Spread the love

गति, लय और आपसी सामंजस्य से दी गई समूह नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों को मिली सराहना मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर धार के भोज उद्यान में हुआ समारोह

धार : नवम्बर 4, 2024

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर धार के भोज उद्यान में समारोह संपन्न हुआ। स्थानीय नूपुर कला केंद्र के कलाकारों सहित भोज कन्या शाला और उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने एकल और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। इन मनमोहक प्रस्तुतियों को दर्शकों की खूब सराहना मिली। विशेषकर समूह नृत्यों की गति, लय और आपसी सामंजस्य ने दर्शकों का दिल जीता। नूपुर कला केंद्र की सुरभि सोलंकी का एकल नृत्य नटराज स्तुति ‘नमानी नमामी नटराजा सुंदरम्’ मॉडल स्कूल की पावनी पांडे ‘मुरली की धुन सुन राधिके’ और भोज कन्या शाला की सुलोचना भाभर ने ‘चौमासो लाग्यो रे’ बोल पर दी गई प्रस्तुति देखने योग्य रही। नूपुर कला केंद्र के कलाकारों द्वारा किए समूह नृत्य ‘अलबेला सजन आयो री’ और मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का बखान करता समूह नृत्य ‘चहक उठेगा दिल जो देखे दिल हिंदुस्तान का’ उसके बाद ‘ऋतु चक्र’ पर आधारित समूह नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा।उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं का समूह नृत्य ‘प्यारो मध्यप्रदेश म्हारो न्यारो मध्यप्रदेश’ को भी खूब पसंद किया गया।नर्तकों ने अपने अभिनय और नृत्य कौशल से दर्शकों को आकर्षित किया।पारंपरिक वस्त्रों और आभूषणों का उपयोग करके सभी ने नृत्य की सुंदरता को बढ़ाया।नृत्यों की विविधता और रचनात्मकता दर्शकों को आकर्षित करती रही। आरंभ में राष्ट्र गान हुआ। मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति शिवम् मालवीय और साथियों द्वारा दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुई विधायक नीना वर्मा ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ज्ञान,संसाधनों,शक्ति का भंडार मध्यप्रदेश लगातार विकास के क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान बनायें हैं। इस दौरान धार भी शिक्षा स्वास्थ अधोसंरचना आदि के मामले में आगे बढ़ा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में और बेहतर ज़िले के रूप में धार का नाम होगा। मध्यप्रदेश अपनी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं के लिए पूरे देश में एक अनूठा स्थान रखता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने राज्य की इस समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में योगदान दें।यहाँ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा,ज़िला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी,एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित नपा अध्यक्ष नेहा बोडाने और अन्य जनप्रतिनिधि गण और आम जन मौजूद थे।


8 जून को जन-जागरूकता लाने हेतु मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर श्री मिश्रा करेंगे रवाना

धार : जून 7, 2024,

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक वर्ष माह जून को मलेरिया निरोधक के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी मलेरिया निरोधक माह जून के अवसर पर जनमानस में जन-जागरूकता लाने हेतु मलेरिया रथ का आयोजन 8 जून को प्रातः 8.30 बजे से लालबाग परिसर धार से किया जायेगा। रथ को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।


आपदा प्रबंधन की बैठक में बोले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा – कुशल प्रबंधन से रोकी जा सकती है जान-माल की हानि

 मई 22, 2024

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों की तैयारी इस प्रकार होनी चाहिए कि किसी भी समय किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। बाढ़ से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों में समन्वय होना चाहिए। जिले में बाढ़ की स्थिति के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों व पूर्व तैयारियों के लिए बाढ़ आपदा प्रबंधन की बैठक कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर ने कहा कि कुशल प्रबंधन से आपदा के दौरान जान-माल की हानि को रोका जा सकता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों की तैयारी इस प्रकार होनी चाहिए कि किसी भी समय किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। बाढ़ से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों में समन्वय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को सक्रिय बनाने के लिए कोटवार, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा अन्य कर्मचारियों का नेटवर्क तैयार कर सक्रिय रखने के निर्देश दिए ताकि आपदा की तुरंत सूचना प्राप्त हो और जल्द से जल्द राहत की कार्यवाही की जा सके। आपदा के समय प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए शासकीय भवनों एवं स्थानों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए ताकि अस्थायी शिविर बनाए जा सकें। नर्मदा किनारे के गोताखोरों के मोबाइल नम्बर व नाव की सूची तैयार करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सम्पर्क किया जाए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य अमले की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाएं, ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस घोल, उल्टी दस्त की दवाइयां आदि पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं। जिले में बाढ़ आपदा के समय पहुंचविहीन ग्रामों में दवाओं का स्टॉक व डॉक्टर्स की व्यवस्था पूर्व से ही की जाए। उन्होंने ने कहा कि बाढ़ एवं आपदा की सूचना के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके साथ ही सभी अनुभागों में कन्ट्रोल बनाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपदा की तत्काल सूचना प्राप्त हो सके और राहत एवं बचाव की कार्यवाही की जा सके। आपदा प्रबंधन को लेकर रिसोर्स की पहले से प्लानिंग तैयार लेवें। आपदा प्रबंधन को लेकर जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाना है, उनके ड्यूटी ऑर्डर समय पर जारी कर देवें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सविता झानिया, एडीएम अश्विनी कुमार रावत, सभी जिला अधिकारी व सभी एसडीएम वर्चुअली जुडे थे। बैठक में उन्होंने कहा की आपदा प्रबंधन को लेकर होमगार्ड अपनी पूरी टीम के साथ सभी व्यवस्था रखें। इसके साथ ही विभागवार अधिकारियों को भी दायित्व सौपें। पूर्व के अनुभव से ऐसे स्थान जहॉ पर टापू बन जाता है वहॉ की कमियों को दुरुस्त कर व्यवस्था करें। एसडीएम मनावर एवं कुक्षी अपनी पूरी व्यवस्था रखें। साथ ही सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक का आयोजन करें लें। जिले के सभी वेस्टवेयर की लिस्ट तैयार करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करें। उन्होंने कहा कि अस्थाई शिविर कन्ट्रोल रुम, कैम्प, स्थानीय निकाय एवं थाने के नम्बर अनिवार्य रुप से होना चाहिए। भोजन एवं पेयजल कैसे उपलब्ध होगा उसे भी शामिल करें। प्रभावित ग्रामों में बाढ़ संबंधी आपदा से राहत हेतु वहां उसके गांव के सरपंच, सचिव, पटवारी एवं शिक्षक के मोबाईल नम्बर उस तहसील के कन्ट्रोल रूम में एक बुकलेट के रूप में होना चाहिये । तहसीलदार उन गांवों को अभी से ही चिन्हांकित कर सूची बना लेवे, जो नदी, नालों के किनारे है, एवं बाढ़ से प्रभावित हो सकते है। अतिवर्षा के समय प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने हेतु ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर सत्यापन कर लेवें।

 मई 10, 2024

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेंसी एरिया इन्दौर से प्राप्त निर्देशानुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की परीक्षा 23 जून को जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये डिप्टी कलेक्टर आशा परमार को परीक्षा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.