Sports

पंजाब के खिलाफ जीत के हीरो रहे साई किशोर ने बताया सफलता का मूलमंत्रIND vs AUS, 3rd Test: स्कॉट बोलैंड बाहर, दिग्गज तेज गेंदबाज की हुई वापसी,

Spread the love

IND vs AUS, 3rd Test: गाबा टेस्ट से एक दिन पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने अपने 11 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे टेस्ट मैच से नदारद रहने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.

Josh Hazlewood Has Been Declared Fit For The Gabba Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच द गाबा में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से एक दिन पूर्व मेजबान टीम ने अपने 11 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे टेस्ट मैच से नदारद रहने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.

 

गाबा टेस्ट से स्कॉट बोलैंड हुए बाहर 

दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को गाबा टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. बोलैंड को तीसरे टेस्ट मैच के लिए जरुर ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था. टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में दो, जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे.  

इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए थे जोश हेजलवुड

पहले टेस्ट मैच में कहर बरपाती गेंदबाजी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए थे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं. जिसके चलते उन्हें टीम में दोबारा शामिल किया गया है. हेजलवुड के दोबारा वापसी से कंगारू टीम और मजबूत हुई है.

सीरीज में एक-एक से बराबरी पर चल रही हैं दोनों टीमें 

जारी सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल एक-एक से बराबरी पर चल रही हैं. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला 295 रनों से अपने नाम किया था. जबकि दूसरे मैच में वापसी करते हुए मेजबान टीम 10 विकेट से बाजी मारने में कामयाब हुई थी.

गाबा टेस्ट (तीसरा मैच) के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.

Avatar

ganeshshankarsamacharsewa.in

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.