Spread the love

रामकृपाल रैकवार की सेवानिवृत्ति पर हुआ विदाई समारोह

पन्ना : 4 Nov, 2024,

नेहरू युवा केन्द्र पन्ना में पदस्थ एमटीएस रामकृपाल रैकवार के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर उपस्थिजनों ने सेवानिवृत्त एमटीएस के ईमानदार, अनुषासित और कर्त्तव्यनिष्ठ रहकर दायित्वों के निर्वहन एवं षासकीय सेवक के रूप में विशेष पहचान स्थापित करने पर सराहना की। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेषक अरविंद सिंह यादव, डाइट के पूर्व व्याख्याता एम.एल.तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं एडव्होकेट आनंद षर्मा, पूर्व जिला युवा समन्वयक एम.पी. नागिल, कटनी के एपीए राजकुमार अग्रवाल, पूर्व एपीए टी.आर. डडसेना, मोहम्मद हारून, युवा महिला मण्डलों के पदाधिकारी, जागेष्वर षुक्ला, एम.एल. विष्वकर्मा, करूणा खरे, देवीदीन वर्मा एवं स्वयंसेवक रामकिषोर पटेल, सत्यम षर्मा, आदर्ष कुषवाहा, नीरज चौबे, सत्यम पाठक, राघवेन्द्र सिंह, मिथलेस त्यागी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित हुए।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा रामकृपाल रैकवार को शॉल, श्रीफल एवं उपहार भंेट कर सम्मानित किया गया। उप निदेषक अरविंद सिंह यादव ने कहा कि रामकृपाल रैकवार ईमानदार, निष्ठावान व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने जो सेवायें दी हैं, वह सराहनीय हैं। पूर्व व्याख्याता एम.एल. तिवारी ने आशा व्यक्त की कि सेवानिवृत्ति के उपरांत श्री रैकवार सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में अपना योगदान देंगे। पूर्व जिला युवा समन्वयक एम.पी. नागिल ने कहा कि श्री रैकवार अब सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेगें। अतिथियों द्वारा भावी सुख, समृद्धि एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।

जनसहभागिता से किया जा रहा है पुराने जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य

जून 7, 2024

शासन के निर्देशानुसार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आगामी 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में जनसहयोग से पुराने जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन सहित मरम्मत का लक्ष्य है। इस महत्वाकांक्षी अभियान में जन प्रतिनिधियों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी आलोक मार्को ने बताया कि गुरूवार को अभियान अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पुराने तालाब व बावड़ी एवं परिसर की साफ-सफाई की गई। वृक्षारोपण के अलावा जल सम्मेलन भी आयोजित किए गए। अजयगढ़ में वार्ड क्रमांक चार स्थित कुआं की मरम्मत कराई गई। इस दौरान लोगों ने जल स्रोतों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। उपस्थितजनों को बताया गया कि पुराने तालाब व बावड़ी इत्यादि के संरक्षण व संवर्धन से न केवल पीने की पानी की व्यवस्था होगी, बल्कि अपने पुराने अस्तित्व को भी पा सकेंगी। वर्तमान में विभिन्न कारणों से अनुपयोगी जल स्त्रोतों का अविरल बनाये जाने के लिए इन संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण किया जाकर इन्हें उपयोगी बनाया जाना आवश्यक है।

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पवई में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

मई 22, 2024

शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई में सुब्रोस लिमिटेड नोएडा द्वारा आज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। सुब्रोस लिमिटेड कंपनी नोएडा द्वारा मुख्य रूप से कार, ट्रक, बस, रेल्वे के एसी कंप्रेसर, कंडेंसनर, हीटर का निर्माण किया जाता है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी।शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई की 2011 में स्थापना के बाद प्रथम बार संस्था में प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। इसमें संस्था के मैकेनिकल ब्रांच के 25 विद्यार्थी तथा इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन के 05 विद्यार्थी चयनित हुए। कंपनी के एचआर प्रमुख श्रीकान्त सक्सेना एवं टेक्निकल प्रमुख गंभीर राणा द्वारा प्लेसमेंट इंटरव्यू के पहले कंपनी के प्रोफाइल की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को उनके द्वारा पुछे गए प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया गया।संस्था प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि यह संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें उन्हें अंतिम सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा के साथ-साथ नौकरी का ऑफर प्राप्त हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को अंतिम परीक्षा उपरांत ज्वॉइन करने का आदेश प्रदाय करते हुये उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ-साथ उन्होंने पवई तथा आसपास के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश लेने का आग्रह भी किया। वर्तमान में पॉलिटेक्निक में प्रवेश की कार्यवाही प्रारंभ होने वाली है, जिससे विद्यार्थी आसानी से प्रवेश लेकर अगले तीन वर्ष में रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। संस्था के व्याख्याता आशीष त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष (मैकेनिकल) ने भी पवई पॉलिटेक्निक के लिए गौरव का क्षण बताते हुये सभी चयनित विद्यार्थियों के नवजीवन के लिए बधाइयाँ दीं। प्लेसमेंट कार्य को सफल बनाने में संस्था के रामपाल कुशवाहा प्रभारी टीपीओ, दीपचन्द अहिरवाल, सन्नी कचेर, ज्ञानेन्द्र सिंह, अभिषेक

मई 9, 2024

बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी के संबंध में एडवायजरी

राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय द्वारा दूर शहर में पढ़ाई कर रहे बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगों द्वारा किसी अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कहकर पैसों की ठगी करने के संबंध में एडवायजरी जारी की गई है। इस संबंध में बताया गया है कि अनजान व्यक्तियों पर सामान्य तौर पर विश्वास न करें एवं अपने परिवार व बच्चों संबंधी जानकारी भी न दें। अन्यथा संभव है कि ठग द्वारा परिवार की जानकारी प्राप्त कर परेशान किया जाए। परिवार का कोई व्यक्ति या बच्चा पढ़ाई अथवा नौकरी के लिए अन्य शहर में जाने पर संबंधित शैक्षणिक संस्था, कोचिंग, कार्यस्थल व संबंधित क्षेत्र के थाने का नंबर रखने की सलाह भी दी गई है, जिससे किसी घटना के होने पर उनसे संपर्क या वेरिफाई किया जा सके। इसके अलावा सूचित किया गया है कि किसी व्यक्ति द्वारा कॉल पर स्वयं को पुलिस अधिकारी या वकील बताने पर एक दम उसकी बात का विश्वास न करें। किसी सायबर अपराध के घटित होने पर नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत के साथ टोल फ्री नंबर 1930 पर भी कॉल किया जा सकता है।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.