Spread the love

कलेक्‍टर ने उमरिया गौशाला का किया निरीक्षण

दस हजार गौवंश के लिए डीपीआर बनाने के दिये निर्देश

जबलपुर : नवम्बर 4, 2024

कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज रांझी तहसील अंतर्गत ग्राम उमरिया में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला उमरिया के खसरा नंबर 198/3 में 26.66 एकड भूमि में संचालित है, जिसमें लगभग 400 गौवंश हैं। कलेक्टर श्री सक्सेना ने उक्त भूमि पर दस हजार गौवंश के लिए विस्तृत डीपीआर बनाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए तथा आसपास पशुओं के लिए चारागाह के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए कहा। गौशाला निरीक्षण के दौरान एसडीएम रांझी श्री रघुवीर सिंह मरावी, उपायुक्त नगर निगम श्री राजेन्द्र मिश्रा, उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी डॉ. प्रफुल्ल मून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


बच्चों को पोलियो को दवा पिलाकर जनप्रतिनिधियों ने किया तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

पहले दिन करीब 81 फीसदी बच्चों को पिलाई गई पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद पहले दिन दवा पीने से छूट गये बच्चों को सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

जबलपुर : जून 24, 2024

देश को पोलियो की बीमारी से मुक्त रखने चलाये जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन आज रविवार को जिले में पाँच वर्ष तक कि आयु के 80.92 फीसदी बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद पिलाई गई। जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया।

पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ जबलपुर केंट के विधायक श्री अशोक रोहाणी ने सिविल अस्पताल रांझी में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया । वहीं पनागर विधायक श्री सुशील कुमार तिवारी इंदु ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर में और सिहोरा विधायक श्री संतोष वरकड़े ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडम में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की ।

पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 3 लाख 89 हजार 454 बच्चों को पोलियो की दवा का लक्ष्य रखा गया है । इनमें से पहले दिन 3 लाख 15 हजार 146 बच्चों को जिले भर में बनाये गये पोलियो बूथों पर दवा पिलाई गई । पहले दिन दवा पीने से छूट गये बच्चों को सोमवार 24 जून और मंगलवार 25 जून को पोलियो टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी ।

भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया है। लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के केस आ रहे हैं । इसे देखते हुये सतर्कता के तौर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 जून से 25 जून तक संचालित किया जा रहा है। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जा रही है। जिले में इस आयु समूह के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाने पहले दिन 2 हजार 448 बूथ बनाये गये थे । साथ ही मेला, बाजार, प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में 69 ट्रांजिट बूथ बनाय गये। रेलवे की टीम द्वारा जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेन में होशंगाबाद एवं कटनी तक ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई । हाई रिस्क स्थानों जैसे ईंट भट्टा, निर्माण स्थलों, घुमंतू परिवारों को चिन्हित कर मोबाइल टीम के द्वारा पोलियो की दवा पिलाई गई । तीन दिनों के राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ आज रविवार को सिविल अस्पताल राँझी में जबलपुर केंट के विधायक श्री अशोक रोहाणी ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता, शहरी नोडल अधिकारी डॉ एस एस दाहिया, संस्था प्रभारी डॉ संजय छत्तानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पांडे भी मौजूद थे ।

इसी प्रकार पनागर के विधायक श्री सुशील कुमार तिवारी इंदु ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर में बच्चों को दवा पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पनागर के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, डॉ आर के श्रीवास्तव तथा अंकुर जैन, आनंद जैन, सर्वेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडम में सिहोरा के विधायक श्री संतोष वरकड़े एवं पूर्व विधायक श्रीमती नंदनी मरावी ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर का इस अभियान का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर बीएमओ डॉ राजेश राज सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। सामाजिक संस्था सुख दुख परिवार के सदस्यों द्वारा मनमोहन नगर स्थित पल्स पोलियो बूथ में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर उपहार दिये गये।

कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने पल्स पोलियों टीमों को अभियान के दूसरे एवं तीसरे दिन सोमवार 24 जून और मंगलवार 25 जून को पहले दिन दवा पीने से छूट गये 0 से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने निर्देशित किया है। क्रमांक/2097/जून-282/


मई 16, 2024

गेहूं खरीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार! खरीदा सड़ा-घुना व पुराना अनाज

गेहूं खरीदी में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले चार अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूं पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूं भंडारित होने की आशंका है।

जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार राघव वेयरहाउस चरगंवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।  निरीक्षण के दौरान पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यु गेहूं स्टैक्स लगाकर कर भंडारित किया जाना पाया गया। गेहूं सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर कथित किसानों से ख़रीदा गया था। कुल 212 किसानों से 25800 क्विंटल की ख़रीदी दर्ज की गई। उपार्जन मार्कफेड द्वारा लगभग 20,000 क्विंटल खरीदी की अनुमति दी गई थी। इसके आधार पर कुल भुगतान राशि 6.19 करोड़ के विरुद्ध 4.56 करोड़ का भुगतान हो चुका है। प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूं पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूं भंडारित होने की आशंका है। 

ख़रीदी घपले में समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिया, खरीदी केंद्र प्रभारी भूपेंद्र सिंह पटेल, अभिषेक दीक्षित वेयरहाउस संचालक, ऑपरेटर सृंजल जैन, सर्वेयर प्रवीण रजक और शुभम शर्मा की संलिप्तता प्रथम दृष्ट्या पाई गई है। इस घोटाले के मामले में नोडल अधिकारी रघुनाथ कुदौलिया सहकारिता निरीक्षक तथा जेएमओ भावना तिवारी एवं कुंजम सिंह राजपूत को निलंबित कर दिया गया था। वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की शाखा प्रबंधक प्रियंका पठारिया के निलंबन का प्रस्ताव विभागीय एमडी को भेजा गया था। उन्हें भी विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है।


अप्रैल 25, 2024

शासकीय श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

बायपास चौक भेड़ाघाट रोड जबलपुर स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शिक्षण सत्र में मूक बधिर बालक-बालिकाओं के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। प्री-प्राइमरी स्कूल से कक्षा 12वीं तक संचालित इस विद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक मूक बधिर बालक-बालिकाएं सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संस्था के कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। संस्था के अधीक्षक ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा इस वि‌द्यालय में निःशुल्क शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के छात्रों को आवासीय सुविधायें प्रदान की जावेगी। विद्यालय में मूक-बधिर बालक बालिकाओं का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.