखी जाएगी

चंबल | 24 , June -2022

चंबल में अब चुनाव के दौरान हंगामा करने वाले उपद्रवियों पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन की तैनाती कर दी गई है। भिंड प्रशासन द्वारा इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई है। अब ड्रोन की मदद से चुनाव में उपद्रव करने वाले उपद्रवियों पर ना केवल नजर रखी जाएगी बल्कि उन्हें चिन्हित करके उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।