मध्य प्रदेश

 बापू और शास्त्री का पुण्य स्मरण, पीएम मोदी ने किया 685 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

Spread the love

राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर प्रदेश में अलग-अलग जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर स्थित राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ओल्ड विधानसभा चौराहा पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं, कुशाभाऊ ठाकुर कन्वेंशन सेंटर स्वच्छता पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत 685 करोड़ के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि फौजी जैसे देश के लिए काम करते है वैसे ही स्वच्छता कर्मी भी स्वच्छता के लिए काम करते हैं। 19 सितंबर को राष्ट्रपति ने उज्जैन में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया। महात्मा गांधी ने आजादी से लेकर स्वचछता के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसमें सभी प्रकार के आयोजन किए गए। आज यहां कार्यक्रम में सभी स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहन, सम्मान और अनुकंपा नियुक्ति दी गई। सरकार के काम में सुशासन और स्वच्छता भी हो। ताकि इन व्यवस्थाओं के बलबूत पर हमारे यहां पर जातिगत असमानता का जो व्यवहार है, उसे रोका जा सके।

Tag:
Avatar

ganeshshankarsamacharsewa.in

About Author

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.