फैशन

आपकी ये 6 आदतें गट हेल्थ को रखेंगी ठीक, यहां जानिए वो गुड हैबिट्स

Spread the love

आज हम यहां पर आपको कुछ हेल्दी हैबिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी गट हेल्थ अच्छी बनी रहेगी.  

How to improve gut health : हमारी सेहत का अच्छा और खराब होना खानपान (healthy diet) की आदतों पर निर्भर होता है. अगर हमारी खाने की थाली अच्छी पोषक तत्वों से भरपूर होगी तो हेल्थ (gut health) अच्छी बनी रहेगी. लेकिन आप  खान-पान में लापरवाही बरतेंगे तो फिर सेहत भी गड़बड़ होगी. आज हम यहां पर आपको कुछ हेल्दी हैबिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी गट हेल्थ अच्छी बनी रहेगी.तो चलिए जानते हैं.

कैसे रखें गट हेल्थ का ख्याल – How to take care of gut health

सुबह की शुरूआत आप गरम पानी से करिए. एक गिलास गुनगुना पानी आपके शरीर में जमे टॉकसिन्स को मल मूत्र के सहारे बाहर निकाल देता है. इससे आपको एसीडिटी और अपच की परेशानी से निजात मिलता है. यह आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखता है. 

वहीं, आप ऐसे फूड्स का सेवन करें जिसमें प्रोबायोटिक्स की अच्छी मात्रा हो. आप सुबह में इसका सेवन कर सकते हैं. यह भी आपकी गट हेल्थ को ठीक रखता है. इसके अलावा आप खाने को चबाकर खाएं. ताकि आपके शरीर को सारे पोषक तत्व मिले. 

आप अपनी गट हेल्थ को अच्छी रखने के लिए आप एक्सरसाइज का भी सहारा ले सकते हैं. यह आपकी बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाने के साथ आपकी आंत की भी सेहत का अच्छा ख्याल रखता है. 

आपकी ओवरऑल हेल्थ को अच्छा बनाए रखने के लिए तनाव मुक्त रहना बहुत जरूरी है. कई बार तनाव के कारण भी आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. 

फाइबर आंतों के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है. यह पाचन को सुचारू बनाए रखता है और कब्ज की समस्या से बचाता है. फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, दालें और बीन्स का सेवन करें. यह अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है और गट हेल्थ को सुधारता है.

गट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए इन आदतों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना जरूरी है. सही आहार, नियमित शारीरिक गतिविधि, तनाव से मुक्ति और हाइड्रेशन इन सभी का गट पर सकारात्मक असर पड़ता है. 

Avatar

editor@esuvidha

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.