Spread the love

शासकीय क्षतिग्रस्त भवनों एवं कार्यालयों की मरम्मत करवाएं : कलेक्टर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते, संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें

शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें समस्‍त अधिकारी फील्‍ड पर जाकर पीएम किसान सम्‍मान निधि, गिरदावरी, खसरा, बंटवारा, नामातंरण के प्रकरणों का निराकरण करें समय सीमा की बैठक आयोजित

नर्मदापुरम : Nov 04, 2024,

कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, उपार्जन भुगतान/उर्वरक उपलब्धता, एक पेड़ माँ के नाम अभियान, सिकल सेल एनीमिया, निराश्रित गोवंश, समग्र एवं पेंशन प्रकरणों में ईकेवायसी, संबल पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, हॉस्टल एवं स्कूल निरीक्षण, सामुदायिक वन अधिकार पत्र आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

      कलेक्टर ने जिले में जर्जर भवनों के संबंध में की गई कार्रवाई की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जर्जर भवनों में किसी भी प्रकार के शासकीय /अशासकीय कार्यालय, स्कूल, आवास संचालित ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा है कि ऐसे स्थानों का सतत निरीक्षण करते रहे एवं शहरी क्षेत्र में ही नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे क्षतिग्रस्त एवं जर्जर भवनों का निरीक्षण कर वहां पर किसी भी प्रकार के कार्यालय, स्कूल आदि का संचालन न हो यह सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि खाली पडे शासकीय भवनों में असामाजिक तत्‍वों का जमावडा रहता है। उन्‍होंने निर्देश दिए कि केन्‍द्रीय कार्यालयों के भी जर्जर भवनों को तुडवाने की कार्यवाही करवाएं।

      कलेक्‍टर सोनिया मीना ने बैठक में जिले के समस्‍त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले शासकीय शालाओं का सप्‍ताह में एक बार निरीक्षण करें। उन्‍होंने कहा कि शासकीय शालाओं में शिक्षक समय पर आ रहे है कि नहीं और शाला में बच्‍चों की उपस्थित देखें। उन्होंने समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में छात्रावासों का निरीक्षण करें, वहां की साफ-सफाई देखें और जो छोटी-छोटी कमियां दिखे उनकों दूर करें। कलेक्‍टर ने कहा कि छात्रावासों में कैरियर कांउसलिंग एवं विभिन्‍न नवाचार कराए। उन्‍होंने कहा कि शासकीय शालाओं एवं छात्रावासों के साथ आंगनबाडी केन्‍द्रों का भी निरीक्षण करें। उन्‍होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शासकीय शालाओं, छात्रावासों एवं आंगनबाडी केन्‍द्रों का निरीक्षण करें। उन्‍होंने बैठक में समस्‍त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें।

      कलेक्‍टर ने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले मे जिन जिन जगह स्‍कूल के बच्‍चों का रिजल्‍ट खराब आया है वहां पर कांउ‍सलिंग कराए और रिजल्‍ट खराब वाले स्‍कूलों पर ध्‍यान दें। उन्‍होंने बताया की स्‍कूली एवं छात्रावासों के बच्‍चों की समस्‍या के निराकरण के लिए उमंग ऐप बनाया गया जिसका हेल्‍पलाईन नबंर 14425 है। स्‍कूली एवं छात्रावासों के बच्‍चें इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्‍या बता सकतें है।

      कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार से जिले में डेंगू के मरीजों की जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि एयर एम्बुलेंस सेवा से जिले के गंभीर रूप से बीमार और घायल व्यक्तियों को एयर लिपट करें। उन्‍होंने बैठक सीएमएचओ को जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करनें के निर्देश दिए। उन्‍होंनें सीएमएचओ से कहा कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रवेश एवं निकासी को रेगुलेट किया जाए, सुरक्षा कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल फिटनेस किया जाए। साथ ही अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा परेशानियों को हल करनें के लिए टीम का गठन किया जाए और इन सभी की कार्यशाला भी आयोजित की जाए। डॉक्टर, प्रबंधक, नर्स एवं आउट सोर्स कर्मियों की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समिति बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। कलेक्‍टर ने समस्‍त एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करने के संबंध निरीक्षण करें। उन्‍होंने सीएमएचओं से वार्षिक एवं मासिक लक्ष्‍य की जानकारी ली।


स्कूल चले हम अभियान : कलेक्टर सोनिया मीना ने बच्चों को पढाया भारत के संविधान में निहित मूल सिद्धांत एवं नागरिकों के कर्तव्य

विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढने के लिए किया प्रेरित

नर्मदापुरम : जून 24, 2024,

पूरे प्रदेश के साथ ही नर्मदापुरम जिले में भी स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ 18 जून से प्रारंभ हो चुका है। 20 जून को कलेक्टर सोनिया मीना एवं सभी अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाया और उन्हें जीवन में शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। कलेक्टर नर्मदा पुरम सोनिया मीना ने स्कूल चले हम अभियान के तीसरे दिन शासकीय सीएम राइज  स्कूल पवार खेड़ा पहुंची। उन्होंने स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान एवं नागरिकों के कर्तव्य तथा मूल सिद्धांत का पाठ पढ़ाया। कलेक्टर ने बच्चों को बताया कि भारत 1947 में स्वतंत्र हुआ तो हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू हुई। संविधान बनाया गया। उन्होंने संविधान में निहित व्यक्तियों के मौलिक कर्तव्य एवं संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदत्त कर्तव्य एवं अधिकार के संबंध में सरल रूप से छात्र-छात्राओं को पाठ पढ़ाया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि सरकार के तीन अंग न्यायपालिका कार्यपालिका एवं व्यवस्थापिका है। यह तीनों अंगों अपने-अपने कार्य करते हैं, जिससे देश सुचारू रूप से चलता है। कलेक्टर ने बताया कि जनता जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी बात रखती है, हर 5 वर्ष में देश में चुनाव होता है और जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है। जनता को अपना प्रतिनिधित्व चुनने का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त किया गया है।

      कलेक्टर ने अपने छात्र जीवन की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने महाविद्यालय की पढ़ाई समाप्त करने के बाद ही संविधान की किताब को देखा था और यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने संविधान को पढ़ा। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को भारतीय दंड संहिता, लोक प्रतिनिधित्व, संविधान द्वारा व्यक्तियों को प्रदत्त मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्य, मौलिक दायित्व, सरकार की संरचना, राज्य के विधान, कार्यपालिका व न्यायपालिका के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

      कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि वे पर्सनालिटी डेवलपमेंट करके एवं अध्ययन करके जीवन में सफल हो सकते हैं। कलेक्टर ने कहां की सभी विद्यार्थी जीवन में सफल होने के लिए बेहतर ढंग से पढ़ाई करें। हर क्षेत्र में शिक्षा का महत्व है। कलेक्टर ने कहा कि छात्र एक दूसरे को भी मोटिवेट करें और एक दूसरे से सीखे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रश्न उत्तर भी किये। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि हम विनम्रता, क्षमाशीलता, कठिन परिश्रम, न्याय संगत जैसे गुण को अपनाकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया और उन्हें कैरियर मार्गदर्शन भी दिया।

      इस दौरान डीपीसी राजेश जायसवाल, स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक गण एवं स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।


मई 16, 2024

युवती से बात करने की आशंका में युवक की पिटाई

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। युवती से बातचीत करने के शक में तीन युवकों ने युवक को पहले बंदी बनाया फिर मारपीट की। घटना का वीडियो बना लिया। युवक की पीठ पर मारपीट के निशान उभर आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आदर्श नगर में रहने वाला युवक अजय कहार मजदूरी करता है। वह आदर्श नगर से सतरस्ते जा रहा था। सांई नाथ एसटीडी के पास पहले उसके मोहल्ले में रहने वाले सूरज कुमार, शिवा भंडारी और सौरभ उसे मिल गए। उन्होंने लड़की से बात करने को लेकर विवाद किया। फिर उसे जबरदस्ती पकड़कर आनंदनगर के पास सुनसान जगह में ले गए, जहां केबल से बुरी तरह पीटा। आधे घंट तक उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और पीड़ित को धमकाया कि अगर किसी से घटना का जिक्र किया तो वीडियो वायरल कर देंगे। जैसे-तैसे युवक घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। बाद में उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं। 

पीठ पर निशान देख चौंके घरवाले
मारपीट के बाद पीड़ित जब घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। उसने शर्ट उतारकर जैसे ही पीठ घरवालों को बताई, वे भी चौंक गए। पीठ पर मारपीट के निशान उभर आए थे। पीठ पूरी लाल हो चुकी थी। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि फरियादी अजय कहार की रिपोर्ट पर उसके बताए आरोपी सूरज कुमार, शिवा भंडारी और सौरभ के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अप्रैल 25, 2024

कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा किया गया निर्वाचन के वाहनों की मॉनिटरिंग हेतु स्थापित जीपीएस कंट्रोल रूम का निरीक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024 को सुचारू एवं सुव्यावस्थित रूप से संपन्न करने हेतु विभिन्न आधुनिक तकनीकों का उपयोग भी किया जा रहा है इसी के तहत कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में जीपीएस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से निर्वाचन में कर्तव्यस्थ सेक्टर अधिकारियों एवं मतदान दलों को लाने ले जाने वाले वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी वाहनों में जीपीएस डिवाइस स्थापित कराये गये हैं। जिसमें उन वाहनों के द्वारा किये गये भ्रमण उनके गंतव्य स्थल एवं निश्चित समय में उनके द्वारा तय किये गये भ्रमण के पूरे रूट आदि की जानकारी प्राप्त हो जाती है। दिनांक 24 अप्रैल को स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में बने जीपीएस कंट्रोल रूम का निरीक्षण कलेक्टर मीना एवं अपर कलेक्टर डी के सिंह के द्वारा किया गया उन्होंने कंट्रोल रूम में होने वाले जीपीएस सिस्टीम की जानकारी ली एवं लगातार की जा रही मॉनिटरिंग की सराहना भी की गई। भ्रमण के दौरान प्रभारी आनंद झैरवार को निर्देश दिये कि अन्य वरिष्ठ  अधिकारियों के सिस्टम पर भी मैप को दिखाने के लिये व्यवस्था की जाए जिससे कंट्रोल रूम में संलग्न अधिकारी कर्मचारी अलावा भी वरिष्ठ अधिकारी निगरानी कर सकें लोकसभा निर्वाचन के लिये विधानसभा होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र 17 में चारों विधानसभाओं के सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों की जानकारी जीपीएस के माध्यम से ली जायेगी इस कार्य के लिये कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जो 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। लोक सेवा प्रबंधन के प्रबंधक आनंद झैरवार ने बताया कि कंट्रोल रूम में अभिषेक तिवारी नोडल अधिकारी हैं एवं प्रत्येक विधानसभा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। आपने बताया कि चारों विधानसभाओं में 139 रिजर्व सहित सेक्टर अधिकारियों के वाहन है एवं 322 रिजर्व सहित मतदान दलों को ले जाने वाले वाहन हैं। इन सभी वाहनों में जीपीएस लगाने का कार्य किया जा रहा है। सभी वाहनों की निगरानी कंट्रोल रूम के माध्यम से की जायेगी जिसमें मतदान दल के सामग्री स्कूल से निकलने से लेकर जिला मुख्यालय पर बाहर आने तक की निगरानी की जाएगी यदि किसी वाहन में कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल बदलकर दूसरे वाहन भेजने की व्यवस्था की जाएगी कंट्रोल रूम में चारों विधानसभा प्रभारी के साथ 4 कर्मचारी दिये हैं जो लगातार 24 घंटे जीपीएस टकिंग की मॉनिटरिंग करेंगे।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.