14 Oct ,2024
Bhopal MD Drugs Factory Case: एमडी ड्रग्स का कारखाना संचालित करने वाले आरोपियों से एनसीबी की पूछताछ में खुलासा होने के बाद कार्रवाई में राजस्थान पुलिस को भी शामिल किया जा रहा है। एमडी ड्रग्स की तस्करी के तार राजस्थान और महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों से जुड़ रहे हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी फर्नीचर फैक्ट्री में अवैध रूप से एमडी ड्रग्स बनाने वाले तस्करों के तार देश के आधा दर्जन राज्यों के बड़े तस्करों से जुड़े हैं। मंदसौर के रहने वाले हरीश आंजना का राजस्थान निवासी दोस्त शोएब लाला ने प्रतापगढ़ जिले में सप्लाई का सेंटर बना रखा था। दो खेप माल भोपाल की फैक्ट्री में तैयार होगर प्रेमसुख पाटीदार के जरिए शोएब लाला तक हरीश आंजना पहुंचा भी चुका था। शोएब लाला प्रतापढ़ में बनाए गए सप्लाई सेंटर से देश के अन्य राज्यों में एमडी ड्रग्स की तस्करी करता था। यह खुलासा मंदसौर पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेमसुख पाटीदार ने पूछताछ में किया है।
चौकी बछौन थाना चंदला पुलिस ने अवैध हथियार कट्टा लहराकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
June 22 ,2024
दहशत फैलाने में प्रयुक्त अवैध देसी तमंचा व कारतूस जप्त
दिनांक 18 जून को थाना चंदला क्षेत्र के ग्राम सडकर निवासी किराने की दुकान चलाने वाली महिला ने दुकान कोल्ड ड्रिंक मांगने, ना होने से मना करने पर अवैध देसी तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी संबंधी रिपोर्ट पर थाना चंदला में संबंधित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने अवैध हथियार दिखाकर दहशत फैलाने वाले आरोपी हरिशचंद्र अग्निहोत्री से हथियार जप्त कर अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व एस डी ओ पी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बछौन उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह रावत व पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों में तलाश की गई। फरार आरोपी हरिशचंद्र अग्निहोत्री को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध 315 बोर का देसी तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, उनि शैलेंद्र सिंह रावत, प्र आर नईम खान, आर. 1365 मोनू साहू, आर. अमित जाट, आर. ईश्वर सिंह की भूमिका रही।
थाना सरवई पुलिस ने ग्राम महोई कला में मारपीट कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी, माता-पिता एवं बहन सहित 4 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल
June 12 ,2024
आरोपियों के पारिवारिक विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे मृतक व्यक्ति पर मारपीट कर किया था प्रहार
दिनांक 9 जून की रात्रि ग्राम महोई कला में विवाद के दौरान मारपीट की सूचना प्राप्त हुई पीड़ित को उपचार हेतु सामुदायिक चिकित्सालय गौरिहार पहुंचाया गया। घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर साक्षियों के कथन लिए गए।
उपचार के दौरान मृतक बद्री प्रसाद अहिरवार की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त होते ही थाना सरवई में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचाकर हत्या करने वाले सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल झा व पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर ही हत्या की घटना में सम्मिलित चारों आरोपी
- रामहेत अहिरवार
- कालीचरण अहिरवार
- रानी अहिरवार
- सुशीला अहिरवार
को गिरफ्तार कर अभीरक्षा में लिया गया।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त रामहेत अहिरवार, रामहेत के पिता कालीचरण, मां रानी व बहन सुशीला द्वारा मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। हत्या का कारण परिवारिक विवाद में मृतक बद्री प्रसाद द्वारा बीच बचाव कर दखल करना बताया गया। आवेश में आकर परिवार जनों ने एकत्रित होकर मृतक पर हमला कर दिया।
उक्त सभी अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य – निरी. उदयवीर सिंह थाना प्रभारी गौरिहार, उनि अतुल कुमार झा थाना प्रभारी सरवई, उनि दीपक यादव थाना प्रभारी गोयरा, सउनि उमेश सिंह, प्र आर राकेश कुमार, शिव स्वरूप त्रिपाठी, महेंद्र भदौरिया, आर सुनील कुमार, अमित राजपूत, राम प्रताप कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा, अतुल मिश्रा, हाफिज खान, रोहित घोषी, आशीष सोलंकी
मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
May 31 , 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर कॉजोल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं राजनैतिक दल मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. द्वारा राजनैतिक दलों को मतगणना के संबंध में समस्त व्यवस्थाओं एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों एवं निर्देशों की जानकारी दी गई। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 में 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। एजेंटों के लिए एआरओ द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किए जाएगें।
मतगणना कार्य में प्रत्येक विधानसभावार 16-16 टेबल लगाई जाएगी। विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर, बिजावर एवं मलहरा की मतगणना 17 राउण्ड्स में सम्पन्न होगी। छतरपुर एवं चन्दला की मतगणना 16 राउण्ड्स और राजनगर की मतगणना 18 राउण्ड्स में सम्पन्न होगी।
मदिरा के विक्रय मूल्य से संबंधित दल का गठन
May 28 , 2024
छतरपुर जिले में संचालित कंपोजिट मदिरा दुकानों पर यदि एमएसपी से कम मूल्य एवं एमआरपी से अधिक मूल्य पर मदिरा का विक्रय करते पाए जाने पर कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में शिकायत के लिए दलों का गठन किया गया है। वृत्त छतरपुर से संबंधित आबकारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार शर्मा मो. 9039920804, खजुराहो से अजय कुमार वर्मा मो. 7974451070, बिजावर से राजेन्द्र बिलवार मो. 9752650040, नौगांव से सौरभ सिंह मो. 7000054763 एवं लवकुशनगर वृत्त से संबंधित शिकायत गजेन्द्र यादव के मो. 9755084794 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित शिकायत सेल प्रभारी मुकेश शिवहरे दूरभाष नम्बर 07682-245376 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।