जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट मंगलवार को आएगा। एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस बहुमत के करीब दिख रही है।
PDP नेता जुहैब यूसुफ मीर ने रविवार को कहा था- भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए NC -कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकते हैं। सोमवार को PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने गठबंधन पर X पोस्ट में लिखा- गठबंधन की बात केवल अटकलें हैं। PDP का सीनियर लीडरशिप सेक्युलर फ्रंट को समर्थन पर तभी फैसला करेगा, जब रिजल्ट आएगा। ये हमारा ऑफिशियल स्टैंड है।
वहीं, आवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख और बारामुल्ला के सांसद राशिद इंजीनियर ने कहा- जब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलता तब तक INDI ब्लॉक, PDP और अन्य पार्टियां राज्य में सरकार नहीं बनाए, लेकिन एकजुट रहें।
5 अक्टूबर को जारी हुए एग्जिट पोल्स में NC-कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। 10 पोल में से 5 में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बना रहे हैं, जबकि 5 में वह बहुमत से 10 से 15 सीटें दूर दिख रही है। पार्टी को 40 सीटें मिलने का अनुमान है।
भाजपा 30 सीटें ला सकती है। PDP और अन्य की 10-10 सीटें आएंगी। भाजपा की नजर जीत हासिल करने वाले निर्दलियों प्रत्याशियों पर है। उनके साथ मिलकर सरकार बनाने पर है।
दरबार मूव को फिर से बहाल करने की मांग राशिद ने जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव फिर से बहाल करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दरबार मूव को फिर से बहाल किया जाना चाहिए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में लोगों के बीच संबंध मजबूत हों। जब राज्य में नई सरकार बनेगी, तो उसकी राजधानी श्रीनगर होगी या जम्मू?
राशिद ने कहा- दरबार मूव एक अच्छी परंपरा थी, जिसने दोनों क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए एक बंधन तंत्र के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि केवल ये कहना कि हमारे कुछ करोड़ रुपए इस पर खर्च किए गए, मुझे एक कानूनी तर्क नहीं लगता। जब मैं सचिवालय गया तो देखा कि लोगों का काम प्रभावित हो रहा है।