राजनीति समाचार

कर्नाटक में सियासी हलचल: डीके शिवकुमार ने रद्द किया दावोस दौरा, सीएम पद को लेकर खींचतान तेज?

Spread the love

बेंगलुरु:17 जनवरी, 2026 

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने अपना प्रस्तावित दावोस (स्विट्जरलैंड) दौरा रद्द कर दिया है। वे वहां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने वाले थे। आधिकारिक तौर पर इसे ‘प्रशासनिक व्यस्तता’ बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके पीछे राज्य की सत्ता में चल रहे नेतृत्व परिवर्तन (Leadership Change) के संघर्ष को मुख्य कारण माना जा रहा है।

दौरा रद्द होने के 3 बड़े कारण:

  1. ढाई साल का फॉर्मूला: कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं। चर्चा है कि सरकार बनने के वक्त शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद का समझौता हुआ था। अब शिवकुमार खेमा इस वादे को लागू करने के लिए आलाकमान पर दबाव बना रहा है।

  2. दिल्ली में अहम बैठकें: सूत्रों के अनुसार, शिवकुमार को कांग्रेस आलाकमान (AICC) ने महत्वपूर्ण चर्चाओं के लिए दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी के आसपास कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

  3. विधानसभा सत्र: कर्नाटक विधानसभा का विशेष सत्र 22 जनवरी से शुरू होने वाला है। मनरेगा (MNREGA) और केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य के अभियान का नेतृत्व भी शिवकुमार ही कर रहे हैं, जिसके कारण उनका राज्य में रहना जरूरी माना गया।

शिवकुमार की जगह कौन जाएगा?

शिवकुमार के जाने के बजाय अब कर्नाटक का प्रतिनिधित्व भारी और मध्यम उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल करेंगे। वे 19 से 23 जनवरी तक दावोस में रहकर वैश्विक निवेशकों को कर्नाटक में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

विपक्ष का तंज

बीजेपी और विपक्षी दलों ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस की “कुर्सी की लड़ाई” के कारण कर्नाटक का विकास और अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हो रही है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की आपसी कलह ने राज्य प्रशासन को ठप कर दिया है।

इस्‍लाम से भी पुराना है संभल का श्री हरि विष्णु मंदिर –  CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि संभल का श्री हरि विष्णु मंदिर इस्‍लाम से भी पुराना है. लोगों को यह सच्‍चाई जानकार कोई सवाल उठाना चाहिए. संभल के मस्जिद विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने शास्त्रों में है और यह इस्लाम से पहले का है. उन्होंने कहा कि दुनिया में हर धर्म और पूजा पद्धति में कुछ अच्छे गुण होते हैं, लेकिन किसी की आस्था को जबरन जब्त करना और उनकी मान्यताओं को कुचलना अस्वीकार्य है-‘खासकर जब हम संभल के बारे में सच्चाई जानते हैं.’

इस्लाम से भी कम से कम 2,000 साल मंदिर…

आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि संभल में श्री हरि विष्णु मंदिर को 1526 में नष्ट कर दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने ग्रंथों में है. उनमें भगवान विष्णु के भावी अवतार का उल्लेख है. दूसरी ओर, इस्लाम का उदय केवल 1,400 साल पहले हुआ. मैं ऐसी चीज़ की बात कर रहा हूं जो इस्लाम से कम से कम 2,000 साल पुरानी है. इन बातों के सबूत सदियों से मौजूद हैं. याद कीजिए, 1526 में संभल में भगवान विष्णु का मंदिर तोड़ा गया था. दो साल बाद, 1528 में अयोध्या में राम मंदिर को भी तोड़ दिया गया था.’ आरएसएस से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिका ‘ऑर्गनाइजर’ द्वारा आयोजित किये गये ‘मंथन: कुंभ और उसके आगे’ विषयक कार्यक्रम के दौरान  अपने संबोधन उन्होंने कहा कि दोनों कृत्य एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे. संभल में पिछले नवंबर में अदालत के आदेश के बाद एक मस्जिद के सर्वेक्षण के कारण तनाव बना हुआ है. कुछ लोगों का दावा है कि यह मस्जिद एक ध्वस्त मंदिर पर बनाई गई है.

विपक्षी दलों पर भी बरसे सीएम योगी 

विपक्षी दलों और आलोचकों की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले धर्मग्रंथों को पढ़ें, तब उन्हें (योगी को) उन पर बहस करने की चुनौती दें. उन्होंने कहा कि किसी की आस्था को जबरन जब्त करना और उनकी मान्यताओं को कुचलना अस्वीकार्य है -‘खासकर तब जब हम संभल के बारे में सच्चाई जानते हैं. संभल हमेशा से एक तीर्थ स्थल रहा है. इसमें 68 पवित्र स्थान थे, और अब तक हम उनमें से 18 को पुनः प्राप्त करने में सक्षम हैं. 19 प्राचीन कुएं थे, जिन्हें हमने पुनर्जीवित किया है. 56 साल बाद, पहली बार संभल में भगवान शिव के मंदिर में जल चढ़ाने की रस्म देखी गई. ये तथाकथित नेता इतने समय तक क्या कर रहे थे?’

‘विश्‍व कल्याण का मार्ग भारत से ही होकर निकलेगा’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत 21वीं सदी में दुनिया का नेतृत्व करेगा और विश्‍व कल्याण का मार्ग ‘भारत’ से ही होकर निकलेगा. आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में, 500 वर्षों के बाद, जनवरी 2024 में भगवान राम को आखिरकार उनके जन्मस्थान पर विराजमान किया गया. उन्होंने कहा कि भारत एक नई दिशा में आगे बढ़ चुका है एवं विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, यहीं से वैश्विक कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा.

‘अपने पूर्वजों की खोज भारत के विकास पर सवाल उठाने वाले’

सीएम योगी का कहना था कि भारत के विकास पर सवाल उठाने वालों के लिए बेहतर होगा कि वे अपने पूर्वजों की खोज करें. इसका सबसे ताजा उदाहरण इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का है. दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया रामलीला को अपना राष्ट्रीय त्योहार मानता है. इसकी मुद्रा में भगवान गणेश की तस्वीर है और इसकी राष्ट्रीय एयरलाइन का नाम गरुड़ के नाम पर है. यह कई लोगों के लिए एक सबक होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने खुद कहा कि अगर उनका डीएनए टेस्ट किया जाए तो वह भारतीय ही निकलेगा. उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के संसाधनों पर पलने वालों को बयान देने से पहले अपना डीएनए टेस्ट करवाना चाहिए और विदेशी आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना बंद कर देना चाहिए. अन्यथा, जब संभल जैसी ऐतिहासिक सच्चाई सामने आएगी, तो उनके पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं होगी.’

editor@esuvidha

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

© 2025 Ganesh Shankar News,  Website Design & Develop by  e-Suvidha Technologies