Spread the love

गाडरवारा में हुआ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

मंत्री श्री सिंह व सांसद की विशेष मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

नरसिहंपुर : नवम्बर 4, 2024

पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रूद्र मैदान गाडरवारा में मां सरस्वती का पूजन- अर्चन कर हुआ। पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी एवं मंत्री श्री सिंह ने खेल ध्वज फहराया और सामूहिक राष्ट्रगान का गायन हुआ। सभी संभाग के खिलाड़ियों द्वारा टैगोर विद्या निकेतन की बैंड दल की प्रस्तुति के साथ मार्च पास्ट किया गया। आतिशबाजी के साथ अतिथियों द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़े गए।

      कार्यक्रम में सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष गाडरवारा श्री शिवाकांत मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक व श्रीमती साधना स्थापक, श्री मिनेंद्र डागा, श्री भूपेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, उप संचालक संचालनालय जबलपुर, श्री अंजू शुक्ला, श्री मुकेश मरैया, श्री संदीप सिंह, श्री प्रियांक जैन, श्री विक्रांत पटैल, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. प्राचीस जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, मीडिया, खिलाड़ी, छात्र- छात्रायें और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कार्यक्रम का श्रृंगार ये बच्चे हैं। अगले तीन दिन इन बच्चों का कौशल व प्रतिभा गाडरवारा शहर में देखने को मिलेगी । बच्चों के अभिभावक, स्कूल के प्रिंसपल और स्कूल के संचालकों से कहा कि पूरे प्रदेश के खिलाड़ी यहां खेलने के लिए आये हैं, इनका खेल देखने के लिए बच्चों को ज़रूर भेजें, जिससे वे भी कुछ सीख सकें। दूसरे बच्चों को खेलते देखकर बच्चों को मोटिवेशन कहीं नहीं मिलता। पूरे मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल के जो सर्वश्रेष्ठ कबड्डी के खिलाड़ी यहां आये हैं। आने वाले समय में इन्हीं बच्चों में प्रदेश की टीम बनेगी, यहीं खिलाड़ी देश का नेतृत्व करेंगे।

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज के इस आयोजन में पूरे प्रदेश से खिलाड़ी, स्टॉफ, कोच सहित लगभग 600 लोग यहां आये हैं। इनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रतियोगिता के समापन के बाद सुरक्षित अपने घर पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है। यह गाडरवारा नगर के सहयोग से पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर से यहां राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसमें 28 राज्यों के लगभग एक हजार से भी ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पूरा देश गाडरवारा में आने वाला है, उसकी रिहर्सल की यह तैयारी है। जिस तरह पूरे मध्यप्रदेश के खिलाड़ी यहां पर आये हैं, इसी तरह 16 तारीख को पूरे हिंदुस्तान के खिलाड़ी गाडरवारा आयेंगे, वह हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी। इस आयोजन को गर्वपूर्ण तरीके से करना है। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि घर के प्रत्येक व्यक्ति को इस आयोजन में अपनी सहभागिता देनी है और उनका उत्साहवर्धन करना है। उन्होंने कहा कि शासकीय व अशासकीय आयोजन समिति बेहतर से बेहतर व्यवस्था करें।

      पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने कहा कि हमें मोबाइल का मर्यादित उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी अपने बच्चों को भेंजे और वे कबड्डी खेल को अपनायें। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से काम करने की आदत इस खेल में है, सारे व्यायाम खेल में है, जीत और हार खेल में है। हारने के बाद निराश होने की आवश्यकता नहीं है और जीतने वाले को घमंड करने की जरूरत नहीं है। हारने वाले को निराश न होकर कौन सी कमी रह गई हमारे खेल में उससे सबक लेकर आगे बढ़ने की तैयारी करें। जिंदगी के सारे सबक खेल में है। ये सबक मध्यप्रदेश के सारे बच्चे गाडरवारा की धरती से लेकर जायेंगे। आज जितने भी मप्र के बच्चे आये हैं, वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने का मौका मिला। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आगाज है। उन्होंने कहा कि आज सभी खेल भावना को लेकर जायेंगे।

       सांसद श्री दर्शन सिंह ने कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी संभागों के खिलाड़ियों को कहा कि बेटा- बेटी पूरी ऊर्जा के साथ साहस से खिलाड़ी भावना से खेल कर प्रदेश को गौरवान्वित करें। मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है के उत्साहवर्धक संबोधन के साथ शुभकामनाए दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा ने भी सभी नगरवासियों से खेल के लिए आए खिलाड़ियों के सम्मान में आगे आकर उत्साहवर्धन कर सहयोग की अपील की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने प्रतिवेदन का वाचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री, श्री मनीष शंकर तिवारी व अर्पणा निकिता ब्राउन ने किया।

       पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। जबलपुर संभाग की बालिका वर्ग की खिलाड़ी रोमिल ठाकुर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। अतिथियों ने बालिका वर्ग की रीवा व शहडोल संभाग की टीम से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कन्या नवीन शाला व क्राइस्ट चर्च के छात्र- छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

       प्रतियोगिता का पहला मैच रीवा और शहडोल संभाग के बीच खेला गया, जिसमें रीवा ने शहडोल संभाग को 25-7 साथ से हराया।



  

जिले में अब तक 40.8 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिहंपुर : जून 24, 2024, 

नरसिंहपुर जिले में एक जून से 23 जून तक की अवधि में औसत रूप से कुल 40.8 मिमी अर्थात 1.61 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 23 जून की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 5.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 4 मिमी, गोटेगांव में 12 मिमी, करेली में 7 मिमी और तेंदूखेड़ा में 4 मिमी वर्षा आंकी गई है।

      अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जून तक तहसील नरसिंहपुर में 31 मिमी, गाडरवारा में 79 मिमी, गोटेगांव में 62 मिमी, करेली में 7 और तेन्दूखेड़ा में 25 मिमी वर्षा आंकी गई है।

      इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 12.20 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 7 मिमी, गाडरवारा में 2 मिमी, गोटेगांव में एक मिमी, करेली में 6 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 45 मिमी वर्षा हुई थी।


मई 16, 2024

जेसीबी और पोकलेन से अवैध उत्खनन

जिले की सीमा में आने वाले नर्मदा घाटों से इन दिनों जमकर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। जिन घाटों पर आम आदमी का पहुंचना मुश्किल है वहां पर पाेकलेन और अन्य मशीनें लगाकर नर्मदा से अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है। गोटेगांव के ब्रम्हकुंंड और बरमान समेत कई घाटों पर अवैध तौर पर रेत निकाली जा रही है। जिनको अवैध रेत उत्खनन रोकने की जिम्मेदारी दी है, उनमें से कई बाईपास पर जाकर सिर्फ ट्रक और डंंपर की जांच कर खानापूर्ति कर रहे हैं। उन्हें न तो अवैध उत्खनन से मतलब है और न ही अवैध रेत ढुलाई से।

गाडरवारा केछोटा तेदूखेड़ा ग्राम पंचायत छीता रेवा नदी में ग्राम के ही रहने वाले गुड्डा पाल, सतीश कौरव, महेन्द्र कौरव, राकेश कौरव, सोमनाथ कौरव नियम, कायदों को धता बताते हुए उत्खनन मशीनों के जरिए नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। नदी के अंदर हाईवा और डंपर वाहन आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए धाराओं को मोड़कर अस्थाई रास्ते बना दिए गए हैं।

गोटेगांव के ब्रम्हकुण्ड में बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से रेत का खनन किया जा रहा है। जानकार बताते है, कि दिन रात अवैध रूप से हाईवा के माध्यम से निकाली गई रेत का परिवहन किया जा रहा है। अवैध उत्खननकारियों ने नदी में मशीनों के माध्यम से बडे़-बडे़ गढ्डे कर दिये है। वही नदी की धारा को भी प्रभावित किया है।

नर्मदा की हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया जाएगा

नर्मदा मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में बहने वाली एक प्रमुख नदी है। सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि लोग अवैध तरीके से मशीनों के माध्यम से नर्मदा में रेत उत्खनन कर रहे हैं, उन पर मां नर्मदा की हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

एमपी सरकार ने मई 2017 में नर्मदा को जीवित इकाई किया था घोषित

नरसिंहपुर विधायक व प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा था, कि सरकार ने निर्देश दिए हैं, कि मशीनों से किए जा रहे उत्खनन को रोकने के लिए उत्खनन स्थलों पर सघन निगरानी रखी जाए और जिन रास्तों से होकर रेत का परिवहन किया जाता है। उन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाए, मध्य प्रदेश सरकार ने मई 2017 में नर्मदा को जीवित इकाई घोषित किया था। अगर अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले ट्रेक्टराें और हाईवा को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी।


अप्रैल 25, 2024

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी परिसर में मतदान सामग्री वितरण की व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने आज कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण की व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया।

कलेक्‍टर ने निरीक्षण में सभी नोडल अधिकारियों और एआरओ को मतदान सामग्री वितरण के संबंध में आवश्‍यक निर्देश देते हुये कहा कि मतदान सामग्री का वितरण व वापसी के समय मतदान दल को किसी प्रकार की असुविधा न हो।  मतदान सामग्री का वितरण मंडी परिसर से 25 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू हो जायेगा। विधानसभा नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा के लिये मतदान सामग्री वितरण मंडी परिसर नरसिंहपुर से होगा। मतदान दलों को मतदान सामग्री उनकी टेबिल पर ही उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए मंडी परिसर के शेड में विधानसभावार व्यवस्थायें की गई हैं। उन्होंने मूल आदेश वितरण, सामग्री वितरण काउंटर, सेक्टर अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, साउंड सिस्टम, शौचालय सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.