शनिदेव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय और कर्मफलदाता ग्रह माना जाता है और ये किसी एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं। शनि साल 2025 में अपनी स्वराशि और मूल त्रिकोण राशि कुंभ की यात्रा को विराम देते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि शनिदेव अभी कुंभ राशि में हैं और 29 मार्च 2025 को देवगुरु बृहस्तपति की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। शनि 2025 में मीन राशि में प्रवेश करने से पहले कुंभ राशि में रहते हुए शश राजयोग का निर्माण कर शुभ फल प्रदान करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शश राजयोग को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना गया है। आपको बता दें कि शश राजयोग तब बनता है जब शनि लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में तुला, मकर या फिर कुंभ राशि में मौजूद होते हैं। जिन लोगों की कुंडली में यह शश राजयोग बनता है उन्हें जीवन में खूब धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। शनि के मीन राशि में गोचर करने से पहले शश राजयोग कुछ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।